Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

26 October 2024

भारतीय मूल की पैम कौर, एचएसबीसी की पहली महिला सीएफओ नियुक्त की गईं

ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय बैंक हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी ) ने अपनी पहली महिला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफ़ओ) के रूप में पैम कौर को नियुक्त करके इतिहास रच दिया। पैम कौर बैंक में जॉर्जेस एल्हेडेरी का स्थान लेंगी, जिन्हें एचएसबीसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। 60 वर्षीय भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक पैम कौर उन महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं जो वैश्विक बैंकिंग प्रणाली में शीर्ष पदों पर आसीन हैं। इस नियुक्ति के साथ ही पैम कौर मॉर्गन स्टेनली के सीएफओ शेरोन येशाया, जेपी मॉर्गन की मैरी एर्डोज़, मैरिएन लेक और जेनिफर पीपसज़क के साथ-साथ सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेन फ्रेजर की श्रेणी में शामिल हो गईं हैं।

'इंडियाएआई' और मेटा ने आईआईटी जोधपुर में सेंटर फॉर जेनेरेटिव एआई, सृजन की स्थापना की घोषणा की

'इंडियाएआई' और मेटा ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ समझौते के अंतर्गत आईआईटी जोधपुर में जनरेटिव एआई, सृजन केंद्र की स्थापना और " कौशल और क्षमता निर्माण के लिए युवाएआई पहल" की शुरुआत की घोषणा की। इसका उद्देश्य भारत में ओपन सोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उन्नति को प्रोत्साहन देना है। सीओई ओपन-सोर्स एआई का उपयोग करके और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) में संभावनाओं की खोज करके एआई नवोन्मेषकों और उद्यमियों की अगली पीढ़ी की पहचान करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा। इसके तत्वावधान में किए गए शोध को एआईसीटीई के माध्यम से विद्यार्थियों और महाविद्यालयों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से साझा किया जाएगा। सृजन भारत भर में ओपन-सोर्स एलएलएम को तैनात करने और हैकथॉन के माध्यम से स्वदेशी उपयोग के मामलों का पता लगाने के लिए युवा डेवलपर्स को शामिल करेगा।

भारत दौरे पर आए जर्मन चांसलर शॉल्ज ने पीएम मोदी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज 24 अक्टूबर की देर रात अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। यात्रा के दौरान ‘फोकस ऑन इंडिया’ नीति के तहत जर्मनी, भारत के साथ आर्थिक और सामरिक सहयोग और मजबूत करना चाहता है। इससे पहले चांसलर शॉल्ज पिछले साल फरवरी 2023 में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए और सितंबर 2023 में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो बार भारत आ चुके हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ MoU साइन किए

भारत निर्वाचन आयोग ने 25 अक्टूबर को ‘इलेक्टोरल कोऑपरेशन’ पर उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ताशकंद यात्रा के दौरान हुआ। वह उज्बेकिस्तान के निर्वाचन निकाय के अध्यक्ष जैनिद्दीन निजामखोदजाएव के निमंत्रण पर ताशकंद पहुंचे हैं। राजीव कुमार 15 मई, 2022 को देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने। वे 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। राजीव कुमार 1984 बैच के बिहार कैडर के IAS ऑफिसर रहे हैं।

केंद्र सरकार ने पशुओं के लिए महामारी निधि परियोजना की शुरूआत की

केंद्र ने 21वीं पशुधन गणना के साथ पशुओं में महामारी से निपटने की तैयारियों तथा देश में पशु स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सुदृढीकरण पर महामारी निधि परियोजना की शुरूआत की। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार 2030 तक देश से खुरपका और मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पशुधन गणना पशुधन के लिए बनाई जाने वाली नीतियों में प्रमुख भूमिका निभाएगी। श्री सिंह ने कहा कि जी-20 महामारी कोष परियोजना से प्राप्त धनराशि पशु चिकित्‍सालयों के विकास और सुधार में सहायता करेगी।

गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुआ 17वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन

17वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शुरू हुआ। राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तीन दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पिछले 10 वर्षों के दौरान देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में शहरीकरण की भूमिका का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि यह सम्मेलन शहरी गतिशीलता के क्षेत्र में राज्यों के अनुभवों और विकास के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच का काम करेगा। इससे शहरों में आवागमन की चुनौतियों के समाधान में मदद मिलेगी। सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों तथा नीति निर्माताओं सहित तीन हजार से अधिक गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं।

यूरोपीय निवेश बैंक ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को 2800 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की

यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) ने घोषणा की है कि वह बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को दो हजार आठ सौ करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा। बैंक ने शहरी गतिशीलता समाधानों के लिए एक तकनीकी सहायता केंद्र भी शुरू किया है। ईआईबी के उपाध्यक्ष, निकोला बीयर और कर्नाटक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के वित्त निदेशक, अवधेश महेता ने गांधीनगर में अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के मौके पर इसकी घोषणा की। सुश्री बीयर ने कहा है कि बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे नेटवर्क प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा। इसके चालू हो जाने से महिलाओं को सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्राप्‍त होगी। उन्होंने बताया कि धन का वितरण अगले पांच वर्षों में होगा।

दिल्ली में संपन्न हुआ चाणक्य रक्षा संवाद का दूसरा संस्करण

भारतीय सेना के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सेमिनार चाणक्य रक्षा संवाद का दूसरा संस्करण दिल्ली में संपन्न हो गया। दो दिन के इस कार्यक्रम में भारत की रणनीतिक दिशाओं और विकास संबंधी प्राथमिकताओं की समीक्षा करने के लिए भारत और विदेशों से नीति निर्माता, रणनीतिक विचारक, शिक्षाविद, रक्षाकर्मी, वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ एक साथ आये। भारत, अमरीका, रूस, इज़राइल और श्रीलंका के प्रमुख वक्ताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि सुरक्षा विकसित भारत @2047 की ओर भारत के विकास पथ को कैसे प्रभावित करती है।

भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते किए

भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन से लेकर नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ की उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद नई दिल्ली में इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया। भारत और जर्मनी ने वर्गीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान और पारस्परिक सुरक्षा पर सहमति व्‍यक्‍त की है। दोनों देशों ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ इंडो-जर्मन ग्रीन हाइड्रोजन रोडमैप के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। दोनों देशों ने कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। इसके अलावा दोनो देशों ने रोजगार और श्रम, उन्नत सामग्रियों पर अनुसंधान और विकास तथा हरित शहरी गतिशीलता साझेदारी के क्षेत्र में तीन संयुक्त घोषणाओं का भी आदान-प्रदान किया।

साइक्लोन 'दाना' ओडिशा के तट से टकराया

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की रात 12:05 बजे ओडिशा के तट से 110kmph की रफ्तार से टकराया। हालांकि, 25 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे तूफान की लैंडफॉल प्रोसेस खत्म हुई। 8 घंटे और 30 मिनट में तूफान की रफ्तार 110kmph से घटकर 10kmph हो गई। ओडिशा के अलावा तूफान का असर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी देखने को मिला। तूफान को ‘दाना’ नाम सऊदी अरब ने दिया, जिसका मतलब उदारता होता है। अगर किसी आंधी की गति 62 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है तो इसे एक विशेष नाम देना जरूरी हो जाता है। यही तूफानी हवा अगर 137 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है या पार हो जाती है तो इसे चक्रवाती तूफान कहते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया

केंद्रीय वित्त मंत्री की 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को प्रोत्साहन देने की एक और सकारात्मक पहल है। यह वृद्धि विशेष रूप से उभरते उद्यमियों के लिए लाभकारी है, जिससे उन्हें विकास और विस्तार में सहायता मिलेगी। यह पहल एक मजबूत उद्यमी इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, तरुण प्लस की नई श्रेणी 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए है और यह उन उद्यमियों को उपलब्ध होगी जिन्होंने तरुण श्रेणी के अंतर्गत पिछले ऋणों का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया है। 20 लाख रुपये तक के पीएमएमवाई ऋणों की गारंटी कवरेज माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) के तहत प्रदान की जाएगी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए एचसीएल के साथ किया गठबंधन

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 23 अक्टूबर 2024 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में अपने विनिर्माण इनक्यूबेशन पहल के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में सॉफ्टवेयर संबंधी समाधानों में वैश्विक अग्रणी एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। भारत के स्टार्टअप विनिर्माण इकोसिस्टम में क्रांति लाने के प्रयास में, डीपीआईआईटी एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहा है, जहां कॉरपोरेट घराने विनिर्माण स्टार्टअप को इनक्यूबेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत, डीपीआईआईटी ने अब तक उद्योग हितधारकों के साथ 80 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

LAC: डेमचोक और डेप्सांग में डिसएंगेजमेंट की शुरुआत

रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख सेक्टर के दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और डेप्सांग में डिसएंगेजमेंट की शुरुआत हो गई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सैनिकों ने चीनी जवानों के साथ खुशनुमा माहौल में चाय पर चर्चा की और फिर उनसे ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कराया। इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों ने संबंधित क्षेत्रों में अपने-अपने हथियारों की वापसी शुरू कर दी है। भारतीय सेना और चीनी सेना 28-29 अक्टूबर तक डिसएंगेजमेंट पूरा करके अपने-अपने गश्ती बिंदुओं तक पेट्रोलिंग शुरू कर देंगी। दरअसल, पीएम मोदी के रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में जाने से पहले 21 अक्टूबर को घोषणा की गई थी कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर एक समझौता हुआ है, जिसे पांच साल से दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद के तौर पर देखा गया। इसके बाद पीएम मोदी ने रूस में 23 अक्टूबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता की और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का स्वागत किया।

एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी (जीआरएसई) परियोजना के सातवें जहाज 'अभय' का लोकार्पण

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड ने भारतीय नौसेना के लिए बनाए जा रहे आठ एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी) में से सातवें जलयान का शुक्रवार को शुभारंभ किया। इस जलयान का शुभारंभ नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस की अध्यक्ष संध्या पेंढारकर द्वारा किया गया। संस्कारों के बाद, इस एंटी-सबमरीन युद्ध शैलो वॉटर क्राफ्ट (यार्ड 3032) का नाम संध्या पेंढारकर ने “आईएनएस अभय” रखा। ये एंटी-सबमरीन युद्ध शैलो वॉटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी) 2.7 मीटर के गहरे पानी में ही संचालन करने में सक्षम हैं और तटीय क्षेत्रों के नजदीक काम कर सकते हैं। ये कम तीव्रता समुद्री संचालन और खदान बिछाने के कार्यों में भी सक्षम हैं। 77.6 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा यह शक्तिशाली युद्धपोत तटीय जल के साथ-साथ विभिन्न सतहों और उप-सतह की पूर्ण निगरानी में सक्षम है और विमानों के साथ समन्वित एंटी-सबमरीन अभियानों में भाग ले सकता है।

‘मजहर आसिफ’ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वाइस चांसलर बने

24 अक्टूबर को प्रोफेसर 'मजहर आसिफ' को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का नया वाइस चांसलर यानी कुलपति नियुक्त किया गया। वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी JNU के स्कूल ऑफ लैंग्वेज के प्रोफेसर थें। इनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के तहत मिलने वाली शक्तियों के आधार पर की गई है। प्रो. आसिफ ने गुवाहटी विश्वविद्यालय में 1996 में पर्शियन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2005 में वह एसोसिएट प्रोफेसर बनाए गए थे। 2017 में वह JNU आ गए और तब से स्कूल ऑफ लैंग्वेज के पर्शियन स्टडीज सेंटर में प्रोफेसर हैं। प्रो. आसिफ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की मसौदा समिति के सदस्य थे। वे JNU के छात्र भी रहे हैं और बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। प्रो. नजमा अख्तर के रिटायर होने के बाद JMI में वाइस चांसलर का पद नवंबर 2023 के बाद से खाली पड़ा हुआ था।

अर्जुन इरिगैसी एलो रेटिंग लिस्ट में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय चेस प्लेयर बने

अर्जुन इरिगैसी ने 24 अक्टूबर की देर रात यूरोपीय शतरंज क्लब कप में लाइव रेटिंग में 2800 रेटिंग क्लब में प्रवेश करके इतिहास रच दिया। शतरंज के इतिहास में दुनिया के केवल 16 खिलाड़ियों ने लाइव रेटिंग में माउंट 2800 को छुआ है, जो वास्तविक समय में अपडेट की जाती है। मौजूदा समय में अर्जुन इरिगैसी के अलावा तीन खिलाड़ी हैं जिनकी लाइव रेटिंग 2800 से अधिक है। ये खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (2831.0), फैबियानो कारुआना (2805.2) और हिकारू नाकामुरा (2802.0) हैं। अर्जुन इरिगैसी ने अपने क्लब, टीम अल्कलॉइड के लिए खेलते हुए यूरोपीय शतरंज क्लब कप के 5वें दौर में दिमित्री आंद्रेइकिन (2729) को सफेद मोहरों से हराया। इस टूर्नामेंट में गुकेश और प्रगनानंद समेत कई भारतीय खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। अब तक प्रकाशित रेटिंग में केवल 14 खिलाड़ी 2800 क्लब में थे, जिन्हें मासिक आधार पर अपडेट किया जाता है। भारत के एक अन्य शतरंज खिलाड़ी अनीश गिरि ने लाइव रेटिंग में 2800 का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन जब मासिक प्रकाशित रेटिंग जारी की गई तो वह अपनी जगह कायम नहीं रख पाए।

भारतीय महिला हॉकी की दिग्गज खिलाड़ी रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा की

भारतीय महिला हॉकी की दिग्गज खिलाड़ी रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा की है। कज़ान में ओलंपिक क्वालीफ़ायर 2008 में 14 साल की उम्र में पदार्पण करने वाली रानी ने 254 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 120 गोल किए। वह हॉकी में सीनियर स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की महिला है। रानी 2009 एशिया कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थीं। हॉकी में रानी रामपाल के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में, हॉकी इंडिया ने उनकी 28 नंबर जर्सी को रिटायर घोषित किया। रानी रामपाल को 2023 में हॉकी इंडिया द्वारा अंडर-17 भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। इस साल, आगामी हॉकी इंडिया लीग में उन्‍हें सुरमा हॉकी क्लब का कोच और मेंटर भी नियुक्‍त किया है।

अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप: अंजली ने 59 किलोग्राम वर्ग में जीता रजत पदक, मोनिका ने हासिल किया कांस्य

भारत ने अल्बानिया के तिराना में अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप-2024 में एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया। भारत की अंजली ने 59 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। वह फाइनल में यूक्रेन की सोलिमिया विन्निक से हारने के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। भारत की ओर से 68 किलोग्राम वर्ग में मोनिका ने चीन की शिनज़े डू को हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, विश्वजीत रामचंद्र मोरे ने पुरुषों के 55 किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में एडम उल्बाशेव को 14-10 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

प्रख्यात भौतिक विज्ञानी रोहिणी गोडबोले के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

भारतीय भौतिकीविद और पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर डॉ. रोहिणी गोडबोले का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 71 साल की थीं। रोहिणी का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। उन्होंने सर परशुराम भाऊ कॉलेज, पुणे से बीएससी की डिग्री ली। इसके बाद रोहिणी ने भारतीय प्रौघोगिकी संस्थान मुंबई से एमएससी किया। 1979 में इस महिला वैज्ञानिक ने ब्रूक स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से पीएचडी की। उन्होंने 1982 में 1995 तक बॉम्बे यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में लेक्चरर और रीडर के तौर पर काम किया। 1995 में रोहिणी ने इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप मे काम किया है। 1998 में वह प्रोफेसर बनीं। फिजिक्स के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए 2019 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इससे पहले 2009 में उन्हें सत्येंद्रनाथ बोस पदक मिला। रोहिणी गोडबोले को फ्रांस के प्रतिष्ठित सम्मान ऑर्डर नेशनल ड्यू मेरिट से सम्मानित किया गया। रोहिणी ने अब तक तीन किताबों का संपादन किया। उनकी एक किताब लीलावती की बेटियों, भारत की महिला वैज्ञानिकों पर आधारित थी। उन्होंने 150 से अधिक शोध पत्रों का लेखन भी किया है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.