Please select date to view old current affairs.
विदेशमंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने नई दिल्ली में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि जब भारत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो इससे निपटने में प्रवासी भारतीयों की ताकत देश को समर्थन और मजबूत आधार प्रदान कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रवासी भारतीय 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहेंगे।
केंद्र सरकार ने 11 नवंबर को विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ा दिया है। वे 30 नवंबर, 2024 को रिटायर्ड होने वाले थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी सर्विस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। विक्रम मिस्री भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। वे विदेश मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय के अलावा यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमरीका में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे।
11 नवंबर को भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अहम समझौता हुआ है। भारत सरकार ने रूस से एडवांस पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का निर्णय लिया है। ये डील भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और रूसी सरकार के नियंत्रण वाली हथियार एक्सपोर्टर कंपनी, रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) के साथ हुई है। इस समझौते के तहत रूस, भारत को पांत्सिर वैरिएंट के एयर डिफेंस सिस्टम की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा और फिर दोनों मिलकर इसे डेवलप करेंगे। इस डील के तहत भारत का लक्ष्य मेक इन इंडिया इनीशिएटिव के तहत डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। पांत्सिर एक वर्सेटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसे आर्मी बेस और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हवाई हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ऑटोमेटिकली जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम है, जिससे ये प्लेन-हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, ड्रोन सहित सटीक मार करने वाले हथियारों और क्रूज मिसाइलों को भी नष्ट कर सकता है।
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के कांग्रेसी माइक वाल्ट्ज को अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने की घोषणा की है। माइक वाल्ट्ज इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। 50 वर्षीय वाल्ट्ज एक सेवानिवृत्त सेना कर्नल हैं। वह 2019 से अमरीका प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं।
एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने कैरेबियाई देश हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के अपने भाषण में उन्होंने वर्तमान असुरक्षा के बीच व्यापक तैयारियां और निर्विरोध चुनाव आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्थिति अराजक है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है। हैती बढ़ती सामूहिक हिंसा के कारण मानवीय और सुरक्षा संबंधी संकटों से जूझ रहा है।
पंजाब में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 262 रेलवे स्टेशनों पर जिम्मेदारी निभा रहा आरपीएफ मिशन-नन्हे फरिश्ते और ऑपरेशन-आहट के तहत ट्रेनों में बाल तस्करी रोकने के साथ-साथ ऑपरेशन-मेरी सहेली के तहत अकेली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी का सक्रिय रूप से पालन कर रहा है। हाल ही में, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने रेलवे को आश्वासन दिया था कि महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के उसके प्रयासों में धन की कोई कमी नहीं होगी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 12 नवंबर 2024 को एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का पहला उड़ान परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान, सभी उप-प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और प्राथमिक मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बेहतर और अधिक विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस है। लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल को डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के साथ एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट बेंगलुरु ने विकसित किया है।
गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। यह निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। 53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद बल में महिला बटालियन बनाने निर्णय लिया गया। सीआईएसएफ में सात प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी है। महिला बटालियन के बनने से देश भर की युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए प्रारंभिक भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। बटालियन को अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कमांडो के रूप में विविध भूमिकाएँ निभाने में और साथ ही हवाई अड्डों तथा दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा के लिए सक्षम बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी), बिहार सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) ने गया में एक एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (आईएमसी) की स्थापना के लिए राज्य समर्थन समझौते (एसएसए) और शेयरधारक समझौते (एसएचए) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह क्लस्टर अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे (एकेआईसी) का हिस्सा है। आईएमसी गया का रणनीतिक स्थान उत्कृष्ट संपर्क और प्रमुख परिवहन केंद्रों तक पहुंच प्रदान करता है क्योंकि एनएच-19 (स्वर्णिम चतुर्भुज) सिर्फ 10 किमी दूर है, जबकि एनएच-22 दो किमी दूर है, गया जंक्शन (40 किमी) और ईडीएफसी (45 किमी) के तहत आगामी न्यू पहाड़पुर रेलवे स्टेशन से निकटता रेल तक पहुंच को आसान बनाती है।
विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस की उपस्थिति में ‘माँ–मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक केरल के राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत द्वारा लिखी गई है।
टाटा समूह की अगुवाई वाली एअर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद अस्तित्व में आई एकीकृत इकाई की पहली उड़ान देर रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई, जो मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गई। इस उड़ान का कोड ‘एआई2286’ था। एअर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। एअर इंडिया-विस्तारा एकीकृत इकाई की पहली घरेलू उड़ान एआई2984 देर रात मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया गया, जो सुबह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंच गई। विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया संचालित कर रही है। दोनों एयरलाइनों का विलय हो गया है, अब यात्रियों को एअर इंडिया के बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं। हवाई अड्डों पर विस्तारा के चेक-इन काउंटर एअर इंडिया के हो गए हैं।विस्तारा के विमानों के लिए कोड ‘एआई2 एक्सएक्सएक्स’ का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके। विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम था, जिसका अब एअर इंडिया के साथ विलय हो गया है। विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारित एअर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी है।
अमेजन ने 12 नवंबर को बेंगलुरु में अपना पहला 'अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस' लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य 2025 तक 4,000 से ज्यादा छात्रों को तकनीकी रूप से स्किल्ड बनाना है। ये प्रोग्राम निःशुल्क है। इस इनीशिएटिव का उद्देश्य 5वीं से लेकर 12वीं तक के वंचित छात्रों को लर्निंग प्रशिक्षण देना है। छात्रों कोइनोवेटिव टेक्नोलॉजिकल स्किल्स दी सिखाई जाएंगीं। सभी स्तरों के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 12 नवंबर को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के स्पिनर बॉलर 'नोमान अली' को पुरुष वर्ग में, जबकि न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर 'अमेलिया केर' को महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्टूबर महीने का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज आडवाणी को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन बनने पर बधाई दी है। 39 वर्षीय आडवाणी ने शनिवार को कतर के दोहा में आईबीएसजी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के दौरान अपना 28वां विश्व खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को हराया। यह जीत खेल में उनकी लगातार सातवीं विश्व खिताब जीत भी है।
शतरंज में, ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने अमेरिकी ग्रैंड मास्टर लेवोन एरोनियन को कड़े मुकाबले में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। वहीं, चैलेंजर्स टाइटल टूर्नामेंट मुकाबले में ग्रैंड मास्टर वी. प्रणव अपराजित रहते हुए चैलेंजर्स का खिताब अपने नाम किया। मास्टर्स श्रेणी में शीर्ष स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। अरविंद ने पहले ब्लिट्ज प्ले-ऑफ में ग्रैंड मास्टर लेवोन एरोनियन को हराया और फिर दूसरे ब्लिट्ज मैच को काले मोहरों से ड्रा कराकर प्रतियोगिता का दूसरा खिताब अपने नाम किया। एमजीडी1 द्वारा आयोजित और तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2024 के लिए दो श्रेणियों-मास्टर्स और चैलेंजर्स खिताब के लिए मैच खेले गए।
दिग्गज बंगाली अभिनेता और नाटककार मनोज मित्रा नहीं रहे। मनोज मित्रा ने कई बंगाली नाटक लिखे, निर्देशित किए और उनमें अभिनय किया, जिनमें सामाजिक और राजनीतिक संरचनाओं की आलोचना करने के लिए हास्य और अंतर्दृष्टि का मिश्रण था। उनका सबसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट तपन सिन्हा का बंचरामर बागान है, जो उनके ही नाटक सजानो बागान से लिया गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने महान निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म घरे बाइरे और गणशत्रु में भी अभिनय किया था। उन्होंने बंगाली फिल्मों में कई कॉमेडी और प्रतिपक्षी भूमिकाएं निभाई हैं। इन वर्षों में, उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1980 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड ईस्ट, 2012 में दीनबंधु पुरस्कार शामिल हैं।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.