Please select date to view old current affairs.
सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक राष्ट्र- एक चुनाव की संभावना का पता लगाने के लिए एक समिति गठित की है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस बारे में विचलित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसे लागू करने से पहले विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जाएगी। श्री जोशी ने कहा कि वर्ष 1967 तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुआ करते थे। श्री जोशी शनिवार से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा के प्रबंधों पर चर्चा के लिए जयपुर में हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने श्री रामनाथ कोविंद से उनके निवास पर मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में युद्धपोत 'महेन्द्रगिरि' का जलावतरण किया। समारोह में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। इस युद्धपोत का नाम उड़ीसा राज्य में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत चोटी के नाम पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रोजेक्ट 17 अल्फा के तहत बनाए गए युद्धपोतों में INS महेंद्रगिरि सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की करीबी सहयोगी भारतीय मूल की क्लेयर कॉटिन्हो (Claire Coutinho) को मंत्रिमंडल फेरबदल में ऊर्जा एवं नेट जीरो मंत्री नियुक्त किया गया है। 38 वर्षीय सुश्री कॉटिन्हो, सुनक मंत्रिमंडल में गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के बाद गोवा मूल की दूसरी मंत्री हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से गणित और दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वे 2019 में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के पूर्वी सरे के लिए सांसद चुनी गईं थी।
गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में अमृत कलश यात्रा का शुभांरभ किया। ये मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई है। गृहमंत्री ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से भारत को महान राष्ट्र बनाने में प्रत्येक परिवार, प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक नागरिक योगदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर, वार्ड और गांव से 7 हजार 5 सौ कलशों में मिट्टी या धान इकट्ठा किये जायेंगे जो 28 से 30 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में इन अमृत कलशों की मिट्टी को रोपित करेंगे। श्री शाह ने निलेश मिश्रा द्वारा रचित और बिक्रम घोष द्वारा संगीतबद्ध मिट्टी गीत का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2023 में “ए+” रेटिंग दिए जाने पर बधाई दी है। श्री दास को उन तीन केन्द्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है जिन्हें ए+ रेटिंग दी गई है। श्री मोदी ने संदेश में कहा कि भारत के लिए यह गौरव का क्षण है। यह वैश्विक स्तर पर भारत के वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि श्री शक्तिकांत दास की निष्ठा और दृष्टिकोण देश को वृद्धि की राह पर ले जाने में मजबूती देगा।
असम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर आर रवि कन्नन को रेमोन मेगसाएसाए पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की गई है। रेमोन मेगसाएसाए अवार्ड फाउंडेशन के अनुसार उन्हें यह पुरस्कार असम में जन केन्द्रित और गरीबों के लिए उनके कार्यक्रमों के जरिए कैंसर के ईलाज में क्रान्ति लाने के लिए प्रदान किया जाएगा। डॉक्टर कन्नन 2007 से सिल्चर में कचार कैंसर अस्पताल से जुड़े रहे है। इससे पहले वे चेन्नई के कैंसर संस्थान में कार्यरत थे। मेगसाएसाए पुरस्कार 1957 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य शासन में सत्यनिष्ठा, लोगों की समर्पित सेवा और लोकतांत्रिक समाजों में व्यावहारिक आदर्शवाद के लिए व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।
देशों की अर्थव्यवस्था का आकलन करने वाली वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2023 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। यह 2023-24 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान 6.5 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। भारत ने चालू राजकोषीय वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की। मूडीज ने पहली तिमाही के परिणामों के लिए सेवा क्षेत्र के ठोस विस्तार और पूंजीगत व्यय को जिम्मेदार ठहराया है। इससे सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक वृद्धि दर को प्रोत्साहन मिला है। मूडीज ने कहा है कि मानसून में औसत से कम वर्षा के अनुमान के कारण खाद्य वस्तुओं की महंगाई बनी रह सकती है।
अभिनेता और फिल्म निर्माता आर माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले फिल्म निर्माता शेखर कपूर इसके अध्यक्ष थे और 3 मार्च 2023 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। बता दें कि माधवन 'कन्नाथिल मुथामित्तल', 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स' और 'विक्रम वेधा' सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में एफटीआईआई अध्यक्ष बनने से पहले माधवन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वो फिल्म "रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट" से निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।
त्वरित भुगतान प्रणाली -यूपीआई ने इस वर्ष अगस्त महीने में पहली बार 10 अरब रूपये के लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया - एनपीसीआई की पोस्ट को साझा करते हुए इसे बडी उपलध्बि बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत द्वारा डिजिटल प्रगति को अपनाने का एक प्रमाण है।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 1 सितंबर से शुरू हो गई। इस योजना के तहत लोगों को सभी वस्तुओं की खरीद का बिल लेने का प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य आम जनता के व्यवहार में और समाज में सांस्कृतिक परिवर्तन लाना है ताकि लोग चीजें खरीदने पर बिल लेने को अपना अधिकार समझें। इस योजना को असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। योजना के तहत भाग्यशाली उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे। जीएसटी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं से उपभोक्ताओं को जारी सभी बिजनेस टू कस्टमर इनवॉयस योजना के पात्र होंगे। न्यूनतम दो सौ रूपये के बिल को लक्की ड्रा में शामिल किया जाएगा।
भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. वसुधा गुप्ता ने आकाशवाणी और आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग की प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। वे अब तक आकाशवाणी की महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहीं थी। डॉ. वसुधा गुप्ता ने पिछले एक वर्ष में आकाशवाणी को सक्रिय और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 1989 बैच की अधिकारी डॉ. गुप्ता ने अपने 33 साल से अधिक समय के सेवाकाल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वे पत्र सूचना कार्यालय की महानिदेशक भी रहीं।
श्री मनीष देसाई ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री देसाई ने श्री राजेश मल्होत्रा की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभाला। श्री मनीष देसाई भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले, श्री देसाई ने सरकार के विज्ञापन और लोकसंपर्क संबंधी क्रियाकलापों की देखरेख के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में काम किया है।
हाल ही में डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC) परियोजना का पहला जहाज़ 'DSC A 20' (यार्ड 325), कोलकाता (हुगली नदी) में लॉन्च किया गया था। वर्ष 2021 में, 5 DSC के निर्माण के लिये रक्षा मंत्रालय (MoD) और मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड (TWL) के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए। इन विशेष जहाज़ों को बंदरगाहों और तटीय जल में परिचालन तथा प्रशिक्षण गोताखोरी संचालन करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। परियोजना का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारतीय नौसेना को सभी 5 DSC प्रदान करना है। उपयोग किये जाने वाले अधिकांश उपकरण स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किये जाते हैं, जो उन्हें भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय की "मेक इन इंडिया" तथा "मेक फॉर द वर्ल्ड" पहल का स्रोत बनाते हैं।
ऑपरेशन डक हंट (Operation Duck Hunt) नामक एक समन्वित वैश्विक ऑपरेशन में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, लातविया, रोमानिया, नीदरलैंड और यू.के. की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने QakBot मैलवेयर नेटवर्क को नष्ट कर दिया है। QakBot, एक कुख्यात विंडोज मैलवेयर, ने वित्तीय धोखाधड़ी और रैंसमवेयर वितरण में संलग्न होकर दुनिया भर में 7,00,000 से अधिक कंप्यूटरों को प्रभावित किया है। इस ऑपरेशन ने अवैध गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त क्रिप्टोकरेंसी मुनाफे में $8.6 मिलियन से अधिक जब्त किया है। QakBot ने कोंटी (Conti), प्रोलॉक (ProLock) और रेविल (REvil) सहित प्रमुख रैंसमवेयर परिवारों के प्रसार में सहायता की। साइबर सुरक्षा कंपनी ज़स्केल (Zscaler)र के तकनीकी सहयोग से सहयोगात्मक प्रयास ने बॉटनेट ट्रैफ़िक को बेअसर कर दिया, जिससे आगे होने वाले नुकसान को रोका जा सका।
भारत के पूंजी बाजार नियामक, सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉरपोरेशन और रिपॉजिटरी जैसे बाजार बुनियादी ढांचे संस्थानों (market infrastructure institutions – MIIs) के लिए साइबर सुरक्षा और साइबर लचीलापन ढांचे को मजबूत करने के लिए नए दिशानिर्देश पेश किए हैं। ये दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होते हैं और MIIs की परस्पर संबद्धता और अन्योन्याश्रितता को संबोधित करते हैं, जिससे उनके नियंत्रित सिस्टम से परे साइबर जोखिम का दायरा बढ़ जाता है। MIIs को एन्क्रिप्टेड ऑफ़लाइन डेटा बैकअप बनाए रखने और गोपनीयता, अखंडता और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से उनका परीक्षण करने की आवश्यकता होती है। दिशानिर्देश व्यवधान की स्थिति में सिस्टम के पुनर्निर्माण की सुविधा के लिए अतिरिक्त हार्डवेयर को बनाए रखने के विकल्प तलाशने का भी सुझाव देते हैं। इन व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए साइबर सुरक्षा और परिचालन जोखिम प्रबंधन को बढ़ाने के लिए अनुशंसित उपायों में व्यवसाय निरंतरता अभ्यास, भेद्यता स्कैनिंग, बहु-कारक प्रमाणीकरण और सुरक्षित डोमेन नियंत्रक शामिल हैं।
भारत ने श्रीलंका में चल रही अपनी अनुदान परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता में महत्वपूर्ण वृद्धि की घोषणा की है। भारत-श्रीलंका उच्च प्रभाव समुदायिक विकास परियोजना संरचना के अंतर्गत जारी 9 परियोजनाओं के लिए आबंटन 50 प्रतिशत तक बढ़ाकर लगभग 300 करोड श्रीलंकाई रूपये तक कर दिया गया है। ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित हैं। भारत सरकार पहले ही उच्च प्रभाव समुदायिक विकास परियोजना सरंचना के अंतर्गत 60 से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। इसके अलावा 20 और परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। गौरतलब है कि भारत ने इस वर्ष जनवरी में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की श्रीलंका यात्रा के दौरान इस संरचना के अंतर्गत परियोजना सीमा और कुल वित्तीय निवेश को बढ़ाकर दुगुना कर दिया था।
केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 'अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन: समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं की ओर बढ़ते कदम' का उद्घाटन किया। इसका आयोजन संयुक्त रूप से नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा 1 और 2 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन जी20 और बी20 प्राथमिकता के तहत एयरोस्पेस क्षेत्र में एक जी20 पहल है, जो वैश्विक व्यापार और निवेश के लिए समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखला विकसित करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य जी20 देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना और मजबूत करना है।
श्री वुमलुनमंग वुअलनाम ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के सचिव का पदभार ग्रहण किया। 31 अगस्त, 2023 को सेवानिवृत्त हुए श्री राजीव बंसल के स्थान पर श्री वुमलुनमंग ने यह पदभार संभाला है। श्री वुलनाम मणिपुर कैडर से 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय में अपर सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्त एवं कंपनी कार्य मंत्रालय के उप-सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
एयर मार्शल नागेश कपूर ने 01 सितंबर, 23 को एयर ऑफिसर-इन-चार्ज कार्मिक (एओपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र, एयर मार्शल को 06 दिसंबर 1986 को भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया। 36 साल से अधिक के करियर में, एयर मार्शल अनेक प्रमुख फील्ड और स्टाफ अपाइंटमेंट्स पर रहे। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले वह मध्य वायु कमान के मुख्यालय, प्रयागराज में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे।
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 63वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री महोदय ने केंद्रीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीआईईटी) की एक नई सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने अनुसंधान, सक्रिय रूप से स्कूली शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और वयस्क साक्षरता को साकार करने में एक उत्कृष्ट उपस्थिति प्रदर्शित की है। डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (Deemed to be University) एक उच्च प्रदर्शन करने वाला संस्थान है। इन संस्थानों को अपने कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों, आवेदन और प्रवेश प्रक्रियाओं के साथ-साथ फीस तय करने की स्वतंत्रता है।
भारत के सबसे बड़े एकीकृत विद्युत उपयोगिता निगम, एनटीपीसी और देश की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक साथ काम करने का निर्णय किया है। एनटीपीसी लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और इससे संबद्ध क्षेत्रों के साथ-साथ भू-तापीय ऊर्जा के उपयोग सहित डीकार्बोनाइजेशन पहल जैसे क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने के लिए 31 अगस्त, 2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन पत्र कार्बन पृथक्करण जैसी आगामी डीकार्बोनाइजेशन प्रौद्योगिकियों पर ज्ञान और अनुभव को साझा करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।
30 अगस्त, 2023 की रात आकाश एक दुर्लभ घटना सुपर ब्लू मून से प्रकाशित हुआ। हालाँकि अपने नाम के बावजूद इस पूर्णिमा का चंद्रमा न तो नीले रंग का था और न ही आकार में बड़ा। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA) के अनुसार, आखिरी सुपर ब्लू मून वर्ष 2009 में देखा गया था और अगली बार वर्ष 2037 में दिखाई देगा। ब्लू मून और सुपर मून दोनों संयुक्त रूप से एक बड़े और चमकीले चंद्रमा के साथ आकाश को रोशन करते हैं। सुपर मून की घटना तब होती है जब चंद्रमा अपनी कक्षा के दौरान पृथ्वी के करीब आ जाता है, जिससे वह बड़ा और चमकीला दिखाई देता है। उपभू (Perigee) नामक यह संरेखण अपभू (Apogee) के विपरीत होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अपनी अंडाकार कक्षा में सबसे दूर होता है, जबकि क्षितिज के निकट यह अंतर सूक्ष्म होता है, एक ऑप्टिकल भ्रम (जिसे दृश्य भ्रम भी कहा जाता है ) इसे बड़ा दिखा सकता है। "सुपर मून" शब्द वर्ष 1979 में ज्योतिषी रिचर्ड नोल द्वारा गढ़ा गया था। जब एक कैलेंडर माह में दो पूर्णिमा हों तो दूसरी पूर्णिमा का चाँद ‘ब्लू मून’ कहलाता है। अपने नाम के बावजूद ब्लू मून, ब्लू नहीं होता बल्कि यह एक महीने में दूसरी पूर्णिमा का पारंपरिक नाम है।
भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय रैकिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकलकर विश्व रैकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही डी. गुकेश भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले, आनंद जुलाई 1986 से भारत के नंबर एक खिलाडी रहे हैं। 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर, गुकेश, हाल ही में अजरबेजान के बाकू में फिडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से हार गए थे।
विश्व चैंपियन नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया है। ज्यूरिख में पुरूष स्पर्धा में नीरज ने अंतिम राउंड में 85 दशमलव सात एक मीटर की दूरी तक भाला फेंका। 25 वर्ष के नीरज चोपडा ने तीन प्रयासों में 80 दशमलव सात नौ मीटर, 85 दशमलव दो दो मीटर और 85 दशमलव सात एक मीटर तक भाला फेंका। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच पहले स्थान पर रहे। नीरज ने पिछले वर्ष डायमंड लीग खिताब जीता था।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहला प्रोफेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट क्लाइमेट फुटबॉल कप 2023 1 सितंबर से शुरू हो गया है। सात दिन का यह आयोजन लेह में स्पितुक के ओपन एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में चार टीम भाग ले रही हैं। ये हैं - दिल्ली फुटबॉल क्लब, तिब्बतन नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन, लद्दाख प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब और लद्दाख स्टेट टीम। ओपन स्टेडियम लद्दाख की अत्याधुनिक खेल सुविधा है। यह स्टेडियम समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर बना है। इसमें कृत्रिम घास लगाई गई है जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम में भी बनी रह सकती है। यह स्टेडियम हाल ही में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया। इसमें 30 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है। यह विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर बने स्टेडियमों में शामिल है।
हाल ही में प्रधानमंत्री ने श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री नारायण गुरु (1856-1928) एक श्रद्धेय भारतीय आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक थे जिनका जन्म केरल के चेमपज़ंथी (Chempazhanthy) में हुआ था। उन्होंने जाति की परवाह किये बिना समानता, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान का समर्थन किया। उनके दर्शन "एक जाति, एक धर्म, सभी के लिये एक भगवान" (ओरु जथि, ओरु माथम, ओरु दैवम, मनुष्यु) ने विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया। वह अद्वैत वेदांत, आदि शंकराचार्य द्वारा प्रतिपादित गैर-द्वैत (Non-duality) के सिद्धांत के सबसे प्रमुख समर्थकों एवं पुनर्मूल्यांकनकर्ताओं में से एक थे। उन्होंने श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (SNDP) के संस्थापक के रूप में एक परोपकारी समाज की स्थापना की।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.