Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

22 October 2024

PM मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट लॉन्च किए

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन एयरपोर्ट वर्चुअली लॉन्च किए हैं। छत्तीसगढ़ के सुर्गुजा में, मध्य प्रदेश के रीवा में और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं। केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम- UDAN के तहत इन एयरपोर्ट्स को बनाया गया है। जल्द ही यहां फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू की जाएगी। छत्तीसगढ़ के सुर्गुजा के नए एयरपोर्ट का नाम मां महामाया एयरपोर्ट है। 365 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट को 80 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। मध्य प्रदेश के रीवा के एयरपोर्ट से फिलहाल सिर्फ दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी। एक फ्लाइट सिंगरौली से रीवा और दूसरी जबलपुर से रीवा के बीच उड़ेगी। इसे 450 करोड़ रुपए की लागत से 1.5 साल में बनाया गया है। उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास एयरपोर्ट बनाया गया है।

भारत-चीन लद्दाख में पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमत

21 अक्टूबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने भारत और चीन के बीच बड़े समझौते के बारे में बताया। दोनों देश लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पेट्रोलिंग के लिए सहमत हो गए हैं। इससे पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझ सकता है और टकराव में भी कमी आ सकती है। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिंस्री ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से भारत और चीन के अधिकारी इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। सेना के अफसर भी बातचीत में शामिल थे। पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमति के बाद दोनों देश सेनाएं पीछे हटा सकते हैं। देपसांग प्लेन डेमचोक में सैनिकों को पेट्रोलिंग पॉइंट्स पर जाने की इजाजत अभी नहीं है। यहां सेनाएं अभी मौजूद हैं। पेट्रोलिंग का नया सिस्टम इन्हीं पॉइंट्स से संबंधित है। इससे 2020 के गलवान जैसे टकराव को टाला जा सकता है। 15 जून 2020 को चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं। भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। हालात इतने खराब हो गए कि LAC पर गोलियां चली थीं।

नई दिल्‍ली: विश्‍व दूरसंचार मानकीकरण सभा से अलग 15वें क्‍लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्‍मेलन की हुई शुरूआत

नई दिल्‍ली में विश्‍व दूरसंचार मानकीकरण सभा से अलग 15वां क्‍लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्‍मेलन की शुरूआत हुई। इस सम्‍मेलन का आयोजन अंतरराष्‍ट्रीय दूरसंचार संघ- आईटीयू ने किया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय है: सतत विश्‍व के लिए नवाचार और डिजिटल परिवर्तन। इस सम्‍मेलन ने 5जी, एआई, आईओटी, क्‍वांटम कम्‍यूनिकेशन और अन्‍य परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों में हुए विश्‍व स्‍तरीय विकास पर चर्चा करने के लिए शैक्षणिक समुदाय, उद्योग और सरकार के प्रखर विचारकों को एक मंच उपलब्‍ध कराया है। इस वर्ष के कार्यक्रम में सबसे अधिक संख्‍या में पत्र प्राप्‍त हुए हैं। यह डिजिटल अवसंरचना और दूरसंचार मानकों के भविष्‍य को आकार देने में विश्‍व के बढ़ते हितों को दर्शाता है।

नई दिल्ली में श्रम-मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में “ई-श्रम – वन स्टॉप सॉल्यूशन” का शुभारंभ किया।। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह पोर्टल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा। इस पोर्टल का उद्देश्‍य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाई गई विभिन्‍न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्‍ध कराना है। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल 26 अगस्त, 2021 लॉन्च किया गया था और 3 वर्षों की अवधि में 30 करोड़ से अधिक श्रमिक अब तक ई-श्रम पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच राष्ट्रीयकृत बैंकों में सीजीएम पद के सृजन को मंजूरी दी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बोर्ड स्तर से नीचे मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) पद के सृजन को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इन बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक शामिल हैं। वित्त मंत्री ने उन बैंकों में सीजीएम की मौजूदा संख्या में वृद्धि को भी मंजूरी दी है, जिनमें पहले से ही ये पद हैं। इस संशोधन के साथ सभी 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों में सीजीएम पदों की संख्या 80 से बढ़कर 144 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पदों की संख्या बैंकों के व्यवसायिक ढांचे के आधार पर संशोधित की गई है, जिसमें प्रत्येक चार महाप्रबंधकों के लिए एक सीजीएम का अनुपात है। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम विभिन्न बैंकों से प्राप्त हो रही मांगों और बैंकों के व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, डोमेन और शाखा विस्तार में पर्याप्त वृद्धि के कारण उठाया गया है, जिसके लिए वरिष्ठ स्तर पर अधिकारियों के एक समर्पित पिरामिड की आवश्यकता होती है। इससे बैंकों की प्रशासनिक संरचना और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

एम.के.रंजीतसिंह द्वारा लिखित पुस्तक “माउंटेन मैमल्स ऑफ द वर्ल्ड”

भारत के कुछ ही संरक्षणवादियों का प्रभाव इतना गहरा रहा है जितना एम. के. रणजीतसिंह का, जिनकी नई पुस्तक “Mountain Mammals of the World” (पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित) उनके जीवनभर के समर्पण का प्रमाण है। वांकानेर, गुजरात के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणजीतसिंह ने भारत की वन्यजीव संरक्षण नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह पुस्तक उनके दशकों के शोध, अन्वेषण और प्राकृतिक दुनिया के प्रति अटूट जुनून का नतीजा है।

अभ्युदय जिंदल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष नियुक्त

भारतीय वाणिज्य मंडल (ICC), जो एक प्रमुख राष्ट्रीय व्यापार संघ है, ने अभ्युदय जिंदल, प्रबंध निदेशक, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा नई दिल्ली में आयोजित ICC की वार्षिक पूर्ण सत्र के दौरान की गई, जहां वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पीयूष गोयल ने युवा नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, जो भारत के भविष्य को आकार देने में सहायक होंगे। उन्होंने ICC से स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम का समर्थन बढ़ाने का आग्रह किया। गोयल ने युवाओं के बीच कौशल विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकारी पहलों का लाभ उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने ICC को भारत को एक वैश्विक पर्यटन हब के रूप में बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने ‘स्वावलंबन शक्ति’ अभ्यास आयोजित किया

दक्षिणी कमान के तहत सेना की सुदर्शन चक्र कोर वर्तमान में झांसी के पास बाबीना फील्ड फायरिंग रेंज में ‘स्वावलंबन शक्ति अभ्यास’ का आयोजन कर रही है। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य उभरती और विशेष तकनीकों के एकीकरण के माध्यम से सेना की युद्ध क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास 17 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुआ और 22 अक्टूबर तक चलेगा, जैसा कि एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है। सुदर्शन चक्र कोर, जिसे XXI कोर के नाम से भी जाना जाता है, सेना की एक स्ट्राइक कोर है और इसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है।

तीरंदाजी विश्‍व कप: भारत की दीपिका कुमारी ने महिलाओं के रिकर्व वर्ग में जीता रजत पदक

तीरंदाजी विश्‍व कप फाइनल में मेक्सिको के ट्लाक्सकाला में भारत की दीपिका कुमारी ने महिलाओं के रिकर्व वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्‍हें फाइनल में चीन की ली जियामन से हार का सामना करना पड़ा। दीपिका ने सेमीफाइनल में मेजबान मेक्सिको की अलहन्द्रा वेलेंसिया को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका कुमारी पांचवीं बार तीरंदाजी विश्‍व कप में उपविजेता रहीं।

बाला देवी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

भारतीय महिला फुटबॉलर बाला देवी ने भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें अक्सर भारतीय महिला फुटबॉल की ‘गोल मशीन’ के रूप में जाना जाता है। बाला देवी ने नेपाल में 2024 SAFF महिला चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया। बाला देवी मणिपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में भी कार्य करती हैं, जो उनके खेल और समुदाय दोनों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

20 अक्टूबर को भारतीय खिलाड़ियों ने 17वीं एशियन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में सात गोल्ड मेडल जीते। ये चैंपियनशिप हॉन्ग-कॉन्ग में आयोजित की गई थी। मेन्स एंड विमेंस इंडिविजुअल 10 किलोमीटर इवेंट में भारत के गुलवीर सिंह और सीमा ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा भारत ने सभी चार टीम टाइटल्स- मेन्स, विमेंस, अंडर-20 मेंस और अंडर-20 विमेंस भी अपने नाम किए। मध्य-प्रदेश स्टेट एथलेटिक्स अकेडमी के विनोद सिंह ने अंडर-20 ग्रुप के 8 किलोमीटर इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। जूनियर विमेंस टीम इवेंट में भारत की एकता डे ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

विश्‍व आयो‍डीन अल्‍पता दिवस

विश्व आयोडीन अल्पता दिवस, जिसे वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस भी कहा जाता है, प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में आयोडीन की आवश्यक भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आयोडीन की कमी के परिणामों पर बल देना है। यह दस्तावेज़ दैनिक पोषण में आयोडीन के महत्व और इसकी कमी संबंधी विकारों को रोकने में आयोडीन के महत्व को रेखांकित करता है। आयोडीन थायराइड हार्मोन, थायरोक्सिन (टी4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (टी3) का एक आवश्यक घटक है, जो चयापचय को नियंत्रित करता है और भ्रूण तथा शिशु के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। खाद्य पदार्थों और आयोडीन युक्त नमक में पाया जाने वाला आयोडीन सोडियम और पोटेशियम नमक, अकार्बनिक आयोडीन (I2), आयोडेट और आयोडाइड सहित कई रूपों में मौजूद होता है।

पुलिस स्मृति दिवस

हमारे देश में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस (National Police Commemoration Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पहली बार र्ष 1960 में मनाये जाने का फैसला किया गया था जिसके बाद हर साल यह दिन मनाया जाता है और हमारे देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए पुलिस वालों की शहादत को याद किया जाता है और उन्हें मान सम्मान दिया जाता है। 21 अक्‍तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्‍त्र चीनी टुकड़ी द्वारा घात लगाकर किए हमले में पुलिस के 10 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन शहीदों एवं ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले अन्‍य सभी पुलिसकर्मियों की स्‍मृति में 21 अक्टूबर को पुलिस स्‍मृति द‍िवस के रूप में मनाया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.