Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

7 August 2024

फॉर्च्यून ग्लोबल-500 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 86वां स्थान मिला

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फॉर्च्यून ग्लोबल-500 की इस साल की सूची में 86वें स्थान पर रही है। पिछले साल के मुकाबले उसकी स्थिति में दो पायदान का सुधार हुआ है। अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने लगातार 11वें साल टॉप पर बनी रही। वहीं, अमेजन दूसरे स्थान पर रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले साल 88वें स्थान पर थी। तीन साल में यह सूची में 69 स्थान की छलांग लगा चुकी है। रिलायंस वर्ष 2021 में 155वें स्थान पर थी। कंपनी का राजस्व पिछले साल 108.8 अरब डॉलर, जबकि लाभ 8.4 अरब डॉलर था। 2023 में इस सूची में केवल आठ भारतीय कंपनियां शामिल थीं। एचडीएफसी बैंक को इस साल पहली बार फॉर्च्यून ग्लोबल-500 की सूची में शामिल किया गया है। कंपनियों को 31 मार्च, 2024 को या उससे पहले समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के कुल रेवेन्यू के आधार पर फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में स्थान दिया गया जाता है। इस साल की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 रैंकिंग में नौ भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जिसमें 5 सार्वजनिक क्षेत्र की हैं। बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 2024 की सूची में 12 पायदान चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 22 स्थान फिसलकर 116वें स्थान पर रही। भारतीय स्टेट बैंक 57 पायदान चढ़कर 178वें स्थान पर रहा। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड क्रमशः 22 और 25 स्थान फिसल कर क्रमश: 180वें और 258वें स्थान पर रहीं। टाटा मोटर्स 66 पायदान ऊपर 271वें, जबकि एचडीएफसी बैंक 306वें और राजेश एक्सपोर्ट्स सूची में 463वें पायदान पर है।

कमला हैरिस ने आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली। डेमोक्रेटिक पार्टी ने 6 अगस्त को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की। 59 वर्षीय हैरिस रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी बन गयी हैं। उनका नवंबर में होने वाले आम चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा। 2 अगस्त को हैरिस को सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।

कोल इंडिया लिमिटेड और गेल ने कोयला से एसएनजी संयंत्र की स्थापना के लिए संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए

कोयला मंत्रालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से दो अग्रणी महारत्न सीपीएसई, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और गेल (इंडिया) लिमिटेड (गेल) के बीच एक ऐतिहासिक संयुक्त उद्यम समझौता किया गया है। यह समझौता सर्फेस कोल गैसीफिकेशन (एससीजी) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कोयले से सिंथेटिक प्राकृतिक गैस (एसएनजी) संयंत्र स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पश्चिम बंगाल के रानीगंज क्षेत्र में बनने वाले इस संयंत्र में प्रति घंटे 80000 एनएम 3 सिंथेटिक प्राकृतिक गैस (एसएनजी) का उत्पादन करने की योजना है। वार्षिक उत्पादन 633.6 मिलियन एनएम 3 प्रति घंटे निर्धारित है जिसके लिए 1.9 मिलियन टन (एमटी) कोयले की आवश्यकता होगी। कोयले की आपूर्ति सीआईएल द्वारा की जाएगी।

उत्तराखंड के माउंट मुकुट पूर्व पर चढ़ाई के लिए दिल्ली से रवाना हुई बीएसएफ की पहली महिला पर्वतारोहण टीम

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन्स) अनुराग गर्ग ने नई दिल्ली से पहली महिला पर्वतारोहण टीम को उत्तराखंड स्थित माउंट मुकुट पूर्व के अभियान के लिए रवाना किया। 12 महिला पर्वतारोहियों का यह दल 23,392 फीट ऊंचे मुकुट पूर्व की चोटी पर चढ़ाई करेगा और वहां राष्‍ट्रीय और सीमा सुरक्षा बल के ध्वज फहराएगा।

बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में हुआ आयोजित

बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ। आठ अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य 7 देशों के समूह के सदस्यों के बीच क्षेत्रीय व आर्थिक सहयोग को मजबूती देना है। शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से विदेश मंत्रालय करेगा। एशिया के सात देश बिम्सटेक के सदस्य हैं। इसमें दक्षिण एशिया से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया के दो देश म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।

वायुसेना ने बीडीएल को 200 अस्त्र एमके-1 मिसाइल के उत्पादन के लिए हरी झंडी दी

भारतीय वायु सेना ने अपने सुखोई-30 एमकेआई और स्वदेशी तौर पर विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए 200 अस्त्र मार्क-1 (एमके-1) मिसाइलों के उत्पादन को हरी झंडी दे दी है। हाल ही में भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित के हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के दौरे के बाद यह मंजूरी दी गई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एस्ट्रा एमके-1 विकसित किया है, और इसका निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। अस्त्र एक स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसे भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई, एलसीए तेजस लड़ाकू विमान और भारतीय नौसेना के मिग -29 के लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है। अस्त्र एमके-1 की मारक दूरी 80-110 किमी है और इसकी अधिकतम गति 4.5 मैक है। एक मैक ध्वनि की गति के बराबर होती है।

पीयूष गोयल ने ‘इंडिया@100’ लॉन्च किया: भारत के आर्थिक भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक महत्वपूर्ण प्रकाशन का अनावरण किया, जिसमें 2047 तक भारत की आर्थिक प्रगति का खाका पेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री एसोचैम द्वारा पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यन द्वारा लिखित पुस्तक “भारत@100: एनविजनिंग टुमॉरोज इकनॉमिक पावरहाउस” (कल की आर्थिक महाशक्ति की कल्पना) के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। पुस्तक में सुब्रमण्यन ने भविष्यवाणी की है कि यदि देश 8 प्रतिशत वार्षिक विकास दर बनाए रखता है तो भारत 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।

इंड-रा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.5% किया

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को 7.1% के पिछले अनुमान से बढ़ाकर 7.5% कर दिया है। यह संशोधित अनुमान आरबीआई के 7.2% के पूर्वानुमान और वित्त मंत्रालय के आर्थिक सर्वेक्षण के 6.5-7% के अनुमान से अधिक है। वृद्धि का श्रेय सरकारी नीतियों और बढ़े हुए पूंजीगत व्यय से प्रेरित उपभोग मांग में अपेक्षित सुधार को दिया जाता है।

Paris Olympics 2024: मनु भाकर समापन समारोह में भारत की होंगी ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ओलंपिक के समापन समारोह में देश की ध्वजवाहक होंगी। पुरुष ध्वजवाहक का चयन बाद में किया जाएगा। बता दें कि मनु भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करके मौजूदा ओलंपिक में भारत के लिए पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया, जिससे वह भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गईं। उसके बाद, सरबजोत सिंह और भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (मिश्रित टीम) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जो भारत का पहला शूटिंग टीम और भाकर का दूसरा पदक था। भाकर स्वतंत्रता के बाद पेरिस ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली भारतीय दल की पहली एथलीट हैं। इससे पहले 1900 के ओलंपिक में, नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो पदक जीते थे, दोनों ही 200 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक थे।

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराकर फाइनल में पहुंची

भारत की स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। विनेश ने 50 किग्रा. फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने यूक्रेन की उकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही विनेश का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। इस तरह विनेश ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला रेसलर बन गई हैं। इससे पहले महिला रेसलिंग में भारत के लिए साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अगर फाइनल में विनेश जीत हासिल करने में कामयाब होती हैं तो वह ओलंपिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर ही नहीं पहली भारतीय महिला एथलीट बन जाएंगी।

हिरोशिमा दिवस 2024

हिरोशिमा दिवस हर साल 6 अगस्त को शांति की राजनीति को बढ़ावा देने और हिरोशिमा पर बम हमले के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। हिरोशिमा शहर पर एक परमाणु हथियार से हमला किया गया था, जिसने 6 अगस्त, 1945 को तुरंत हजारों लोगों की जान ले ली थी। अमेरिका ने क्रमशः 6 और 9 अगस्त को हिरोशिमा शहर में गिराए गए ‘द लिटिल बॉय’ और नागासाकी शहर में ‘द फैट मैन’ नाम के दो परमाणु बम बनाए। हिरोशिमा को 6 अगस्त, 1945 तक जापान के एक औद्योगिक नगर के रूप में जाना जाता था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.