Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द और राजमाता जीजाबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य की टीम द्वारा किए गए मार्च पास्ट और 'विकसित भारत@2047 - युवा के लिए, युवा के द्वारा' थीम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा, जिसमें लयबद्ध जिमनास्टिक, मल्लखंब, योगासन और राष्ट्रीय युवा महोत्सव गीत आदि शामिल थे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर वर्ष 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती होती है। इस वर्ष इस महोत्सव की मेजबानी महाराष्ट्र कर रहा है। इस वर्ष के महोत्सव का विषय - विकसित भारत@2047 है: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव एक ऐसे मंच का निर्माण करना चाहता है, जहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों के युवा एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना में अपने अनुभव साझा कर सकें और एकजुट होकर राष्ट्र की नींव मजबूत कर सकें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने फोटो गैलरी और अटल सेतु के प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री की कल्पना शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करके नागरिकों की 'आवाजाही आसान बनाकर' सुधार करना है। इस कल्पना के अनुरूप, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल), जिसे अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु' नाम दिया गया है, बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने दिसम्बर 2016 में पुल की आधारशिला रखी थी। अटल सेतु का निर्माण कुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह लगभग 21.8 किमी लंबा 6-लेन का पुल है जिसकी लंबाई समुद्र पर लगभग 16.5 किमी और भूमि पर लगभग 5.5 किमी है। यह भारत का सबसे लंबा और सबसे लंबा समुद्री पुल भी है। यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा। इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से असम के गुवाहाटी में स्थित राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने एनआईपीईआर हैदराबाद और एनआईपीईआर रायबरेली की आधारशिला भी रखी। पूर्वोत्तर में स्वास्थ्य सेवा संबंधी अवसंरचना को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए, डॉ. मांडविया ने आज मिजोरम के आइजोल में क्षेत्रीय पैरामेडिकल और नर्सिंग साइंस संस्थान (आरआईपीएएनएस) में पांच नई सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। उन्होंने, प्रधानमंत्री - आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम), प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत, सात पूर्वोत्तर राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा) में स्वास्थ्य अवसंरचना की 80 से अधिक इकाइयों की आधारशिला भी रखी।
फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन संयुक्त रूप से दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जो 194 गंतव्यों के लिए वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-अराइवल पहुंच का दावा करते हैं, जोकि एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। पिछले पांच वर्षों से शीर्ष स्थान पर काबिज जापान और सिंगापुर अब यूरोप की विजयी बढ़त देख रहे हैं। दक्षिण कोरिया के साथ बराबरी पर फिनलैंड और स्वीडन 193 गंतव्यों तक आसान पहुंच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बारीकी से अनुसरण करते हुए, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड 192 गंतव्यों तक पहुंच प्रदान करते हुए तीसरे स्थान का दावा करते हैं। 62 देशों में वीज़ा-मुक्त पहुंच के साथ भारत 80वें स्थान पर है। वैश्विक पासपोर्ट परिदृश्य पहुंच की विभिन्न डिग्री को दर्शाता है, जो राजनयिक संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) नेशनल दिव्यांगजन फाइनैंस एंड डिवैल्पमेंट कारपोरेशन(एनडीएफडीसी)के माध्यम से देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्पकौशल का प्रदर्शन करते हुए दिव्य कला मेला अनूठा आयोजन करता है। दिव्यांग उद्यमियों को सशक्त बनाने के प्रयासों को जारी रखने के लिए, दिव्य कला मेला 12 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक ग्राउंड-3 रेशमीबाग, नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में डीईपीडब्ल्यूडी की यह अनूठी पहल है। दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है। दिव्य कला मेला, नागपुर 2022 से शुरू होने वाली श्रृंखला (दिल्ली, 2-6 दिसंबर 2022) में 13 वां मेला है।
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के अनुसार सरकार के साथ सहयोग करते हुए केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त हो रहे/सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से मार्च 2015 में 'अनुभव पोर्टल' नामक एक ऑनलाइन मंच का शुभारंभ किया था। इसके तहत ऐसी परिकल्पना की गई है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों द्वारा लिखित दस्तावेजों के उपलब्ध कराए जाने की यह संस्कृति भविष्य में सुशासन तथा प्रशासनिक सुधारों की आधारशिला बनेगी। भारत सरकार ने अनुभव पुरस्कार योजना 2024 को अधिसूचित कर दिया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति से 8 महीने पहले और सेवानिवृत्ति के 1 वर्ष बाद तक अपना अनुभव लेख प्रस्तुत करना आवश्यक है। तत्पश्चात, संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा उनका मूल्यांकन किया जाएगा और फिर चुने गए आलेख छपने के लिए भेजे जाएंगे। इन प्रकाशित हुए लेखों को अनुभव पुरस्कार और निर्णायक समिति के प्रमाणपत्र के लिए चुना जाएगा।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के तट पर चांदीपुर से एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), से नई पीढ़ी की आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। यह उड़ान-परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य के सापेक्ष आयोजित किया गया। इस उड़ान-परीक्षण के दौरान, हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक अवरूद्ध करके नष्ट कर दिया गया। इससे स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, मल्टी-फ़ंक्शन रडार और कमांड, नियंत्रण और संचार प्रणाली से युक्त इस मिसाइल की संपूर्ण हथियार प्रणाली के कामकाज को मान्यता मिली है।
भारतीय वायु सेना का एक एएन-32 विमान (पंजीकरण के-2743), 22 जुलाई, 2016 को एक ऑपरेशन मिशन के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लापता हो गया था। इस विमान में 29 कर्मी सवार थे। विमान और जहाजों द्वारा बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान किसी भी लापता कर्मी या विमान के मलबे का पता नहीं लगा सके। राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, जो पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तत्वावधान में कार्य करता है। इस संस्थान ने लापता एएन-32 विमान के अंतिम ज्ञात स्थान पर हाल ही में गहरे समुद्र में अन्वेषण क्षमता के साथ एक ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) तैनात किया। यह खोज मल्टी-बीम सोनार (साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग), सिंथेटिक एपर्चर सोनार और हाई रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी सहित कई पेलोड का उपयोग करके 3400 मीटर की गहराई पर की गई। खोज के दौरान प्राप्त तस्वीरों के विश्लेषण से चेन्नई तट से लगभग 140 समुद्री मील (लगभग 310 किमी) दूर समुद्र तल पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की उपस्थिति का संकेत मिला। खोज के दौरान प्राप्त तस्वीरों की जांच की गई और उन्हें एएन-32 विमान के अनुरूप पाया गया।
भारत सहित एशियाई और अफ्रीकी देशों के अनुभवों को प्रदर्शित करने वाली क्षेत्रीय कहानियों का एक संग्रह नई दिल्ली में जारी किया गया। यह सार-संग्रह दुनिया भर में मोटा अनाज को अपनाने में क्षमता निर्माण और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ाने में सहायता करेगा। यह नीति आयोग और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के सहयोग से जुलाई 2022 में शुरू की गई एशिया और अफ्रीका में मोटा अनाज मुख्यधारा के लिए अच्छी प्रथाओं का मानचित्रण और आदान-प्रदान (एमईजीपी) पहल के सफल कार्यान्वयन का भी प्रतीक है।
नई दिल्ली में शुरू किए गए यूथ को: लैब फ़ेलोशिप के छठे संस्करण के एजेंडे में कृषि फिनटेक, स्वदेशी लोगों के लिए नवीन समाधान और सहायक प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में युवाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप का समर्थन करना प्रमुख होगा। अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के नेतृत्व में फेलोशिप का उद्देश्य 21वीं सदी के कौशल विकसित करना, देश भर में युवाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप और सामाजिक उद्यमों को उत्प्रेरित करना और बनाए रखना है। भारत में यूथ को:लैब 2019 में शुरू किया गया था। यह दीर्घकालिक विकास प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक उद्यमियों का समर्थन करता है, जिसमें चयनित उद्यमी एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के दौरान भारत, दुनिया की तीन बडी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। गांधीनगर में महात्मा मंदिर पर आयोजित 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-वीजीजीएस के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन ही इस लक्ष्य को प्रशस्त करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के इस दसवें संस्करण में वर्ष 2024 में 41 हजार 299 परियोजनाओं के लिए 26 लाख करोड रूपये से अधिक के निवेश के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गये।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी, 2024 को आयोजित तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसी) और गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड (जीपीपीएल) के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन का उद्देश्य जीएसपीसी के गैस नेटवर्क में ग्रीन हाइड्रोजन का मिश्रण करना और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन स्टेशनों की स्थापना करके ग्रीन हाइड्रोजन गतिशीलता को बढ़ावा देना है।
सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों के चयन पैनल से भारत के प्रधान न्यायाधीश को हटाए जाने संबंधी नए कानून पर अंतरिम रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो सदस्यों की पीठ ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर और संजय नारायण राव मेश्राम की याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि नया कानून शक्ति-विभाजन की अवधारणा के विपरीत है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निर्वाचन आयुक्त अधिनियम पर पिछले वर्ष दिसम्बर में हस्ताक्षर किए थे। नए कानून के अनुसार, अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गठित होने वाली समिति में भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल नहीं होंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन 60 हजार की घोषणा की है और कहा कि अगले कुछ महीनों में इस मिशन के अंतर्गत साठ हजार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन युवकों के परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम होगी वे इस योजना से लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त कुछ महीनों में ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए 60 हजार भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज कुरूक्षेत्र में स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय विवेकानन्द युवा महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ये घोषणा की।
भारतीय तटरक्षक और जापान के तटरक्षकों का संयुक्त अभ्यास चेन्नई में संपन्न हुआ। पांच दिनों का यह अभ्यास आठ जनवरी को शुरू हुआ था। तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर, महानिरीक्षक डॉनी माइकल ने इस अभ्यास का निरीक्षण किया। दोनों देशों के तट रक्षकों के बीच प्रशिक्षण, पेशेवर आदान-प्रदान और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वर्ष 2006 से संयुक्त अभ्यास आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण तथा अभ्यास में समुद्र के भीतर रासायनिक प्रदूषण के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
भारत का समुद्री अभियान जहाज एमवी वासिली गोलोविन 23 दिसंबर, 2023 की सुबह 43वीं आईएसईए यात्रा के लिए केप टाउन से अंटार्कटिका की यात्रा पर निकला। इस अभियान में भारत से 21, बांग्लादेश से एक और मॉरीशस से दो सदस्य शामिल हैं। इस अभियान में हवाई सहायता के लिए दो हेलीकॉप्टरों- एयरोस्पेशियल 350 बी3 और एक कामोव 32 को लगाया गया है। इसमें कुल नौ सदस्य हैं- जिसका नेतृत्व एनसीपीओआर के अंटार्कटिक ऑपरेशंस ग्रुप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश रे कर रहे हैं। व्लादिवोस्तोक में एम/एस फेस्को के 42 चालक दल के सदस्यों की टीम इस समुद्री यात्रा की देखरेख कर रही है।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने Viacom18 के साथ 2023 से 2027 तक की चार साल की अवधि के लिए एक महत्वपूर्ण मीडिया अधिकार साझेदारी पर मुहर लगा दी है। इस विशेष समझौते में FIH नेशंस कप को छोड़कर सभी FIH इवेंट शामिल हैं। भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है क्योंकि वायाकॉम18 चैनल आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर, उद्घाटन एफआईएच हॉकी5एस विश्व कप, बहुप्रतीक्षित एफआईएच हॉकी प्रो लीग और शिखर कार्यक्रम सहित कई रोमांचक कार्यक्रमों का प्रसारण करने के लिए तैयार है।
सतत विकास के प्रति अपने समर्पण के प्रमाण के रूप में, जेनसोल इंजीनियरिंग ने गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त निवेश किया है। यह वित्तीय प्रतिबद्धता हरित विनिर्माण और सतत विकास को बढ़ावा देने के राज्य के संकल्प में जेनसोल के विश्वास को रेखांकित करती है।
भारतीय नौसेना ने 9 जनवरी, 2024 को अमेरिका के गुआम में P-8I विमान के आगमन के साथ प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह तैनाती अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व में एक एंटी-सबमरीन वारफेयर (एएसडब्ल्यू) अभ्यास, अभ्यास सी ड्रैगन 24 के चौथे संस्करण में नौसेना की भागीदारी का संकेत देती है। अभ्यास सी ड्रैगन 24 अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान और भारत की नौसेनाओं के बीच सहयोग और अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देता है।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने राज्य में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का फैसला किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई एक और गारंटी को पूरा करता है। श्री रामलला का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लोगों के लिए एक योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत लोगों को अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड श्री रामलला दर्शन योजना लागू करेगा। पर्यटन विभाग इसके लिए बजट उपलब्ध कराएगा। हर साल लगभग 20,000 लाभार्थियों को इस योजना के तहत श्री रामलला के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा पर ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के निवासी, जिनकी आयु 18-75 वर्ष है और जिन्हें जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जांच में फिट घोषित किया गया है, वे इस यात्रा के लिए पात्र होंगे। विकलांग व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे और परिवार के किसी सदस्य के साथ दर्शन के लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने चेतावनी दी है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से प्रेरित गलत सूचना और दुष्प्रचार 2023 और 2024 में वैश्विक स्तर पर बड़े जोखिम पैदा करेगा। यह चेतावनी WEF की अगले सप्ताह दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक से पहले जारी की गई वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2024 में दी गई है। गलत सूचना और दुष्प्रचार इस रिपोर्ट में उजागर किए गए सबसे बड़े अल्पकालिक जोखिम हैं। चरम मौसम की घटनाओं और पृथ्वी की प्रणालियों में महत्वपूर्ण परिवर्तन जैसे जैव विविधता हानि को सबसे बड़ी दीर्घकालिक चिंताओं के रूप में जाना जाता है। जीवन यापन की लागत का संकट और एआई-सक्षम गलत सूचना/दुष्प्रचार और सामाजिक ध्रुवीकरण के परस्पर जुड़े जोखिम 2024 के लिए वैश्विक जोखिम दृष्टिकोण पर हावी हैं। इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि कई संघर्ष चल रहे हैं, अंतर्निहित भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर सामाजिक लचीलेपन के कारण संघर्ष का संक्रमण पैदा होने का खतरा है। रिपोर्ट के सर्वेक्षण में 1400 से अधिक वैश्विक जोखिम विशेषज्ञों, उद्योग प्रमुखों और नीति निर्माताओं को शामिल किया गया।
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने घोषणा की है कि उनका मंत्रालय अगले दो महीनों में खेलो इंडिया योजना के तहत देश भर में एक हजार खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा परिकल्पित खेल महोत्सव, खासदार क्रीड़ा महोत्सव के छठे संस्करण का उद्घाटन श्री ठाकुर ने नागपुर के यशवंत स्टेडियम में किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ज़ाग्रेब ओपन 2024 में भारत के युवा कुश्ती खिलाड़ी अमन शेरावत ने पुरुष एकल स्पर्धा के 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 20 वर्षीय पहलवान ने फाइनल में चीन के ज़ो वानहाओ को 10-0 से हराकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत हासिल करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस प्रभावशाली जीत ने शेरावत के लिए वर्ष 2024 में एक शानदार शुरुआत की।
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव के शानदार खेल के दम पर जर्मनी ने फाइनल में पोलैंड को 2-1 से हराकर यूनाइटेड कप पर कब्जा किया। दुनिया के छठे नंबर के टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव ने एकल में हुबर्ट हुर्काज को तीन घंटे में 6-7, 7-6, 6-4 से हराया। उसके बाद निर्णायक मिश्रित युगल में लौरा सीगमंड के साथ इगा स्वियातेक और हुर्काज को 6-4, 5-7, 10-4 से हराकर टीम को चैंपियन बना दिया। यह पिछले तीन दिन में ज्वेरेव का छठा मैच था। इससे पहले इगा ने एंजेलिक कर्बर को 6-3, 6-0 से हराकर पोलैंड को बढ़त दिलाई।
प्रतिवर्ष 12 जनवरी को समाज सुधारक, विचारक व यूथ आइकॉन स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के महान विचारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। वे देश के युवाओं के लिए एक महान प्रेरणास्त्रोत हैं। 1984 में भारत सरकार ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था। तत्पश्चात 1985 से प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर देश भर में सेमिनार, भाषण, युवा वार्ता, योगासन, निबंध लेखन प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
हर साल 11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस (National Human Trafficking Awareness Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मानव तस्करी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए है। इस दिन का उद्देश्य मानव तस्करी पीड़ितों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है। हालांकि जनवरी के पूरे महीने को पहले ही राष्ट्रीय दासता और मानव तस्करी रोकथाम माह के रूप में मान्यता दी जा चुकी है, यह दिन विशेष रूप से जागरूकता और अवैध अभ्यास की रोकथाम के लिए समर्पित है।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.