Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

18 October 2024

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मलावी के दौरे पर

तीन अफ्रीकी देशों अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा का पहला चरण पूरा कर दूसरे चरण में कल मॉरिटानिया पहुंचीं भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मॉरिटानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद औलद गजौनी की मौजूदगी में भारत और मॉरिटानिया के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया के राष्ट्रपति से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। भारत की राष्ट्रपति मुर्मु आज अपनी यात्रा के तीसरे और आखिरी चरण में मलावी पहुंचेंगी। मलावी के राष्ट्रपति डॉ. लाजरस मैकार्थी चकवेरा के निमंत्रण पर राष्ट्रपति मुर्मु 17 से 19 अक्टूबर तक मलावी के दौरे पर रहेंगी।

अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इस बार के अभिधम्म दिवस में 14 देशों के शिक्षाविद् और भिक्षु के अलावा देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से बड़ी संख्या में बुद्ध धम्म के युवा विशेषज्ञ शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस दुनियाभर में मनाया जाता है। ये दिवस दुनिया में बौद्ध धर्म की विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ही भगवान बुद्ध स्वर्ग से धरती पर आए थे। मान्यता है कि भगवान बुद्ध देवताओं और अपनी मां को अभिधम्म पिटक सिखाने के लिए स्वर्ग गए थे और 3 महीने बाद धरती पर वापस आए थे। इससे पहले, 3 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच नई भाषाओं को 'शास्त्रीय भाषा यानी क्लासिकल लैंग्वेज' का दर्जा देने को मंजूरी दी थी, जिसमें मराठी, बंगाली, असमिया, पाली और प्राकृत शामिल है। इसके साथ ही अब भारत में शास्त्रीय भाषाओं की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। केंद्र सरकार ने 2004 में "शास्त्रीय भाषा" की एक कैटेगरी बनाई थी।

देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस संजीव खन्ना

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की औपचारिक सिफारिश केंद्र सरकार से की है। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को रिटायर हो रहें हैं। जस्टिस संजीव खन्ना दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस संजीव खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 11 नवंबर से 13 मई 2025 तक का होगा। न्यायमूर्ति खन्ना को 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 2006 तक वे स्थायी न्यायाधीश बन गए। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने दिल्ली न्यायिक अकादमी, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र और जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्रों में भी योगदान दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की नई मूर्ति

सुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति की आंखों से पट्‌टी हटा दी गई है, जो अब तक कानून के अंधे होने का संकेत देती थी। वहीं, उसके हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है। इस नई मूर्ति का उद्देश्य यह संदेश देना है कि देश में कानून अंधा नहीं है और यह सजा का प्रतीक नहीं है। पुरानी मूर्ति की आंख पर पट्‌टी ये दर्शाती थी कि कानून की नजर में सब बराबर है, जबकि तलवार अथॉरिटी और अन्याय को सजा देने की शक्ति का प्रतीक थी। मूर्ति के दाएं हाथ में तराजू बरकरार रखा गया है, क्योंकि यह समाज में संतुलन का प्रतीक है। तराजू दर्शाता है कि कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के तथ्यों और तर्कों को देखते और सुनते हैं। पुरानी मूर्ति को ब्रिटिश शासन की विरासत को पीछे छोड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में भारत सरकार ने ब्रिटिश शासन के समय से लागू इंडियन पीनल कोड (IPC) कानून की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) कानून लागू किया था। लेडी ऑफ जस्टिस की मूर्ति में बदलाव करना भी इसी कड़ी के तहत उठाया कदम माना जा सकता है।

नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सैनी को राज्य के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल ने 11 कैबिनेट और दाे राज्यमंत्रियाें काे भी शपथ दिलाई। पंचकूला के दशहरा मैदान में गुरुवार काे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई कई राज्यों के मुख्यमंत्री और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सैनी राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने। वे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले वे 11वें नेता हैं।

जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना के लिए भारत ने मॉरीशस को 487 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया

भारत ने मॉरीशस को जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना के लिए 487 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया है। यह पहला मौक़ा है, जब भारत मॉरीशस को यह ऋण अपनी मुद्रा रूपए में दे रहा है। यह ऋण मॉरीशस में लगभग 100 किलोमीटर पुरानी जल पाइपलाइन को बदलने के लिए दिया जा रहा है। यह ऋण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रियायती शर्तों पर दिया जाएगा। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन को औपचारिक रूप से इसकी पेशकश की जिसे मॉरीशस सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता मॉनिटर, पवना चित्रा का अनावरण

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता मॉनिटर, पवना चित्रा का अनावरण किया। सीएसआईआर-एनआईआईएसटी द्वारा विकसित पवना चित्रा प्रौद्योगिकी, परंपरा और कला का एक शक्तिशाली मिश्रण है। यह स्वदेशी इनडोर सौर कोशिकाओं द्वारा संचालित एक ऑफ-ग्रिड, स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता मॉनिटर है। इसे स्थानीय सामग्रियों से तैयार किया गया है और प्रकाश संश्लेषण की प्राकृतिक प्रक्रिया की नकल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मेरा होउ चोंगबा महोत्सव 2024 इंफाल में मनाया गया

मणिपुर की पहाड़ियों में रहने वाले स्वदेशी समुदायों और घाटी के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने का पर्व, मेरा होउ चोंगबा महोत्सव 2024  इंफाल में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम इंफाल के पवित्र स्थल कांगला में आयोजित किया गया, जहां पहाड़ी जिलों के स्वदेशी समुदायों के नेता घाटी के लोगों के साथ उत्‍सव में शामिल हुए।

TB संक्रमण का पता लगाने के लिए ICMR ने विकसित की हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन

टीबी यानि क्षय रोग का पता लगाना अब और भी आसान हो गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) ने हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन विकसित की है। इससे घर पर भी मरीजों की टीबी जांच की जा सकेगी। 19वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटीज इंडिया 2024 के दौरान आईसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि हाथ से पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन बहुत महंगी है। इसे देखते हुए आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी में आईसीएमआर ने हाथ से पकड़ी जाने वाली एक स्वदेशी एक्स-रे मशीन बनाई है, जिसकी कीमत विदेशी मशीन की तुलना में आधी है। इससे घर पर भी मरीजों की टीबी जांच की जा सकेगी।

सेबी ने किया लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी शुरू करने का ऐलान, 1 नवंबर से शुरू होगी सुविधा

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिए डेट सिक्योरिटीज में लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी शुरू करने का ऐलान किया है। लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत होने से लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज रखने वाले इन्वेस्टर्स पहले से तय तारीखों पर पुट ऑप्शन का इस्तेमाल करके इन सिक्योरिटीज को वापस बेच सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि इससे लिक्विडिटी सुनिश्चित होगी और ये विशेष रूप से खुदरा निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) के लिए काफी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही डेट सिक्योरिटीज में खुदरा निवेशकों का निवेश बढ़ाने में भी मददगार होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता कानून की धारा 6ए को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने 4 और 1 के बहुमत से असम के अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए को सही करार दिया है। 01 जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 तक पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से असम आए लोगों की नागरिकता बनी रहेगी। उसके बाद आए लोग अवैध होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि असम की कम आबादी देखते हुए कट ऑफ डेट बनाना सही था। पांच सदस्यीय बेंच के सदस्य जस्टिस जेबी पारदीवाला ने अपने फैसले में नागरिकता कानून की धारा 6ए को असंवैधानिक करार दिया। जबकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस मनोज मिश्रा ने नागरिकता कानून की धारा 6ए को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर 2023 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा था कि देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे अवैध प्रवासियों का आंकड़ा जुटना संभव नहीं है क्योंकि ऐसे लोग देश में चोरी-छिपे प्रवेश करते हैं। केंद्र की ओर से दाखिल हलफनामे में कहा गया था कि इस प्रावधान के तहत 17,861 लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है। केंद्र ने कहा था कि 1966 से लेकर 1971 के बीच फॉरेन ट्रिब्यूनल के आदेशों के तहत 32,381 ऐसे लोगों को पता लगाया गया, जो विदेशी थे।

इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया

भारतीय रेलवे ने 17 अक्टूबर को एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया है। एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, ऐप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। 1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हतोत्साहित होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर, 1999 को भारतीय रेलवे की एक ब्रांच के रूप में शामिल किया गया था। इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इन्फॉर्मेशनएंड कमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।

MP की निकिता पोरवाल बनीं मिस इंडिया 2024

मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने 16 अक्टूबर की रात फेमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीता। निकिता अब मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। करीब दो माह पहले ही निकिता पोरवाल ने 200 प्रतिभागियों के बीच फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश-2024 का खिताब जीता था। निकिता ने पहली बार किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और उसमें वे सिलेक्ट हुई थीं। निकिता कई नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं। उनके लिखे ड्रामा में 250 पेज की कृष्ण लीला भी है। ये पहली बार है, जब मध्यप्रदेश से किसी ने मिस इंडिया का खिताब जीता है। निकिता उज्जैन में रामलीला और कृष्ण लीला में भूमिका निभा चुकी हैं।

निशानेबाजी विश्व कप फाइनल में भारत के विवान कपूर ने ट्रेप स्‍पर्धा में रजत पदक जीत लिया है

निशानेबाजी विश्व कप फाइनल में भारत के विवान कपूर ने ट्रेप स्‍पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। विवान ने फाइनल में 44 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस स्‍पर्धा में चीन ने स्‍वर्ण और तुर्किए ने कांस्‍य पदक जीता। इससे पहले, अनंतजीत सिहं ने पुरूषों की स्कीट स्‍पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में भारत दो रजत और दो कांस्‍य के साथ 9वें स्‍थान पर है। चीन कुल आठ पदक के साथ शीर्ष स्‍थान पर है।

ऑनलाइन घोटालों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार और मेटा ने संयुक्त रूप से शुरु किया ‘धोखाधड़ी से बचो’ अभियान

ऑनलाइन घोटालों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार और मेटा संयुक्त रूप से “धोखाधड़ी से बचो” अभियान शुरु किया है। सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने नई दिल्ली में इस अभियान के उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह पहल ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक ज़रूरी कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल सुरक्षा और सतर्कता को बढ़ावा देना चाहती है। मेटा की यह पहल इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सहयोग से शुरू की गई है।

भारत के अर्जुन एरिगैसी ने जीता शतरंज मास्टर्स कप

भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शतरंज मास्टर्स कप जीत लिया है। लंदन में हुए फाइनल में, अर्जुन ने मैक्सिम वाशियर-लाग्रेव को शिकस्‍त दी। 16 खिलाड़ियों के इस नॉकआउट टूर्नामेंट को जीतकर अर्जुन अब फिडे सर्किट में शीर्ष पर हैं। अब वे सर्बिया में रविवार से शुरू हो रहे यूरोपीय शतरंज क्लब कप में चुनौती पेश करेंगे।

अभिनेता देबराज रॉय का निधन

अभिनेता देबराज रॉय का कोलकाता के एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया है। वे 69 वर्ष के थे। देबराज रॉय बंगाली सिनेमा और दूरदर्शन के अलावा आकाशवाणी से भी जुड़े रहे। उन्‍होंने वर्ष 1970 में सत्यजीत रे की फिल्म प्रतिद्वंदी से अपना फ़िल्मी सफर शुरु किया था। मृणाल सेन की कलकत्ता-71 उनकी एक अन्य चर्चित फिल्म है। देबराज रॉय ने तरुण मजूमदार, विभूति लाहा और तपन सिन्हा जैसे प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम किया है।

‘वन डायरेक्शन’ फेम गायक लियाम पायने का निधन

विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘वन डायरेक्शन’ (One Direction) के पूर्व सदस्य लियाम पायने का निधन हो गया है। बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिरने के बाद गायक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गायक और ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन अपने बैंडमेट नियाल होरान के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना गए थे। लियाम बहुत कम उम्र में वन डायरेक्शन में शामिल हो गए और समूह के प्रमुख गायकों में से एक थे। पायने ने 2010 में 16 साल की उम्र में दूसरी बार एक्स फैक्टर के ब्रिटिश संस्करण के लिए ऑडिशन दिया और संगीत सम्राट साइमन कॉवेल ने उन्हें अपने भावी बैंड साथियों के साथ एक समूह में शामिल कर लिया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.