Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

30 October 2024

पीएम मोदी ने 51 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को देश की 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे। जॉइनिंग लेटर पाने वाले एस्पिरेंट्स अब सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे रेवेन्यू डिपार्टमेंट, हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगे। अब तक आयोजित कुल 13 रोजगार मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। सरकार का लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था, हालांकि यह पूरा नहीं हुआ। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।

पीएम मोदी ने 18 राज्यों में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) से वर्चुअली 18 राज्यों में हेल्थ सर्विसेस और प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने AIIMS,ऋषिकेश से देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ की शुरुआत भी की। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज को विस्तार देते हुए इसमें बुजुर्गों को शामिल किया गया है। अब PM-JAY के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में पीएम मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपे। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से रायपुर से जुड़े थे। गौरतलब है कि केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान रायपुर को केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (सीआरवाईएन) के तहत स्थापित किया जा रहा है। 90 करोड़ रुपये की लागत वाली यह संस्थान 2 सालों में बनकर तैयार हो जाएगी। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ की भूमि विभाग को उपलब्ध करा दी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा जो गैर संचारी रोगों जैसे मोटापा, प्री डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम व गठिया आदि के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा।

U-win Portal: स्वास्थ्य क्षेत्र में जानें क्या है यू- विन पोर्टल

पीएम मोदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए यू विन पोर्टल की शुरुआत की। यू विन का मतलब है यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम । यह टीकाकरण कार्यक्रम को ट्रैक करने वाला एक पोर्टल है। कोविड-19 वैक्सीनेशन को ट्रैक करने के लिए जिस तरह कोविन ऐप लाया गया था, उसी तरह से तमाम बीमारियों से बचाव के लिए कई टीके लगाए जाते हैं । उस टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए यू विन पोर्टल शुरू किया गया है। यू विन ऐप की मदद से एक सेंट्रलाइज्ड डिजिटल रेकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का रिकॉर्ड रखा जाएगा। यू विन पोर्टल पर सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 12 रोकथाम योग्य बीमारियों के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण के रिकॉर्ड को ट्रैक किया जाएगा। इसमें डिप्थीरिया, परतुसिस (काली खांसी), टिटनेस, पोलियो, खसरा, रूबेला, गंभीर बचपन की तपेदिक, रोटावायरस दस्त, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी और न्यूमोकोकल निमोनिया के कारण होने वाला निमोनिया शामिल हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तहत किया गया। पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होना तय था, लेकिन उस दिन दीवाली के चलते 29 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए भारत सरकार ने 2014 में लौह पुरुष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर पीएम मोदी ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास भव्य 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन किया था।

भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के पर्यावरण, परिवहन और संचार विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के पर्यावरण, परिवहन और संचार विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जो दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा। समारोह को संबोधित करते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह समझौता रेलवे को प्रौद्योगिकी साझाकरण, ट्रैक रख-रखाव, प्रबंधन और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक व्यापक ढांचा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह भारत में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

भारत, स्पेन 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई वर्ष के रूप में मनाएगा

भारत और स्पेन वर्ष 2026 को संस्कृति, पर्यटन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के रूप में मनाने पर सहमत हुए हैं। स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ की भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत और स्पेन के बीच यह और कई अन्य समझौते हुए। 2018 में स्पेन के प्रधान मंत्री बनने के बाद पेड्रो सांचेज़ भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर थे। वह पिछले 18 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले स्पेनिश प्रधान मंत्री भी हैं। 2006 में, तत्कालीन स्पेनिश प्रधान मंत्री जोस लुइस रोड्रिग्ज ज़ापाटेरो ने भारत का दौरा किया था। अपनी भारत यात्रा के दौरान, स्पेन के प्रधान मंत्री ने गुजरात में वडोदरा और मुंबई,महाराष्ट्र का दौरा किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण और Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। इस एप्लीकेशन से नागरिक कहीं से भी अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में जन्म और मृत्यु के लिए पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे पंजीकरण के लिए ज़रूरी समय में काफी कमी आएगी।

स्पेन फुटबॉलर के रॉड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे को प्रतिष्ठित ‘बैलन डी'ओर पुरस्कार’ मिला

29 अक्टूबर को स्पेन के फुटबॉलर रॉड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे को प्रतिष्ठित बैलन डी'ओर पुरस्कार 2024 का विजेता घोषित किया गया। 28 वर्षीय रॉड्री ने रियल मैड्रिड के विनिसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम जैसे मजबूत दावेदारों को हराया। रॉड्री इस साल की यूरोपियन चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, साथ ही स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। रॉड्री ने 2015 में पुर्तगाल के विला रियल शहर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे एटलेटिको मैड्रिस गए और 2019 से मैचनेस्टर सिटी का हिस्सा हैं। डिफेंसिंव मिडफील्डर रॉड्री का यह पहला बैलन डी’ओर अवॉर्ड है। वहीं विमेंस कैटेगरी में बार्सिलोना की ऐताना बोनामती ने लगातार दूसरे साल बैलन डी'ओर जीता। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पिछले साल 2023 में बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता था। मेसी ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड 8 बार बैलन डी'ओर जीता है। लियोनेल मेसी 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलन डी'ओर पुरस्कार जीत चुके हैं। बैलन डी'ओर एक सालाना अवॉर्ड है, जो फ्रांसीसी पत्रिका 'फ्रांस फुटबॉल' (France Football) द्वारा दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1956 में की गई थी।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने संन्यास लिया

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 29 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वे अब कंगारू टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में वेड विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था। 36 साल के मैथ्यू वेड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। वेड ने 13 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वन-डे और 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2021 से विकेटकीपर बल्लेबाज वेड को वनडे और टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। वेड इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में भी दिल्ली डेयरविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। वह साल 2024, साल 2022 और साल 2011 में IPL खेल चुके हैं। इस साल उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 2 मैच खेले थे।

दुनिया के 150 देशों में 9वां आयुर्वेद दिवस 2024 मनाया गया

9वां आयुर्वेद दिवस 2024 देश और दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है। आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती या धनतेरस पर मनाया जाता है। इस वर्ष, धनतेरस, या आयुर्वेद दिवस, 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है। 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में, वस्तुतः देश भर में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन/आधारशिला रखी। इस परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 12,850 करोड़ रुपये है। हर साल, केंद्रीय आयुष मंत्रालय किसी विशेष मुद्दे को उजागर करने के लिए एक विषय चुनता है। 9वें आयुर्वेद दिवस का विषय “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.