Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

23 November 2024

असम के करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि हुआ

असम सरकार ने 21 नवंबर को अधिसूचना जारी कर करीमगंज जिले और करीमगंज शहर का नाम क्रमशः श्रीभूमि और श्रीभूमि टाउन रखा है। असम कैबिनेट ने मंगलवार, 20 नवंबर को बांग्लादेश की सीमा से लगे बराक घाटी इलाके के करीमगंज जिले का नाम बदलने की मंजूरी दे थी। भारतीय जनता पार्टी के कृपानाथ मल्लाह करीमगंज सीट से वर्तमान सांसद हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम कर दिया था।

श्री धर्मेंद्र प्रधान और श्री जे. पी. नड्डा ने शिक्षा मंत्रालय, आईएमएस-बीएचयू और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा की मौजूदगी में बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) को बेहतर वित्त पोषण और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग हमारे देश में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अनुसंधान के भविष्य को फिर से परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तर्ज पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आईएमएस, बीएचयू को सहायता अनुदान प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

SEA VIGIL 24: अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्यास सी विजिल का चौथा संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न

अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्यास सी विजिल का चौथा संस्करण 21 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 36 घंटे की अवधि में आयोजित इस अभ्यास ने भारत की अपनी समुद्री सुरक्षा और तटीय रक्षा तंत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। भारत के 11,098 किलोमीटर के पूरे समुद्र तट और 2.4 मिलियन वर्ग किलोमीटर के विशेष आर्थिक क्षेत्र में आयोजित सी विजिल में छह मंत्रालयों की 21 से अधिक एजेंसियों ने हिस्सा लिया। इनमें भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल, राज्य समुद्री पुलिस, सीमा शुल्क, बीएसएफ, सीआईएसएफ, बंदरगाह प्राधिकरण और मत्स्य पालन विभाग आदि शामिल थे।

जीआई एंड बियॉन्ड शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 25 नवंबर को होगा आयोजित

नई दिल्ली में 25 नवंबर को ओबेरॉय होटल में “जीआई एंड बियॉन्ड 2024” शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वस्त्र मंत्रालय और हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (HEPC) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत के भौगोलिक संकेत (GI) टैग वाले हाथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका उद्देश्य इन पारंपरिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा देना और देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान विदेशी खरीदार, निर्यातक, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, नीति निर्माता और जीआई अधिकृत उपयोगकर्ता शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय कपड़ा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे साथ ही राज्य कपड़ा मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर 10 नए जीआई प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने वालों को सम्मानित करेंगे।

असम के काजीरंगा में 26 से 29 नवंबर के बीच 12वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का होगा आयोजन

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 12वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (ITM) का आयोजन असम के काजीरंगा में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 से 29 नवंबर तक चलेगा। गौरतलब है कि यह वार्षिक कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की पर्यटन क्षमता से परिचय कराना और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन से जुड़े हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाना है। इस आयोजन में लगभग 400 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें टूर ऑपरेटर्स, होटल और होमस्टे संचालक, पर्यटन सेवा प्रदाता, प्रभावशाली लोग, सरकारी अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय छात्र शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट के आयोजन के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे आठ उत्तर-पूर्वी राज्यों की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस मार्ट में राज्य सरकारों की प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक संध्याएं, भोजन प्रदर्शन, और स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रदर्शित करने वाला “नॉर्थ ईस्ट बाजार” भी शामिल होगा। यह आयोजन मंत्रालय की “ट्रैवल फॉर लाइफ” पहल के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम में सिंगल-यूज प्लास्टिक को खत्म करने, ऊर्जा-कुशल उपाय अपनाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए समर्पित शटल सेवाओं का उपयोग किया जाएगा।

इजराइली PM नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने 21 नवंबर को अरेस्ट वारंट जारी किया है। नेतन्याहू के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध (वॉर क्राइम) का आरोप है। इस मामले में इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के पूर्व कमांडर मोहम्मद दाइफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। वांरट में मोहम्मद दाइफ को इजराइल में 7 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर हत्याओं, बलात्कार और लोगों को बंधक बनाकर साथ ले जाने का आरोप है। हालांकि इजराइल ने दावा किया था कि उसने जुलाई में एक हमले में मोहम्मद दाइफ का मार दिया है। ICC यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। ICC ने यह वारंट जारी तो कर दिया है, लेकिन उसके पास संदिग्धों की गिरफ्तारी की शक्तियां नहीं हैं। वह सिर्फ उन देशों में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है, जिन्होंने इस कोर्ट की स्थापना करने वाले समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में 2200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगा

20 नवंबर को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं। यह पूरा मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक दूसरी फर्म से जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को यह मामला US की कोर्ट में दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई 20 नवंबर को हुई। अडाणी के अलावा मामले में शामिल 7 अन्य लोग- सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं। अडाणी पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी लोगों, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला।

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने

पंजाबी रैपर शुभ को संयुक्त राष्ट्र ने 20 नवंबर को UNFCCC डिजिटल क्लाइमेट एडवाइजरी का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर चुना है। वे अब लियोनार्डो डिकैप्रियो, डेविड बेकहम, कोल्डप्ले, बीटीएस, बिली इलिश, डॉन चीडल, शैलेन वुडली, प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल जैसी हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो जलवायु परिवर्तन पहल पर UNFCCC के साथ सहयोग करते हैं। संयुक्त राष्ट्र का यह फैसला शुभ की लोकप्रियता, संगीत और फैन फॉलोइंग को ध्यान में रखते हुए लिया गया। 'जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC)' का मानना ​​है कि शुभ का संगीत न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि वह अपनी कला और मंच का उपयोग सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। 29वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) बाकू, अजरबैजान में हो रहा है।

ईडन गार्डन्स में दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा एक स्टैंड

कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पूर्व दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। 21 नवंबर को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने इसकी घोषणा की। CAB ने ब्लॉक B गैलरी का नाम बदलने का फैसला किया। बंगाल की क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने 2022 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह 204 वनडे मैच में 255 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी झूलन से 90 विकेट पीछे हैं। झूलन गोस्वामी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 22.04 की औसत से 255 वनडे विकेट और 17.36 की औसत से 44 टेस्ट विकेट लिए। वहीं, टी20 में उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं। झूलन को साल 2007 में ICC प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ‘पर्थ’ में शुरू हुआ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 22 नवंबर को शुरू हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई है। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट 59 रन पर ही गिरा दिए। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट 28 नवंबर 1947 को खेला गया था। तब से इस सीरीज का कोई विशेष नाम नहीं था। 1996 तक दोनों देशों के बीच कुल 50 टेस्‍ट खेले गए थे। फिर दोनों देशों के बोर्ड ने फैसला किया कि 51वीं टेस्‍ट भिड़ंत को खास बनाया जाए। ऐसे में दोनों देशों के महान क्रिकेटर्स के नाम पर ट्रॉफी रखने का फैसला लिया गया। सभी से स्‍वीकृति हासिल करने के बाद इसे 1996-97 में इसे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी नाम दिया गया।

विश्व टेलीविजन दिवस

हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है। यह दिन टेलीविजन के महत्व को पहचानने और इसके जरिए समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। विश्व टेलीविजन दिवस की शुरुआत 1996 में हुई। जब संयुक्त राष्ट्र ने 21 नवंबर को ‘विश्व टेलीविजन दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया। 1996 में संयुक्त राष्ट्र में पहला विश्व टेलीविजन फोरम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव और विश्व के सामाजिक, सांस्कृतिक, और आर्थिक विकास में इसके योगदान को सम्मानित करना है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.