Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

5 January 2024

प्रधानमंत्री 6 से 7 जनवरी को पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे

पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों का तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन जयपुर के राजस्‍थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर जायेंगे। श्री मोदी शनिवार और रविवार को सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में साइबर अपराध, पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार जैसे विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। सम्मेलन का एक अन्य प्रमुख एजेंडा नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए रोड मैप पर विचार-विमर्श है। इसके अलावा, सम्मेलन में पुलिसिंग और सुरक्षा में भविष्य के विषयों जैसे एआई, डीपफेक आदि जैसी नई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख सहित अन्य लोग भाग लेंगे।

अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहला भव्य हिंदू मंदिर खुलने जा रहा है। इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन अगले साल 14 फरवरी को होगा। इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मंदिर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचा था। BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से पीएम मोदी को मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। बता दें कि यह अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है, जो अल वाकबा जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। इस मंदिर को बेहद अत्याधुनिक शैली में तैयार किया गया है।

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने नौसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 4 जनवरी, 2024 को नौसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला। पदभार संभालते ही उन्‍होंने दिल्‍ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्‍होंने देश के लिए अपना सर्वोच्‍च बलिदान दिया। नौसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इंदौर, भोपाल और उदयपुर शहरों के लिए आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत वेटलैंड सिटी प्रमाणन के लिए प्रस्ताव दिया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इंदौर (मध्य प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश) और उदयपुर (राजस्थान) शहरों के लिए आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत वेटलैंड सिटी प्रमाणन (डब्ल्यूसीए) के लिए भारत से तीन नामांकन प्रस्तुत किए हैं। ये पहले तीन भारतीय शहर हैं जिनके लिए नगर निगमों के सहयोग से संबंधित राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरणों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर डब्ल्यूसीए के लिए नामांकन प्रस्तुत किए गए हैं। इन शहरों में और उसके आसपास स्थित आर्द्रभूमि अपने नागरिकों को बाढ़ विनियमन, आजीविका के अवसरों, मनोरंजक और सांस्कृतिक मूल्यों के संदर्भ में अनेक लाभ प्रदान करती है। सिरपुर वेटलैंड (इंदौर में रामसर साइट), यशवंत सागर (इंदौर के समीप रामसर साइट), भोज वेटलैंड (भोपाल में रामसर साइट) और उदयपुर और उसके आसपास कई वेटलैंड्स (झीलें) इन शहरों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करते हैं।

असम सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन के समग्र मूल्‍यांकन के लिए 'गुणोत्‍सव 2024' शुरू किया

असम सरकार ने राज्‍य के 35 जिलों के 43 हजार से अधिक सरकारी स्‍कूलों के करीब 40 लाख छात्रों के प्रदर्शन के समग्र मूल्‍यांकन के लिए 'गुणोत्‍सव 2024' शुरू किया है। राज्‍य के सभी प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूलों में शुरू की गई इस मूल्‍यांकन प्रक्रिया के लिए 18 हजार से अधिक बाहरी मूल्‍यांकनकत्ताओं की सेवा ली जाएगी। मूल्‍यांकनकत्ताओं में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री, विधायक, मुख्‍य सचिव, कॉलेज शिक्षक और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। स्‍कूलों में यह मूल्‍यांकन प्रक्रिया तीन चरणों में आठ फरवरी तक चलेगी। इस प्रक्रिया से स्‍कूलों में जबावदेही बढेगी और शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार आएगा।

निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह आवेदन के प्रारूप में संशोधन किया

निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए सामान्य चुनाव चिन्ह आवंटित करने के आवेदन के प्रारूप को संशोधित किया है। अब पिछले तीन वित्तीय वर्ष के लिए अंशदान रिपोर्ट और लिखित वार्षिक खातों का विवरण जमा कराना होगा। ऐसे दलों ने यदि चुनाव लड़ा है तो पिछले दो चुनाव में पार्टी के खर्च का विवरण भी देना होगा। आयोग ने कहा है कि चुनाव चिन्ह आरक्षण और आवंटन आदेश 1968 के प्रावधानों के तहत आवेदन के प्रारूप को संशोधित किया गया है। 11 जनवरी के बाद से चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन करने वाले राजनीतिक दल को घोषणा विधिवत हस्ताक्षरित और नोटरी से सत्यापित करानी होगी। आवेदन पार्टी के वर्तमान और अधिकृत पदाधिकारी ही जमा करा सकेंगे। इसमें यह उल्लेख करना होगा कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष के लिए अंशदान रिपोर्ट और लिखित वार्षिक खातों का विवरण उस राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया गया है जहां पार्टी का मुख्यालय है।

रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये

रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए 802 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। बोगी ओपन मिलिट्री वैगन के लिए ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के साथ 473 करोड़ रुपये और मैकेनिकल माइनफील्ड मार्किंग इक्विपमेंट की खरीद के लिए बीईएमएल लिमिटेड के साथ 329 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। बोगी ओपन मिलिट्री वैगन भारतीय सेना द्वारा सैन्‍य इकाइयों के परिवहन के लिए विशेष वैगन हैं। इनका उपयोग हल्के वाहनों, बख्‍तरबंद गाडियों और इंजीनियरिंग उपकरणों को परिचालन क्षेत्रों तक ले जाने के लिए किया जाता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह सैन्य उपकरण भारतीय क्रय श्रेणी के अंतर्गत किया गया है। इससे स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी।

भारतीय खिलौना उद्योग के निर्यात में पिछले नौ वर्ष में 239 प्रतिशत की वृद्धि

भारतीय खिलौना उद्योग के निर्यात में पिछले नौ वर्ष में 239 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नई दिल्ली में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश सिंह ने भारत में निर्मित खिलौनों के बारे में एक रिपोर्ट का उल्‍लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल और नीतिगत स्तर पर लिए गए विभिन्न निर्णयों के बाद भारतीय खिलौना उद्योग ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। रिपोर्ट में इसी अवधि में खिलौनों के आयात में 52 प्रतिशत की गिरावट का भी जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग की ओर से लखनऊ के भारतीय प्रबंधन संस्थान ने तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2014 से 2020 तक के 6 वर्षों की अवधि में, सरकार के प्रयासों के कारण खिलौना विनिर्माण इकाइयों की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में भारत को वैश्विक खिलौना विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने की इच्छा भी व्यक्त की थी। इसको पूरा करने के लिए, सरकार ने स्‍वदेशी खिलौनों की डिजाइनिंग, गुणवत्ता की निगरानी और संसाधन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना जैसी व्यापक पहल शुरू की है।

सरकार ने छात्रों में नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम - प्रेरणा का शुभारम्‍भ किया

सरकार ने छात्रों में नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम - प्रेरणा का शुभारम्‍भ किया। केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रेरणा भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा के दर्शन को एकीकृत करने की मजबूत प्रतिबद्धता से प्रेरित है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आधारशिला है। यह कक्षा 9वीं से 12वीं तक के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है। मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से हर सप्ताह चयनित 20 छात्रों जिनमें 10 लड़के और 10 लड़कियों का एक बैच कार्यक्रम में भाग लेगा। यह कार्यक्रम गुजरात के वडनगर में 1888 में स्थापित वर्नाक्युलर स्कूल से संचालित होगा। प्रेरणा स्‍कूल का पाठ्यक्रम भारतीय प्रद्यौगिकी संस्‍थान - आई.आई.टी. गॉधीनगर ने तैयार किया है। इसमे 9 मूल्‍य आधारित विषयवस्‍तु समाहित हैं। ये है - स्‍वाभिमान और विनय, शौर्य और साहस, परिश्रम और समर्पण, करुणा और सेवा, विविधता और एकता, सत्‍यनिष्‍ठा और शुचिता, नवाचार और जिज्ञासा, श्रद्धा और विश्‍वास, स्‍वतंत्रता और कर्त्तव्‍य। यह कार्यक्रम युवाओं को भारत की विविधता में एकता की भावना की ओर प्रेरित करेगा और इससे वसुधैव कुटुम्‍बकम के आदर्श वाक्‍य को साकार करने में मदद मिलेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला ने नई दिल्ली में अपनी पार्टी का कांग्रेस में किया विलय

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपनी पार्टी का विलय किया।

लखनऊ में पीएमश्री स्‍कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पीएमश्री स्कूलों के चार सौ चार करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही ’प्रोजेक्ट अलंकार’ के तहत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के लिए तीन सौ 47 करोड़ की धनराशि हस्तांरित की। इस मौके पर समूह ‘ख’ के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए गए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने योगी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और भरोसा जताया कि अन्य योजनाओं की तरह पीएम श्री योजना भी उत्तर प्रदेश में बहुत सफलतापूर्वक लागू होगी।

पश्चिम बंगाल ने कुछ उत्पादों के लिए भौगोलिक संकेत-जीआई टैग हासिल किया

पश्चिम बंगाल ने कुछ उत्पादों के लिए भौगोलिक संकेत-जीआई टैग हासिल किया है। इनमें सुंदरबन शहद, जलपाईगुड़ी जिले का काला नुनिया चावल और टांगाई, गोरॉद और कोड़ियाल साड़ियां शामिल हैं। केंद्र सरकार ने उत्पादों के नाम पहले ही निर्दिष्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। सुंदरबन शहद 'मौली' समुदाय द्वारा सुंदरबन जंगल से एकत्र किया जाता है। पश्चिम बंगाल वन विकास निगम लिमिटेड शहद को एकत्र और संसाधित करता है और इसे मौबन ब्रैंड नाम से बेचता है। काला नुनिया चावल बहुत लोकप्रिय है और इस देशी किस्‍म के चावल की खेती जलपाईगुड़ी जिले में की जाती है। कोड़ियाल साड़ी का उत्पादन केवल मुर्शिदाबाद जिले के मिर्ज़ापुर में होता है। टांगाई और गोरॉद साड़ी भी इस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की। दोनों देशों के बीच दो महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। पहला बिजली पर दीर्घकालिक समझौता और दूसरा उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं में निवेश को बढावा देने के लिए समझौता। नेपाल विद्युत प्राधिकरण और एनटीपीसी लिमिटेड के बीच नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। समझौते के अनुसार, अगले दस वर्षों में नेपाल भारत को 10 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में तूर दाल उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए NAFED और NCCF द्वारा विकसित पोर्टल का लोकार्पण किया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में तूर दाल उत्पादक किसानों के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED)और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF)द्वारा विकसित ई-समृद्धि पोर्टल का लोकार्पण किया। श्री अमित शाह ने दलहन की आत्मनिर्भरता पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज हमने पोर्टल के जरिए ऐसी शुरुआत की है जिससे NAFED और NCCF के माध्यम से किसानों को एडवांस में रजिस्ट्रेशन कर तूर दाल की बिक्री में सुविधा होगी और उन्हें MSP या फिर इससे अधिक के बाजार मूल्य का डीबीटी के जरिए भुगतान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत से आने वाले दिनों में किसानों की समृद्धि, दलहन के उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता और साथ ही पोषण अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए डोमेन पंजीकरण, डीएनएस और मूल्य वर्धित सेवाओं से संबंधित ईआरनेट इंडिया के वेब पोर्टल का शुभारंभ किया

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव श्री एस. कृष्णन ने ईआरनेट इंडिया के प्रधान कार्यालय में देश के शैक्षणिक संस्थानों के लिए ईआरनेट इंडिया के नव विकसित एवं समन्वित वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल डोमेन पंजीकरण, डीएनएस और एक सेवा के रूप में वेबसाइट (डब्ल्यूएएएस) एवं एक सेवा के रूप में शिक्षण प्रबंधन (एलएमएएएस) जैसी मूल्य वर्धित सेवाएं प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के लिए विभिन्न प्रकार के उपलब्ध नमूनों (टेम्पलेट) में से चयन कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट एवं शिक्षण प्रबंधन प्रणाली बना सकते हैं। कोई भी उपयोगकर्ता मात्र एक क्लिक के माध्यम से टेम्पलेट को अनुकूलित करके वेबसाइट और एलएमएस प्रकाशित कर सकता है। इस वेब पोर्टल को ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर और एआई/एमएल जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके विकसित किया गया है।

एनएचपीसी ने प्रस्तावित 750 मेगावाट क्षमता वाली कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने हेतु गुजरात सरकार के जीपीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए, एनएचपीसी ने प्रस्तावित 750 मेगावाट क्षमता वाली कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना में निवेश करने हेतु गुजरात सरकार के गुजरात पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनएचपीसी गुजरात के छोटा उदयपुर में स्थित इस प्रस्तावित परियोजना में अनुमानित 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एनएचपीसी और गुजरात सरकार ने ऊर्जा भंडारण के एक प्रभावी उपाय के रूप में पंपयुक्त जल भंडारण परियोजनाओं को विकसित व उपयोग करने की योजना बनाई है। इस परियोजना के कार्यान्वयन से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

आरईसी लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए साथ आए

आरईसी लिमिटेड ने अगले तीन वर्षों में देश में बिजली, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक परियोजनाओं के लिए धन मुहैया कराने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों को मजबूत करने की तत्काल जरूरत को समक्षते हुए, आरईसी लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा टिकाऊ विकास को आगे बढ़ाने और देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की साझा दृष्टि के साथ एकजुट हुए हैं। ये दोनों संस्‍थान संसाधनों और विशेषज्ञता को साथ लाकर उन पहलों की मदद करने का प्रयास करती हैं जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और देश भर में आवश्यक सेवाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाएंगी।

भारत म्यांमार में सीमा पार करने की अनुमति देने वाली मुक्त आवाजाही व्यवस्था को समाप्त करेगा

भारत सरकार ने फ्री मूवमेंट रिजीम (FMR) को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो भारत-म्यांमार सीमा पर रहने वाले लोगों को एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देता है। छिद्रपूर्ण सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए उन्नत बाड़ लगाई जाएगी। फ्री मूवमेंट रिजीम (FMR), 2018 से लागू है, जो दोनों पक्षों में रहने वाली जनजातियों को वार्षिक सीमा पास के आधार पर बिना वीजा के सीमा पार 16 किमी तक यात्रा करने की अनुमति देती है। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना था। विद्रोही समूहों ने हमलों को अंजाम देने और सीमा पार कर गिरफ्तारी से बचने के लिए नियमों में ढील का फायदा उठाया। छिद्रपूर्ण प्रकृति ने अनियंत्रित आप्रवासन, नशीले पदार्थों और सोने की तस्करी को भी सक्षम बनाया।

प्रदूषण से निपटने के लिए असम के मुख्यमंत्री द्वारा गुवाहाटी में 200 ईको-बसों का अनावरण

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी से 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। यह पहल असम में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए राज्य सरकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है। सीएम सरमा ने एक साहसिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया, जिसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक गुवाहाटी को 100% हरित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली द्वारा संचालित देश के पहले शहर के रूप में स्थापित करना है। यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य टिकाऊ प्रथाओं और परिवहन के स्वच्छ तरीकों के लिए वैश्विक आघात के साथ संरेखित है।

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयागराज में यूपी के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश राज्य के लिए एक अभूतपूर्व कदम में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम शहर की अपनी यात्रा के दौरान राज्य के पहले फ्लोटिंग वातानुकूलित रेस्तरां का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा प्रबंधित रेस्तरां, सुरम्य यमुना नदी पर आगंतुकों के लिए भोजन के अनुभव को पुनः परिभाषित करेगा। नव उद्घाटन किया गया फ्लोटिंग रेस्तरां प्रयागराज में एक अनूठा आकर्षण बनेगा एक समय में लगभग 40 आगंतुकों के बैठने की क्षमता के साथ, यह सिज़लर स्टेक और मॉकटेल सहित व्यंजन और पेय पदार्थों का उत्कृष्ट विकल्प प्रदान करता है। इस उद्यम का उद्देश्य संगम शहर में पर्यटन को बढ़ाना है, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को यमुना की प्राकृतिक सुंदरता से घिरा एक अभूतपूर्व पाक अनुभव प्रदान करना है।

मूर्ति ट्रस्ट की मैत्री पहल से बेंगलुरु में पशु कल्याण में बढ़ोतरी

कंपैशन अनलिमिटेड प्लस एक्शन (सीयूपीए) के साथ एक अभूतपूर्व सहयोग में, मूर्ति ट्रस्ट ने बेंगलुरु में एक अग्रणी सामुदायिक बिल्ली नसबंदी केंद्र, ‘मैत्री’ पहल का अनावरण किया। 1 जनवरी, 2024 को उद्घाटन की गई यह अत्याधुनिक सुविधा भारत के पशु कल्याण क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करते हुए सद्भावना और मित्रता का प्रतीक है। स्थानीय समुदाय और सीयूपीए के बीच सहयोग से संचालित मैत्री पहल, आवारा बिल्लियों की आबादी का प्रबंधन करने और अधिक जनसंख्या की वन हेल्थ चुनौती से निपटने का प्रयास करती है। कैट एबीसी के लिए सीयूपीए का सफल सामुदायिक सक्षमता मॉडल 2018 से पहले ही 5000 से अधिक सामुदायिक बिल्लियों की नसबंदी कर चुका है। मूर्ति ट्रस्ट का लक्ष्य महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करके इस प्रभाव को बढ़ाना है, जिससे सामुदायिक-बिल्ली जनसंख्या नियंत्रण में प्रयासों को बढ़ाया जा सके।

निविया इंडिया ने गीतिका मेहता को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

त्वचा देखभाल के उत्पाद बनाने वाली ब्रांड निविया इंडिया ने गीतिका मेहता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। निविया इंडिया ने बयान में कहा कि एफएमसीजी क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव रखने वाली मेहता देश में ब्रांड का नेतृत्व करेंगी। गीतिका मेहता को दक्षिण एशिया, थाईलैंड, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका सहित विभिन्न बाजारों में भोजन और घरेलू देखभाल श्रेणियों में अनुभव है। वह यूनिलीवर के होम एंड हाइजीन व्यवसाय की महाप्रबंधक भी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने टॉप और निचले दोनों स्तरों पर बाजार-अग्रणी परिणाम दिए और श्रेणी को दीर्घकालिक विकास के लिए स्थापित करने में मदद की।

Kia India के नए CEO और प्रंबध निदेशक बने ग्वांगगु ली

साउथ कोरियाई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने अपने एग्जीक्यूटिव पोर्टफोलियो में एक बड़ा बदलाव किया है। देश की प्रीमियम कार मेकर कंपनी Kia ने अपने सीईओ के पद पर ग्वांगगु ली का नाम सुझाया है। कंपनी ने ग्वांगगु ली को प्रबंध निदेशक (MD) और CEO के तौर पर चुना है। ऑटोमोटिव उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ ग्वांगगु ली किआ इंडिया को विकास और नवाचार के अगले चरण में ले जाने के लिए तैयार हैं। किआ इंडिया के ये तीसरे मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे. इससे पहले Kook Hyun Shim और Tae Jin Park किआ इंडिया के MD रहे थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत का पहला आईएससीसी-प्लस प्रमाणन

ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल व्यवसायों में विविध पोर्टफोलियो वाले मुंबई स्थित समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वर्ष 2023 का समापन एक उल्लेखनीय नोट पर किया। कंपनी ने आईएससीसी-प्लस प्रमाणित रासायनिक रूप से पुनर्नवीनीकरण पॉलिमर का उत्पादन करने वाली भारत की पहली कंपनी बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। 29 दिसंबर को, आरआईएल ने घोषणा की कि उसने आईएससीसी-प्लस प्रमाणित सर्कुलर पॉलिमर के अपने उद्घाटन बैच को सफलतापूर्वक भेज दिया है, जिसका नाम सर्क्यूरेपोल (पॉलीप्रोपाइलीन) और सर्क्यूरेलीन (पॉलीइथाइलीन) है। यह उपलब्धि पेट्रोकेमिकल उद्योग में टिकाऊ प्रथाओं और नवाचार के प्रति आरआईएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

टाटा पेमेंट्स को RBI से मिला लाइसेंस

टाटा डिजिटल के तहत डिजिटल भुगतान ऐप टाटा पे को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंप्रदान किया गया है। यह लाइसेंस टाटा पे को रेजरपे, कैशफ्री और गूगल पे जैसे उद्योग के नेताओं के बीच रखता है, जो इसे अपनी सहायक संस्थाओं के भीतर ईकॉमर्स लेनदेन को कुशलतापूर्वक संभालने में सक्षम बनाता है।

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 की घोषणा की

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 की घोषणा की। ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन देने की श्रेणी में सम्मानित किया गया। जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को उभरती युवा प्रतिभाओं की पहचान और उन्‍हें प्रोत्‍साहन देने के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महीने की 9 तारीख को राष्ट्रपति भवन में विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल निकायों सहित कॉर्पोरेट संस्थाओं, खेल नियंत्रण बोर्डों और गैर सरकारी संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने खेलों को बढ़ावा देने और खेलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच पर बीच गेम्स का उद्घाटन किया

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के सुन्‍दर घोघला बीच पर बीच गेम्स का उद्घाटन किया। बीच गेम्स 11 जनवरी तक खेले जाएंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि इस महोत्सव के कारण देश के अन्य समुद्र तट वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी बीच गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन से नए आयाम स्थापित होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं में बारह सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मलखंब, बीच-कबड्डी और टग-ऑफ-वॉर जैसे बीस से अधिक बीच-गेम्‍स के साथ बीच वॉलीबॉल, पेनचाक सिलाट, बीच-मुक्‍केबाजी, बीच-फुटबॉल और समुद्र तैराकी को समाहित करते हुए दीव बीच गेम्‍स में विभिन्‍न प्रकार के कुल आठ खेल शामिल किये गये हैं। बीच गेम्‍स का समापन समारोह आईएनएस खुखरी स्‍मारक में आयोजित किया जायेगा।

सावित्रीबाई फुले जयंती

हाल ही में, भारत के प्रधान मंत्री ने सावित्रीबाई फुले को उनकी जयंती (3 जनवरी 1831) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में हुआ था। सावित्रीबाई फुले को समाज सेविका, नारी मुक्ति आंदोलन में हिस्सा लेने वाली और देश की पहली अध्यापिका के रूप में जाना जाता है। सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं के लिए भी लम्बी लड़ाई लड़ी और उनकी स्थिति में सुधार के लिए बहुत योगदान दिया। सावित्रीबाई फुले जब 9 वर्ष की थीं तब उनका विवाह कर दिया गया। उनका विवाह ज्योतिबा फुले के साथ हुए, विवाह के समय उनकी आयु 13 वर्ष थी। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर 1848 में पहला महिला स्कूल खोला। इसके बाद उन्होंने देशभर में कई अन्य महिला विद्यालयों को खोलने में मदद की। उनके इस कार्य के लिए ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने उन्हें सम्मानित किया था।

रानी वेलु नचियार जयंती

भारत के प्रधान मंत्री ने रानी वेलु नचियार (3 जनवरी 1730 - 25 दिसंबर 1796) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। रानी वेलु नचियार, जिन्हें वीरमंगई के नाम से भी जाना जाता है, तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रामनाद साम्राज्य की राजकुमारी थीं। उन्हें भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के विरुद्ध लड़ने वाली पहली रानी के रूप में सम्मानित किया जाता है। वह फ्रेंच, अंग्रेज़ी तथा उर्दू जैसी भाषाओं की ज्ञाता थीं। वर्ष 1780 में अपने पति मुथुवदुगनाथपेरिया उदयथेवर की मृत्यु के बाद नचियार शिवगंगा एस्टेट (वर्तमान तमिलनाडु) की रानी बन गईं। उन्होंने वर्ष 1790 तक शासन किया। उन्होंने पहले मानव बम के प्रयोग के साथ-साथ वर्ष 1700 के दशक के अंत में प्रशिक्षित महिला सैनिकों की पहली सेना की स्थापना की।

विश्व ब्रेल दिवस

दुनिया भर में 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। लुई ब्रेल का जन्म वर्ष 1809 में फ्रांस में हुआ था। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने शिक्षा, संचार और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में श्री ब्रेल के योगदान को सम्‍मान देने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। ब्रेल, एक भाषा के बजाय एक सार्वभौमिक कोड है, जो संस्कृत, अरबी, चीनी, हिब्रू, स्पेनिश और कई अन्य भाषाओं सहित विभिन्न भाषाओं में लिखने और पढ़ने के उपकरण के रूप में कार्य करता है। ब्रेल वर्णमाला और संख्यात्मक प्रतीकों का एक स्पर्शपूर्ण प्रतिनिधित्व है, जिसमें प्रत्येक अक्षर और संख्या और यहाँ तक कि संगीत, गणितीय और वैज्ञानिक प्रतीकों को दर्शाने के लिये छह बिंदुओं का उपयोग किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय माइंड-बॉडी वेलनेस दिवस

हर साल 3 जनवरी को International Mind Body Wellness Day मनाया जाता है। ये दिन लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरुक करने का दिन है। इसके जरिए लोगों को ये बताया जाता है कि अगर आपको अपना जीवन खुशहाल रखना है तो शरीर और दिमाग दोनों की सेहत का ध्‍यान रखना होगा। अंतर्राष्ट्रीय माइंड-बॉडी वेलनेस दिवस दुनिया भर के लोगों से आत्म-देखभाल, माइंडफुलनेस प्रथाओं और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों को प्राथमिकता देने का आग्रह करता है।

भारतीय सूचना सेवा की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती एन जे कृष्णा का निधन

भारतीय सूचना सेवा की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती एन जे कृष्णा का नोएडा में निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थीं। उन्होंने सेवा के दौरान केन्‍द्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वे वर्ष 1998 से 2002 के बीच भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो में प्रधान सूचना अधिकारी भी रहीं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.