Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें शहरी विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क व परिवहन विभाग और खान व खनिज विभाग से संबंधित 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने लगभग 1950 करोड़ रुपये की पीएम- आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया साथ ही, इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपकर योजना के तहत निर्मित लगभग 19,000 घरों के गृह प्रवेश में हिस्सा लिया। वहीं, उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से बातचीत भी की।
भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को ब्रुसेल्स में आयोजित की जाएगी। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से विदेश, वाणिज्य और उद्योग तथा संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछले वर्ष अप्रैल में भारत आईं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद का शुभारंभ किया था। दोनों नेताओं ने परिषद के तहत तीन कार्यकारी समूहों की स्थापना की।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को उग्रवाद और कट्टरवाद के खतरों के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें लोकतंत्र की उदारता का अनुचित लाभ उठाती हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में छठे हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो देश अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों या लंबे समय से चले आ रहे समझौतों की अवहेलना करते हैं, उससे विश्वास और आस्था को भारी नुकसान होता है। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया। आईओसी में लगभग 25 देशों के उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडलों और थिंक टैंकों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन का छठा संस्करण इंडिया फाउंडेशन द्वारा विदेश मंत्रालय, बांग्लादेश और एस. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में 11 मई, 2023 को आयोजित एक समारोह में स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद और 2 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) को वर्ष 2021-22 के लिए उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सीडीएस यूनिट साइटेशन अवार्ड से सम्मानित किया। सशस्त्र बलों में संयुक्तता और एकीकरण को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वर्ष 2019 में रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख के कार्यालय की स्थापना के बाद सीडीएस इकाई उद्धरण पुरस्कार का गठन किया गया था। संयुक्त और एकीकृत संस्थाओं के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में, चयनित त्रि-सेवा इकाइयों / प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया, जो सीधे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अंतर्गत काम करते हैं।सीडीएस ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले तीन लोगों की प्रशंसा की और उनसे अन्य एकीकृत त्रि-सेवा इकाइयों और प्रतिष्ठानों के लिए अग्रणी वाहक के रूप में कार्य करने का आग्रह किया।
गृह मंत्रालय 13 और 14 जुलाई, 2023 को गुरुग्राम, हरियाणा में "एनएफटी (Non Fungible Tokens), एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा’ विषय पर G-20 सम्मेलन आयोजित करेगा। दो दिवसीय सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), विदेश मंत्रालय (MEA), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस आयोजन में साझेदार होंगे। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, इंटरपोल और यूएनओडीसी (UNODC) संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का आयोजन करेंगे।
आसियान देशों में भारतीय नौ-सेना की एक हिस्से के तैनाती के रूप में भारतीय नौ-सेना के जहाज दिल्ली और सतपुड़ा रियर एडमिरल गुरुचरण सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट की कमान के तहत 11 से 14 मई 2023 तक सियानोकविले कंबोडिया के दौरे पर हैं। यह दौरा कंबोडिया के साथ भारत के सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाता है। इस दौरान दोनों तरफ के नौ-सेना अधिकारी पेशेवर बात-चीत डेक- विज़िट और खेलों के आदान-प्रदान की एक विस्तृत श्रृंखला में शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य अंतर-संचालनीयता और आपसी समझ को बढ़ाना है। आईएनएस दिल्ली भारत का पहला स्वदेश निर्मित निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक जहाज है और आईएनएस सतपुड़ा स्वदेश निर्मित बहूद्देशीय स्टील्थ-फ्रिगेट है। ये दोनों जहाज मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर को ले जाने के साथ विभिन्न प्रकार के हथियारों और सेंसर से लैस हैं। ये दोनों जहाज भारत के उन्नत जहाज निर्माण क्षमता ओर डिज़ाइनों के प्रमाण है।
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी ने 10 मई, 2023 को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (Early Childhood Care and Education- ECCE) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान “पोषण भी, पढ़ाई भी” का शुभारंभ किया, जिसका मंतव्य “पोषण के साथ-साथ शिक्षा” है। मंत्रालय ने ECCE को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं (Anganwadi Workers- AWW) के प्रशिक्षण के लिये 600 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं। राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (National Institute of Public Cooperation and Child Development- NIPCCD) आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य आँगनवाड़ी केंद्रों को न केवल पोषण केंद्रों बल्कि शिक्षा प्रदान करने वाले केंद्रों में बदलना है। ECCE कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के सिद्धांतों के अनुरूप मातृभाषा में शिक्षा को प्राथमिकता देगा। "पोषण भी, पढ़ाई भी" ECCE नीति द्वारा प्रस्तुत किये गए परिवर्तनों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे उच्च-गुणवत्ता वाली प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान की जाएगी।
शांतिनिकेतन, जिसकी स्थापना देबेंद्रनाथ टैगोर द्वारा वर्ष 1863 में की गई थी और बाद में उनके बेटे नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा इसका विस्तार किया गया था, जो कि विश्व-भारती विश्वविद्यालय स्थल भी है, को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई एक फाइल के आधार पर इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) द्वारा की गई। ICOMOS एक अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक निकाय है जिसका मुख्यालय फ्राँस में है, यह वैश्विक वास्तुकला एवं विरासत परिदृश्य के संरक्षण व प्रचार हेतु समर्पित है। यह सिफारिश रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती (9 मई, 2023) के अवसर पर की गई है जो भारत के लिये अत्यधिक गर्व की बात है। नामांकन की औपचारिक घोषणा सितंबर 2023 में रियाद, सऊदी अरब में विश्व विरासत समिति की बैठक में होगी। यदि शांतिनिकेतन का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो यह दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (1999) और सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान (1987) के बाद भारत का 41वाँ विश्व धरोहर स्थल एवं बंगाल का तीसरा स्थान बन जाएगा।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) अगले सप्ताह पांच मध्य एशियाई देशों के नेताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने की चीन की योजना का हिस्सा है। इस शिखर सम्मेलन का नाम चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (China-Central Asia Summit) है और यह शीआन में आयोजित किया जाएगा। इसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेता हिस्सा लेंगे। चीन ने प्राकृतिक गैस के भंडार का दोहन करने के लिए मध्य एशिया में अरबों डॉलर का निवेश किया है। चीन को यूरोप से जोड़ने वाले रेल लिंक इस क्षेत्र को पार करते हैं और चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
हाल ही में राष्ट्रीय जल मिशन (NWM), जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (DoWR), जल शक्ति मंत्रालय ने जनपथ, नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में कार्यशाला-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह उन केंद्रीय नोडल अधिकारियों (CNO) और तकनीकी अधिकारियों (TO) के लिये था, जो 'जल शक्ति अभियान: कैच द रेन'- 2023 (JSA: CTR) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये जल की कमी से जूझ रहे 150 ज़िलों का दौरा करेंगे। JSA: CTR - 2023 वर्ष 2019 से शुरू किये गए जल शक्ति अभियान शृंखला की चौथी कड़ी है और इसका उद्देश्य पूरे भारत के 150 ज़िलों में जल तनाव या 'वाटर स्ट्रेस' (Water Stress) को दूर करना है तथा जल संरक्षण, जल निकायों के नवीनीकरण, बोर वेल रिचार्ज, वाटरशेड विकास और वनीकरण पर ध्यान केंद्रित करना है। वर्ष 2023 का यह अभियान 4 मार्च, 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक देश के सभी ज़िलों (ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों) में चलाया जा रहा है। इसका विषय 'पेयजल के लिये स्थिर स्रोत' है। कार्यशाला का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये GIS प्रौद्योगिकी, डेटा अपलोडिंग और अन्य उपायों के उपयोग पर भी चर्चा की गई।
हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय MSME परिषद की उद्घाटन बैठक आयोजित की। परिषद को केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के बीच समन्वय की निगरानी करने, केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने तथा MSME क्षेत्र में सुधारों की प्रगति की निगरानी करने हेतु एक प्रशासनिक और कार्यात्मक निकाय के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें MSME के प्रदर्शन को बेहतर और तेज़ (RAMP) करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करना शामिल है। जून 2022 में शुरू किये गए RAMP कार्यक्रम का उद्देश्य MSME के लिये बाज़ार पहुँच, ऋण उपलब्धता, शासन और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाना है।
उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य भारत की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में से एक, 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे (NH-334) को तय समय से एक वर्ष पूर्व दिसंबर 2024 तक पूर्ण करना है। इसे शीघ्र समाप्त करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनवरी, 2025 में प्रयागराज में होने वाले अगले महाकुंभ मेले से पूर्व यह एक्सप्रेसवे जनता के लिये खुल जाए। उत्तर प्रदेश का गंगा एक्सप्रेसवे, भारत में एक महत्त्वपूर्ण एक्सप्रेसवे परियोजना है। इस परियोजना का निर्माण अडानी एंटरप्राइज़ेज़ और IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के साथ मिलकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के रूप में किया जा रहा है। चार खंडों में विभाजित यह एक्सप्रेसवे 12 ज़िलों से होते हुए मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा। जिस पर 36,000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। समय से पूर्व परियोजना को पूर्ण करने के लिये विकासकर्त्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना, क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार और परिवहन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।
नागालैंड की दो फिल्मी हस्तियां सुश्री किविनी शोहे और सुश्री एंड्रिया केविचुसा, प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव, 2023 में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। महोत्सव इस महीने की 16 से 27 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। सुश्री किविनी शोहे प्रमुख फिल्म निर्माता और नागालैंड फिल्म एसोसिएशन की संस्थापक सदस्य हैं। सुश्री शोहे को फिल्म निर्माण के लिए कला के क्षेत्र में 2014 में गवर्नर अवार्ड भी मिल चुका है। सुश्री एंड्रिया केविचुसा नागालैंड की एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2022 में फिल्म अनेक के साथ अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार 2023 जीता। सुश्री केविचुसा ने कई फैशन डिजाइनरों और उल्लेखनीय ब्रांडों के साथ काम किया है।
हाल ही में आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 में शिरकत की थी। अब इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय ब्रांड गूची की पहली भारतीय ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बन गई हैं। ये पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिसे गूची ने चुना है। इससे पहले गूची ने किसी इंडियन एक्ट्रेस को अपने ब्रांड का चेहरा नहीं बनाया है। आलिया अगले सप्ताह सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस (Gyeongbokgun) में होने वाले गुच्ची क्रूज, 2024 में इस ब्रांड की नई ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नजर आएंगी।
केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण-सीसीपीए ने सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचने के लिए पांच प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफार्म के विरूद्ध आदेश जारी किया है। सी सी पी ए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन और अनुचित व्यापार करने के कारण अमेजॉन, फिल्पकार्ट, स्नैपडील, शॉपक्लूयज और मीशो के विरूद्ध आदेश जारी किया। सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपिंग क्लिप से उपभोक्ता के जीवन और सुरक्षा को खतरे में डाला गया है। यह क्लिप अलार्म की बीप को बंद करने के लिए इस्तेमाल की जाती है ताकि यह संकेत न मिले कि व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप की बिक्री का मुद्दा सी सी पी ए के संज्ञान में उपभोक्ता कार्य विभाग के माध्यम से आया। इस संबंध में सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उपभोक्ता कार्य विभाग को पत्र भेजा था। इसमें कहा गया था कि इस तरह की क्लिप की खुली बिक्री की जा रही है। पत्र में इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसे के जरिए की गई। इसमें आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस, शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव चांग मिंग और सम्बद्ध पक्षों ने भाग लिया।
इलैक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आई आई टी दिल्ली में तीसरे सेमिकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो की शुरूआत की। रोड शो के दौरान सेमिकंडक्टर के क्षेत्र से जुडी वैश्विक हस्तियां भारत में सेमिकंडक्टर पारिस्थितिकी के विकास के लिए विचार-विमर्श करेंगी।
यूरोपीय संघ के पृथ्वी अवलोकन कार्यक्रम कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (C3S) के हालिया विश्लेषण के अनुसार, वर्ष 2023 का अप्रैल महीना विश्व स्तर पर चौथे सबसे गर्म अप्रैल के रूप में चिह्नित किया गया है। वर्ष 1991-2020 के औसत तापमान विचलन की तुलना में इस महीने में 0.32 डिग्री सेल्सियस तापमान विचलन देखा गया, जो यूरोपीय वायु तापमान में एक उल्लेखनीय विपरीतता को प्रदर्शित करता है। showcasing a notable contrast in European air temperatures.C3S ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भूमध्यरेखीय पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में औसत से अधिक तापमान पाया गया, जो अल नीनो स्थितियों की ओर संभावित बदलाव का संकेत देता है, जो आमतौर पर वैश्विक तापमान में वृद्धि में योगदान देता है। हालाँकि वर्ष 2023 का अप्रैल महीना वर्ष 2016 के रिकॉर्ड गर्म अप्रैल की तुलना में थोड़ा ठंडा था, इस वर्ष का अप्रैल 2017 और 2018 के तापमान के समान था। इस विश्लेषण में क्षेत्रीय विविधताओं का भी पता चला, कुछ क्षेत्रों में औसत से अधिक ठंड का अनुभव हुआ, जबकि अन्य को असामान्य सूखा अथवा भरी बारिश का सामना करना पड़ा। स्पेन और पुर्तगाल में अब तक का उच्चतम तापमान वाला अप्रैल रहा, जबकि यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण-पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। अधिकांश समुद्री सतह का भी तापमान औसत से अधिक पाया गया, विशेष रूप से वेडेल सागर, उत्तरी प्रशांत और भूमध्यरेखीय पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में हम्बोल्ट करंट क्षेत्र उल्लेखनीय है। वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और अनुकूलन रणनीतियों के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिये C3S का डेटा एक महत्त्वपूर्ण आधार के रूप में कार्य करता है।
कनाडा और चीन के बीच राजनयिक तनाव बढ़ता जा रहा है, इसके चलते राजनयिकों का निष्कासन किया गया है, कनाडा ने एक चीनी राजनयिक को निष्कासित कर दिया तो चीन ने कनाडाई राजनयिक को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है। पर्सोना नॉन ग्राटा की अवधारणा की जड़ें राजनयिक संबंधों पर वियना अभिसमय में पाई जाती हैं, जो वर्ष 1961 में हस्ताक्षरित एक संधि है, यह देशों के बीच राजनयिक संबंधों को नियंत्रित करती है। संधि के अनुच्छेद 9 के अनुसार, किसी देश को "किसी भी समय और अपने निर्णय की व्याख्या किये बिना" राजनयिक स्टाफ के किसी भी सदस्य को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करने का अधिकार है। यह पदनाम राजनयिक महत्त्व रखता है और यह दर्शाता है कि वह अवांछित व्यक्ति है जिसकी देश में उपस्थिति प्रतिबंधित है। पर्सोना नॉन ग्राटा का उपयोग केवल राजनयिकों तक ही सीमित नहीं है। यह उन विदेशी व्यक्तियों पर भी लागू किया जा सकता है जो राजनयिक मिशनों का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जिनका देश में प्रवेश या उपस्थिति अवांछनीय मानी जाती है। वियना अभिसमय किसी देश को अन्य देशों के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करने के साधन के रूप में इस अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है। जबकि अभिसमय किसी व्यक्ति को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करने के लिये विशिष्ट मानदंड स्थापित नहीं करता है, ऐतिहासिक तौर पर इसका उपयोग राजनयिक स्वीकृति या प्रतिशोध के रूप में किया जाता है। शीत युद्ध के दौरान इसे अकसर संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच "जैसे को तैसा" उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, दोनों पक्षों ने कथित उकसावे की घटना के जवाब में एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। कूटनीति के दायरे से बाहर भी मनोरंजन उद्योग के व्यक्तियों, जैसे कि हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को राजनीतिक रूप से संवेदनशील समझी जाने वाली परियोजनाओं में उनकी भागीदारी के कारण कुछ देशों में इस पदनाम का सामना करना पड़ा है।
उत्तराखंड के पुरातत्व विभाग के प्रभारी अधिकारी देवराज सिंह रौतेला ने कहा कि पंचकेदारों में तीसरे केदार तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा। 27 मार्च को केंद्र सरकार द्वारा प्राचीन तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। तुंगनाथ मंदिर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है, हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। यह उत्तराखंड के पांच पंचकेदारों में से तीसरा है। तुंगनाथ मंदिर 12800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एशिया में समुद्र तल से सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित अपनी तरह का एकमात्र प्राचीन ‘शिवालय’ है। यह भगवान शिव को समर्पित सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक है और पांच पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचा है। तुंगनाथ मंदिर एक रिज के शीर्ष पर स्थित है जो अलकनंदा नदी (बद्रीनाथ के ऊपर से निकलने वाली) से मंदाकिनी नदी (केदारनाथ से निकलने वाली) के पानी को अलग करता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने तुंगनाथ के चारों ओर चंद्रशिला शिखर पर ध्यान किया था। मंदिर पंचकेदार मंदिरों से जुड़ा हुआ है, जो पांडवों द्वारा बनाए गए थे। ऐसा माना जाता है कि महाभारत के युद्ध के दौरान अपने चचेरे भाई कौरवों की हत्या के पाप को क्षमा करने के लिए ऋषि व्यास ऋषि ने पांडवों को भगवान शिव की पूजा करने की सलाह दी थी।
ताशकंद में आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के तीनों मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीते। मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा.) घुटने की चोट के कारण 57 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा के साइदेल होर्ता के खिलाफ नहीं उतर सके। अंतिम चार में पहुंचने की वजह से उनका कांस्य पदक पहले ही पक्का हो गया था। दीपक कुमार (51 किग्रा.) सेमीफाइनल में फ्रांस के बिलाल पेनामा के खिलाफ तीन-चार से पराजित हो गए। निशांत देव (71 किग्रा.) को सेमी-फाइनल में कज़ाकिस्तान के अस्लानबेक ने हरा दिया।
ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता तीरंदाज़ अतनु दास को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) में फिर से शामिल किया गया है। TOPS में शामिल होने वाले अन्य बड़े नामों में शामिल हैं- राइफल शूटर मेहुली घोष और 15 वर्षीय तिलोत्तमा सेन, जिन्होंने मिस्र के काहिरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व कप 2023 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता था। TOPS कोर और डेवलपमेंट लिस्ट में कुल 27 नए नाम शामिल किये गए, जिससे अब TOPS एथलीटों की कुल संख्या 270 (कोर में 101, डेवलपमेंट में 169) हो गई है। ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के बेहतर प्रदर्शन के लिये युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (MYAS) ने सितंबर 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की शुरुआत की। TOPS के एथलीटों को प्रबंधन और समग्र समर्थन प्रदान करने के लिये तकनीकी सहायता टीम स्थापित करने की दृष्टि से अप्रैल 2018 में इसे नया रूप दिया गया था।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.