Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

12 November 2024

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। उनसे पहले इस पद से न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। 14 मई, 1960 को जन्मे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का कानूनी करियर चार दशकों से भी अधिक समय तक शानदार रहा है। जस्टिस संजीव खन्ना 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में शामिल हुए, उन्होंने शुरुआत में तीस हजारी स्थित जिला न्यायालयों में और बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय तथा विभिन्न न्यायाधिकरणों में वकालत की। 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय में पदोन्नत होकर वे 2006 में स्थायी न्यायाधीश बन गए। उन्होंने दिल्ली न्यायिक अकादमी और दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। 18 जनवरी, 2019 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनावी जीत पर डॉ. नवीन रामगुलाम को दी बधाई

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने संसदीय चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। 2017 से वह देश के प्रधानमंत्री थे। विपक्षी नेता नवीन रामगुलाम अपने गठबंधन अलायंस ऑफ चेंज के प्रमुख के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभालने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनावी जीत पर डॉ. नवीन रामगुलाम को बधाई दी है।

जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरू इशिबा को फिर देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया

जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरू इशिबा को फिर देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया। जापानी संसद डायट के दोनों सदनों में ज्‍यादातर वोट सुनिश्चित होने के बाद श्री इशिबा पुन: निर्वाचित हुए। पिछले महीने के आमचुनाव में बहुमत खोने के बाद सत्‍तारूढ़ एलडीपी और कोमीतो गठबंधन को मत विभाजन का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से इशिबा और प्रमुख विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशिहिको नोडा के बीच रन ऑफ मुकाबला हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल में पहली बार रन ऑफ मतदान हुआ। प्रधानमंत्री इशिबा और प्रमुख विपक्षी दल कांस्‍टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशिहिको नोदा के बीच मुकाबला हुआ। 67 वर्षीय इशिबा को प्रतिनिधिसभा में 221 वोट मिले। बहुमत के लिए आवश्‍यक 233 मत जुटाने में नाकाम रहने के बावजूद इशिबा देश के 103वें प्रधानमंत्री बने।

रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी का पहला अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024 नई दिल्‍ली में शुरू हुआ

रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी-डीएसए का पहला अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024 नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। तीन दिन के अंतरिक्ष अभ्‍यास का उद्देश्‍य अंतरिक्ष आधारित परिसम्‍पत्तियों और सेवाओं की समझ बढ़ाना है। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पक्षों के बीच संचालन निर्भरता को समझने और अंतरिक्ष आधारित सेवाओं के व्‍यवधान के मामले में संचालन में संवेदनशीलताओं की पहचान के लिए यह अभ्‍यास किया जा रहा है। प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने उद्घाटन भाषण में कहा कि अंतरिक्ष को पहले फाइनल फ्रंटियर माना जाता था, लेकिन अब यह भारत के रक्षा और संरक्षा क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का उद्घाटन

10 नवंबर को बेंगलुरु में वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इसके उद्घाटन में लगभग 150 MSME ग्रुप वर्चुअल रूप से जुड़े थे और हर ग्रुप में सीनियर बैंक अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास को बढ़ावा देना है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कर्नाटक में तुमकुरु, रायचूर, शिवमोग्गा, कलबुर्गी, मंगलुरु और विजयपुरा में 6 नई सिडबी ब्रांच का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

केंद्र ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और प. बंगाल में अग्निशमन सेवाओं के लिए 725.62 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्च स्तरीय समिति ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए 725.62 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक समिति ने छत्तीसगढ़ के लिए 147.76 करोड़ रुपये, ओडिशा के लिए 201.10 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल के लिए 376.76 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। बता दें कि उच्च स्तरीय समिति में केंद्रीय वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होते हैं।

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने आगरा के वायुसेना स्टेशन में भारतीय वायुसेना सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर सुविधा का उद्घाटन किया

मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने आगरा के वायुसेना स्टेशन में भारतीय वायुसेना सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर सुविधा का उद्घाटन किया। इस सुविधा से पायलटों को पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, मेडिकल निकासी और आपदा राहत जैसे विभिन्न मिशनों के लिए प्रशिक्षण में मदद मिलेगी। यह सुविधा सी-295 बेड़े की परिचालन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी। आधुनिक सैन्य विमान सिम्युलेटर वास्तविकता में सामने आने वाले उच्च जोखिम वाली स्थितियों का अनुकरण करता है, जिससे पायलट युद्ध के लिए तैयार होंगे। सिम्युलेटर से पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सीख भी मिलेगी, जिससे सैन्य अभियानों की सुरक्षा में वृद्धि होगी। पायलट के प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सिम्युलेटर में पूरा किया जा सकता है, जिससे विमान पर उड़ान के घंटों की बचत होगी।

43वें शारजाह अंतरराष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेला में भारतीय-संविधान की हस्‍तलिखित-पांडुलिपि का हुआ प्रदर्शन

राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास-एनबीटी ने 43वें शारजाह अंतरराष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेले में भारतीय संविधान की मूल हस्‍तलिखित पांडुलिपि की प्रतिष्ठित अनुकृति प्रदर्शित की है। 6 से 17 नवम्‍बर के दौरान आयोजित पुस्‍तक मेले में भारत का व्‍यापक साहित्‍य प्रदर्शित किया गया है। भारतीय संविधान की ए-थ्री आकार की प्रति लोकसभा सचिवालय से सत्‍यापित है। संविधान की यह प्रति उत्‍कृष्‍ट कागज पर प्रस्‍तुत की गई है और पूरी स्‍पष्‍टता इसकी विशेषता है। मेले में प्रदर्शित एनबीटी के साहित्‍य संग्रह में पीएम-युवा श्रृंखला की पुस्‍तकें भी शामिल हैं। स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर पुस्‍तकों की यह श्रृंखला भारत के स्‍वाधीनता आंदोलन और ज्ञान प्रणाली पर केन्द्रित है।

हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर में चार दिन का अंतरराष्‍ट्रीय लावी मेला शुरू हुआ

हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर में चार दिन का अंतरराष्‍ट्रीय लावी मेला शुरू हुआ। भारत-तिब्बत व्‍यापार संबंधों के प्रतीक इस मेले का औपचारिक उद्घाटन राज्‍यपाल शिव प्रताप शुक्‍ला ने किया। इस अवसर पर राज्‍यपाल ने कहा कि लावी मेले ने सदियों से व्‍यापार मेले के रूप में पहचान बनाए रखी है और अब राज्‍य के लिए प्रमुख सांस्‍कृतिक उत्‍सव के रूप में उभर रहा है। यह मेला ऊनी वस्‍त्रों और सूखे मेवों के बिक्री केन्‍द्र के रूप में जाना जाता है।

एयरलाइन विस्तारा की आखिरी उड़ान

एयरलाइन विस्तारा 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। 12 नवंबर से विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एअर इंडिया करेगी। अब से विस्तारा की टिकट बुकिंग भी एअर इंडिया की वेबसाइट करेगी। एअर इंडिया और विस्तारा की मर्जर डील नवंबर 2022 में साइन हुई थी। भारतीय रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से इसे सितंबर 2023 में मंजूरी मिली थी। इस मर्जर के बाद मार्केट शेयर के लिहाज से एअर इंडिया ग्रुप इंडिगो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन गई है। विस्तारा की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह ईस्ट-सेंट्रल एशिया और यूरोप में इंटरनेशनल ऑपरेशन्स के साथ भारत की लीडिंग फुल सर्विस कैरियर है। इस मर्ज में सिंगापुर एयरलाइंस एअर इंडिया में 3,194.5 करोड़ ज्यादा निवेश करेगी। डील से पहले विस्तारा में टाटा संस की 51% और सिंगापुर एयरलाइंस की 49% हिस्सेदारी थी। नई फर्म का नाम AI-विस्तारा-AI एक्सप्रेस-एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AAIPL) होगा।

कोको गॉफ ने WTA फाइनल्स खिताब जीता

अमेरिका की कोको गॉफ ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए (महिला टेनिस एसोसिएशन) फाइनल्स का खिताब जीत लिया। गॉफ ने शनिवार देर रात को खेले गए फाइनल में पेरिस ओलिंपिक चैंपियन झेंग के खिलाफ 3-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। रियाद में इस जीत के साथ गॉफ को 40.54 करोड़ रुपए मिले। सीड गॉफ ने नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

वीर चोटरानी ने व्हाइट ओक्स कप 2024 में जीती स्क्वैश चैंपियनशिप

भारत के वीर चोटरानी ने कनाडा में स्क्वैश के व्हाइट ओक्स कप 2024 पी.एस.ए. चैलेंजर प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। उन्‍होंने फाइनल में कनाडा के पांचवें नम्‍बर के खिलाड़ी सलाह एल्टॉर्गमैन को 3-0 से हराकर यह खिताब जीता। स्क्वैश में उभरते चोटरानी का यह सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन है। वीर चोटरानी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ओवेन टेलर को 43 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया था।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024

हर साल 11 नवंबर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को नेशनल एजुकेशन डे के तौर पर मनाया जाता है। सितंबर 2008 में केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे घोषित किया। मौलाना आज़ाद को उनके अमूल्य योगदान के लिए 1992 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। अबुल कलाम आज़ाद 18 नवंबर, 1888 को जन्मे आज़ाद एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, विद्वान और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जैसे शीर्ष शिक्षा निकायों की स्थापना की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने देश के पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खड़गपुर की भी स्थापना की और उनके मार्गदर्शन में, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर),वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (सीएसआईआर), साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और परिषद सहित कई शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए गए।

विश्व प्रसिद्ध मृदंगम विद्वान वरदराओ कमलाकर राव का राजमुंदरी में निधन

विश्व प्रसिद्ध मृदंगम विद्वान वरदराओ कमलाकर राव का राजमुंदरी में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया था। उन्‍हें राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया था। कमलाकार रायओ को अनगिनत सम्मान, पुरस्कार मिले और उन्‍होंने कई रेडियो राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रमों तथा दूरदर्शन के विशेष कार्यक्रमों में अपनी प्रस्‍तुतियां दीं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.