Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

28 November 2024

भारत नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में 11 स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 50 देशों में शामिल हुआ

21 नवंबर 2024 को जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 (एनआरआई 2024) रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपनी स्थिति में 11 पायदान का सुधार किया है और अब 49 वें स्थान पर है, जबकि एनआरआई 2023 रिपोर्ट में 60 वें स्थान पर था। 2024 के अपने नवीनतम संस्करण में, रिपोर्ट ने चार अलग-अलग स्तंभों: प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में उनके प्रदर्शन के आधार पर 133 अर्थव्यवस्थाओं के नेटवर्क-आधारित तत्परता परिदृश्य को दर्शाया है, जिसमें कुल 54 मापदंड शामिल हैं। पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के सैद बिजनेस स्कूल द्वारा प्रकाशित 2024 नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (NRI) ने लगातार तीसरे साल नेटवर्क रेडीनेस में अमेरिका को दुनिया में अग्रणी स्थान दिया है। रिपोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकास, डिजिटल बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी अपनाने में अमेरिका के प्रभुत्व पर प्रकाश डाला गया है। सिंगापुर ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है, जबकि दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे वे शीर्ष 10 में एकमात्र एशियाई देश बन गए हैं। रैंकिंग में यूरोप के प्रभुत्व को रेखांकित किया गया है, जिसमें फिनलैंड, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम प्रमुख स्थान पर हैं।

लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान- नई चेतना 3.0 का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियाननई चेतना – पहल बदलाव की” के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया है। उन्होंने सोमवार को 13 राज्यों में 227 नए लैंगिक संसाधन केंद्र (जीआरसी) का भी उद्घाटन किया। ये केंद्र लैंगिक हिंसा के पीड़ितों को सूचना प्राप्त करने, घटनाओं की रिपोर्ट करने और कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करते हैं। नई चेतना 3.0 के उद्देश्यों में लैंगिक सम्बंधी हिंसा के सभी रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, समुदायों को आवाज उठाने और कार्रवाई की मांग करने के लिए प्रोत्साहित करना, समय पर सहायता के लिए समर्थन प्रणालियों तक पहुंच प्रदान करना और हिंसा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाना शामिल है। नई चेतना 3.0 ‘एक साथ एक आवाज़ – हिंसा के खिलाफ़’ संदेश के साथ सामूहिक कार्रवाई का आह्वान करती है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित, समावेशी स्थान बनाना और असमानता की बाधाओं को दूर करना है, जिसमें सम्मिलित प्रयासों के माध्यम से समाज और सरकार के दृष्टिकोण को अपनाया जाता है। गौरतलब हो, यह अभियान 23 दिसंबर 2024 तक सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जाएगा।

भारतीय रासायनिक परिषद को 2024 का ओपीसीडब्ल्यू-द हेग पुरस्कार से किया गया सम्मानित

भारतीय रासायनिक परिषद (आईसीसी) को 25 नवंबर, 2024 को रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के राज्यों के सम्मेलन (सीएसपी) के 29 वें सत्र के दौरान आयोजित समारोह में 2024 ओपीसीडब्ल्यू द हेग पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर 193 राज्यों के प्रतिनिधि और दुनिया भर से वैश्विक रासायनिक उद्योग के विशेषज्ञ उपस्थित थे। यह पहली बार है कि इस पुरस्कार द्वारा किसी रासायनिक उद्योग निकाय के प्रयासों को मान्यता दी गई है। ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक, राजदूत फर्नांडो एरियस और द हेग नगरपालिका के मेयर जान वैन ज़ेनन ने यह पुरस्कार प्रदान किया। परिषद की ओर से आईसीसी के महानिदेशक डी. सोथी सेल्वम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। ओपीसीडब्ल्यू में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि तथा भारत के राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार सम्मेलन (एनएसीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष भी इस समारोह में उपस्थित थे। रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) 1997 में लागू हुआ, और वर्तमान में इसमें 193 देश इसका हिस्सा हैं। हेग में अपने सचिवालय के साथ ओपीसीडब्ल्यू रासायनिक हथियार सम्मेलन के लिए कार्यान्वयन निकाय है, जिसका उद्देश्य दुनिया को रासायनिक हथियारों से मुक्त करना है। भारत इस सम्मेलन का मूल हस्ताक्षरकर्ता है। 2013 में, रासायनिक हथियारों को खत्म करने के व्यापक प्रयासों के लिए ओपीसीडब्ल्यू को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख होंगे

प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे 1 दिसंबर को इस पद को ग्रहण करेंगे। इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने 26 नवंबर देर रात में दी। वे डॉ. जयतीर्थ अतुल दिनकर राणे का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। साल 2021 में प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया था। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त एयरोस्पेस और रक्षा निगम है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं। ब्रह्मोस एयरोस्पेस, क्रूज मिसाइलों का निर्माण करता है। इसकी स्थापना भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO और रूस के NPO मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी।

दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल डायबिटीज से होती हैं 4,82,000 से अधिक मौत

दक्षिण-पूर्व एशिया (जिसमें भारत भी शामिल है) में हर साल 4.82 लाख से अधिक लोगों की मौत डायबिटीज से होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने 26 नवंबर को यह जानकारी दी। साथ ही ब्लड शुगर की इस समस्या को रोकने और नियंत्रण के उपाय बढ़ाने की अपील की। WHO के आंकड़ों के अनुसार जून 2024 तक, 6 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए तय प्रोटोकॉल पर आ चुके हैं। यह आंकड़ा 2025 तक 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित 2.6 लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को इंसुलिन और मॉनिटरिंग की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही। साथ ही, टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप भी युवाओं में बढ़ रहा है। हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। वर्ल्ड डायबिटीज डे 2024 की थीम ‘बाधाएं तोड़ें, अंतर भरें' थी। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ की स्थापना साल 1948 हुई थी। इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है।

‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत की। बाल विवाह के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के अवसर पर “बाल विवाह मुक्त भारतऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज देश के लिंगानुपात दर में सुधार आया है। साल 2014-15 में देश में प्रति एक हजार पुरुष के मुकाबले महिलाओं का लिंगानुपात 918 था जो 2023-24 में बढ़कर 930 हो गया है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के विवाह पर सख्त प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंड का प्रावधान है।

बड़े आतंकी-हमले का मुक़ाबला करने के लिए जम्मू में एनएसजी का स्थायी केंद्र बनाया गया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसी भी बड़े आतंकी हमले का मुकाबला करने के लिए जम्मू शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी का एक स्थायी केंद्र बनाया है। यह केंद्र जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों के बाद बनाया गया है। एनएसजी कमांडो की तैनाती जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए तैयार की गई आतंकवाद विरोधी योजना का हिस्सा है। इन कमांडो की तैनाती ऊंची इमारतों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों और संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों पर की गई है ताकि किसी भी तरह के आतंकी हमले से तत्‍काल निपटा जा सके।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री की चार बटालियनों को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किए

थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री सेंटर एंड स्कूल (एमआईसीएंडएस), अहिल्यानगर में एक भव्य समारोह के दौरान मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री की चार बटालियनों को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किए। 27 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय और सराहनीय सेवा को मान्यता दी गई। राष्ट्रपति ध्वज मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट की 26वीं और 27वीं बटालियनों और ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की 20वीं और 22वीं बटालियनों को प्रदान किए गए, जो सबसे युवा बटालियनों के लिए गौरव का क्षण था।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने हाइड्रो श्रेणी की स्वदेश में विकसित सतही हाइड्रोकाइनेटिक टरबाइन प्रौद्योगिकी को मान्यता दी

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और देश के बिजली क्षेत्र में सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए नवाचारों को बढ़ावा देने और वैकल्पिक प्रौद्योगिकियों की खोज करने के लिए हाइड्रो श्रेणी के तहत सतह हाइड्रोकाइनेटिक टर्बाइन (एसएचकेटी) प्रौद्योगिकी को मान्यता दी है। एसएचकेटी विद्युत ऊर्जा के उत्पादन के लिए व्यावहारिक रूप से शून्य खिंचाव हेड के साथ बहते पानी की गतिज ऊर्जा का उपयोग करता है, जबकि पारंपरिक इकाइयां आवश्यक 'हेड' के निर्माण के लिए बांध, डायवर्सन वियर और बैराज जैसे उपयुक्त सिविल संरचनाओं के निर्माण के माध्यम से पानी की संभावित ऊर्जा का उपयोग करती हैं।

भारत ने रियाद डिजाइन कानून संधि के निर्णायक अधिनियम पर हस्ताक्षर किए

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के सदस्य देशों ने लगभग दो दशकों के गहन विचार-विमर्श के बाद ऐतिहासिक डिजाइन कानून संधि (डीएलटी) को अपनाया। रियाद डिजाइन कानून संधि के निर्णायक अधिनियम पर हस्ताक्षर करके, भारत अपनी प्रगति को आगे बढ़ाते हुए समावेशी विकास को बढ़ावा देने तथा बौद्धिक संपदा संरक्षण तक न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस संधि का उद्देश्य औद्योगिक डिजाइन संरक्षण के लिए प्रक्रियात्मक प्रारूप को सुसंगत बनाते हुए कई अधिकार क्षेत्रों में पंजीकरण प्रक्रियाओं की दक्षता और पहुंच में सुधार करना है। प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं को मानकीकृत करके, डीएलटी प्रशासनिक बोझ को कम करता है, जिससे डिजाइन में वैश्विक रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सुव्यवस्थित डिजाइन संरक्षण के लाभ सभी हितधारकों के लिए सुलभ हों, जिसमें लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई), स्टार्टअप और स्वतंत्र डिजाइनरों पर विशेष बल दिया गया है।

डीपीआईआईटी ने 2,000 से अधिक इंटरैक्टिव मनोरंजन स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए विनजो के साथ दो साल के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

वैश्विक गेमिंग उद्योग में भारत की गहरी स्थिति को दोबारा परिभाषित करने के लिए, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने भारत के सबसे बड़े सामाजिक गेमिंग और इंटरैक्टिव मनोरंजन मंच विनजो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह अपनी तरह का पहला सहयोग 2,000 से अधिक स्टार्टअप, नवाचारियों और छात्रों का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो उन्हें मार्गदर्शन, उद्योग अंतर्दृष्टि और वैश्विक अवसरों तक पहुंच प्रदान करेगा। गेमिंग और प्रौद्योगिकी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ जुड़कर, यह पहल भारत को इंटरैक्टिव मनोरंजन में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी, जो 300 बिलियन डॉलर के वैश्विक गेमिंग बाजार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी पूरी करेगी।

भारतीय गुणवत्ता परिषद के तहत राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) ने अस्थायी साइट परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन बढ़ाने के लिए क्रेडाई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के एक घटक बोर्ड, राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) ने 25 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली में क्रेडाई के रजत जयंती समारोह के दौरान कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया(क्रेडाई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग का उद्देश्य सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं के लिए अस्थायी साइट परीक्षण प्रयोगशालाओं को मान्यता देना है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में अस्थायी साइट परीक्षण प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बढ़ाना है। यह सहयोग एनएबीएल की मान्यता योजना को लागू करके, यह सुनिश्चित करना चाहता है कि निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का कार्यस्थल पर एकदम सटीक परीक्षण किया जाए, जिससे उनकी गुणवत्ता में विश्वास बढ़े।

बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान

बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इसके चलते चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्‌डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है। 'फेंगल' एक अरबी शब्द है। दुनियाभर में साइक्लोन को अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है। जैसे- उत्तरी अमेरिका और कैरिबियन आइलैंड में बनने वाले तूफान को हरिकेन; फिलीपींस, जापान और चीन में आने वाले तूफान को टाइफून और वहीं ऑस्ट्रेलिया और हिंद महासागर यानी भारत के आसपास आने वाले तूफान को साइक्लोन कहा जाता है।

इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम पर बनाई सहमति

इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने लेबनान में उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम समझौते के पक्ष में मतदान किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक बयान में युद्ध विराम समझौते के तीन प्रमुख कारण बताए हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन कारणों का जिक्र करते हुए कहा, “पहला कारण यह है कि वे ईरान के खतरे पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। दूसरा कारण यह है कि इजरायल के सैनिकों को आराम देने और अपने हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति को फिर से भरने की जरूरत है। हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी में बड़े पैमाने पर देरी हुई है, लेकिन जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी। उन्हें उन्नत हथियारों की आपूर्ति मिलेगी, जो हमारे सैनिकों को सुरक्षित रखेगी और उन्हें अपने मिशन को पूरा करने के लिए अधिक शक्ति देगी। युद्ध विराम का तीसरा कारण यह है कि वे हमास को अलग-थलग करना चाहते हैं। हिजबुल्लाह युद्ध के लिए हमास पर निर्भर था, लेकिन अब हिजबुल्लाह के बाहर होने से हमास अकेला पड़ गया है। जिससे अब इजरायली बंधकों को रिहा कराने में मदद मिलेगी।” नेतन्याहू ने कहा, “अमेरिका के साथ पूरी समझ के साथ, हम सैन्य कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता बनाए रखते हैं। यदि हिजबुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है और खुद को हथियारों से लैस करने की कोशिश करता है तो हम हमला करेंगे। अगर वह सीमा के पास आतंकवादी बुनियादी ढांचे को फिर से बनाने की कोशिश करता है तो उस पर हमला किया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर वह रॉकेट लॉन्च करता है या फिर सुरंग खोदता है या रॉकेट ले जाने वाला ट्रक लाता है तो हमला किया जाएगा।”

ICC Test Ranking: बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर वापसी कर ली है। उन्होंने शीर्ष स्थान से कैगिसो रबाडा को हटाया, जो कि इस मैच से पहले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज थे। इस मैच से पहले नंबर तीन गेंदबाज बुमराह को दो स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं नंबर दो पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड अब नंबर तीन पर चले गए हैं। इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने फिर से इस स्थान को हासिल किया, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं होने के कारण वह तीसरे स्थान पर चले गए थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.