Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

28 October 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पुतिन को झारखंड की सोहराय पेंटिंग भेंट की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के कजान में हाल ही में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झारखंड की कलाकृति उपहार में दी। झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले की सोहराई पेंटिंग इस क्षेत्र की स्वदेशी कला की सुन्‍दरता को दर्शाती है। सोहराई चित्रकारी को एक ज़िला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मान्यता दी गई है। सोहराई पेटिंग को अपने प्राकृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। इसे बनाने के लिए कलाकार टहनियों, चावल के भूसे से बने ब्रश या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ईरान और उज्बेकिस्तान के नेताओं को महाराष्ट्र की विशिष्‍ट कलाकृति उपहार में दी। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति को तटीय शिल्प कौशल की कृति मदर ऑफ पर्ल सी शैल फूलदान भेंट में दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति को वारली पेंटिंग उपहार में दी, जिसे महाराष्ट्र के डहाणू, तलासरी और पालघर क्षेत्र में रहने वाला वारली समुदाय बनाता है। इस कला में साधारणता, प्रकृति और दैनिक जीवन की झलक दिखती है। ये जनजातीय कला भारत की सबसे पुरानी कलाओं में से एक है, जिसकी उत्पत्ति 3000 ईसापूर्व में मानी जाती है।

गुजरात टूरिज्म : प्रदेश में एशियाई शेरों के दूसरे घर ‘बरडा वन्यजीव अभयारण्य’ शुभारंभ धनतेरस के दिन

गुजरात में पर्यटकों के लिए नया स्थल जुड़ने जा रहा है। धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका का कपुरडी चेकपोस्ट पर एशियाई शेरों का दूसरा नया अभयारण यानी बरडा वन्यजीव अभयारण्य तथा बरडा जंगल सफारी फेज-1 का शुरू होग। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुळुभाई बेरा मंगलवार को इसका शुभारंभ करेंगे। एशियाई शेर विश्व में बहुत विख्यात तथा केवल गुजरात के जूनागढ फॉरेस्ट रेंज में देखने को मिलते हैं। बरडा वन्यजीव अभयारण्य में 368 वनस्पति प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें 59 प्रकार के पेड़, 83 प्रकार के पौधे, 200 तरह के क्षुप तथा 26 बेल प्रजातियां शामिल हैं।

एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024

एशिया क्लीन एनर्जी समिट (ACES) 2024 का आयोजन 22-24 अक्टूबर, 2024 को सिंगापुर में किया गया, जो कि सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सप्ताह (SIEW) का एक प्रमुख हिस्सा है। यह प्रमुख सम्मेलन और प्रदर्शनी विशेषज्ञों, नवाचारकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एशिया में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर लाता है। इसे एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट @ NTU (ERI@N) और सोलर एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर (SERIS) ने सह-आयोजित किया, जबकि एशियाई विकास बैंक, सिंगापुर आर्थिक विकास बोर्ड, ऊर्जा बाजार प्राधिकरण और एंटरप्राइज सिंगापुर ने इसका समर्थन किया।

एयरबस ने भारत में अत्याधुनिक मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

एयरबस ने भारत और दक्षिण एशिया में अपने नए मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है, जो भारतीय एयरोस्पेस सेक्टर में एक महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित इस सुविधा का उद्देश्य पायलटों और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करना और भारत में एयरबस की औद्योगिक उपस्थिति को बढ़ाना है। इस केंद्र में चार A320 सिमुलेटर लगे हैं और यह सालाना 800 पायलटों और 200 तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने की क्षमता रखता है। उद्घाटन कार्यक्रम में, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के सीईओ, माइकल शोल्हॉर्न ने भारत के एयरोस्पेस इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

वेनेज़ुएला के विपक्षी नेताओं को यूरोपीय संसद के मानवाधिकार सम्मान से सम्मानित किया गया

यूरोपीय संसद ने वेनेजुएला के विपक्षी नेताओं मारिया कोरीना मचाडो और एडमुंडो गोंज़ालेज़ को अपने प्रतिष्ठित “सखारोव विचार स्वतंत्रता पुरस्कार” से सम्मानित किया है। इस सम्मान का उद्देश्य वेनेजुएला के लोगों की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की बहाली के लिए उनके अथक प्रयासों को मान्यता देना है, जो राजनीतिक उथल-पुथल के बीच जारी है।

भारत ने श्रीलंका को धार्मिक स्‍थलों के लिए सोलर रूफटॉप सिस्टम प्रदान किए

भारत ने पड़ोसी देशों के साथ ऊर्जा साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका को धार्मिक स्‍थलों के लिए सोलर रूफटॉप सिस्टम प्रदान किए। भारतीय उच्चायुक्त, सीलोन विद्युत बोर्ड और श्रीलंका सतत ऊर्जा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने कोलंबो के चार प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के लिए सोलर पैनल और दूसरी सामग्रियां प्रदान की। इन स्थानों में, होकन्दरा का बौद्ध मंदिर, श्री आंजनेयर मंदिर, सेंट एंथोनी चर्च और मुत्वल जुम्मा मस्जिद शामिल हैं। ये पहल श्रीलंका के 5000 धार्मिक स्‍थलों पर सोलर रूफटॉप प्रणाली लगाने की 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय परियोजना का हिस्सा है। ऊर्जा व्यय कम करने और देश के नवीकरणीय ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने का समर्थन करने वाली ये परियोजना श्रीलंका के सभी 9 प्रातों और 25 ज़िलों में फैली हुई है। ये पहल भारत की पड़ोसी पहले नीति के अनुरूप है जो श्रीलंका की प्राथमिकताओं के अनुसार सहयोग पर ज़ोर देती है। इसमें बौद्ध मंदिरों का सौर विद्युतीकरण, हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना सहित अन्य ऊर्जा सहयोग शामिल हैं।

अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को दिया शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर के रूप में मान्‍यता दी गई है।

सरकार ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण नई पहल की घोषणा की है, जिसमें 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनर्स के लिए एक अतिरिक्त पेंशन, जिसे “संवेदनशील भत्ता” कहा गया है, पेश किया गया है। इस नई पहल के तहत, पेंशनरों को इस अतिरिक्त लाभ तक पहुंचने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आयु वर्ग के अनुसार पेंशन वृद्धि
80 से 85 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 20%
85 से 90 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 30%
90 से 95 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 40%
95 से 100 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 50%
100 वर्ष और उससे अधिक: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 100%

राजधानी में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर’ उत्सव का समापन

राजधानी में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर‘ उत्सव का समापन हो गया है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और यहाँ कव्वाली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि फूलवालों की सैर’ सिर्फ एक उत्सव नहीं है बल्कि इसने दिल्ली की सैकड़ों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव लोगों को एक साथ जोड़ते हैं और ये त्यौहार दिल्ली की एकता और विविधता की असली पहचान है। दिल्ली में फूलवालों की सैर आयोजन इस महीने 21 से 26 तारीख तक हुआ था।

अमिताभ चौधरी एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त

एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को फिर से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगा।

भारत की आकांक्षा सालुंखे ने कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्‍स खिताब जीता

भारत की आकांक्षा सालुंखे ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है। आकांक्षा ने कल फाइनल में मलेशिया की यश्मिता जदीश कुमार को सीधे सेटों में 11-7, 11-7, 11-6 से हरा दिया।

तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के सुकांत कदम ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता

तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के सुकांत कदम ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दिनेश राजैया के साथ पुरूष डबल्स में रजत पदक हासिल किया। पुरूष सिंगल्स फाइनल में भारत के ही तरूण को आसानी से 21-12, 21-10 से हराकर खिताब जीता। पुरूष डबल्स फाइनल में सुकांत और दिनेश की जोडी को अपने ही देश के उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की जोडी से 5-21, 22-20, 16-21 से हार का सामना करना पडा।

इन्फैंट्री दिवस

भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा, इन्फैंट्री के योगदान को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है। इस दिन का एक अनूठा महत्व है, क्योंकि 1947 में इसी दिन भारतीय सेना के इन्फैंट्री-मैन श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने वाले पहले सैनिक बने थे, जिन्होंने पाकिस्तान समर्थित आक्रमणकारियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। इस बार 78वां इन्फैंट्री दिवस मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के पैदल जवानों को इन्फैंट्री कहा जाता है। इसके योगदान को मान्यता देने के लिए इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है।

विश्व दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस 2024

विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस (World Day for Audiovisual Heritage) हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है। ऑडियोविज़ुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस यूनेस्को और कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ़ ऑडियोविज़ुअल आर्काइव्ज़ एसोसिएशन (Coordinating Council of Audiovisual Archives Associations – CCAAA) दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ऑडियोविज़ुअल संरक्षण पेशेवरों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए है जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत की रक्षा करते हैं। रिकॉर्ड किए गए ध्वनि और दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के महत्व और संरक्षण जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को चुना गया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.