Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 November 2024

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे महाकुंभ-2025 की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इससे पहले आमतौर पर डीएम या मेला अधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम शृंग्वेरपुर धाम में होगा। यहां वे निषादराज पार्क के साथ-साथ भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। संगम पर एक सभा आयोजित होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली करीब 150 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में श्री सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ ने इफ्फी 2024 में गोल्डन पीकॉक जीता

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का समापन सिनेमाई प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें फिल्म निर्माता, अभिनेता और फिल्म जगत के पेशेवर कहानीयों को बताने की कला का उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए। लिथुआनियाई फिल्म टॉक्सिक को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला, जबकि रोमानियाई निर्देशक बोगदान मुरेसनु को द न्यू ईयर दैट नेवर केम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार मिला।

ऑस्ट्रेलिया के प्रख्यात निर्देशक फिलिप नॉयस को अग्रणी सिनेमाई विरासत के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रसिद्ध आस्ट्रेलियाई निर्देशक फिलिप नॉयस को आज गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के भव्य समापन समारोह में सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नोयस की फ़िल्मोग्राफी में पैट्रियट गेम्स , क्लियर एंड प्रेजेंट डेंजर, साल्ट, द सेंट, द बोन कलेक्टर और कई अन्य जैसी प्रतिष्ठित फ़िल्में शामिल हैं। हैरिसन फ़ोर्ड, निकोल किडमैन, एंजेलिना जोली, डेनज़ल वाशिंगटन और माइकल केन जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ उनके सहयोग ने सिनेमा पर उनके स्थायी प्रभाव को रेखांकित किया है।

नवज्योत बांदीवाडेकर ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता

नवज्योत बांदीवाडेकर ने भारत के 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2024 में अपनी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार बांदीवाडेकर के निर्देशन की शुरुआत के प्रभाव को जाहिर करता है, और उन्हें फिल्म उद्योग में नये और रोमांचकारी विचारों से भरे विशिष्‍ट व्‍यक्ति की श्रेणी में लाता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने आईएफएफआई के इस संस्‍करण के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक पुरस्कार की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देश भर में युवा फिल्म निर्माण प्रतिभाओं को पहचान देना तथा भारतीय सिनेमा के विकास में उनके योगदान को मान्यता देना है।

स्वीडिश फिल्म निर्माता लेवान अकिन की 'क्रॉसिंग' ने 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित आईसीएफटी - यूनेस्को गांधी पदक जीता

स्वीडिश फिल्म निर्माता लेवान अकिन की क्रॉसिंग ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी), गोवा में प्रतिष्ठित आईसीएफटी - यूनेस्को गांधी पदक जीता है। यह पुरस्कार एक ऐसी फिल्म को मान्यता देता है, जो शांति, अहिंसा और मानवाधिकारों के प्रचार के मूल्यों को दर्शाती है, और इन मुद्दों पर मज़बूती से बात करने के लिए फिल्म क्रॉसिंग को चुना गया था। विजेता को यूनेस्को गांधी पदक और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।

इंडियन नेवी ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की

इंडियन नेवी ने 27 नवंबर को K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। यह टेस्टिंग न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात से की गई थी। अरिघात को 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका अपग्रेड वर्जन जल्द ही कमीशन किया जाएगा। अरिघात INS अरिहंत का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के शिप बिल्डिंग सेंटर (SBC) में बनाया गया था। अरिहंत की तुलना में अरिघात 3500 किलोमीटर की रेंज वाली के-4 मिसाइलों से लैस होगी। इस सबमरीन का वजन 6 हजार टन (60 हजार क्विंटल) है। भारतीय नौसेना अब तक 3 न्यूक्लियर सबमरीन तैयार कर चुकी है। इसमें से एक अरिहंत कमीशंड है, दूसरी अरिघात मिलने वाली है और तीसरी पर टेस्टिंग जारी है। 2009 में पहली बार सांकेतिक तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर INS अरिहंत को लॉन्च किया था। इसके बाद 2016 में इसे नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया। अगले 5 साल में दो और पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया है।

ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 नवंबर को भारतीय-अमेरिकी फिजीशियन और इकोनॉमिस्ट 'जय भट्टाचार्य' को 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH)' के डायरेक्टर के रूप में चुना है। जय भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमरीकी बन गए हैं। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी अनुसंधान को बढ़ावा देना और नई चिकित्सा तकनीकों का विकास करना है। NIH के डायरेक्टर के तौर पर भट्टाचार्य 27 संस्थानों की देखरेख करेंगे। ये संस्थान महामारी के लिए वैक्सीन तैयार करने और नई दवाएं विकसित करने के लिए काम करते हैं। जय भट्टाचार्य 1968 में कोलकाता में पैदा हुए थे। उन्होंने 1997 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन से MD की डिग्री हासिल की और 2000 में इकोनॉमिक्स में PhD की डिग्री हासिल की। भट्टाचार्य 'ग्रेट बैरिंगटन घोषणापत्र' के तीन प्रमुख लेखकों में से एक हैं। इसके दो और लेखक 'स्कॉट एटलस' और 'एलेक्स अजार' हैं। यह घोषणापत्र 2020 में कोरोना काल में जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि वायरस को हेल्दी लोगों के बीच फैलने देना चाहिए। ऐसा करके वायरस के खिलाफ नैचुरल इम्युनिटी विकसित की जा सकती है।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने वाराणसी में 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन का उद्घाटन किया

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन (एनएससी) 2024 का केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली उद्घाटन किया और सभा को संबोधित किया। वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईएसएआरसी) में 28 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिन के सम्मेलन में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रमुखों, शोध विद्वानों और किसानों सहित 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। वे बीज क्षेत्र में प्रमुख मुद्दों और प्रगति पर विचार-विमर्श करेंगे।

भगवद गीता की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024’ हरियाणा में आरंभ

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। श्रीमद्भगवद्गीता हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है और गीता जयंती समारोह भगवद गीता के जन्म को समर्पित है। यह त्यौहार मुख्य रूप से हरियाणा के कुरूक्षेत्र में मनाया जाता है। उत्सव का स्थान आयोजन की पवित्रता को बढ़ाता है। कुरूक्षेत्र वह भूमि है, जहां माना जाता है कि दिव्य गीत ‘भगवद् गीता’ भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुनाया था। भगवद गीता में भगवान कृष्ण की अमूल्य सलाह शामिल है जो उन्होंने लगभग 5152 साल पहले महाभारत में 18 दिवसीय युद्ध के पहले दिन कुरुक्षेत्र के युद्ध के मैदान में अर्जुन को दी थी। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और हरियाणा पर्यटन द्वारा आयोजित, गीता महोत्सव का उद्देश्य भगवद गीता की शिक्षाओं को बढ़ावा देना है। गीता महोत्सव पारंपरिक हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष माह (नवंबर-दिसंबर) के शुक्ल पक्ष (चंद्रमा के बढ़ते चरण) के 11वें दिन मनाया जाता है। यह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का दिन है, और इस वर्ष, गीता महोत्सव 28 नवंबर, 2024 को शुरू होगा और 15 दिसंबर, 2024 को भारत के हरियाणा के कुरुक्षेत्र में समाप्त होगा।

कोच्चि में आईसीजी के राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास की हुई शुरुआत

राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव बोर्ड के तत्वावधान में गुरुवार से भारतीय तटरक्षक के राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास एवं कार्यशाला (एसएआरईएक्स) की शुरुआत केरल के कोच्चि में हुई। दो दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास के 11वें संस्करण का उद्घाटन रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया। इसमें भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक एस. परमेश भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से खोज और बचाव क्षमताओं को बढ़ाना’ रखा गया है। इस मौके पर एसएआरईएक्स का एक लोगो भी लांच किया गया।

मिजोरम के नवनियुक्त मुख्य सचिव खिल्ली राम मीना ने पदभार ग्रहण किया

मिजोरम में नवनियुक्त मुख्य सचिव खिल्ली राम मीना ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मीणा हाल ही में अपने मूल कैडर में वापस भेजे जाने से पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए 40 परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दी

सरकार ने देश में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 23 राज्यों में फैली इन परियोजनाओं के लिए राज्यों को विशेष सहायता दी जाएगी जिस पर 50 वर्ष तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। परियोजना में, पर्यटन स्थलों पर भीड़-भाड़ नियंत्रित करना, पर्यटन स्थलों को उन्नत तकनीकों से लैस करना तथा आगंतुकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना शामिल हैं।

लोकसभा में वक्फ जेपीसी का कार्यकाल 2025 सत्र तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित

लोकसभा ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाने और 2025 के बजट सत्र के अंत में अपनी रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि बुधवार को समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि करीब 6 राज्य ऐसे हैं जहां संपत्तियों के स्वामित्व को लेकर राज्य सरकार और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद है और उन विवादों को देखते हुए जेपीसी के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया गया। जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल कहा कि 1911 में अंग्रेजों ने मुआवजा देकर संपत्तियां अधिग्रहित की थी, फिर 1970 के दशक में वक्फ बोर्ड ने दावा किया कि 123 ऐसी संपत्तियां उनकी हैं, फिर ये समस्याएं तब पैदा हुईं जब पिछली (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार ने चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले कैबिनेट का गठन किया और कहा कि वे 1 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से संपत्तियां सौंपेंगे। हालांकि कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगा दी थी, अन्यथा करीब 1 लाख करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति वक्फ की होती। इसलिए हमने फैसला किया कि समयसीमा बढ़ाई जानी चाहिए।

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए ‘एकलव्य’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया

थल सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म एकलव्य का नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि यह प्‍लेटफॉर्म थल सेना के सभी प्रशिक्षण केन्‍द्रों को सहजता से एकीकृत करने में मदद करेगा। प्रशिक्षु अधिकारियों को इस प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से एक साथ कई पाठ्यक्रमों के लिए अपना पंजीकरण करने की सुविधा होगी। थल सेना के श्रेणी ‘ए’ के 17 प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के 96 पाठ्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए हैं।

केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के व्यापार सुगमता और विनियामक मामलों के पोर्टल का शुभारंभ किया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज भारत के कारोबारी माहौल के बारे में जानकारियां और सुधार के लिए सुझाव प्राप्त करने एवं उन पर नजर रखने के लिए सीआईआई ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) और विनियामक मामलों के पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल का शुभारंभ नई दिल्ली में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) – भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर हुए दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया। पोर्टल सरकार और सीआईआई दोनों द्वारा व्यापार करने में सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) से जुड़ी प्रमुख पहलों की स्थिति और नई जानकारी उपलब्ध करने का प्रयास करता है। समर्पित सदस्यों के लिए बने डैशबोर्ड के साथ, उपयोगकर्ता वास्तविक समय के आधार पर प्रगति और प्रस्तुतियों को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही, सार्थक और चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित होता है।

एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से मासातो कांडा को 11वां अध्यक्ष चुना

एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से मासातो कांडा को 11वां अध्यक्ष चुना है। वर्तमान में श्री कांडा, जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। एशियाई विकास बैंक ने बताया कि श्री कांडा अगले साल फरवरी में मासात्सुगु असकावा की जगह पदभार ग्रहण करेंगे।

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए लांच किया संरक्षा मोबाइल ऐप

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में एक और कदम उठाया। रेलवे ने पूरे देश में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है। इस ऐप का उद्देश्य भारतीय रेलवे के फ्रंटलाइन सुरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के माध्यम से रेलवे सुरक्षा में सुधार करना है। इस एप्लीकेशन को 2013 बैच के आईआरटीएस अधिकारी दिलीप सिंह ने डिजाइन किया है। वह वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। यह एप भारतीय रेलवे के डोमेन ज्ञान को सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा एनालिटिक्स और भविष्य में एआई के संभावित लाभ के साथ एकीकृत करता है, ताकि रेलवे कर्मचारियों की प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बुद्धिमान, प्रभावी और स्केलेबल प्रणाली प्रदान की जा सके। इसमें स्मार्ट लर्निंग और फीडबैक मैकेनिज्म की सुविधा है, जो बहु-स्तरीय, वास्तविक समय फीडबैक और निगरानी को संभव बनाता है।

लद्दाख: बोधखरबू की पैरा एथलीट रिनचेन यूडॉल ने विश्‍व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतकर रचा इतिहास

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल की बोधखरबू की पैरा एथलीट रिनचेन यूडॉल ने बहरीन के मनामा में आयोजित पहली विश्‍व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 23 देशों के 140 एथलीटों की वरिष्‍ठ महिला श्रेणी में खेलते हुए रिनचेन ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन ने लद्दाख और देश को गौरवान्वित किया है। ताइक्‍वांडो में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे लद्दाख की पहली एथलीट हैं।

उर्विल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 27 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई। उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक लगाया था। इसके अलावा, उर्विल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एस्टोनिया देश के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। उन्होंने IPL-2013 के सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ RCB के लिए खेलते हुए 30 बॉल में शतक लगाया था। उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इसमें 12 छक्के और 7 चौके लगाए।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.