Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

21 May 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्‍व की खाद्य, स्वास्थ्य और विकास से जुडी समस्‍याओं के समाधान के लिए 10 सूत्री कार्ययोजना का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में खाद्य, स्वास्थ्य और विकास से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए 10 सूत्री कार्ययोजना का आह्वान किया है। कई संकटों को दूर करने के लिए मिलकर कार्रवाई विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने सुझाव दिया कि वैश्विक नेताओं को ऐसी समावेशी खाद्य प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे गरीब किसानों सहित सबसे कमजोर लोगों की रक्षा की जा सके। उन्होंने पोषण और पर्यावरण के हित में मोटे अनाज के उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने सबके लिए और आवश्यकताओं के अनुरूप बदलाव कर स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विकासशील देशों की जरूरतों से प्रेरित विकास मॉडल बनाने का भी सुझाव दिया। श्री मोदी ने कहा कि ग्रह की बेहतरी के लिए मिलकर काम करना और स्वास्थ्य सेवा, आरोग्य तथा खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित चुनौतियों का समाधान करना महत्वपूर्ण है।

हिरोशिमा में क्वाड नेताओं की बैठक में सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की गई; मुंबई और पठानकोट में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में तीसरे क्‍वॉड शिखर सम्‍मेलन में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्‍बानिस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ हिस्‍सा लिया। क्वॉड नेताओं ने स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद सहित किसी भी रूप में हिंसक उग्रवाद और उससे संबंधित गतिविधियों और आतंकवाद की निंदा की। एक संयुक्त बयान में उन्होंने मुंबई के 26/11 और पठानकोट में आतंकी हमलों की निंदा की। 'क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर फैलोशिप प्रोग्राम' को भी इस क्षेत्र में नीति निर्माताओं और उपयोगकर्ताओं को अपने देशों में टिकाऊ और व्यवहारिक बुनियादी ढांचे के डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन को समर्थन देने के लिए मंजूरी दी गई थी। प्रधानमंत्री ने क्वॉड नेताओं को 2024 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 20 मई 2023 को जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार और सांसद महामहिम श्री नकातानी जेन, हिरोशिमा शहर के मेयर श्री कासुमी मत्सुई; हिरोशिमा सिटी असेम्‍बली के अध्यक्ष श्री ततसुनोरी मोतानी, हिरोशिमा के सांसद और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, भारतीय समुदाय के सदस्य और जापान में महात्मा गांधी के अनुयायी शामिल थे। 19 से 21 मई तक होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के संबंध में प्रधानमंत्री की जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा भारत और जापान के बीच दोस्ती और सद्भावना के प्रतीक के रूप में हिरोशिमा शहर को भेंट की गई है। पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित श्री राम वनजी सुतार ने 42 इंच लंबी कांस्य प्रतिमा को तैयार किया है। मोतोयासु नदी से सटा यह स्थल प्रतिष्ठित ए-बम डोम के करीब है, जिसे देखने के लिए रोजाना हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक समान रूप से आते हैं। इस स्थान को शांति और अहिंसा के लिए एकजुटता के प्रतीक के रूप में चुना गया है।

केन्‍द्र सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली राज्‍य-क्षेत्र संशोधन अध्‍यादेश जारी किया

केन्‍द्र सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली राज्‍य-क्षेत्र संशोधन अध्‍यादेश जारी कर दिया है। इसका उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्‍थापना करना है। अब यही प्राधिकरण दिल्ली राज्‍य-क्षेत्र में कार्यरत समूह-क और दानिक्स अधिकारियों के स्‍थानांतरण और तैनाती से संबंधित सिफारिशें करेगा। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री इस प्राधिकरण के अध्‍यक्ष होंगे। दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और प्रधान गृह सचिव इस समि‍ति के सदस्‍य होंगे। प्राधिकरण में सभी निर्णय, उपस्थित सदस्‍यों के बहुमत से लिए जाएंगे। सहमति न बन पाने की स्थिति में उप-राज्‍यपाल का निर्णय अंतिम होगा।

तेलंगाना में, महिलाओं के लिए कार्यस्‍थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से साहस पहल की शुरूआत की गई

तेलंगाना में, महिलाओं के लिए कार्यस्‍थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से साहस पहल की शुरूआत की गई है। राज्य के गृहमंत्री महमूद अली ने इसकी शुरुआत की। इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य कार्यस्‍थल पर महिलाओं को यौन-उत्‍पीड़न से संरक्षण प्रदान करने वाली व्यवस्था को मज़बूत बनाना है। इस पहल के अंतर्गत हैदराबाद में साहस माइक्रोसाइट, साहस साथी चैटबॉट, साहस व्‍हाट्सअप नंबर और ऑनलाइन सुविधाएं जारी की गईं।

महाराष्‍ट्र, सुशासन नियमन को मंज़ूरी देने वाला देश का पहला राज्य बना

महाराष्‍ट्र, सुशासन नियमन को मंज़ूरी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य प्रशासन को अधिक जवाबदेह, लोगों के लिए सुलभ, सक्रिय और पारदर्शी बनाने के लिए इसे मंज़ूरी दी। इसमें, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए एक विशेष इकाई के गठन का प्रावधान किया गया है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जारी वक्‍तव्‍य के अनुसार, नियमन से नागरिकों को सभी ऑनलाइन सेवाएं निर्धारित समय में उपलब्‍ध होंगी तथा लोक शिकायतों का तेज़ी से निवारण होगा। नियमन को तैयार करने में विशेषज्ञों और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग भी लिया गया है। राज्य सरकार ने ऐसे 161 विभागों को चिह्नित किया है जिनके कार्य-निष्पादन के आधार पर सुशासन का मूल्‍यांकन किया जाएगा।

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दूसरे कार्यकाल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

श्री सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और श्री डी.के. शिवकुमार उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने बेंगलुरू के कांतिरवा स्‍टेडियम में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण समारोह में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव, मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूख अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और अभिनेता कमल हासन भी मौजूद थे। छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी समारोह में शामिल हुए।

मध्‍य प्रदेश, मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्‍ठ लोगों को वायुयान से तीर्थयात्रा पर भेजने वाला देश का पहला राज्‍य बनने जा रहा है

मध्‍य प्रदेश, मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्‍ठ लोगों को वायुयान से तीर्थयात्रा पर भेजने वाला देश का पहला राज्‍य बनने जा रहा है। यात्रियों का पहला जत्‍था भोपाल हवाई अड्डे से उत्‍तर प्रदेश में प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। 32 तीर्थयात्रियों का यह जत्‍था इंडिगो की उडान से प्रयागराज के लिए रवाना होगा। इन तीर्थयात्रियों में 24 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। वर्ष 2012 में इस योजना की शुरूआत की गई थी। अब तक सात लाख 80 हजार से अधिक बुजुर्ग लोग विशेष रेलगाडियों के माध्‍यम से तीर्थयात्रा कर चुके हैं।

महाराष्ट्र : त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश के मामले की एसआईटी ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र ने एक घटना की जाँच के लिये विशेष जाँच दल (Special Investigation Team- SIT) का गठन किया है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने के प्रयास का आरोप लगाया गया था। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, केवल हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है, गैर-हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के त्र्यंबक शहर में स्थित भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन और पवित्र हिंदू मंदिर है। यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, यह शिव का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है, जहाँ उन्हें त्र्यंबकेश्वर के रूप में पूजा जाता है, जो तीनों लोकों के स्वामी हैं। मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में तीसरे पेशवा बालाजी बाजीराव ने ब्रह्मगिरि पर्वत के निकट एक पुराने मंदिर के स्थान पर किया था, जहाँ से गोदावरी नदी का उद्गम होता है। मंदिर वास्तुकला की नागर शैली में काले पत्थर से बना है।

CBI ने जम्मू-कश्मीर में किरू जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की जाँच के सिलसिले कई स्थानों पर तलाशी ली

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर (J&K) में किरू जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की जाँच के सिलसिले में दिल्ली तथा राजस्थान में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। कीरू जलविद्युत परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में स्थित चिनाब नदी पर प्रस्तावित है। परियोजना की परिकल्पना रन ऑफ रिवर योजना के रूप में की गई है। रन-ऑफ-रिवर जलविद्युत परियोजनाओं के तहत नदियों के प्राकृतिक अधोमुखी प्रवाह और सूक्ष्म टर्बाइन जनरेटर का उपयोग करके पानी द्वारा उत्पन्न की जाने वाली गतिज ऊर्जा का उपयोग किया जाता है। चिनाब नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल और स्पीति ज़िलों में ऊपरी हिमालय से होता है। इस नदी की उत्पत्ति हिमाचल प्रदेश के टांडी में दो नदियों- चंद्रा और भागा के संगम से होती है। यह सिंधु नदी में मिलने से पूर्व जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होते हुए पंजाब, पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में प्रवाहित होती है। चिनाब नदी पर कुछ महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं/बाँधों में रतले जलविद्युत परियोजना, सलाल बाँध जलविद्युत परियोजना, दुल हस्ती जलविद्युत संयंत्र और पकल दुल बाँध (निर्माणाधीन) हैं।

UGC ने UTSAH पोर्टल और PoP पोर्टल लांच किये

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उच्च शिक्षा क्षेत्र के भीतर पारदर्शिता, पहुंच और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए पोर्टल, अर्थात् ‘उत्साह’ पोर्टल और प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस (PoP) पोर्टल लॉन्च किए गए हैं। ये पहलें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप हैं। UGC द्वारा लॉन्च किया गया उत्सव पोर्टल (UTSAH portal), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन और उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में इसकी रणनीतिक पहलों को प्रभावी ढंग से ट्रैक करने और समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक व्यापक मंच प्रदान करता है जो हितधारकों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में UGC की पहल और प्रयासों के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और वर्गीकृत जानकारी छात्रों, शिक्षकों और विश्वविद्यालयों के लिए नेविगेट करने और प्रासंगिक संसाधनों को खोजने में आसान बनाती है।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित

टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शेवेलियर डी ला लीजन डी’ऑनर दिया गया है। फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की ओर से चंद्रशेखरन को यह पुरस्कार दिया।

महिला सम्मान प्रमाणपत्र से ब्याज आय पर नहीं लगेगा टीडीएस

महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित करने और वित्तीय रूप में मजबूत बनाने के इरादे से केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू की है। 1 अप्रैल से देशभर के डाकघरों से इस योजना के तहत महिलाएं अपना खाता खुलवा सकती हैं और निवेश की गई रकम पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. केंद्रीय कर निदेशक मंडल (सीबीडीटी) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) पर मिलने वाले ब्याज पर TDS लागू नहीं होता है, अगर ऐसा ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 40,000 रुपये से अधिक नहीं होता है।लेकिन ब्याज आय को कर गणना के लिए कुल आय में जोड़ा जाएगा। महिला सम्मान बचत योजना (MSSC) में यदि एक वित्तीय वर्ष के दौरान हासिल ब्याज रकम 40,000 रुपये से अधिक है तो आयकर अधिनियम की धारा 194ए के तहत 10 फीसदी टीडीएस कटौती (How much TDS on MSSC) होगी।

सरकार द्वारा पीएनजीआरबी का नया अध्यक्ष एके जैन को नियुक्त किया गया

एके जैन को सरकार द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा की गई थी और यह अध्यक्ष पद दिसंबर 2020 से खाली था। एके जैन पीएनजीआरबी के पूर्व प्रमुख डी के सराफ की जगह ले रहे हैं, जो 3 दिसंबर, 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व कोयला सचिव एके जैन पांच साल की अवधि के लिए पीएनजीआरबी के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

मुंबई वैश्विक स्तर पर 46 शहरों में वार्षिक आवास मूल्य वृद्धि में छठे स्थान पर

रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की वार्षिक मूल्य वृद्धि के मामले में मुंबई 46 वैश्विक शहरों में छठे स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें 5.5% की वृद्धि हुई है। नाइट फ्रैंक ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई जनवरी-मार्च, 2022 की अवधि में 38वें स्थान पर था लेकिन इस बार यह महंगी संपत्तियों की कीमत वृद्धि के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया।’’ इस सूची में बेंगलुरु 16वें स्थान पर मौजूद है जबकि दिल्ली 22वें स्थान पर पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में बेंगलुरु और दिल्ली क्रमशः 37वें एवं 39वें स्थान पर थे। मुंबई में सालाना आधार पर महंगी संपत्तियों की कीमत 5.5 प्रतिशत बढ़ी है जबकि बेंगलुरु में तीन प्रतिशत और दिल्ली में 1.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

रिलायंस रिटेल को 2,850 करोड़ रुपये में मेट्रो ने इंडिया कैश एंड कैरी बेचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने 22 दिसंबर को 2,850 करोड़ रुपये के नकद विचार के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मेट्रो इंडिया, जर्मन रिटेलर मेट्रो एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसने देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश करने वाली पहली कंपनी के रूप में 2003 में भारत में परिचालन शुरू किया और अब लगभग 3,500 कर्मचारियों के साथ 21 शहरों में 31 बड़े फॉर्मेट स्टोर चलाती है।

भारत - इंडोनेशिया का नौसैनिक अभ्यास- समुद्रशक्ति दक्षिण चीन सागर में संपन्न

भारत के साथ इंडोनेशिया का नौसैनिक अभ्यास-- समुद्रशक्ति दक्षिण चीन सागर में संपन्न हो गया है। सत्रह से 19 मई तक चले इस चौथे समुद्री अभ्यास में पनडुब्बीरोधी पोत कार्वेट, विमानवाहक युद्धपोत कवारत्ती, हेलीकॉप्टर चेतक और टोही विमान डॉर्नियर ने भागीदारी की। अभ्यास में, इंडोनेशिया की ओर से हेलीकॉप्टर पैंथर के साथ केआरआई सुल्तान इस्कंदर मुडा और समुद्री गश्ती विमान सीएन-235 ने भाग लिया। दोनों देशों ने सामरिक युद्धाभ्यास, हथियार फायरिंग, हेलीकॉप्टर संचालन, हवाई रक्षा और पनडुब्बीरोधी युद्धाभ्यास किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अभ्यास से दोनों देशो की नौसेना के बीच तालमेल को बेहतर बनाया है।

श्रीलंका में सभी 25 जिलों के तीन सौ स्‍कूली बच्‍चों को महात्‍मा गांधी स्कॉलरशिप दी गई

श्रीलंका में सभी 25 जिलों के तीन सौ स्‍कूली बच्‍चों को प्रतिष्ठित महात्‍मा गांधी स्कॉलरशिप दी गई है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बाग्ले, श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुसिल प्रेमाजयंथा और शिक्षा राज्यमंत्री ए अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की। इसके तहत प्रत्‍येक जिले के छह विद्यार्थियों को हर महीने दो हजार पांच सौ श्रीलंकाई रुपये दिए जाएंगे। इस अवसर पर श्री बाग्‍ले ने भारत और श्रीलंका में युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शिक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

रिज़र्व बैंक ने क्लीन नोट नीति के तहत 2000 के नोट वापस लेने का फैसला किया

रिज़र्व बैंक ने क्लीन नोट नीति के तहत 2000 के नोट वापस लेने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब लोग 2000 के नोट अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उन्हें किसी भी बैंक की शाखा से दूसरे नोट से बदल सकते हैं। हालांकि, 2000 रुपये के नोट की वैधता फिलहाल बनी रहेगी। मंगलवार, 23 मई से 30 सितम्बर 2023 तक प्रतिदिन 2 हज़ार रूपए के अधिकतम 10 नोट के बदले अन्य नोट लिए जा सकेंगे। यह सुविधा रिज़र्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी। रिज़र्व बैंक के अनुसार, 2000 रूपए के 89 प्रतिशत बैंक नोट मार्च 2017 से पहले जारी किये गए थे और ये नोट पांच वर्ष की अपनी अनुमानित उम्र पूरी कर चुके हैं। बैंक ने यह भी कहा कि दो हज़ार रूपए मूल्य के नोट चलन में नहीं रह गये थे।

आकाशवाणी समाचार छत्‍तीसगढ़ में गोंडी बोली में साप्‍ताहिक समाचार बुलेटिन आज से शुरू करेगा

आकाशवाणी समाचार छत्तीसगढ़ की एक जनजातीय समुदाय की प्रमुख बोली गोंडी में समाचार बुलेटिन शुरू करने जा रहा है। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन आज शाम रायपुर से इस समाचार बुलेटिन की वर्चुअल माध्यम से शुरूआत करेंगे। गोंडी बोली में यह साप्ताहिक समाचार बुलेटिन प्रत्येक रविवार को शाम साढ़े छह बजे से प्रसारित किया जाएगा। यह समाचार बुलेटिन छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित किया जाएगा। यह बुलेटिन बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में सुना जा सकता है। आकाशवाणी समाचार छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में जनजातीय बोली हल्बी में भी साप्ताहिक समाचार इस साल मार्च में पहले ही शुरू कर चुका है।

पहली बार रक्षा उत्पादन 1 लाख करोड़ के पार

रक्षा मंत्रालय के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तीय-वर्ष (एफवाई) 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। वर्तमान में इसका मूल्य 1,06,800, करोड़ है और निजी रक्षा उद्योगों से आंकड़े प्राप्त होने के बाद इसके और अधिक होने की संभावना है। वित्तीय-वर्ष 2022-23 में वर्तमान रक्षा उत्पादन का मूल्य वित्तीय वर्ष 2021-22 के आंकड़े 95,000 करोड़ रुपये की तुलना में 12% तक बढ़ा गया है। सरकार देश में रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने के लिए और उनकी चुनौतियों को कम करने के लिए रक्षा-उद्योग और उनके संघों के साथ लगातार काम कर रही है। आपूर्ति श्रृंखला में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों और स्टार्टअप के एकीकरण सहित ‘व्यवसाय में सुगमता’ जैसे उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कई नीतिगत बदलाव किए गए हैं।

भारतीय नौसेना के जहाजों ने दा नांग, वियतनाम का दौरा किया

आसियान देशों में भारतीय नौसेना की तैनाती के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली और सतपुड़ा, रियर एडमिरल गुरचरण सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट की कमान में, 19 मई 2023 को दा नांग, वियतनाम पहुंचे। वियतनाम पीपुल्स नेवी द्वारा जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना है। यात्रा के दौरान दोनों नौसेनाओं के कर्मी अपनी दोस्ती को और मजबूत करने के लिए पेशेवर बातचीत, डेक यात्राओं, सामाजिक बातचीत और खेल आयोजनों की एक विस्तृत श्रृंखला में शामिल होंगे। इस महीने की शुरुआत में दोनों जहाजों ने आसियान-भारत समुद्री अभ्यास (एआईएमई) के उद्घाटन संस्करण में भाग लिया, जिसका उद्देश्य समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना और आसियान नौसेनाओं और भारतीय नौसेना के बीच विश्वास और भरोसे को बढ़ाना था।

श्री भूपेन्द्र यादव ने भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद देहरादून में सतत भूमि-प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

भारत के प्रधानमंत्री ने 9 सितंबर 2019 को भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद में 14वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-14) के दौरान यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) के सस्टेनेबल लैंड मैनेजमेंट पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओईएसएलएम) के स्थापना की घोषणा की थी। सीओई-एसएलएम का उद्देश्य दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देकर सतत भू-प्रबंधन के तरीकों से भू-क्षरण की समस्या को दूर करना है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने सीओई-एसएलएम का औपचारिक उद्घाटन 20 मई 2019 को आईसीएफआरई देहरादून में किया था। सीओई-एसएलएम ने आईसीएफआरआई की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी सहयोग, दक्षता उन्नयन तथा ज्ञान के अदान-प्रदान के माध्‍यम से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना, मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन यूएनसीसीडी के सहयोगी देशों के साथ मिलकर सीओई-एसएलएम और एलडीएन लक्ष्य को प्राप्त करना, दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ाना तथा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) एवं जैव विविधता पर कन्वेंशन (सीबीडी) और अन्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रारूप के अनुसार सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) में अपना सहयोग देना है।

विश्व मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट में केंद्रीय कृषि मंत्री के आतिथ्य में वृहद कार्यक्रम

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से राजा भोज कृषि महाविद्यालय, बालाघाट में विश्व मधुमक्खी दिवस पर वृहद कार्यक्रम और विराट किसान मेला केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कालेज भवन का लोकार्पण व राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया, मधुमक्खी एक्सपो का शुभारंभ किया, राष्ट्रीय बैल जोड़ी स्पर्धा में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने शहद परीक्षण प्रयोगशालाओं व अन्य अवसंरचनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

RBI, GFIN के पहले ग्रीनवॉशिंग टेकस्प्रिंट में भाग लेने वाले 13 अंतर्राष्ट्रीय नियामकों में शामिल होगा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ग्लोबल फाइनेंशियल इनोवेशन नेटवर्क (GFIN) के पहले ग्रीनवॉशिंग टेकस्प्रिंट में भाग लेने वाले 13 अंतर्राष्ट्रीय नियामकों में शामिल होगा। ग्रीनवाशिंग टेकस्प्रिंट का आयोजन ग्लोबल फाइनेंशियल इनोवेशन नेटवर्क (GFIN) द्वारा किया जाता है, जो उपभोक्ताओं के लाभ के लिये वित्तीय नवाचार का समर्थन करने को प्रतिबद्ध 80 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का एक संघ है। GFIN की अध्यक्षता वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में एक अग्रणी नियामक निकाय वित्तीय आचरण प्राधिकरण (FCA) कर रही है। टेकस्प्रिंट का लक्ष्य एक ऐसा उपकरण या समाधान विकसित करना है जो नियामकों और बाज़ार को वित्तीय सेवाओं में ग्रीनवाशिंग के जोखिमों से निपटने में प्रभावी रूप से मदद कर सके। टेकस्प्रिंट 5 जून को लॉन्च होगा और सितंबर 2023 में शोकेस डे के साथ 3 महीने तक चलेगा। GFIN को औपचारिक रूप से वित्तीय नियामकों और संबंधित संगठनों के अंतर्राष्ट्रीय समूह द्वारा जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। यह उपभोक्ताओं के हितों में वित्तीय नवाचार का समर्थन करने हेतु प्रतिबद्ध 70 से अधिक संगठनों का एक नेटवर्क है।

2023 SAFF चैंपियनशिप

2023 SAFF चैंपियनशिप दक्षिण एशियाई देशों हेतु एक द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (South Asian Football Federation- SAFF) द्वारा किया जाता है। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण की मेज़बानी भारत द्वारा 21 जून से 3 जुलाई, 2023 तक बंगलूरू में की जाएगी। भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने फाइनल में नेपाल को हराकर वर्ष 2021 में अपना आठवाँ खिताब जीता था। टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें संबंधित क्षेत्र के बाहर की दो अतिथि टीमें शामिल हैं: कुवैत और लेबनान। फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) द्वारा निलंबन के कारण श्रीलंका भाग लेने में असमर्थ था, जबकि अफगानिस्तान SAFF से हट गया एवं मध्य एशियाई फुटबॉल महासंघ में शामिल हो गया है। आठ टीमों को प्रत्येक चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है। भारत ग्रुप A में कुवैत, नेपाल तथा पाकिस्तान के साथ है, जबकि लेबनान ग्रुप B में मालदीव, भूटान एवं बांग्लादेश के साथ है। SAFF का गठन वर्ष 1997 में बांग्लादेश, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के संस्थापक सदस्य संघों द्वारा किया गया था। SAFF का आदर्श वाक्य 'ताकत में एकता' इन सात सदस्य संघों की ताकत और संबंधों को दर्शाता है, जो अब संगठन के अध्यक्ष द्वारा अनुकरणीय हैं। SAFF सचिवालय वर्तमान में ढाका, बांग्लादेश से संचालित होता है। SAFF बड़े एशियाई फुटबॉल परिसंघ (Asian Football Confederation- AFC) का एक हिस्सा है।

एलिना रिबाकीना ने इटेलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता

कजाख्‍स्‍तान की एलेना रेयबकीना (Elena Rybakina) ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। रोम में खेले गए फाइनल में रेयबकीना ने यूक्रेन की एनहेलिना कलीनीना (Anhelina Kalinina) को 6-4, 1-0 से हराया। रेयबकीना का इस वर्ष का यह दूसरा खिताब है। एनहेलिना को जांघ की चोट के कारण फाइनल मुकाबला बीच में ही छोडना पडा। पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में डेनमार्क के होल्‍गर रन (Holger Rune) का सामना रूस के डेनील मेदेवेदेफ (Daniil Medvedev) से होगा।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.