Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 November 2024

पीएम मोदी को दिया जाएगा डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

डोमिनिका सरकार ने कोविड-19 के दौरान मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्हें यह सम्मान जॉर्जटाउन, गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (19-21 नवंबर) में एक समारोह के दौरान दिया जाएगा। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराक प्रदान कीं। इस उपहार ने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता बढ़ाने में सक्षम बनाया। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी भी अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुका है। उन्हें मई 2023 में ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ दिया गया था। फ्रांस भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुका है। 13 जुलाई, 2023 को फ्रांस ने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया था। ग्रीस की तरफ से 25 अगस्त 2023 में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ सम्मान मिला था। वहीं, पीएम मोदी को बहरीन के किंग ने साल 2019 में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान दिया था।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी

बिहार में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे और सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में एम्स दरभंगा की आधारशिला रखी। एम्स दरभंगा, एम्स पटना के बाद बिहार का दूसरा एम्स होगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत अब तक 22 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से दो एम्स बिहार में स्वीकृत किए गए हैं: एक पटना में और दूसरा दरभंगा में। दरभंगा एम्स, बिहार के लोगों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार आदि जिलों और पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों के लोगों को अत्याधुनिक किफायती विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करेगा। दरभंगा एम्स स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वच्छ खेलों का समर्थन किया; एनएडीए इंडिया के 'नो योर मेडिसिन' ऐप का शुभारंभ किया

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने खेलों में डोपिंग के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अपील की शुरुआत की है, जिसमें एथलीटों, कोचों और पूरे खेल समुदाय से राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (एनएडीए) भारत के ‘अपनी दवा के बारे में जाने (केवाईएम)’ ऐप को अपनाने का आग्रह किया गया है। इस अभिनव टूल का उद्देश्य एथलीटों को प्रासंगिक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है, जिससे उन्हें अनजाने में डोपिंग से बचने और खेल में निष्पक्षता बनाए रखने में मदद मिल सके। केवाईएम ऐप नाडा इंडिया के व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डोपिंग रोधी जागरूकता और शिक्षा को बढ़ाना है, जिससे एथलीटों को पाक-साफ रहने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सके।

खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह वर्तमान सहयोग भारत को महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में विश्वसनीय डेटा, विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशों तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे इसकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और रणनीतिक संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित होगा। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के फ्रेमवर्क के अधीन काम करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यह सहयोग भारत को महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में अपनी नीतियों, विनियमनों और निवेश णनीतियों को सुव्यवस्थित करने में सक्षम बनाएगा और उन्हें वैश्विक मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ संरेखित करेगा।

ट्रम्प ने एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र राजदूत के रूप में चुना

राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टीफैनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया है, जो उनके कैबिनेट के पहले प्रमुख चयन में से एक है। स्टीफैनिक, जो इजरायल की एक मजबूत समर्थक और ट्रंप की एक प्रमुख सहयोगी हैं, विशेष रूप से विदेश नीति और सुरक्षा मामलों पर कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण आवाज रही हैं। 40 साल की उम्र में स्टीफैनिक की राजनीतिक यात्रा को उनके ट्रंप के प्रति मजबूत समर्थन और GOP के भीतर उनकी नेतृत्व भूमिका के लिए जाना जाता है, जो उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्ति बनाता है।

अजरबैजान के बाकू में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन में ग्‍लोबल एलायंस फॉर बैंकिंग ऑन वैल्‍यूज़ ने की घोषणा

अजरबैजान के बाकू में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के तहत ग्‍लोबल एलायंस फॉर बैंकिंग ऑन वैल्‍यूज़ ने घोषणा की है कि इसके 25 सदस्‍य बैंकों ने जीवाश्‍म ईंधन अप्रसार संधि का अनुमोदन किया है। यह वित्‍तीय संस्‍थानों द्वारा इस पहल का पहला सामूहिक अनुमोदन है। यह संधि कोयला, तेल और गैस की नई परियोजनाओं का विस्‍तार रोकने की वैश्विक बाध्‍यकारी योजना का प्रस्‍ताव करती है। जीवाश्‍म ईंधन अप्रसार संधि का अनुमोदन कर इन 25 बैंकों ने वित्‍तीय सेक्‍टर से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सार्थक कार्रवाई का आग्रह किया है। वर्ष 2009 में इस वैश्विक गठबंधन की स्‍थापना हुई थी। यह 70 बैंकों का नेटवर्क है, जो विश्‍व के हर प्रमुख क्षेत्र में कार्यरत है। सामूहिक रूप से ये बैंक एक सौ 17 अरब डॉलर का प्रबंधन करते हैं और पूरे विश्‍व में एक करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को सेवाएं उपलब्‍ध कराते हैं। जलवायु संकट से मुकाबले के लिए धनी देशों से वित्‍त पोषण की अपील के बीच लगभग दो सौ देशों के प्रतिनिधि, व्‍यापार जगत प्रमुख, जलवायु वैज्ञानिक, पत्रकार और अन्‍य विशेषज्ञ तथा हितधारक सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

‘ज्ञान शक्ति’: जयपुर में दक्षिण पश्चिमी कमान का नया थिंक टैंक

सेना के जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान ने राजस्थान के रक्षा औद्योगिक आधार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ज्ञान शक्ति’ नामक एक थिंक टैंक स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सशस्त्र बलों, उद्योग, राज्य सरकार और शिक्षाविदों के बीच चर्चा और सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करना है। थिंक टैंक रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर अनुभवी सैन्य अधिकारियों की समझ का उपयोग करेगा, जो रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को लेकर मूल्यवान सुझाव प्रदान करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि राज्य को 2029 तक $350 बिलियन की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित किया जाए, जिसमें रक्षा निर्माण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। लखनऊ से पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है।

भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 200 गीगावाट के पार, कुल बिजली उत्पादन क्षमता में हिस्सेदारी हुई 46.3 प्रतिशत

भारत अपनी नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में एक अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। देश की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 200 गीगावाट को पार कर गई है। यह उल्लेखनीय वृद्धि वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावॉट प्राप्त करने के, देश के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के अनुरूप है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार, कुल नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता अब 203.18 गीगावॉट है। यह उपलब्धि स्वच्छ ऊर्जा के प्रति भारत की बढ़ती प्रतिबद्धता और हरित भविष्य के निर्माण में इसकी प्रगति को दर्शाती है। भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता में महज़ एक साल में 24.2 गीगावॉट (13.5%) की शानदार वृद्धि हुई है। ये अक्टूबर 2024 में 203.18 गीगावॉट तक पहुंच गई, जो अक्टूबर 2023 में 178.98 गीगावॉट थी। इसके अतिरिक्त, परमाणु ऊर्जा को शामिल करने पर, भारत की कुल गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता 2023 में 186.46 गीगावॉट की तुलना में साल 2024 में बढ़कर 211.36 गीगावॉट हो गई। भारत की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 452.69 गीगावॉट तक पहुंच गई है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, समग्र बिजली मिश्रण का एक अहम हिस्सा है। अक्टूबर 2024 तक, नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली उत्पादन क्षमता 203.18 गीगावॉट है, जो देश की कुल स्थापित क्षमता का 46.3 प्रतिशत से अधिक है।

सोनू सूद को थाईलैंड के लिए ब्रांड एंबेसडर और मानद पर्यटन सलाहकार नियुक्त किया गया

प्रख्यात अभिनेता, समाजसेवी और परोपकारी सोनू सूद ने थाईलैंड के ब्रांड एंबेसडर और मानद पर्यटन सलाहकार के रूप में एक नई और रोमांचक भूमिका निभाई है। COVID-19 महामारी के दौरान उनकी परोपकारी कार्यों के लिए व्यापक पहचान मिली थी, और अब यह नियुक्ति उनकी वैश्विक पहुँच और प्रभाव को और भी विस्तारित करती है। यह सहयोग थाईलैंड के पर्यटन एवं खेल मंत्रालय और सोनू सूद के बीच एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य भारत में थाईलैंड को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देना है।

लंदन फिर से वैश्विक शहर ब्रांड रैंकिंग में शीर्ष पर

ब्रांड फाइनेंस के ग्लोबल सिटी इंडेक्स के अनुसार, लंदन ने लगातार दूसरे वर्ष दुनिया के शीर्ष 100 “सिटी ब्रांड्स” की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग 20 देशों में 15,000 लोगों के सर्वेक्षण पर आधारित थी, जिसमें तुर्किये, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, ब्राजील, चीन और अन्य देशों के लोग शामिल थे। शीर्ष 5 वैश्विक शहर निम्नलिखित हैं:

  1. लंदन
  2. न्यूयॉर्क
  3. पेरिस
  4. टोक्यो
  5. दुबई

दिल्ली मेट्रो की नई बाइक टैक्सी सेवा में महिलाएं भी होंगी शामिल

दिल्ली मेट्रो ने अपनी आधिकारिक ऐप DMRC Momentum (दिल्ली सारथी 2.0) के माध्यम से नई बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा First And Last Mile Connectivity India Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी में 11 नवंबर 2024 को शुरू की गई है, जिसमें महिलाओं के लिए एक विशेष बाइक टैक्सी विकल्प भी शामिल है, जिससे यात्री सुविधा और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2026-27 तक 6.5 से 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी : एसएंडपी

देश की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को जारी किए गए अपने अनुमान में कहा कि भारत 31 मार्च, 2027 तक तीन वित्तीय वर्षों में सालाना 6.5 से 7 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़ेगा। रेटिंग एजेंसी ने जारी अपनी वैश्विक बैंक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि बुनियादी ढांचे पर खर्च और निजी खपत से वृद्धि को गति मिलने से भारतीय अर्थव्यवस्था के 31 मार्च 2027 तक तीन वित्त वर्षों (2024-25, 2025-26 और 2026-27) में सालाना 6.5 से 7 फीसदी के बीच बढ़ने का अनुमान है। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की सकल घरेल उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही थी।

बाल दृष्टिदोष से निपटने के लिए एम्स ने खोला विशेष क्लिनिक

बच्चों में नजर कमजोर होने की बढ़ती समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने एक विशेष क्लिनिक की शुरुआत की है। गुरुवार को ‘चाइल्डहुड मायोपिया क्लिनिक’ का उद्घाटन एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास और आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो. रोहित सक्सेना ने बताया कि पहले औसतन 6 वर्ष आयु के बच्चों में मायोपिया पाया जाता था, जो अब महज 3 वर्ष के बच्चों में भी देखा जा रहा है। इससे बचाव के लिए अभिभावकों के साथ स्कूल टीचर को भी प्रयास करने होंगे। बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी बढ़ानी होगी और उन्हें हरे-भरे व खुले स्थानों पर खेलने के लिए प्रेरित करना होगा। साथ ही स्क्रीन टाइम में कमी लानी होगी।

डीआरडीओ ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान का किया सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (पीएसक्यूआर) वैलिडेशन ट्रायल के हिस्से के रूप में गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उड़ान परीक्षण तीन चरणों में विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए। इन परीक्षणों के दौरान, रॉकेटों के पीएसक्यूआर मापदंडों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें रेंज, सटीकता, स्थिरता और उन्‍हें दागने की दर शामिल है।

अरविंदर सिंह साहनी होंगे इंडियन ऑयल के नए चेयरमैन

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए चेयरमैन के रूप में अरविंदर सिंह साहनी को नियुक्त किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, यह घोषणा 13 नवंबर, 2024 को की गई।

रणजी ट्रॉफी : गोवा के कौथंकर और बाकले ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड 606 रन की साझेदारी

रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में अरुणाचल प्रदेश का सामना गोवा से हो रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में गोवा ने पहली पारी में 727/2 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और पारी घोषित कर दी। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम 84 रन पर सिमट गई। गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद 606 रन की साझेदारी कर रिकॉर्ड बना दिया। कौथंकर ने सिर्फ 215 गेदों में 314 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि बाकले ने 269 गेंदों में 300 रन की सधी हुई पारी खेली, जिससे गोवा ने केवल 93 ओवरों में 727/2 का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया और अरुणाचल पर पहली पारी में 643 रन की बढ़त हासिल कर ली।

विश्व मधुमेह दिवस 2024

हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है, मधुमेह के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर पर काम करता है। विश्व मधुमेह दिवस हमें वैश्विक स्वास्थ्य पर मधुमेह के बढ़ते प्रभाव और इस पुरानी स्थिति को रोकने, निदान और प्रबंधन के लिए सामूहिक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाता है। विश्व मधुमेह दिवस की स्थापना वर्ष 1991 में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ (IDF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी, लेकिन 2006 से पहले इसे आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस नहीं बनाया गया था। यह दिन डॉ. फ्रेडरिक बैटिंग के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जो उन वैज्ञानिकों में से एक थे जिन्होंने मधुमेह के उपचार के रूप में इंसुलिन की खोज में सहयोग किया था, ताकि इस बीमारी के लिए उनके योगदान का सम्मान किया जा सके। इस वर्ष की विषयवस्तु, 'ब्रेकिंग बैरियर्स, ब्रिजिंग गैप्स', मधुमेह की देखभाल में बाधाओं पर काबू पाने और यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है कि निदान किए गए हर व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाला, किफायती उपचार तक पहुंच प्राप्त हो।

बाल दिवस 2024

भारत में हर साल 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्मदिवस भी मनाया जाता है। इस दिन स्कूल्स में गीत- संगीत, भाषण, स्लोगन, खेल से जुड़ी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और बच्चों को स्पेशल फील करवाया जाता है। इस दिन स्कूल की ओर से बच्चों को गिफ्ट आदि भी दिए जाते हैं। विश्व बाल दिवस 2024 थीम इस वर्ष विश्व बाल दिवस की थीम “हर बच्चे के लिए, हर अधिकार” है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों का आह्वान करता है कि सभी बच्चों को उनके मौलिक अधिकार प्राप्त हों।

विश्व निमोनिया दिवस 2024

प्रत्येक वर्ष 12 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व न्यूमोनिया दिवस न्यूमोनिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो एक संभावित घातक लेकिन रोकी जा सकने वाली और इलाज योग्य श्वसन रोग है। यह दिवस विशेष रूप से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों में न्यूमोनिया के प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करता है, जो इस बीमारी के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। 2024 के विश्व न्यूमोनिया दिवस का थीम “हर सांस कीमती है: न्यूमोनिया को रोकें” यह रेखांकित करता है कि श्वसन स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण है और न्यूमोनिया को वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में संबोधित करने की आवश्यकता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.