Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

21 October 2023

उपराष्ट्रपति ने सुश्री चारुमती निर्वाण की “रोरिंग रिवाइवल: टाइगर्स ऑफ इंडिया” शीर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी में “रोरिंग रिवाइवल: टाइगर्स ऑफ इंडिया- चारकोल स्केच एवं वॉटर कलर फ्लोरल्स की एक प्रदर्शनी” शीर्षक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रसिद्ध कलाकार सुश्री चारुमती निर्वाण की पांचवीं ऐसी प्रदर्शनी है, जिसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है। पिछले 25 वर्षों से, सुश्री चारुमती निर्वाण बाघों एवं वन्यजीवों से जुडी गतिविधियों को गहराई से देखती रही हैं और इन गतिविधियों को उनकी कला में एक शानदार अभिव्यक्ति मिली है। ‘रोरिंग रिवाइवल’ शीर्षक प्रदर्शनी प्रोजेक्ट टाइगर की 50 वर्षों की सफलता का उत्सव मनाती है। प्रोजेक्ट टाइगर का 1973 में शुभारंभ किया गया था। प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 9 टाइगर रिजर्व से हुई थी और अब 54 टाइगर रिजर्व के तहत बाघों के निवास का विस्तार 75000 वर्ग किलोमीटर तक हो गया है, जोकि भारत के कुल भूमि क्षेत्र का 2.3 प्रतिशत है। आज यह देश बाघों की कुल वैश्विक आबादी के 75 प्रतिशत हिस्से का निवास स्थान है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया। श्री मोदी ने देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आर.आर.टी.एस.) के प्राथमिकता खंड का भी उद्घाटान किया। पहले चरण में 17 किलोमीटर की दूरी कवर होगी, जिसमें साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की यात्रा होगी और इस मार्ग पर गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशन होंगे। श्री मोदी रैपिडेक्स ट्रेन पर सवार भी हुए, जिसका नाम ‘नमो भारत’ रखा गया है। ट्रेन में उन्होंने सह-यात्रियों के साथ बातचीत की, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस ट्रेन-सेवा का क्या सकारात्मक प्रभाव होगा। आपको बता दें कि क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आर.आर.टी.एस.) क्षेत्रीय परिवहन की अत्याधुनिक प्रणाली और विश्‍व की सर्वोत्तम व्यवस्था के समतुल्य है। देशभर में क्षेत्रीय संपर्क में आवश्यक परिवर्तन करने की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप आर.आर.टी.एस. परियोजना विकसित की जा रही है। आर.आर.टी.एस. नई रेल आधारित उच्‍च गति से चलने वाली परिवहन व्यवस्था है। दिलचस्प है कि इस रेलगाडी का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है, कि यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। उच्‍च रफ्तार की यह रेलगाडी हर 15 मिनट पर चलेगी और जरूरत पड़ने पर इसकी बारम्‍बारता 5 मिनट भी की जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तैयार किए जाने वाले कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में लागू करने की प्राथमिकता दी गई है, जिसमें दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर; दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर; और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है।

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा गुजरात के धोरडो को उत्कृष्ट पर्यटन गांव घोषित किया गया

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने गुजरात में कच्छ जिले के धोरडो गांव को 54 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में भारत का यह एकमात्र गांव है। संगठन के बयान के मुताबिक 2021 में शुरू की गई गांवों के सम्मान की यह पहल यूएनडब्ल्यूटीओ के ग्रामीण विकास पर्यटन कार्यक्रम का हिस्सा है। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने, जनसंख्या में गिरावट से लड़ने, उन्नत नवोन्मेष और पर्यटन के जरिए मूल्य श्रृंखला एकीकरण की प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है। इस साल यूएनडब्ल्यूटीओ की सूची में सबसे ज्यादा 4-4 गांव जापान, चीन, पुर्तगाल और पेरू के हैं।

भारत-पाकिस्‍तान सीमा की अटारी चेक-पोस्‍ट पर लगाया गया देश का सबसे ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज

देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय तिरंगे को भारत-पाकिस्‍तान सीमा की अटारी चेक-पोस्‍ट पर अमृतसर जिले में लगाया गया है। केन्‍द्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 418 फुट ऊंचे पोल पर राष्‍ट्रीय तिरंगे को देश को समर्पित किया। इस अवसर पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।

अरुणाचल कैबिनेट ने 3 टाइगर रिजर्वों के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दी

अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने एक विशेष बाघ संरक्षण बल के गठन, तीसरी भाषा के शिक्षकों को मानदेय का आवंटन, 2023 के लिए होम गार्ड नियम तैयार करने को मंजूरी दी। राज्य कैबिनेट ने स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एसटीपीएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है। यह विशेष बल राज्य में तीन बाघ अभ्यारण्यों नामदाफा, पक्के और कमलांग की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा। यह निर्णय क्षेत्र में बाघों और उनके आवासों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसटीपीएफ की स्थापना में 336 नियमित पदों का सृजन शामिल है, जो इन प्राणियों और उनके पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होंगे। इस पहल का उद्देश्य बाघ अभयारण्यों में अवैध शिकार और अवैध गतिविधियों को कम करना है, अंततः इन गंभीर रूप से लुप्तप्राय बड़ी बिल्लियों के भविष्य को सुरक्षित करना है।

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच पहली नवम्बर से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल बसें चलेंगी

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच पहली नवम्‍बर से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल बसें ही चलेंगी। इसका उद्देश्य उत्सर्जन को कम करने और वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देना है। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि पूरे एनसीआर में अगले वर्ष पहली जुलाई से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल बसें चलने की उम्मीद है। अगले साल जनवरी से राजस्थान से दिल्ली के लिए भी ये बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों को दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में निर्धारित समय सीमा के अन्‍दर ये बसें चलाने का निर्देश दिया है।

मिजोरम के ममित जिले में दो दिवसीय एंथुरियम महोत्सव उत्साह और उल्‍लास के साथ शुरू

मिजोरम के ममित जिले में दो दिवसीय एंथुरियम महोत्सव उत्साह और उल्‍लास के साथ शुरू हुआ। इस महोत्सव का आयोजन मिजोरम के पर्यटन विभाग ने किया है। इस अवसर पर पर्यटन सचिव, डॉ. लालरोज़ामा ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए पर्यटन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। डॉ. लालरोज़ामा ने कहा कि एन्थ्यूरियम महोत्सव मिज़ो लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक मंच है।

न्‍यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल बने मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के सातवें मुख्‍य न्‍यायाधीश

न्‍यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के सातवें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्‍यपाल अनुसुइया उइके ने इम्‍फाल में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें शपथ दिलाई। न्‍यायमूर्ति मृदुल इससे पहले दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में कार्यरत थे।

जम्‍मू-कश्‍मीरः पहली विस्‍टाडोम ट्रेन सेवा का उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्णव ने कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विस्टाडोम ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। रेल मंत्री के अलावा असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में भाग लिया। बाद में उपराज्यपाल ने बनिहाल से श्रीनगर के लिए पहली विस्‍टाडोम कोच ट्रेन को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया।

भारतीय नौसेना को गाइडेड मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत इम्‍फाल सौंपा गया

भारतीय नौसेना को गाइडेड मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत इम्‍फाल सौंपा गया। परियोजना 15बी श्रेणी का ये तीसरा स्‍टील्‍थ विध्‍वंसक देश में निर्मित अबतक का सबसे बडा विध्‍वंसक युद्धपोत है। मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स ने निर्धारित समय से चार महीने पहले ही मुम्‍बई में इसे नौसेना को सौंप दिया। इसे स्‍वदेशी इस्‍पात डीएमआर-249ए से निर्मित किया गया है। इसकी लंबाई 164 मीटर है और भार 7 हजार पांच सौ टन से अधिक है। यह समुद्री क्षेत्र में कई मिशनों और कार्यों को पूरा करने में सक्षम है। इसमें 312 लोग सवार हो सकते है। इसकी क्षमता 4 हजार समुद्री मील है। यह 42 दिन के मिशन को अंजाम दे सकता है। यह संभावित क्षेत्र से दूसरे स्‍थान पर कार्रवाई होने पर और अधिक दिन तक काम कर सकता है।

कनाडा के संदर्भ में राजनयिकों की संख्‍या में समानता लागू करने में भारत की कार्रवाई वियना संधि के अनुच्‍छेद 11 के भाग- एक के अनुरूप

विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के राजनयिकों की अधिक संख्या तथा भारत के अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्‍तक्षेप को देखते हुए दोनों देशों के बीच राजनयिकों की संख्‍या में समानता होने की बात कही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत इस संबंध में कार्यान्‍वयन के बारे में पिछले एक महीने से कनाडा के संपर्क में है। मंत्रालय का कहना है कि राजनयिकों की संख्‍या में समानता लागू करने में भारत की कार्रवाई राजनयिक संबंधों के बारे में वियना संधि के अनुच्‍छेद 11 के भाग- एक के अनुरूप है। भारत ने कहा है कि ये समानता लागू करने की कोशिश में भारत ने किसी अंतर्राष्‍ट्रीय नियम का उल्‍लंघन नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया में संवैधानिक परिवर्तन और एक मूल समिति बनाने के समर्थकों ने जनमत संग्रह में हार

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संवैधानिक परिवर्तन और एक मूल समिति बनाने के समर्थकों ने जनमत संग्रह में हार मान ली, जिसका उद्देश्य संसद में एक स्वतंत्र आवाज़ बनना था। जनमत संग्रह को पारित करने के लिये छह ऑस्ट्रेलियाई राज्यों में से कम-से-कम चार में बहुमत के साथ-साथ राष्ट्रीय बहुमत की भी आवश्यकता थी। प्रस्तावित जनमत संग्रह में ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले बसने वाले लोगों को आधिकारिक मान्यता देने के लिये ऑस्ट्रेलिया के संविधान में संशोधन करने की मांग की गई, जिसमें जनजातीय और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर समुदाय दोनों शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी, ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर लोग हैं, जो यूरोपीय उपनिवेशीकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया एवं आसपास के द्वीपों में मौजूद समूहों के वंशज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्थानिक लोग इस महाद्वीप के मूल निवासी हैं, जिनका इतिहास कम-से-कम 45,000 वर्ष पुराना है। हालाँकि 18वीं शताब्दी में यूरोपीय उपनिवेशीकरण का इन समुदायों पर गंभीर तथा स्थायी प्रभाव पड़ा। ये समुदाय ऑस्ट्रेलियाई जनसंख्या का केवल 3.8 प्रतिशत हैं।

जेरिको मिसाइल: ए ‘डूम्सडे’ वेपन

हाल ही में, इजरायली विधायक “टैली” गोटलिव, जो कि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले नेसेट की सदस्य हैं, ने हमास और फिलिस्तीन के खिलाफ डूम्सडे वेपन के उपयोग के बारे में अपनी उत्तेजक टिप्पणियों के साथ एक वैश्विक बहस छेड़ दी है। जेरिको मिसाइल कार्यक्रम इज़राइल की सैन्य क्षमताओं का एक अभिन्न अंग है, जो 1960 के दशक से चला आ रहा है। प्रारंभ में फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम का नाम वेस्ट बैंक में स्थित बाइबिल शहर के नाम पर रखा गया था। यह एक संयुक्त प्रयास के रूप में उस समय आरंभ हुआ, जब 1969 में फ्रांस ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, परंतु फिर भी इज़राइल ने अपना स्वतंत्र विकास जारी रखा। जेरिको-1 इस कार्यक्रम से उभरने वाला पहला प्रथम मॉडल था। यह 1973 में योम किप्पुर युद्ध के दौरान चालू हुआ था, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। जेरिको-1 का भार 6.5 टन, लंबाई 13.4 मीटर और व्यास 0.8 मीटर था। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के अनुसार, इस मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर (लगभग 310.6 मील) थी और यह 1,000 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती थी। उत्तरवर्ती वर्षों में, इज़राइल ने मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली जेरिको-3 पेश की। इस मॉडल में अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कई सुधार सम्मिलित हैं। जेरिको-3 के एकल वारहेड का वजन लगभग 750 किलोग्राम (1,653 पाउंड) था और इसकी मारक क्षमता 4,800 से 6,500 किलोमीटर (लगभग 2,983 से 4,039 मील) थी। इसकी पेलोड क्षमता लगभग 1,300 किलोग्राम (2,866 पाउंड) तक बढ़ गई, जिससे यह इज़राइल के सैन्य शस्त्रागार का एक दुर्जेय भाग बन गया।

CCSEA ने आवारा कुत्तों को वैक्सीन परीक्षण से बाहर रखा

हाल ही में भारत में जानवरों पर अनुप्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के लिये समिति (CCSEA) ने वैक्सीन परीक्षणों में आवारा कुत्तों को शामिल करने की अपनी सिफारिश वापस ले ली है। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने अनुसंधान में आवारा कुत्तों पर अनुप्रयोग के वैज्ञानिक और नैतिक प्रभावों के संबंध में चिंता व्यक्त की, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। PETA ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैक्सीन परीक्षणों में आवारा कुत्तों को शामिल करने की CCSEA की सिफारिश पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 तथा पशुओं के प्रजनन और अनुप्रयोग (नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण) संशोधन नियम, 2006 के तहत उसके दायित्वों का खंडन करती है। साथ ही इसमें बताया गया है कि आवारा कुत्तों पर अनुप्रयोग करने की सिफारिश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के समकक्षों- यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपनाई गई नीतियों के विपरीत है। PETA इंडिया के अनुसार, आवारा कुत्तों पर अनुप्रयोग करने से यह अनुमान लगाना असंभव हो जाता है कि मनुष्य टीकों पर कैसे प्रतिक्रिया करेंगे, जिससे कुशल उपचारों के अनुमोदन में देरी हो सकती है। इस सिफारिश को वापस लिया जाना पशु कल्याण, उनकी सुरक्षा और वैज्ञानिक प्रगति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है।

ओमान के कला-प्रेमियों को अभिभूत रही है सामायिक भारतीय चित्रकला, प्रदर्शनी में लोगों का भारी जुटान

ओमान में इस सप्‍ताह शुरू हुई आकर्षक सामायिक भारतीय चित्रकलाओं की प्रदर्शनी वहाँ के राष्‍ट्रीय संग्राहालय के विशाल हॉल में दर्शकों की पसंद बन रही है। इस प्रदर्शनी को ‘इंडिया ऑन कैनवास: मास्‍टरपीसिज ऑफ मॉडर्न इंडियन पेटिंग’ नई दिल्‍ली की राष्‍ट्रीय आधुनिक कला-दीर्घा की कला के 20 संकलनों के साथ प्रदर्शित किया गया है। यह कलात्मक प्रदर्शनी भारत और ओमान के मिले जुले प्रयासों का परिणाम है और समूचे ओमान के कला प्रेमियों को अभिभूत कर रहे हैं। दो दिनों की ओमान यात्रा पर गये विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने आधिकारिक रूप से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी के लिए कलाकृत्रियों के चयन में राजा रवि वर्मा, अमृता शेरगिल और नन्दलाल बोस जैसे जाने-माने कलाकारों की नायाब कृत्रियां शामिल हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 माह में 50 एयरक्राफ्ट को जोड़ने हेतु नए लोगो और हवाई जहाज के नए डिजाइन का अनावरण किया

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक गतिशील नई ब्रांड पहचान का अनावरण किया है जिसमें नारंगी और फ़िरोज़ा रंग शामिल हैं जो एयरलाइन के उत्साह और चपलता के मूल्यों का प्रतीक हैं। एयरलाइन की नई ब्रांडिंग उसके एयरक्राफ़्ट लिवरी तक भी फैली हुई है, जिसमें पहला आधुनिक बोइंग 737-8 एयरक्राफ़्ट ट्रेडिशनल बंधनी टेक्सटाइल डिजाइन से प्रेरणा लेता है। आगामी एयरक्राफ़्ट भारत की समृद्ध कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करते हुए अजरख, पटोला, कांजीवरम और कलमकारी जैसे अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन को प्रदर्शित करेंगे।

अशोक टंडन द्वारा लिखी गई किताब ‘रिवर्स स्विंग’ को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया लॉन्च

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरीरिवर्स स्विंग’ नाम के किताब का विमोचन किया। दी रिवर्स स्विंग कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन किताब (The Reverse Swing Colonialism to Cooperation book) को अशोक टंडन द्वारा लिखा गया है और प्रभात प्रकाशन द्वारा पब्लिश किया गया है। गांधी स्मृति में इसे पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा लॉन्च किया गया। ये किताब कई सदियों से चली आ रही विदेशी पराधीनता की दर्दनाक यादों को पीछे छोड़ते हुए नए भारत के गौरव को दर्शाती है।

एनडीडीबी के सीएमडी मीनेश शाह अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन के बोर्ड में शामिल

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मीनेश शाह को अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड (निदेशक मंडल) में शामिल किया गया है। एनडीडीबी ने बयान में कहा कि शाह को 15 अक्टूबर को आईडीएफ की आम सभा की बैठक के दौरान चुना गया था। यह जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए शाह ने कहा कि वैश्विक दूध उत्पादन में 23 प्रतिशत से अधिक का योगदान देने वाले भारत के प्रतिनिधि के रूप में आईडीएफ के बोर्ड में एक अधिक समावेशी और बेहतर वैश्विक डेयरी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित होगा।

वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023: सर्वश्रेष्ठ पेंशन प्रणाली वाले देश

15वें वार्षिक मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (एमसीजीपीआई) ने हाल ही में विभिन्न देशों में सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों की रैंकिंग को जारी किया। नीदरलैंड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, उसके बाद आइसलैंड और डेनमार्क का स्थान रहा। भारत की रैंकिंग में सुधार देखा गया और भारत विश्लेषण की गई 47 प्रणालियों में से 45वें स्थान पर पहुंच गया। नीदरलैंड का समग्र सूचकांक मूल्य (85.0) सबसे अधिक था, जो इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। भारत का समग्र सूचकांक मूल्य 2022 में (मुख्य रूप से पर्याप्तता और स्थिरता उप-सूचकांकों में सुधार के कारण) 44.5 से बढ़कर 45.9 हो गया।

आरबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने हेतु बेहतर मार्गदर्शन की पेशकश करते हुए केवाईसी नियमों में संशोधन किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) पर अपने मास्टर दिशानिर्देश में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम नियमों में संशोधन भी सम्मिलित है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में विनियमित संस्थाओं के लिए अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) पर अपने मास्टर दिशानिर्देश में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। इन परिवर्तनों में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम नियमों में संशोधन सम्मिलित हैं और, महत्वपूर्ण रूप से, साझेदारी फर्मों के लिए बेनेफ़िशियल ओनर (बीओ) की पहचान की आवश्यकता से निपटना सम्मिलित है।

“घर-घर केसीसी अभियान”: मत्स्य किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक परिवर्तनकारी पहल

मत्स्य पालन क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और समर्थन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, मत्स्य पालन सचिव, डॉ अभिलक्ष लिखी की अध्यक्षता में 'घर-घर केसीसी अभियान' पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, भारतीय रिजर्व बैंक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। नाबार्ड, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, कृषि और किसान कल्याण विभाग, राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और आरबीआई ने आश्वासन दिया कि वे मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए 'घर-घर केसीसी अभियान' पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे सभी पात्र मछुआरों और मत्स्य किसानों को केसीसी सुविधा प्राप्त हो सके।

बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास (मिलन)-24 के लिए मिड प्लैनिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन

19 से 27 फरवरी 2024 तक विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित मिलन 24 (बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास - 2024) की मिड प्लैनिंग कॉन्फ्रेंस (एमपीसी) पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा 17 अक्टूबर 23 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें मित्रवत विदेशी नौसेनाओं ने भाग लिया था। एमपीसी के दौरान, आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों को बंदरगाह चरण और समुद्री चरण के दौरान नियोजित घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई। फ्लैगशिप इवेंट, मिलन एक द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है, जिसे 1995 में भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किया गया था।

गूगल और क्वालकॉम ने पहनने योग्य उपकरणों के लिए आरआईएससी-V चिप बनाने के लिए साझेदारी की

चिप डिजाइनर क्वालकॉम ने कहा कि वह आरआईएससी-वी तकनीक पर आधारित चिप्स का उपयोग करके स्मार्टवॉच जैसे पहनने योग्य उपकरण बनाने के लिए अल्फाबेट के Google के साथ साझेदारी कर रहा है। आरआईएससी-वी, जिसका उच्चारण "risk five" है, एक ओपन-सोर्स तकनीक है जो ब्रिटिश चिप डिजाइनर आर्म होल्डिंग्स की महंगी मालिकाना तकनीक के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। आरआईएससी-वी का उपयोग स्मार्टफोन चिप से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए उन्नत प्रोसेसर तक किसी भी चीज़ के लिए एक प्रमुख घटक के रूप में किया जा सकता है।

फेडरल बैंक ने अपने संस्थापक के गांव में ‘मुक्कन्नूर मिशन’ पहल आरंभ की

फेडरल बैंक के संस्थापक के. पी. होर्मिस की 106वीं जयंती पर, फ़ेडरल बैंक ने अपने संस्थापक के गाँव में ‘मुककन्नूर मिशन’ का उद्घाटन किया, जो पूरे गाँव के डिजिटलीकरण के लिए डिज़ाइन की गई एक पहल है। यह मिशन केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित मुक्कन्नूर गांव में परिवर्तन और प्रगति लाने के लिए बनाई गई एक अभूतपूर्व पहल है। यह पहल सामुदायिक विकास, पर्यावरणीय स्थिरता और डिजिटल परिवर्तन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, जो इसके प्रसिद्ध संस्थापक के आदर्शों के साथ पूर्णतः मेल खाती है।

विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023

हर साल 20 अक्टूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हड्डियों की सेहत को लेकर जागरूक करना है। इन दिनों बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग अपनी सेहत का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिससे उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं में से एक है कमजोर हड्डियां। शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की समस्या होती है। विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023 की थीम है, “हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए कदम बढ़ाएं-बेहतर हड्डियों का निर्माण करें (Step Up for Bone Health-Build Better Bones)।

विश्व सांख्यिकी दिवस 2023

20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। जबकि भारत का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है। विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में आकड़ों के योगदान का जश्न मनाने के दिन के तौर पर विश्व सांख्यिकी दिवस को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में मनाया जाता है। इसे हर पांच वर्ष में मनाया जाता है और पहली बार 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था। इस साल विश्व सांख्यिकी दिवस की थीम ‘सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना’ (Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for Monitoring Sustainable Development Goals) है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.