Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

9 November 2024

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस, आखिरी दिन भी 45 केस की सुनवाई की

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं। हालांकि उससे पहले 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे था। आखिरी दिन भी उन्होंने 45 केस की सुनवाई की। ऐसे में उनके अंतिम कार्य दिवस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में परंपरा के मुताबिक सेरेमोनियल बेंच बैठी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली इस सेरेमोनियल बेंच में मौजूदा और अगले मुख्य न्यायाधीश साथ में बैठकर कुछ मामलों की सुनवाई करते हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को बतौर सिटिंग जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किए गए थे। अपने कार्यकाल में CJI चंद्रचूड़ 1,274 बेंचों का हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 612 फैसले लिखे। CJI चंद्रचूड़ के 2 साल के कार्यकाल के बड़े फैसलों में आर्टिकल 370, राम जन्मभूमि मंदिर, वन रैंक-वन पेंशन, मदरसा केस, सबरीमाला मंदिर विवाद, चुनावी बॉन्ड की वैधता और CAA-NRC जैसे फैसले शामिल हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे, जिनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक, यानी करीब 7 साल तक रहा। जस्टिस चंद्रचूड़, अपने पिता के 2 बड़े फैसलों को SC में पलट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट की लाइब्रेरी में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने ऑर्डर देकर बनवाया। इस मूर्ति की आंखों पर पट्टी नहीं है।

सर्वोच्च न्यायालय ने एस0 अजीज बाशा बनाम भारत सरकार मामले में 1967 के फ़ैसले को किया ख़ारिज

सर्वोच्च न्यायालय की सात न्यायधीशों की पीठ ने 4-3 के बहुमत से एस0 अजीज बाशा बनाम भारत सरकार मामले में 1967 के उस फैसले को आज खारिज कर दिया, जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने से इनकार करने का आधार बना था। वर्ष 1967 के फैसले में कहा गया था कि क़ानून द्वारा स्थापित कोई संस्था अल्पसंख्यक संस्था होने का दावा नहीं कर सकती। शीर्ष अदालत ने आज कहा कि किसी भी संस्था का अल्पसंख्यक दर्जा इसलिए वापस नहीं लिया जा सकता कि उसकी स्थापना वैधानिक व्यवस्था द्वारा की गई थी। पीठ में बहुमत ने माना कि न्यायालय को यह जांच करनी चाहिए कि विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की और इसके पीछे किसकी “सोच” थी। यदि यह जांच अल्पसंख्यक समुदाय की ओर इशारा करती है, तो संस्था संविधान के अनुच्छेद 30 के अनुसार अल्पसंख्यक दर्जे का दावा कर सकती है। इस तथ्य के निर्धारण के लिए संविधान पीठ ने मामले को नियमित पीठ को सौंप दिया। पीठ का नेतृत्व करने वाले मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में तीन असहमति वाले फैसलों सहित चार अलग-अलग राय हैं।

CDS जनरल अनिल चौहान ने दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का उद्घाटन किया

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान ने 8 नवंबर को नई दिल्ली में दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव यानी IMHF 2024 का उद्घाटन किया। ये महोत्सव 2 दिन चलेगा। पहला भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव 21-22 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह भी उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थे। इसके आयोजन का उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सैन्य इतिहास और सैन्य विरासत पर ध्यान केंद्रित करने वाले ग्लोबल और इंडियन थिंक टैंक, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन्स, एकेडमिशियन और रिसर्च स्कॉलर्स आदि को जोड़ना है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग के सहयोग से USI द्वारा शुरू की गई परियोजना 'शौर्य गाथा' का भी दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव के दौरान शुभारंभ किया गया।

कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा राजघाट से शुरू हुई

कांग्रेस की महीने भर चलने वाली दिल्ली न्याय यात्रा 8 नवंबर को राजघाट से शुरू हुई। यात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए लगभग 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दिल्ली न्याय यात्रा में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और के सी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के सीनियर लीडर शामिल हुए। यह यात्रा अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान शहर के लोगों से बातचीत करेंगे और पिछले 10 सालों में उनके सामने आई समस्याओं के बारे में जानेंगे। यह यात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 4 दिसंबर को तिमारपुर में खत्म होगी। यह यात्रा चार चरणों में होगी। पहला स्टेज चांदनी चौक से शुरू होकर 16 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा और दूसरा स्टेज 15 से 20 नवंबर तक 18 सीटों को कवर करेगा। 22 से 27 नवंबर तक तीसरे स्टेज में 16 विधानसभा क्षेत्रों और 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक चौथे स्टेज में 20 सीटों को कवर किया जाएगा।

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी 7 नवंबर को लाइव शतरंज रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अब वे केवल पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से पीछे हैं। अर्जुन के अलावा गुकेश और आनंद शतरंज लाइव रेटिंग के टॉप 10 में शामिल अन्य दो भारतीय हैं। गुकेश 2783 की एलो रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं, जबकि आनंद 2750 की रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं। हालांकि, अर्जुन एरिगैसी नवंबर 2024 की प्रकाशित रैंकिंग में 2800 एलो रेटिंग दर्ज नहीं कर पाए, क्योंकि वह 31 अक्टूबर से पहले ही बाहर हो गए थे। चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में रूसी ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सरना को हराने के बाद, अर्जुन दुनिया की नंबर 2 रैंकिंग पर पहुंच गए और वर्तमान में उनकी एलो रेटिंग 2805.8 है।

सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के इम्पोर्ट से बैन हटा

दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 नवंबर को सलमान रुश्दी के विवादास्पद उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर 36 साल से लगा आयात प्रतिबंध हटा दिया। उपन्यास पर भारत में 1998 में प्रतिबंध लगा दिया गया था और सरकार के आदेश के तहत किताब के आयात पर रोक लगा दी गई थी। 'द सैटेनिक वर्सेज' उपन्यास का हिंदी में अर्थ ‘शैतानी आयतें’ हैं, जिसमें रुश्दी ने एक काल्पनिक किस्सा लिखा है। इस किताब के नाम पर ही मुस्लिम धर्म के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके चलते राजीव गांधी सरकार ने 1988 में सलमान रुश्दी की इस किताब के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया था। भारत पहला देश था जिसने इस उपन्यास को बैन किया। किताब के इम्पोर्ट को लेकर 2019 में संदीपन खान नाम के शख्स ने एक याचिका लगाई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ शुक्रवार से महाराष्ट्र में शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्राहिंद का तीसरा संस्करण शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में विदेशी प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 8 से 21 नवंबर तक किया जाएगा। ऑस्ट्राहिंद अभ्यास एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया में बारी-बारी से किया जाता है। इस अभ्यास के पिछले संस्करण का आयोजन दिसंबर 2023 ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। ऑस्ट्राहिंद अभ्यास दोनों पक्षों को सामरिक संचालन करने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपने सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने में सक्षम बनाएगा। यह अभ्यास दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच भाईचारा और सौहार्द विकसित करने में भी सहायक होगा।

एनटीपीसी की बड़ी उपलब्धि, कार्बन डाइऑक्साइड से पहली बार मेथेनॉल बनाया

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सीएमडी गुरदीप सिंह ने बताया कि एनटीपीसी विंध्याचल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनटीपीसी विंध्याचल ने अपने पावर प्लांट में पहली बार कोयला जलने के बाद निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस को एकत्र कर सफलतापूर्वक संश्लेषित कर उसे मेथेनॉल बनाकर बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त किया है। कोयला आधारित पावर प्लांट से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों में यह महत्वपूर्ण प्रयास है। पहली बार इस प्लांट में 10टीपीडी कार्बन डाइऑक्साइड गैस को एकत्र कर उससे ग्रीन मेथेनॉल का ड्रॉप सफलतापूर्वक संश्लेषित किया गया। यह मेथेनॉल कार्बन डाइऑक्साइड और ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करके तैयार किया गया है। इस महत्वपूर्ण सफलता से देशभर के एनटीपीसी व अन्य कोयला आधारित बिजली संयत्रों से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन कम करने में मदद करेगा। यह परियोजना भारत के 2070 तक नेट- ज़ीरो उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने गुवाहाटी में आठ दिवसीय “पूर्वोत्तर आदि महोत्सव” का किया उद्घाटन

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने गुवाहाटी में आठ दिवसीय “पूर्वोत्तर आदि महोत्सव” का उद्घाटन किया। इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइफेड द्वारा किया गया है। यह महोत्सव 15 नवंबर 2024 को समाप्त होगा। महोत्सव में आदिवासी कला, शिल्प और व्यंजनों का प्रदर्शन और बिक्री होगी, जिसमें 13 राज्यों के शिल्‍पकार, रसोइये और कलाकार अपनी समृद्ध पारंपरिक संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए डीएमआरसी और आईटीपीओ ने एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले–आईआईटीएफ के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम–डीएमआरसी और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन-आईटीपीओ ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, आगुंतक मेले के लिए दिल्ली मेट्रो और भारत मंडपम ऐप से क्‍यूआर कोड के माध्‍यम से टिकट बुक कर सकेंगे। यह मेला 14 से 27 नवम्बर तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

विश्व सौर रिपोर्ट शृंखला का तीसरा संस्करण

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 7वीं असेंबली में विश्व सौर रिपोर्ट का तीसरा संस्करण जारी किया गया इस वर्ष की शृंखला में चार प्रमुख रिपोर्ट शामिल हैं: विश्व सौर बाज़ार रिपोर्ट, विश्व निवेश रिपोर्ट, विश्व प्रौद्योगिकी रिपोर्ट और अफ्रीकी देशों के लिये ग्रीन हाइड्रोजन तत्परता मूल्यांकन। प्रत्येक रिपोर्ट में सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति और चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है तथा वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया गया है। वैश्विक सौर क्षमता वर्ष 2000 के 1.22 गीगावाट से बढ़कर वर्ष 2023 में 1,418.97 गीगावाट तक पहुँच गई है, जो 40% वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाती है। पेरिस समझौते के लक्ष्यों के कारण वैश्विक सौर क्षमता वर्ष 2030 तक 5,457 से लेकर 7,203 गीगावाट तक पहुँचने का अनुमान है, जिसके लिये बड़े पैमाने पर बुनियादी ढाँचे की आवश्यकता होगी। स्वच्छ ऊर्जा उद्योग में अब तक 16.2 मिलियन रोज़गार का सृजन हुआ है, जिसमें सौर ऊर्जा से 7.1 मिलियन रोज़गार सृजित हुए हैं। वैश्विक सौर ऊर्जा क्षमता वर्ष 2024 तक 1,100 गीगावाट से अधिक (जो मांग से दोगुना है) हो जाने का अनुमान है, जिससे सौर ऊर्जा अधिक किफायती हो जाएगी।

हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर

एडेलगिव-हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2024 से पता चलता है कि भारत भर में परोपकारी योगदान में एक प्रेरणादायक वृद्धि हुई है। 200 से अधिक परोपकारी लोगों ने लगभग ₹8,783 करोड़ का दान दिया है, इस वर्ष की रिपोर्ट सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए देश के सबसे धनी व्यक्तियों के बीच बढ़ते समर्पण को दर्शाती है।
2024 में शीर्ष 10 परोपकारी व्यक्ति:

RankNameDonation (INR Cr)Growth (%)Primary CauseCompany/Foundation
1शिव नादर एवं परिवार2,1535%शिक्षाशिव नादर फाउंडेशन
2मुकेश अंबानी एवं परिवार4078%वंचित समुदायों के लिए प्रवेशरिलायंस फाउंडेशन
3बजाज परिवार35233%इंजीनियरिंग के लिए शिक्षाबजाज ग्रुप ट्रस्ट
4कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार33417%शिक्षाआदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन
5गौतम अडानी एवं परिवार33016%सुदूर गांवों के लिए शिक्षाअडानी फाउंडेशन
6नंदन नीलेकणी30762%पारिस्थितिकी तंत्र निर्माणनीलेकणी परोपकार
7कृष्णा चिवुकुला228Newशिक्षाआशा फाउंडेशन
8अनिल अग्रवाल एवं परिवार181-25%शिक्षाअनिल अग्रवाल फाउंडेशन
9सुस्मिता और सुब्रतो बागची17963%जन – स्वास्थ्य सेवामाइंडट्री
10रोहिणी नीलेकणी154-10%पारिस्थितिकी तंत्र निर्माणरोहिणी नीलेकणि परोपकार

SBI ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में इनोवेशन हब का अनावरण किया

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने APIX—a ग्लोबल फिनटेक और वित्तीय संस्थानों का सहयोग मंच—के साथ साझेदारी में सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल (6-8 नवंबर, 2024) में ‘SBI इनोवेशन हब’ का शुभारंभ किया है। यह हब वैश्विक फिनटेक, स्टार्टअप्स, और इनोवेटर्स को SBI के विविध ग्राहक आधार की डिजिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए नई पीढ़ी के वित्तीय समाधान विकसित करने के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करता है। इस पहल के माध्यम से SBI वित्तीय नवाचार को प्रोत्साहित करने, डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने, और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जापान ने बनाया दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट

जापान के वैज्ञानिकों ने सतत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में एक नया कदम उठाते हुए लिग्नोसेट नामक लकड़ी के सैटेलाइट को लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट क्योटो विश्वविद्यालय और सुमितोमो फॉरेस्ट्री द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में लकड़ी की संभावनाओं का परीक्षण करना है, जिससे भविष्य में अंतरिक्ष निवास और संरचनाओं में लकड़ी का उपयोग किया जा सके। यह परियोजना क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अंतरिक्ष यात्री ताकाओ दोई के नेतृत्व में सुमितोमो फॉरेस्ट्री के सहयोग से विकसित की गई। सैटेलाइट को स्पेसएक्स मिशन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक भेजा गया, जहाँ यह पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर छह महीने तक परिक्रमा करेगा। लिग्नोसेट को जापानी मैगनोलिया की होनोकी लकड़ी से बनाया गया है, जिसे इसकी स्थायित्व और दृढ़ता के कारण चुना गया। इसे पारंपरिक जापानी शिल्पकला के अनुसार बिना किसी पेंच या गोंद के बनाया गया है। लकड़ी आधारित संरचनाओं के विकास की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम है।

रामचंद्र गुहा की नवीनतम पुस्तक, स्पीकिंग विद नेचर: द ओरिजिन्स ऑफ इंडियन एनवायरनमेंटलिज्म

प्रख्यात इतिहासकार और सार्वजनिक बुद्धिजीवी रामचंद्र गुहा भारतीय इतिहास और समाज के गहन अंतर्दृष्टि के लिए विशेष रूप से महात्मा गांधी के जीवनीकार के रूप में प्रसिद्ध हैं। हालांकि, उनकी योगदान केवल जीवनी और इतिहास तक सीमित नहीं है; वे भारतीय पर्यावरणवाद के क्षेत्र में एक अग्रणी व्यक्ति माने जाते हैं। उनकी नवीनतम पुस्तक, स्पीकिंग विद नेचर: द ओरिजिन्स ऑफ इंडियन एनवायरनमेंटलिज्म, उनके भारत के अनूठे पारिस्थितिकीय धरोहर को समझने और परखने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस पुस्तक में, गुहा पारंपरिक पश्चिमी पर्यावरणवाद पर सवाल उठाते हैं और भारत की गहरी पर्यावरण चेतना को उजागर करते हैं, जो सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं के आधार पर विकसित हुई है।

कैबिनेट ने एफसीआई के लिए 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के लिए 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश को मंजूरी दी, जो एफसीआई के बड़े पैमाने पर खाद्य वितरण प्रयासों के लिए उच्च ब्याज दर पर ऋण की निर्भरता को कम करने में सहायक होगी। यह कदम सरकार की चल रही रणनीति के साथ मेल खाता है, जिसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना और सब्सिडी के बोझ को कम करना है। इस इक्विटी निवेश का उद्देश्य एफसीआई की विभिन्न उच्च लागत वाली उधारी विधियों, जैसे कि कैश क्रेडिट और अल्पकालिक ऋण पर निर्भरता को कम करना है। ब्याज भुगतान के बोझ को कम करके, यह समर्थन सरकार के सब्सिडी खर्च को भी कम करेगा। इससे पहले 2023 में, सरकार ने एफसीआई को 21,000 करोड़ रुपये की एक समान निवेश सहायता दी थी, जो एफसीआई को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने और उसकी उधारी आवश्यकताओं को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

तेलंगाना ने राज्यव्यापी जाति जनगणना शुरू की

6 नवंबर, 2024 को तेलंगाना के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर ने हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) कार्यालय में एक राज्यव्यापी घर-घर सर्वेक्षण की आधिकारिक शुरुआत की। यह सर्वेक्षण राज्य योजना विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य तेलंगाना के सभी परिवारों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, जातीय और शैक्षिक स्थिति पर व्यापक डेटा एकत्र करना है।

दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय आगंतुकों के लिए त्वरित वीज़ा प्रक्रिया शुरू की

दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने हाल ही में भारत और चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रस्टेड टूर ऑपरेटर स्कीम (TTOS) की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य इन देशों के पर्यटकों के लिए वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को आसान और तेज बनाना है। TTOS का उद्देश्य भारत और चीन से पर्यटन में बाधा डालने वाली समस्याओं, जैसे लंबी वीज़ा प्रक्रिया, सीमित दूतावास संसाधन और भाषा बाधाओं को दूर करना है।

ज़िम्बाब्वे ने अंतरिक्ष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए ZIMSAT-2 का प्रक्षेपण किया

ज़िम्बाब्वे ने रूस के वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम से अपना दूसरा उपग्रह, ज़िमसैट-2, लॉन्च किया है, जो देश के बढ़ते अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह उपग्रह, जिसमें एक च्च-रिज़ॉल्यूशन मल्टीस्पेक्ट्रल कैमरा लगा है, कृषि, संसाधन अन्वेषण, पर्यावरण निगरानी, और आपदा प्रबंधन में सहायता करेगा। यह नवंबर 2022 में ज़िमसैट-1 के सफल प्रक्षेपण के बाद अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार में ज़िम्बाब्वे की निरंतर प्रगति को दर्शाता है। ज़िमसैट-2, एक निम्न पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है, जिसे ज़िम्बाब्वे की राष्ट्रीय भू-स्थानिक और अंतरिक्ष एजेंसी (ZINGSA) और रूस की साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच एक संयुक्त प्रयास के तहत सोयुज-2.1 अंतरिक्ष यान के माध्यम से लॉन्च किया गया। यह उपग्रह कृषि क्षेत्र में फसल की सेहत की निगरानी, उपज की भविष्यवाणी, और पोषक तत्वों की कमी को संबोधित करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह संसाधनों के मानचित्रण, पर्यावरण निगरानी, और आपदा प्रबंधन के प्रयासों को बढ़ावा देगा।

चीन से सैनिकों की वापसी के बाद भारत ने ‘पूर्वी प्रहार’ त्रि-सेवा अभ्यास शुरू किया

भारत ने 8 नवंबर से ‘पूर्वी प्रहार’ नामक एक महत्वपूर्ण त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसका उद्देश्य पूर्वी सीमा पर सैन्य तैयारी को सशक्त बनाना है। यह 10-दिन का अभ्यास हाल ही में पूर्वी लद्दाख (देपसांग और देमचोक) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई विघटन प्रक्रिया के बाद हो रहा है, जो भारत की उन्नत रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ड्यूश बैंक ने भारत में परिचालन को बढ़ावा देने के लिए ₹5,113 करोड़ का निवेश किया

ड्यूश बैंक ने अपनी भारतीय शाखाओं में ₹5,113 करोड़ का पूंजी निवेश किया है, जो हाल के वर्षों में देश में बैंक का सबसे बड़ा निवेश है। यह कदम, कॉर्पोरेट, निवेश और निजी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो भारत के प्रति बैंक की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस नए निवेश के साथ, ड्यूश बैंक की भारतीय शाखाओं का नियामकीय पूंजी आधार 33% बढ़कर लगभग ₹30,000 करोड़ हो गया है, जो पिछले दशक में तिगुना हो गया है।

मैक्स वेरस्टैपेन ने ब्राज़ील ग्रैंड प्रिक्स 2024 में जीत हासिल की

ब्राजील ग्रां प्री में मैक्स वर्स्टापेन की शानदार जीत ने फॉर्मूला 1 जगत को अचंभित कर दिया है। साओ पाउलो के इंटरलागोस सर्किट पर कठिन और बारिश से भरे हालातों में 17वीं पोजिशन से शुरुआत करते हुए वर्स्टापेन ने जीत हासिल की। उनकी इस अविश्वसनीय ड्राइव, कुशलता, और दृढ़ता ने न केवल फैंस को प्रभावित किया बल्कि लुईस हैमिल्टन और फर्नांडो अलोंसो जैसे कई विश्व चैंपियन ड्राइवरों की प्रशंसा भी हासिल की। इस जीत के साथ ही वर्स्टापेन अपने लगातार चौथे विश्व चैंपियनशिप के और भी करीब पहुँच गए हैं, जो उन्हें फॉर्मूला 1 के महानतम ड्राइवरों की श्रेणी में ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.