Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

23 October 2024

राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किए। ओडिशा को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ा। पुडुचेरी और गुजरात संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं। सर्वश्रेष्ठ जिला (क्षेत्रवार) का अवॉर्ड दक्षिण से विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), उत्तर-पूर्व से धलाई (त्रिपुरा), उत्तर से बांदा (उत्तर प्रदेश) और गंदेरबल (जम्मू और कश्मीर) संयुक्त रूप से, पश्चिम से इंदौर (मध्य प्रदेश) और पूर्व से बलांगीर (ओडिशा) को मिला। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का अवॉर्ड पुलमपारा, तिरुवनंतपुरम (केरल) को मिला। सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय का अवॉर्ड सूरत (गुजरात) को मिला। सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज का अवॉर्ड 'सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, जेठवांका बास (राजस्थान) को मिला। सर्वश्रेष्ठ उद्योग का अवॉर्ड अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा को मिला। सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ का अवॉर्ड पेंटाकली प्रोजेक्ट यूनियन ऑफ वॉटर यूजर एसोसिएशन, महाराष्ट्र को मिला। सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल/कॉलेज के अलावा) का अवॉर्ड तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, तमिलनाडु को मिला। सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज का अवॉर्ड BAIF डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन, महाराष्ट्र को मिला। राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की शुरुआत 2018 में हुई थी।

ब्रिक्स समिट 2024 में भाग लेने रूस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यानी 22 अक्टूबर को ब्रिक्स समिट 2024 में भाग लेने के लिए रूस के कजान पहुंचे। वे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात की। BRICS समिट दो सेशन में होगी। सबसे पहले सुबह क्लोज प्लेनरी यानी बंद कमरे में बातचीत होगी। इसके बाद, शाम को ओपन प्लेनरी होगी, जिस दौरान PM मोदी कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस कर रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस समिट में शामिल हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 6 अतिरिक्त देशों को निमंत्रण देकर इसका विस्तार किया गया था। नए आमंत्रित देशों में पश्चिम एशिया से ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अफ्रीका से इजिप्ट और इथियोपिया, साथ ही लैटिन अमेरिका से अर्जेंटीना शामिल हुए थे। ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पांच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये एक संक्षिप्त शब्द (Abbreviation) है।

भारतीय वायुसेना और सिंगापुर वायुसेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लिया

भारतीय वायु सेना (IAF) और सिंगापुर वायु सेना (RSAF) ने 21 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण (JMT) अभ्यास शुरू किया। यह दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का 12वां संस्करण है। बाइलैटरल फेज से दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और बढ़ने की उम्मीद है। इसमें एडवांस्ड एयर कॉम्बैट सिमुलेशन, जॉइंट मिशन प्लानिंग और डीब्रीफिंग सेशन होंगे। बाइलैटरल फेज का उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी यानी पारस्परिकता को बढ़ाना, युद्ध तैयारी को सशक्त करना और दोनों वायु सेनाओं के बीच नॉलेज के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्दशेय से बीएसएनएल की सात नई सेवाएं लॉन्च

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपना नया लोगो और स्लोगन लॉन्च किया है। नए प्रतीक चिन्ह के अलावा, भारत के जुड़ने, संचार करने और अपनी डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्दशेय से बीएसएनएल की सात नई सेवाएं भी लॉन्च की गई हैं। इनमें स्पैम-मुक्त नेटवर्क, नेशनल वाई-फाई रोमिंग, इंट्रानेट फाइबर टीवी, एनीटाइम, कियॉस्क, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा राहत, और खदानों में पहला 5जी शामिल है। राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सुविधा अपने फाइबर टू द होम ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करेगी। इसके अलावा, एनी टाइम सिम कियोस्क उपयोगकर्ताओं को सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की अनुमति देगा। बीएसएनएल ने खनन कार्यों के लिए 5जी कनेक्टिविटी भी पेश की है। इसके अतिरिक्त, बीएसएनएल ने संकट और आपदाओं के दौरान सरकार और राहत एजेंसियों के लिए एन्क्रिप्टेड संचार और निर्बाध कनेक्टिविटी की भी गारंटी दी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली का शुभारंभ किया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली का शुभारंभ किया। संचार और दूरसंचार सेवा विभाग ने संयुक्त रूप से इस प्रणाली को तैयार किया है, जिसका उद्देश्य विदेशों से आने वाली फर्जी कॉल्‍स की पहचान और ब्लॉक करना है। इस प्रणाली की शुरूआत के 24 घंटे के भीतर लगभग एक करोड 35 लाख विदेशी फर्जी नम्‍बरों को पहचान कर उन्‍हें ब्लॉक कर दिया गया। इन फर्जी कॉल्‍स का इस्तेमाल अक्सर वित्तीय घोटाले, धोखाधड़ी और दहशत फैलाने के लिए किया जाता है।

Quad देशों ने क्वाड साइबर चैलेंज को जारी रखने की घोषणा की

संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की सरकारों ने क्वाड साइबर चैलेंज-2024 को जारी रखने की घोषणा की है। इसका मकसद साइबर परिवेशी तंत्र को मजबूत करना, सार्वजनिक संसाधनों को बढ़ावा देने के साथ साइबर सुरक्षा जागरुकता को बढ़ाना है। क्वाड देशों ने संयुक्त वक्तव्य (ज्वाइंट स्टेटमेंट) में कहा कि इस वर्ष की चुनौती का विषय साइबर सुरक्षा शिक्षा को बढ़ावा देना के साथ मजबूत कार्यबल का निर्माण करना है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की वेबसाइट के अनुसार 21 अक्टूबर को क्वाड देशों के संयुक्त वक्तव्य को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप के तत्वावधान में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के क्वाड भागीदारों ने जिम्मेदार साइबर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने, सार्वजनिक संसाधनों को बढ़ावा देने और साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए संयुक्त अभियान के तहत क्वाड साइबर चैलेंज को जारी रखने की घोषणा की।

मणिपुर में 50 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मणिपुर में 1,026 किलोमीटर की 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से 902 किलोमीटर की 44 परियोजनाएं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में 125 किलोमीटर की 8 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 777 किलोमीटर की शेष 36 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। 2024-25 के लिए मंत्रालय की वार्षिक योजना में पर्वतीय क्षेत्र में 1,350 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 90 किलोमीटर है। केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत मंत्रालय राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर दी गई राज्य की सड़कों पर कार्य की सूची को मंजूरी देता है।

भारत ने लॉन्च की चौथी परमाणु पनडुब्बी एस-4, एक साथ 8 मिसाइल दागने में सक्षम

भारत के विशाखापट्टनम के शिप बिल्डिंग सेंटर से अरिहंत श्रेणी की चौथी परमाणु पनडुब्बी एस-4 लॉन्च कर दी गई है। परमाणु पनडुब्बी एस-4 3,500 किमी. रेंज में एक साथ 8 के-4 बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम है। अरिहंत श्रेणी की 06 पनडुब्बियां रूस की मदद से बनाई जा रही हैं। आपको बता दें कि पनडुब्बी एस-4 की लॉन्चिंग को गोपनीय रखा गया था। तीसरी पनडुब्बी को भी गुपचुप तरीके से जनवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था। वहीँ, इसी श्रेणी की दो बैलिस्टिक परमाणु पनडुब्बी नौसेना के बेड़े में शामिल की जा चुकी है। कनाडा के साथ कूटनीतिक विवाद के बीच भारत ने अपने शत्रुओं के खिलाफ अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए विशाखापट्टनम के शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में चुपचाप अपनी चौथी परमाणु ऊर्जा संचालित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएसबीएन) पनडुब्बी का प्रक्षेपण किया है। यह 3,500 किमी. रेंज की के-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना के विकाराबाद में नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी थी, जिसके एक दिन बाद 16 अक्टूबर को चौथी परमाणु पनडुब्बी की लॉन्चिंग हुई है। इसमें लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है, जिसे वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम के जरिए दागा जा सकता है। आईएनएस अरिहंत और आईएनएस अरिघाट पहले से ही गहरे समुद्र में गश्त कर रही हैं। भारत की पहली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत का जलावतरण तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने 26 जुलाई, 2009 को किया था। यह दिन इसलिए भी चुना गया, क्योंकि यह कारगिल युद्ध में विजय की सालगिरह भी थी।

माइटी-एमएचआई के संयुक्त पहल से ईवी क्षेत्र में देसी टेक्‍नोलॉजी को मिलेगा बढ़ावा

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (माइटी) ने भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) के साथ मिलकर सोमवार को नई दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में आयोजित एक समारोह में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सब-सिस्टम के विकास से जुड़े प्रस्तावों के लिए संयुक्त पहल (ज्वाइंट कॉल) का ऐलान किया। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सब-सिस्टम के विकास के लिए इस संयुक्त पहल को लॉन्च करते हुए माइटी सचिव एस कृष्णन ने कहा कि “उद्योग और शिक्षा जगत के साथ मिलकर अन्वेषक और शोधकर्ता प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा दे सकते हैं और ईवी इकोसिस्टम के लिए स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध करा सकते हैं।” प्रस्तावों के लिए संयुक्त पहल में ईवी चार्जर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ईवी के लिए मशीनें और ड्राइव, बैटरी और बैटरी प्रबंधन प्रणाली, टेलीमैटिक्स, कार्यात्मक सुरक्षा और संरक्षा, प्रोटोटाइपिंग के लिए केंद्र, ईवी सब-सिस्टम के सत्यापन के लिए परीक्षण जैसे नवाचार के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह पहल अनुसंधान संस्थानों, स्टार्टअप और उद्योग के खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

तेलंगाना सरकार ने आपातकालीन बिजली बहाली सेवाओं को सुचारू बनाने लिए ‘पावर एम्बुलेंस’ का शुभारंभ किया

तेलंगाना सरकार ने आपातकालीन बिजली बहाली सेवाओं को सुचारू बनाने लिए विशेष वाहनों का एक बेड़ा ‘पावर एम्बुलेंस’ का शुभारंभ किया है। ये एम्बुलेंस ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सीमा में संचालित होंगी। एम्बुलेंस की तरह डिज़ाइन किए गए इन वाहनों का उद्देश्य शहर भर में बिजली आपूर्ति में किसी भी रुकावट के दौरान तत्काल प्रतिक्रिया और बिजली की बहाली सुनिश्चित करना है।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना: RBI

आरबीआई के मासिक बुलेटिन में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बेहतर कृषि परिदृश्य और ग्रामीण मांग के कारण निजी खपत की संभावनाएं उज्ज्वल दिख रही हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सेवाओं में निरंतर उछाल से शहरी मांग को भी समर्थन मिलेगा। केंद्र और राज्यों के सरकारी व्यय में बजट अनुमानों के अनुरूप तेजी आने की उम्मीद है। आरबीआई के दस्तावेज के अनुसार, 2024-25 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि की दर के अनुमान को 7 प्रतिशत पर बनाए रखा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्तीय वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत बनाए रखी है। विश्‍व की आर्थिक स्थिति के बारे में नवीनतम अनुमान में आईएमएफ ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत की वृद्धि दर साढ़े छह प्रतिशत रहने का अनुमान है। डेलॉइट इंडिया ने भी अपने नवीनतम आर्थिक परिदृश्य में भारत की वृद्धि दर चालू वित्तीय वर्ष में सात और 7.2 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से हॉकी, कुश्ती और बैडमिंटन समेत 9 खेल बाहर

2026 में ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, कुश्ती, ट्रायथलन और आर्चरी को बाहर कर दिया गया है। बजट के अभाव के चलते इन प्रमुख खेलों को हटाने का फैसला लिया गया। ग्लासगो कॉमनवेल्थ में केवल 10 इवेंट ही होंगे और इसे 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2026 तक आयोजित किया जाएगा। 10 इवेंट्स में एथलेटिक्स, स्वीमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो, बाउल्स और बास्केटबॉल शामिल हैं। ये सभी इवेंट चार स्थानों पर होंगे। इसके अलावा, पैरा खिलाड़ियों के इवेंट होंगे। पहले यह कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में होने थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आयोजन से इनकार कर दिया। इसके बाद गेम्स को ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में कराने का फैसला लिया गया। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स (2022 में) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए थे, जिसमें 19 खेल शामिल थे। आर्चरी और शूटिंग को बर्मिंघम गेम्स में शामिल नहीं किया गया था। भारत ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 मेडल हासिल किए थे।

हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में वह भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं। आईसीसी की इस टीम में सात देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं। हाल ही में हुए महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार पारियों में 150 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को इस सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान चुना गया है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.