Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 October 2024

अल्‍जीरिया में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मिली राजनीति विज्ञान में मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में सिदी अब्देला विज्ञान और प्रौद्योगिकी पोल विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। अल्जीरिया के उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री कमल बद्दारी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति 17 से 19 अक्टूबर तक मलावी जाएंगी। यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति का मलावी में द्विपक्षीय बैठकें करने और प्रमुख व्यापार तथा उद्योग जगत के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी ने ITU - WTSA और 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंधिया ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'ITU-WTSA (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन - वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेम्बली)' का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने 8वें 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024' का भी उद्घाटन किया। 190 से अधिक देशों के 3,000 इंडस्ट्रलिस्ट लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक्निकल एक्सपर्ट ITU - WTSA में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में कई लेटेस्ट इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 6G डेवलपमेंट के अपडेट आदि की जानकारी मिलेगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण की थीम 'द फ्यूचर इज नाउ' (The Future is now) है।

परमेश शिवमणि ने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

परमेश शिवमणि ने 26वें भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय और तमिलनाडु स्थित रक्षा सेवा स्‍टाफ कालेज के पूर्व छात्र हैं। उन्‍हें वर्ष 2014 में तटरक्षक पदक और वर्ष 2019 में राष्‍ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्‍मानित किया गया था। उन्‍हें वर्ष 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति से भी सम्‍मानित किया गया।

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ

15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, झारखंड में 2 फेज में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दोनों ही राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड में 13 नवंबर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

भारत और कोलंबिया ने नई दिल्ली में दृश्‍य-श्रव्‍य सह-उत्पादन पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और कोलंबिया ने नई दिल्ली में दृश्‍य-श्रव्‍य सह-उत्पादन पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कोलंबिया के विदेश उप मंत्री जॉर्ज रोजस रोड्रिग्ज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारतीय और कोलंबियाई फिल्म निर्माताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा, सह-निर्माण को प्रोत्‍साहन देगा और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगा।

भारत-कनाडा ने एक-दूसरे के 6-6 डिप्लोमैट्स निकाले

कनाडा से रिश्तों में तनाव के बीच भारत ने 14 अक्टूबर को कार्यकारी हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर समेत 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश से निष्कासित कर दिया। उन्हें 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक का समय दिया है। उधर, कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स को देश छोड़कर जाने के लिए कहा है। दरअसल, यह कार्रवाई ट्रूडो सरकार की रविवार, 13 अक्टूबर को भेजी एक चिट्ठी के बाद हुई। इसमें भारतीय हाई कमिश्नर और कुछ दूसरे डिप्लोमैट्स को कनाडाई नागरिक की हत्या में संदिग्ध बताया था। हालांकि कनाडाई नागरिक की जानकारी नहीं दी, लेकिन इसे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके एक दिन बाद भारत ने 14 अक्टूबर की शाम 6 बजे सख्त रुख अपनाया और कनाडाई राजदूत को तलब कर कहा, 'कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं, वह आधारहीन हैं।' इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने हाई कमिश्नर अन्य डिप्लोमैट्स वापस बुलाने की जानकारी दी।

सेना ने लद्दाख में काकसर ब्रिज का नाम बदलकर कैप्‍टन अमित भारद्वाज सेतु रखा

लद्दाख में करगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना ने काकसर ब्रिज का नाम बदलकर कैप्‍टन अमित भारद्वाज सेतु रखा है। यह पहल करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्‍न कार्यक्रमों के एक हिस्‍से के रूप में की गई है। कैप्‍टन भारद्वाज ने 1999 के करगिल युद्ध में मातृ भूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्‍च बलिदान दिया था।

महाराष्‍ट्र में साहित्‍य, समाज सेवा और सांस्‍कृतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार की घोषणा

महाराष्‍ट्र में साहित्‍य, समाज सेवा और सांस्‍कृतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार घोषित कर दिए गए। इस वर्ष प्रसिद्ध लेखिका प्रोफेसर आशालता काम्‍बले, लेखक शाहू पटोले और पत्रकार सुकन्‍या शांता को पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त अरुणा सबाने को उनकी आत्‍म कथा सूर्य गिळणारी मी के लिए बालूता पुरस्‍कार दिया जाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘शेतकरी समृद्धि’ विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक ‘शेतकरी समृद्धि‘ विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों की फसल को तेजी से देश के अन्य राज्यों तक पहुंचनी है। यह ट्रेन नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, और दीनदयाल उपाध्याय सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे किसानों को अपनी उपज को सही समय पर और सही दाम पर बेचने का अवसर मिलेगा। किसान मात्र 4 रुपये प्रति किलो की दर से अपनी फसल को देवलाली और नासिक जैसे इलाकों से बिहार तक भेज सकेंगे। इस ट्रेन में छोटे और बड़े किसानों के लिए पार्सल वैन के साथ-साथ साधारण श्रेणी के कोच भी लगाए गए हैं, जिससे किसान और श्रमिक दोनों को सफर की सुविधा मिलेगी।

दीया मिर्जा को ALT एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए जूरी मेंबर बनाया गया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट दीया मिर्जा को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल (ALT EFF) के 2024 संस्करण के लिए जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। ALT EFF 22 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में 72 फिल्में दिखाई जाएंगी, जो क्लाइमेट चेंज और वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन जैसे जरूरी एनवायर्नमेंट इश्यूज को हाईलाइट करेंगी। इस साल के ALT EFF का उद्देश्य अपनी पहुंच को पारंपरिक स्थानों यानी ट्रेडिशनल प्लेसेस से आगे बढ़ाना है। इसके लिए भारत के 55 छोटे शहरों और गांवों में फिल्म स्क्रीनिंग आयोजित की जाएंगी। साथ ही 14 प्रमुख शहरों में 45 स्क्रीनिंग की जाएंगी। ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल (ALT EFF) भारत का एक प्रमुख एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल है।

इटली के मिलान में शुरू हुई 75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस

75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस इटली के मिलान में माइको सम्‍मेलन केन्‍द्र में शुरू हो गई। इस कांग्रेस में दुनियाभर के दस हजार अंतरिक्ष विशेषज्ञ, विद्वान, उद्यमी और पेशेवर हिस्‍सा ले रहे हें। इटली के राष्‍ट्रपति सर्गियो मटरेला भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस वर्ष की कांग्रेस का विषय ‘सततता के लिए जवाबदेह अंतरिक्ष’ है, जिसमें वैश्‍विक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने, भविष्‍य के अंतरिक्ष अभियानों और वैज्ञानिक प्रगति तथा पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाने जैसे विषयों को प्राथमिकता दी गई है।

ISRO के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को IAF वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड मिला

14 अक्टूबर को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (IAF) वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड मिला। ISRO चीफ को यह अवॉर्ड चंद्रयान-3 की रिमार्केबल अचीवमेंट के लिए मिला है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (IAF) ने इसरो का चंद्रयान-3 मिशन साइंटिफिक क्यूरियॉसिटी और किफायती इंजीनियरिंग के बेहतरीन उदाहरण है। IAF वर्ल्ड स्पेस अवार्ड स्पेस एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। ये व्यक्तियों या संगठनों को स्पेस साइंस, टेक्नोलॉजी और एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में दिया जाता है। इस अवार्ड की स्थापना इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन ने की थी। इससे पहले, IAF वर्ल्ड स्पेस अवार्ड पाने वालों NASA जैसी बड़ी स्पेस एजेंसियां और एलन मस्क जैसे व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने स्पेस के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। चंद्रयान-3, भारत का तीसरा लूनर एक्सप्लोरेशन मिशन है, जिसे चांद के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र (Lunar Exploration Mission) पर खोज के लिए लॉन्च किया गया था।

शिक्षा-मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में 3 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्टता-केंद्रों की घोषणा की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य, कृषि और टिकाऊ शहरों पर केंद्रित तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की, जिसके निर्माण के लिए 990.00 करोड़ रुपये स्वीकृत किये। श्री प्रधान ने कहा कि ये केंद्र अनुसंधान, नवाचार और अर्थव्यवस्था को प्रोत्‍साहन देने और जन कल्याण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। ये केंद्र नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान रोपड़ और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान कानपुर में स्थापित किए जाएंगे। नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का केंद्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्ली के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान रोपड़ का केंद्र कृषि के क्षेत्र में और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान कानपुर का केंद्र टिकाऊ शहर के लिए काम करेगा।

भारत ने अमरीका के साथ 31 एमक्‍यू-9बी प्री-डेटर ड्रोन ख़रीदने के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

भारत ने रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए अमरीका के साथ 31 एमक्‍यू-9बी प्री–डेटर ड्रोन खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्‍य भारत की अभियान तैयारियों और सैन्‍य क्षमता को बढ़ाना है। इनमें तीनों सेनाओं के लिए एमक्‍यू-9बी स्‍काई गार्डियन और सी-गार्डियन ड्रोन भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में अ‍मरीका सरकार के साथ इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। मंत्रालय ने देश में ही साजो-सामान, रख-रखाव, मरम्‍मत और ड्रोन की देखरेख के लिए जनरल ऑटोमिक्‍स ग्‍लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक अलग समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किए।

निशानेबाजी: सोनम उत्‍तम मसकर ने आईएसएसएफ विश्‍वकप 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता

भारतीय निशानेबाज सोनम उत्‍तम मसकर ने दिल्‍ली में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्‍वकप 2024 में महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है। 22 वर्षीय मसकर ने 252.9 अंकों के साथ फाइनल मुकाबले में दूसरा स्‍थान हासिल किया। चीन की यूटिंग हव्‍ंग ने स्‍पर्धा में स्‍वर्ण जबकि फ्रांस की निशानेबाज ओसिएने मुल्‍लर ने कांस्‍य पदक जीता। इसी स्‍पर्धा में भारत की एक अन्‍य निशानेबाज तिलोतमा सेन 167.7 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर रहीं।

पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती

पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम का जन्‍म 15 अक्‍टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्‍वरम में हुआ था। भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. कलाम ने ऐरोनॉटिकल इं‍जीनियरिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की और देश के पहले स्‍वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान के विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। 25 जुलाई 2002 डॉ. कलाम राष्ट्रपति बने थे। 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलॉन्ग के एक कार्यक्रम में कार्डियक अरेस्ट से एपीजे अब्‍दुल कलाम का निधन हुआ था।

एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन

एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया। वे 57 साल के थे। उन्हें कैंसर था। अतुल ने टीवी शो ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो शाहरुख खान की बिल्लू, इमरान हाशमी की 'आवारापन' और अजय देवगन की ऑल द बेस्ट में भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा अतुल ने सलाम-ए-इश्क, कलयुग, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और खिचड़ी जैसी कई फिल्में की हैं। अतुल परचुरे को हाल ही में मराठी सिनेमा में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेश्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अतुल को मराठी नाटक ‘सूर्याची पिल्लै’ में काम करना था, जिसके लिए वो रिहर्सल कर रहे थे, इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.