Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

12 December 2023

प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' का शुभारंभ किया। देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, 'विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज' पहल देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगी। इसके जरिए वे विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण में अपने विचारों का योगदान कर सकेंगे। ये कार्यशालाएं विकसित भारत@2047 के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए युवाओं को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी। विकसित भारत@2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस विजन में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलु शामिल हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त करने का केंद्र सरकार का फैसला

सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय में संविधान के अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त करने का केंद्र सरकार का फैसला बरकरार रखा है। इस अनुच्‍छेद के तहत पूर्ववर्ती जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को विशेष दर्जा दिया गया था। केंद्र ने 2019 में अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त कर दिया था और राज्‍य को दो भागों में विभाजित करके केंद्र शासित प्रदेश -- लद्दाख और जम्मू-कश्मीर बना दिये थे। मुख्‍य न्‍यायाधीश डी वाई चंद्रचूड की अध्‍यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ ने केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थाई प्रावधान था और राष्‍ट्रपति को उसे निरस्‍त करने का अधिाकर है। न्‍यायालय ने अगस्‍त 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर से लद्दाख को अलग करने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को बरकरार रखा। न्यायालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अन्य राज्यों से अलग कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है और भारतीय संविधान के सभी प्रावधान जम्‍मू-कश्‍मीर पर लागू होते हैं। संविधान पीठ के अन्‍य चार जजों में न्‍यायमूर्ति संजय किशन कौल, संजीव खन्‍ना, बी आर गवई और सूर्य कांत शामिल थे। न्यायाधीशों ने तीन अलग-अलग निर्णय सुनाए लेकिन अंतिम निर्णय एकमत से दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। पीठ ने निर्वाचन आयोग को सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का भी निर्देश दिया।

संसद में जम्मू-कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक पारित

संसद में जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण-संशोधन विधेयक 2023 और जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2023 पारित हो गए है। राज्‍यसभा ने इन्‍हें मंजूरी दी। लोकसभा ने इसे पिछले सप्‍ताह स्वीकृति दे दी थी। जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण-संशोधन विधेयक-2023, जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण विधेयक-2004 में संशोधन के बारे में है। इस अधिनियम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछडे लोगों को पेशेवर संस्थानों में नौकरियों तथा प्रवेश में आरक्षण का प्रावधान है। यह विधेयक जम्मू-कश्मीर द्वारा घोषित कमजोर और वंचित वर्गों को अन्य पिछड़े वर्गों से प्रतिस्थापित करता है। उधर जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन-संशोधन विधेयक-2023, जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक-2019 में संशोधन के बारे में है। इस विधेयक में जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में कुल 83 सीटों को निर्दिष्‍ट करने वाले 1950 के अधिनियम की दूसरी अनुसूची में संशोधन किया गया था। प्रस्‍तावित विधेयक में सीटों की कुल संख्‍या बढ़ाकर 90 करने का प्रावधान है। इसमें अनुसूचित जातियों के लिए 7 और अनुसूचित जनजातियों के लिए 9 सीटों का प्रस्‍ताव किया गया है। विधेयक में यह भी कहा गया है कि उपराज्‍यपाल विधानसभा में कश्‍मीरी विस्‍थापितों में से दो सदस्‍यों को नामांकित कर सकते हैं। इनमें एक सदस्‍य महिला होनी चाहिए। विस्‍थापितों को ऐसे व्‍यक्तियों के रूप में परिभाषित किया गया है जो पहली नवम्‍बर 1989 के बाद कश्‍मीर घाटी या जम्‍मू-कश्‍मीर के किसी अन्‍य भाग से विस्‍थापित हुए हों और राहत आयुक्‍त के साथ पंजीकृत हों।

पोलैंड में मातेशुच्‍स मोरावस्की के विश्वास-मत हारने के बाद नई सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे डोनाल्ड टस्क

पोलैंड की संसद के सदस्यों ने मौजूदा नेता मातेशुच्‍स मोरावस्की के विश्वास-मत हारने के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री बनने के लिए डोनाल्ड टस्क का समर्थन किया। यूरोपीय परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व वाले विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने 15 अक्‍टूबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि इसके लगभग दो महीने के बाद 201 के जबाव में उनके पक्ष में 248 मत पड़े, जिससे उनकी वापसी का रास्‍ता साफ हो गया है। सांसदों को संबोधित करते हुए डोनाल्‍ड टस्‍क ने कहा कि वे पोलैंड की जनता को धन्‍यवाद देना चाहते हैं।

राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने 8 सदस्‍यों वाले उपाध्‍यक्ष पैनल का किया पुनर्गठन

राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने 8 सदस्‍यों वाले उपाध्‍यक्ष पैनल का पुनर्गठन किया। इसकी घोषणा राज्‍यसभा के सभापति ने शून्‍य काल में की। ये सदस्‍य अब सभापति या उपसभापति की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाहियों का संचालन करेंगे। इस पैनल में भारतीय जनता पार्टी की कान्‍ता कर्दम, सरोज पांडे और डॉ. सी एम रमेश, समाजवादी पार्टी की जया बच्‍चन, शिव सेना की प्रियंका चर्तुवेदी, कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, डीएमके के तिरूचि सिवा और आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्‍ता शामिल हैं।

33वां व्यास सम्मान जानी मानी हिंदी लेखिका पुष्पा भारती ने अपने नाम किया

इस वर्ष 33वां व्यास सम्मान जानी मानी हिंदी लेखिका पुष्पा भारती को प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 1991 में के0 के0 बिड़ला फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया था। यह सम्‍मान पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित किसी भारतीय नागरिक द्वारा हिंदी साहित्य के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। फाउंडेशन ने कहा कि सुश्री भारती को उनके संस्मरण- यादें, यादें और यादें के लिए चुना गया है। उन्हें चार लाख रुपये की राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका देकर सम्मानित किया जाएगा।

सरकार के अनुसार देशभर के 58 हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना में शामिल किया गया

सरकार ने कहा है कि देशभर के 58 हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना में शामिल किया गया है। कृषि उड़ान योजना की शुरूआत 2020 में की गई थी। यह योजना किसानों को कृषि उत्‍पादों के परिवहन में सहायता करती है ताकि उन्‍हें अपने उत्‍पादों का उचित मूल्‍य मिल सके। नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री डॉ. वी. के. सिंह ने राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह बात कही। उन्‍होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों, उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों और आदिवासी क्षेत्रों के जल्‍दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों के परिवहन के लिए 2021 में कृषि उड़ान योजना के दूसरे चरण की घोषणा की गई थी।

भाजपा नेता डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे

मध्यप्रदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की हुई बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के तौर पर मोहन यादव के नाम का प्रस्‍ताव किया। वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया। डॉ. मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए इस खरीफ सीजन में दो लाख टन प्याज खरीदेगी

सरकार बाजार में पर्याप्त मात्रा में प्‍याज उपलब्ध कराने के लिए इस खरीफ सत्र के दौरान 2 लाख टन प्याज खरीदेगी। उपभोक्ता कार्य मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने प्‍याज के मौजूदा उत्पादन और वैश्विक स्थिति को देखते हुए 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से प्याज की कीमतें कम होंगी। श्री सिंह ने बताया कि पिछले महीने में प्याज की उपभोक्ता खुदरा कीमत में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया

केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया। यह खेल पहली बार आयोजित किये जा रहे हैं। आठ दिनों के इस आयोजन में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के 1,400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। पैरा एथलीट निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन सहित सात स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इस खेलों का उद्देश्य महत्वाकांक्षी पैरा एथलीटों को पैरा खेलों में करियर बनाने और कौशल दिखाने का अवसर उपलब्ध कराना है।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजयवाड़ा में 'कृष्णवेनी संगीता नीरजनम' का उद्घाटन किया

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री श्रीमती आर के रोजा, आंध्र प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री बुग्गनराजेंद्रनाथ, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, की सचिव श्रीमती वी विद्यावती की उपस्थिति में तुम्मलापल्ली कलाक्षेत्रम, विजयवाड़ा में कृष्णावेणी संगीत नीरजनम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री ने तेलुगु संस्कृति की गौरवशाली विरासत और कालजयी रचनाओं का एक उल्लेखनीय भंडार बनाने में शास्त्रीय परंपराओं में तेलुगु भाषा के उल्लेखनीय योगदान को याद किया।

PMBJP के तहत सुविधा सेनेटरी नैपकिन

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुँच बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत एक पहल, जन औषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन की ओर ध्यान आकर्षित किया है। जन औषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन पूरे भारत में जन औषधि केंद्रों पर 1 रुपए प्रति पैड की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। अपनी स्थापना के बाद से 30 नवंबर, 2023 तक, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 47.87 करोड़ से अधिक की जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड बेचे गए हैं। सैनिटरी पैड ऑक्सी-बायोडिग्रेडेबल हैं और अच्छी गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हैं। PMBJP जनता को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएँ उपलब्ध कराने के लिये फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। जेनेरिक दवाएँ उपलब्ध कराने के लिये PMBJP स्टोर स्थापित किये गए हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं लेकिन गुणवत्ता और प्रभावकारिता में महँगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर हैं।

भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) ग्रीन वॉयज2050 परियोजना के लिए अग्रणी अग्रणी देश के रूप में चुना गया

भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ग्रीन वॉयज-2050 परियोजना के लिये अग्रणी देश के रूप में मान्यता दी गई है, जो जहाज़ों से ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को कम करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। ग्रीनवॉयज-2050 प्रोजेक्ट नॉर्वे सरकार और IMO के बीच वर्ष 2019 में शुरू की गई एक साझेदारी परियोजना है, जिसका लक्ष्य शिपिंग उद्योग को न्यून कार्बन वाले भविष्य के उद्योग में बदलना है। प्रारंभिक IMO रणनीति वर्ष 2008 के स्तर के सापेक्ष वर्ष 2050 तक कुल वार्षिक GHG उत्सर्जन में न्यूनतम 50% की कटौती करने के लिये एक स्पष्ट दृष्टिकोण निर्धारित करती है। ग्रीनवॉयज-2050 प्रोजेक्ट पर 12 देशों में काम चल रहा है: अज़रबैजान, बेलीज़, चीन, कुक आइलैंड्स, इक्वाडोर, जॉर्जिया, भारत, केन्या, मलेशिया, सोलोमन आइलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका। इसमें हिस्सा लेने वाले देशों को मोटे तौर पर "नए पायलट देश" और "अग्रणी पायलट देश" में वर्गीकृत किया जा सकता है।

आनंद कृपालु, स्विगी के नए अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्विगी ने आनंद कृपालु को अपने बोर्ड का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करके एक रणनीतिक कदम उठाया है। फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) उद्योग में 40 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के साथ, आनंद कृपालु स्विगी की नेतृत्व टीम में अनुभव के साथ आए हैं। यह नियुक्ति उद्योग के दिग्गजों के साथ अपने बोर्ड को मजबूत करने के स्विगी के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में आती है।

‘सूर्य नूतन’ को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल और ईकेआई एनर्जी का समझौता

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडियन ऑयल) और ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने इंडियन ऑयल द्वारा विकसित एक अभिनव इनडोर सौर खाना पकाने की प्रणालीसूर्य नूतन” को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हो गए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य इस पर्यावरण-अनुकूल खाना पकाने के समाधान के उत्पादन, वितरण और अपनाने को बढ़ाने के लिए कार्बन वित्त और अन्य टिकाऊ साधनों का लाभ उठाना है।

डिजिटल परिवर्तन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सेंचर के साथ साझेदारी की

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एक्सेंचर के साथ जुड़ गया है। यह सहयोग उन्नत विश्लेषण और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन के माध्यम से एक परिवर्तनकारी यात्रा लाने के लिए तैयार है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एक्सेंचर के बीच सहयोग बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को अपनाने की दिशा में एक रणनीतिक छलांग का संकेत देता है।

यूपी में स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (UCB) का लाइसेंस रद्द करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह निर्णय 07 दिसंबर, 2023 को कारोबार की समाप्ति से लागू होगा, जो बैंकिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास का प्रतीक है।

पिन्ना नोबिलिस क्रोएशिया के समुद्रों में पर्याप्त संख्या में पाया गया

एक विशाल क्लैम/सीपी जो विलुप्त होने के कगार पर था, क्रोएशिया के समुद्रों में पर्याप्त संख्या में पाया गया है। क्लैम, जिसे नोबल पेन शेल अथवा पिन्ना नोबिलिस के नाम से जाना जाता है, वर्ष 2016 के आसपास भूमध्य सागर के कुछ हिस्सों में एक घातक रोगजनक के रूप में फैलकर खत्म होने लगा। क्लैम, जिनके खोल 1.2 मीटर तक बढ़ सकते हैं, समुद्री जल को शुद्ध करके तथा अन्य जीवों के विकास को बढ़ावा देकर एक अहम पारिस्थितिक भूमिका निभाते हैं। उन्हें एड्रियाटिक और इस्त्रिया प्रायद्वीप में देखा गया है।

पीएम मोदी ने दिया 'मेक इन इंडिया' के बाद 'वेड इन इंडिया' का नारा

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की अप्रयुक्त क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने पर ज़ोर दिया, 'हाउस ऑफ हिमालय' ब्रांड को मान्यता दी और मेक इन इंडिया आंदोलन की तरह 'वेड इन इंडिया' आंदोलन की वकालत की। उन्होंने संपन्न वर्ग से अपील की कि वे विदेशों में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय यहीं भारत में शादियाँ करने पर पुनर्विचार करें। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड राज्य के स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाज़ारों में स्थापित करने का एक प्रयास है जो 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को मज़बूत करेगा।

सर्वोच्च न्यायालय ने क्षेत्रीय भाषा अभिगम हेतु SUVAS पेश किया

हाल ही में भारतीय कानून मंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कानूनी कार्यवाही में क्षेत्रीय भाषा के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिये एक AI-संचालित अनुवाद उपकरण SUVAS पेश किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से विकसित यह विशेष उपकरण वर्तमान में अंग्रेज़ी न्यायिक दस्तावेज़ों का ग्यारह भारतीय भाषाओं में अनुवाद करता है। इसके अतिरिक्त भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐतिहासिक केशवानंद भारती निर्णय सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जो निर्णय के 50 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। केशवानंद भारती मामले में संवैधानिक पीठ ने 7 : 6 के बहुमत से निर्णय सुनाया कि संसद संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन कर सकती है, जब तक कि वह संविधान की मूल संरचना या आवश्यक विशेषताओं में बदलाव या संशोधन नहीं करती है।

शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल 'Agni-1' का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण

कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का प्रशिक्षण प्रक्षेपण 07 दिसंबर, 2023 को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। Agni-1 एक शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है जिसे भारत ने अपनी अग्नि शृंखला की मिसाइलों के हिस्से के रूप में विकसित किया है। यह अग्नि शृंखला की पहली मिसाइल है और इसे परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम रणनीतिक हथियार के रूप में डिज़ाइन किया गया है। Agni-1 मुख्य रूप से संभावित विरोधियों के खिलाफ रक्षा/प्रतिवारक के रूप में उपयोग के लिये है और इसे क्विक रिस्पॉन्स टाइम के लिये जाना जाता है। यह इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत अग्नि शृंखला की मिसाइलों का पहला संस्करण है।

भारत 2023 में काला अज़ार उन्मूलन लक्ष्य के करीब पहुंचा

भारत इस वर्ष आंत लीशमैनियासिस (visceral leishmaniasis), जिसे आमतौर पर काला अज़ार (kala azar) के रूप में जाना जाता है, के उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है। देश में कोई भी ब्लॉक प्रति 10,000 लोगों पर एक से अधिक मामले की रिपोर्ट नहीं कर रहा है, भारत सैंडफ्लाइज़ द्वारा प्रसारित इस परजीवी संक्रमण को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस : 11 दिसम्बर

प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में प्रस्ताव पारित करके की थी। इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को रेखांकित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम “Restoring Mountain Ecosystems” है।

अभिनेता जूनियर महमूद का 67 वर्ष की आयु में निधन

अनुभवी चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद, जो कारवां, हाथी मेरे साथी और मेरा नाम जोकर जैसी प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। महमूद जूनियर, जिनका असली नाम नईम सैय्यद था, ने अपनी अभिनय यात्रा तब शुरू की जब वह बहुत छोटे थे। जब वह सिर्फ बच्चे थे तब उन्होंने “मोहब्बत जिंदगी है” (1966) और “नौनिहाल” (1967) जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। लेकिन उनके लिए चीजें वास्तव में बदल गईं जब उन्होंने 1968 में फिल्म “सुहाग रात” में प्रसिद्ध हास्य अभिनेता महमूद के साथ कार्य किया। इसी दौरान उन्हें ‘जूनियर महमूद’ उपनाम मिला, जो उन्हें सीनियर महमूद ने दिया था।

कवि और ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ अभिनेता बेंजामिन जेफानिया का 65 वर्ष की आयु में निधन

प्रशंसित ब्रिटिश कवि, लेखक और हिट श्रृंखला “पीकी ब्लाइंडर्स” में जेरेमिया जीसस की भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेता बेंजामिन जेफानिया का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में जन्मे और पले-बढ़े जेफानिया की साहित्यिक दुनिया में यात्रा तब शुरू हुई जब वह लंदन चले गए। 22 वर्ष की आयु में, उन्होंने 1980 में “पेन रिदम” नामक अपनी कविता की पहली पुस्तक के प्रकाशन के साथ एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी। इसने कई दशकों तक चलने वाले एक शानदार करियर की शुरुआत की।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.