Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

17 November 2024

नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की पांँच-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की पांच दिन की यात्रा पर रवाना हो गये हैं। अपने वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र में भारत के निकट सहयोगी नाइजीरिया की यह उनकी पहली यात्रा होगी। मोदी से पहले साल 2007 में तत्कालीन PM डॉ. मनमोहन सिंह नाइजीरिया के दौरे पर गए थे। श्री मोदी 19वीं जी-20 शिखर बैठक में ट्रॉइका सदस्‍य के रूप में भाग लेंगे। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत की सफल अध्‍यक्षता में जी-20 लोगों का जी-20 समूह बन गया है और ग्‍लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को इसकी कार्यसूची में शामिल कर लिया गया है। इस वर्ष ब्राजील ने जी-20 की अध्‍यक्षता संभाली है। श्री मोदी ने आशा व्‍यक्‍त की कि एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य के दृष्टिकोण के अनुरूप अर्थपूर्ण चर्चा होगी। श्री मोदी ने कहा कि गयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली के निमंत्रण पर उनकी यात्रा 50 वर्ष से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा होगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सरोजिनी नगर में दुनिया के पहले महिला बस डिपो ‘सखी डिपो’ का उद्घाटन किया

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सरोजिनी नगर में दुनिया के पहले महिला बस डिपो ‘सखी डिपो’ का उद्घाटन किया। इस डिपो में कुल 223 महिला कार्यबल हैं, जिनमें 89 ड्राइवर और 134 कंडक्टर हैं। यह डिपो 70 बसों का संचालन करता है, जिसमें 40 वातानुकूलित और 30 गैर-वातानुकूलित बसें शामिल हैं। बता दें कि सरोजिनी नगर डिपो के नाम से जाना जाने वाला यह सखी डिपो को अप्रैल 1954 में शुरू किया गया था। यह दिल्ली का पहला बस डिपो था। महान स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू के नाम पर बनाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली की पहली महिला बस चालक वंकदावथ सरिता ने 10 अप्रैल, 2015 को डीटीसी जॉइन किया और सरोजिनी नगर डिपो से अपनी सेवा शुरू की।

भगवान बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का सराय काले खां आईएसबीटी चौक

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के सराय काले खां आईएसबीटी चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा चौक करने की घोषणा की। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री लाल ने कहा कि यह निर्णय स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने के लिए लिया गया है, ताकि क्षेत्र में आने वाले लोग उनके बारे में जान सकें और उनके जीवन से प्रेरित हो सकें। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस कदम की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नामकरण के लिए सक्रिय राज्य नामकरण प्राधिकरण और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। बिरसा मुंडा, जिन्हें ‘धरती आबा’ (पृथ्वी के पिता) कहा जाता है, ने ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ उल्गुलान विद्रोह का नेतृत्व किया।

मंगलवार को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह जीसैट-20 को लॉन्च करेगी स्पेस-एक्स

एलन मस्क की स्पेस-एक्स मंगलवार को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह जीसैट-20 को लॉन्च करेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बताया कि स्पेस-एक्स का फाल्कन-9 इसरो का जीसैट-20 लॉन्च करेगा। इसके 14 वर्षों तक परिचालन में रहने की संभावना है। जीसैट-20 को जीसैट एन-2 भी कहा जाता है, जो पूरे भारत में विभिन्‍न महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी भी शामिल है। 4 हजार 700 किलोग्राम का जीसैट-20 भारत के सबसे भारी संचार उपग्रहों में से एक है। यह इतना भारी है कि बाहुबली के नाम से विदित भारत का अपना रॉकेट एलवीएम-3 भी इसे लेकर नहीं जा सकता, इसलिए इसकी लॉन्चिग के लिए स्पेस-एक्स को चुना गया। स्पेस-एक्स का हेवी-लिफ्टर फाल्कन-9 रॉकेट 8 हजार 300 किलोग्राम तक के भार को जियोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट में लॉन्च कर सकता है।

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री गोवारिकर “जोधा अकबर”, “लगान” और “स्वदेश” जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव से जुड़़कर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा। श्री गोवारिकर ने कहा कि समय के साथ लगातार विकसित हो रहे सिनेमा को देखने के लिए इस महोत्सव से बेहतर कोई जगह नहीं है।

श्रीलंका के इतिहास में प्रधान न्यायाधीश का पद संभालने वाली दूसरी महिला हैं न्यायमूर्ति मुर्दु निरूपा बिदुशिनी फर्नांडो

श्रीलंका की संवैधानिक परिषद ने न्यायमूर्ति मुर्दु निरूपा बिदुशिनी फर्नांडो की देश की प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दे दी है। 2011 में शिरानी भंडारनायके के बाद न्‍यायमूर्ति फर्नांडो श्रीलंका के इतिहास में प्रधान न्यायाधीश का पद संभालने वाली दूसरी महिला हैं।

अमरीका: लिबर्टी एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी क्रिस राइट बनेंगे ऊर्जा विभाग के प्रमुख

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लिबर्टी एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी क्रिस राइट को ऊर्जा विभाग का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। क्रिस राइट जीवाश्म ईंधन इस्तेमाल के मुखर समर्थक हैं। संभावना है कि श्री ट्रम्प के तेल और गैस के अधिकतम उत्पादन के लक्ष्यों को वे लागू करेंगे। जलवायु परिवर्तन की चिंताओ को अतिशयोक्तिपूर्ण बताकर खारिज करने वाले राइट ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के प्रयासों की तुलना सोवियत साम्यवाद से की है।

ट्रम्प ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को प्रेस सेक्रेटरी बनाया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने 16 नवंबर को 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए चुना। कैरोलिन यह पद संभालने वाली सबसे युवा सेक्रेटरी होंगी। इससे पहले 1969 में प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने 29 साल के रोनाल्ड जिग्लर को प्रेस सेक्रेटरी बनाया था। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति की गतिविधियों के बारे में जानकारी देता है। कैरोलिन ने ट्रम्प के पिछले कार्यकाल (2017-21) में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी का पद भी संभाला था।

भारतीय नौसेना के लिए यूनिकॉर्न मस्तूलों के सह-विकास के लिए जापान सरकार के साथ कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगाने के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह-विकास के लिए भारत सरकार और जापान सरकार के बीच 15 नवंबर 24 को टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। टोक्यो में आयोजित एक समारोह में जापान में भारत के राजदूत श्री सिबी जॉर्ज और जापान रक्षा मंत्रालय के अधीन एक्वीजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्त श्री इशिकावा ताकेशी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए और इस कार्यान्वयन ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटीना (यूनिकॉर्न) एकीकृत संचार प्रणालियों वाला एक मस्तूल है जो नौसेना प्लेटफार्मों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। भारतीय नौसेना इन उन्नत प्रणालियों को शामिल करने का प्रयास कर रही है। इनको भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जापान के सहयोग से विकसित किया जाएगा।

उष्णकटिबंधीय तूफान सारा ने होंडुरास में दस्तक दी

उष्णकटिबंधीय तूफान सारा ने गुरुवार देर रात उत्तरी होंडुरास में दस्तक दी, जिससे मध्य अमेरिका और दक्षिणी मेक्सिको के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और जानलेवा बाढ़ का खतरा पैदा हो गया। तूफान ने होंडुरास के ब्रूस लगुना के पास दस्तक दी और उम्मीद है कि यह बेलीज और मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप को प्रभावित करते हुए पश्चिम की ओर बढ़ेगा। पूर्वानुमानों में कुछ क्षेत्रों में 30 इंच तक बारिश, 45 मील प्रति घंटे (75 किमी/घंटा) की रफ्तार से हवाएं और 10 मील प्रति घंटे (17 किमी/घंटा) की धीमी गति से चलने की भविष्यवाणी की गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेला 2024 का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में “जौलजीबी मेला 2024” का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे राज्य की “अमूल्य धरोहर” बताया। यह मेला ऐतिहासिक रूप से भारत, तिब्बत, नेपाल और आसपास के क्षेत्रों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध है। मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश के साथ ₹64.47 करोड़ की 18 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।

शंघाई, टोक्यो, न्यूयॉर्क और ह्यूस्टन ग्रीनहाउस गैसों के प्रमुख उत्सर्जक

संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में जारी एक नए डेटा के अनुसार, एशिया और अमेरिका के शहर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं। इस सूची में शंघाई पहले स्थान पर है, उसके बाद टोक्यो, न्यूयॉर्क और ह्यूस्टन का स्थान है। यह डेटा क्लाइमेट ट्रेस (Climate Trace) द्वारा उन्नत अवलोकनों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके संकलित किया गया है। यह रिपोर्ट वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

हैदराबाद हवाई अड्डे को डिजिटल नवाचारों के लिए वैश्विक मान्यता मिली

जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (GHIAL) ने सऊदी एयरपोर्ट प्रदर्शनी 2024 के दौरान आयोजित प्रतिष्ठित ‘एयरपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड्स’ में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त की। यह कार्यक्रम 12 नवंबर को रियाद इंटरनेशनल कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र (RICEC) में आयोजित किया गया। इस सम्मान ने हवाईअड्डे की उन डिजिटल नवाचारों की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है, जो संचालन और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक हैं। जीएचआईएएल के ‘डिजिटल ट्विन’ को इनोवेशन और टेक्नोलॉजी तथा सुविधा प्रबंधन श्रेणियों में पुरस्कार मिला। जीएचआईएएल के अन्य नवाचारों में से एक ‘स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली’ को एयरपोर्ट रेवेन्यू मैनेजमेंट श्रेणी में उपविजेता के रूप में मान्यता दी गई।

मनोज बाजपेयी की ‘द फैबल’ ने लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीत हासिल की

मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित फिल्म “द फेबल” ने 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान और मज़बूत कर ली है। निर्देशक राम रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कॉन्स्टेलेशन फीचर फिल्म प्रतियोगिता में यह पुरस्कार जीता, जो विश्व स्तर पर क्रांतिकारी सिनेमा को सम्मानित करती है। फिल्म को अपनी अनोखी कहानी और जादुई यथार्थवाद (Magical Realism) के प्रभावशाली चित्रण के लिए सराहा गया। प्रतियोगिता की जूरी ने इसे “मनमोहक” और पुरानी कहानियों को समर्पित एक काव्यात्मक फिल्म बताया।

माइक टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे

16 नवंबर को दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से हुआ। यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। टायसन 8 राउंड वाले हैवीवेट मुकाबले के पहले दो राउंड में तो आगे रहे, लेकिन बाकी के 6 राउंड में पिछड़ गए। इस मुकाबले से माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर (लगभग 169 करोड़ रुपए) मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी जैक पॉल को 40 मिलियन डॉलर (लगभग 338 करोड़ रुपए) मिले। माइक टायसन के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की यह सातवीं हार थी।

संजू सैमसन एक कैलेंडर ईयर में 3 T-20 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बनाया। वे T-20 इंटरनेशनल में एक साल में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे T-20 मैच में उन्होंने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का तीसरा T-20 शतक जड़ा। सैमसन की शतकीय पारी के चलते भारतीय टीम ने बोर्ड पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया। कई खिलाड़ियों ने एक साल में दो T-20 शतक लगाए हैं, जैसे कॉलिन मुनरो, फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा। अभी तक किसी ने भी तीन शतक नहीं लगाए थे।

रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने ‘अंशुल कंबोज’

हरियाणा के तेज गेंदबाज ‘अंशुल कंबोज’ ने 15 नवंबर को रणजी ट्रॉफी मैच में केरल के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। केरल के ‘शॉन रोजर’ को आउट कर, कंबोज ने यह उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में कंबोज ने अपने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए। अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। बंगाल के तेज गेंदबाज प्रेमांगसु चटर्जी रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1956-57 के रणजी सत्र में भी एक पारी में असम के सभी 10 विकेट लिए थे। राजस्थान के प्रदीप सुंदरम दूसरे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1985-86 रणजी ट्रॉफी सत्र में विदर्भ के सभी 10 विकेट लिए थे। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लेग स्पिनर 'जिम लेकर' टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 1956 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले इंटरनेशल क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उन्होंने 1999 में नई दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

भारतीय टेनिस स्टार प्रजनेश गुणेश्वरन ने संन्यास की घोषणा की

2018 जकार्ता एशियाई खेलों में सिंगल्स में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की। 35 वर्षीय चेन्नई में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर आभार व्यक्त किया और इसे एक अद्भुत यात्रा बताया। भारतीय टेनिस में अपने योगदान और संघर्षशीलता के लिए प्रजनेश को जाना जाता है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024

16 नवंबर को मनाया जाने वाला 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' उस दिन की याद दिलाता है जब 1966 में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने अपना कामकाज शुरू किया था। एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित, पीसीआई की प्राथमिक भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि प्रेस बाहरी प्रभावों से मुक्त रहते हुए पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखे। इस परिषद की स्थापना का विचार पहली बार 1956 में प्रथम प्रेस आयोग द्वारा सुझाया गया था। पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और एक स्मारिका के विमोचन सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस दिवस को मनाया जाता है। इन पुरस्कारों में प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार सर्वोच्च सम्मान है।

अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 2024

सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना और व्यक्तियों के बीच सहिष्णुता को प्रोत्साहित करना है। एक वैश्वीकृत दुनिया में, सहिष्णुता शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सामंजस्यपूर्ण समाजों की आधारशिला है। यह दिन हमें असहिष्णुता के खतरों और एक बेहतर विश्व निर्माण में स्वीकृति की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। ‘सहिष्णुता’ शब्द लैटिन भाषा के शब्द ‘टॉलरेंटिया’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है किसी असहमति या अप्रिय चीज़ को सहन करना या स्वीकार करना।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.