Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

25 March 2024

भूटान को 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय-सहायता प्रदान करेगा भारत

भारत, भूटान को अगले पांच वर्षों में दस हजार करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भूटान की यात्रा के पहले दिन थिम्‍पू में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री ने भूटान नेतृत्‍व को आश्वासन दिया कि भारत, भूटान के साथ खड़ा रहेगा और दोनों देश आपसी सम्‍पर्क, आधारभूत अवसंरचना, व्यापार और ऊर्जा, उद्योग क्षेत्रों में अधिक सहयोग की संभावनाओं की खोज करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल कनेक्टिविटी, अंतरिक्ष और कृषि क्षेत्र में समझौतों और रेल संपर्क संबंधी समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए।

सहकारी संबंधों के लिए सीबीआई और यूरोपोल ने किए कार्य व्यवस्था पर हस्ताक्षर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और यूरोपोल ने अपराध से निपटने और दोनों एजेंसियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्य व्यवस्था में प्रवेश किया है। यह सहयोगात्मक प्रयास अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क द्वारा उत्पन्न आधुनिक चुनौतियों से निपटने में वैश्विक साझेदारी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यूरोपोल के कार्यकारी निदेशक कैथरीन डी बोले और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने 21 मार्च को आयोजित एक आभासी कार्यक्रम में कार्य व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह नई दिल्ली और हेग में एक साथ हुआ, जो सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की SSN-AUKUS पनडुब्बियों के निर्माण के लिए समझौता किया

संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया ने त्रिपक्षीय सुरक्षा को मजबूत करने और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के लिए परमाणु-संचालित पनडुब्बियों के निर्माण के लिए AUKUS साझेदारी बनाई है। यह ऐतिहासिक समझौता तीन देशों के बीच रक्षा सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। पनडुब्बियों के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया के एएससी और यूके स्थित बीएई सिस्टम्स के बीच सहयोग।मुख्य रूप से अमेरिकी हथियार प्रणाली को शामिल करते हुए ब्रिटिश डिजाइन पर आधारित है।ऑस्ट्रेलिया की योजना 2050 तक आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों को चालू करने की है।

वैश्विक व्यापार अवलोकन 2023 और 2024 आउटलुक: UNCTAD रिपोर्ट

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने अपनी वैश्विक व्यापार अपडेट रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 2023 में वैश्विक व्यापार की स्थिति और 2024 के अनुमानों को रेखांकित किया गया है। 2023 में वैश्विक व्यापार में 3% की गिरावट के साथ 31 ट्रिलियन डॉलर होने के बावजूद, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और तार्किक चुनौतियों के बीच 2024 में एक पलटाव की उम्मीद है। वैश्विक व्यापार में 3% की गिरावट आई, जो कि 2022 में $32 ट्रिलियन के रिकॉर्ड उच्च स्तर से $1 ट्रिलियन की कमी है। 2022 की तुलना में वस्तुओं के व्यापार में 5% की गिरावट देखी गई, जबकि सेवा क्षेत्र में साल-दर-साल 8% की वृद्धि देखी गई।

कश्‍मीर घाटी में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खो‍ल दिया गया

कश्‍मीर घाटी में स्थित एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खो‍ल दिया गया है। पर्यटक इस वर्ष विभिन्‍न किस्‍मों के 17 लाख फूलों को देख सकेंगे। इस साल पांच नये टयूलिप पुष्‍प भी दिखाये जायेंगे। पिछले साल तीन लाख 65 हजार से अधिक घरेलू और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पर्यटक इस उत्‍सव में शामिल हुए थे। यह एक बडे पर्यटन स्‍थल के रूप में उभरा है। इसकी प्राकृतिक सुन्‍दरता को देखते हुए यहां बडे पैमाने पर फिल्‍म आदि की शूटिंग होती है।

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला संस्‍थान में भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों पर लिखी गई दो पुस्‍तकों का विमोचन किया गया

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला संस्‍थान में भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों पर लिखी गई दो पुस्‍तकों – सिद्धम कैलीग्राफी ऑफ संस्‍कृत हेरोनिमस और संस्‍कृत मेनुस्क्रिप्‍टस फ्रॉम जापान का विमोचन किया गया। संस्‍थान के सदस्‍य सचिव सच्चिदानंद जोशी, विदेश मंत्रालय में जापान मामलों के सलाहकार अशोक चावला और जापान दूतावास के प्रथम सचिव तकाशी कोयाबाशी ने संयुक्‍त रूप से इन पुस्‍तकों का विमोचन किया। श्री सच्चिदानंद जोशी ने इस अवसर कहा कि ये दोनों ही साहित्यिक रचनाएं भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों के बारे में जानने का महत्‍वपूर्ण जरिया बनेंगी। श्री कोबायाशी ने कहा कि बौद्ध धर्म के जरिए परस्‍पर जुडें होने की वजह से दोनों देशों के संबंधों को ये पुस्‍तकें पुर्नपरिभाषित करेंगी।

टीबी के टीके- एमटीबी वैक का वयस्कों पर चिकित्सीय परीक्षण शुरु

स्वदेशी दवा निर्माता कम्‍पनी भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने तपेदिक यानी टीबी के टीके- एमटीबी वैक का वयस्कों पर चिकित्सीय परीक्षण शुरु कर दिया है। भारत बॉयोटेक के अनुसार, टीबी का यह पहला टीका है जिसे स्‍पेन की दवा निर्माता कम्‍पनी- बॉयोफेब्री ने मानव स्रोत से तैयार किया है। परीक्षण के पहले चरण में यह टीका एचआईवी से संक्रमणरहित वयस्‍कों को लगाया गया है। दूसरे चरण में यह टीका एचआईवी ग्रस्त वयस्‍कों को दिया जा रहा है। इस परीक्षण का उद्देश्‍य यह निर्धारित करना है कि यह टीका लोगों के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं। कम्‍पनी ने आशा व्यक्त की है कि एमटीबी वैक टीका एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा।

मिज़ोरम में पाम संडे का त्योहार पारम्‍परिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया

मिज़ोरम में पाम संडे का त्योहार पारम्‍परिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया। इसे तुमकाउ नी के नाम से भी जाना जाता है। पाम संडे के अवसर पर राज्‍य के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई और जुलूस निकाले गए। पाम संडे का त्योहार इस्राइल के राजा के रूप में येरूशलम में ईसा मसीह के प्रवेश करने की स्मृति में मनाया जाता है। इस आयोजन के ठीक एक सप्ताह बाद ईस्‍टर संडे मनाया जाता है।

स्विटजरलैंड में 148वें संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राज्‍यसभा के उप-सभापति हरिवंश कर रहे हैं

स्विटजरलैंड के जिनेवा में, 148वें संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राज्‍यसभा के उप-सभापति हरिवंश कर रहे हैं। शिष्टमंडल ने संगठन के एशिया-प्रशांत भू-राजनैतिक समूह-एपीजी, ब्रिक्‍स संसदीय समन्‍वय मंच और महिला सांसद मंच की बैठकों में भी भागीदारी की। भारतीय दल ने थाईलैण्‍ड के संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक कर संसदीय मामलों में परस्पर सहयोग बढाने और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।

अभय अनुवादित मगही उपन्यास 'फूल बहादुर' डिब्रूगढ़ में हुआ प्रदर्शित

'फूल बहादुर' पहला मगही उपन्यास है, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद ‘अभय के’ ने किया है। इसे 19-21 मार्च 2024 को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में लॉन्च किया गया था। लॉन्च कार्यक्रम में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता दामोदर मौजो, प्रोफेसर रीता कोठारी, डॉ. एजे थॉमस और चुडेन काबिमो शामिल थे। साथ ही इस कार्यक्रम में कई देशों के लेखकों और गणमान्य मेहमानों ने भाग लिया। यह उपन्यास (फूल बहादुर) मूलतः जयनाथ पति द्वारा लिखा गया है। यह पहली बार 1928 में प्रकाशित हुआ था।

मनोरमा ऑनलाइन की CEO मरियम मैथ्यू बनीं DNPA की अध्यक्ष

मनोरमा ऑनलाइन की सीईओ मरियम मैमन मैथ्यू को डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) का नया अध्यक्ष चुना गया है। उनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2024 से दो वर्ष के लिए रहेगा। वे अमर उजाला के प्रबंध निदेशक तन्मय माहेश्वरी की जगह लेंगी। मैथ्यू ने उन्हीं की अध्यक्षता में डीएनपीए के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। डीएनपीए ने अपनी हालिया वार्षिक बैठक में उन्हें अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत करने का फैसला किया। डीएनपीए भारत के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शीर्ष 18 प्रकाशकों की डिजिटल इकाइयों का संगठन है। यह डिजिटल परिवेश में समाचार संगठनों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच समानता के साथ-साथ निष्पक्षता को बढ़ावा देता है।

पॉलिसीबाजार ने की ‘पीबी पे प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना

बीमा और वित्तीय सेवाओं में एक प्रमुख खिलाड़ी, पॉलिसीबाजार ने ‘पीबी पे प्राइवेट लिमिटेड’ नामक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना करके अपनी पेशकशों में विविधता लाने की योजना का अनावरण किया है। 20 मार्च, 2024 को निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित इस सहायक कंपनी का लक्ष्य नियामक मंजूरी के अधीन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भुगतान एकत्रीकरण सेवाओं में विशेषज्ञता हासिल करना है।

SBI Card ने Titan के साथ मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड

एसबीआई कार्ड ने टाइटन कंपनी के साथ मिलकर एक नया को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है, जिसे टाइटन एसबीआई कार्ड नाम दिया गया है। देश की सबसे बड़ी प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड फर्म ने घोषणा की है कि उसने टाइटन एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए टाइटन कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह एक खास शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जिसे विशेष रूप से ग्राहकों की एस्पिरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

साइमन हैरिस : आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री

साइमन हैरिस एक आयरिश राजनीतिज्ञ हैं जो लियो वराडकर के अचानक इस्तीफे के बाद आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री (ताओसीच) बनने के लिए वर्तमान में सबसे पसंदीदा हैं। 37 वर्षीय हैरिस वर्तमान में उच्च शिक्षा मंत्री हैं और अपनी युवावस्था से ही फाइन गेल पार्टी के सदस्य रहे हैं। हैरिस का जन्म 1986 में आयरलैंड के विकलो में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए डबलिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया, लेकिन राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी।

टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की श्रीजा अकुला ने महिला सिंगल्‍स का ख़िताब जीता

टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की श्रीजा अकुला ने लेबनान में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत-2, 2024 में महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता। दुनिया की 47वें नंबर की खिलाड़ी अकुला ने लक्ज़मबर्ग की सारा दे नुट्टे को हराकर अपने करियर का दूसरा डब्ल्यूटीटी सिंगल्‍स खिताब जीता। महिला डबल्स के फाइनल में श्रीजा अकुला और दिया चितले की जोड़ी ख़िताब जीतने में असफल रही। हांगकांग चीन की डू होई केम और झू चेंगझू ने उन्हें हराया। मिक्स्ड डबल्स खिताब के लिए भारत के पोयमंती बैस्या और आकाश पाल ने साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा को हराया, जबकि पुरुष डब्‍ल्‍स फाइनल में मानुष शाह और मानव ठक्कर ने लेबनान में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत-II टूर्नामेंट का खिताब जीता।

इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में नाहीद दिवेचा ने दो स्वर्ण पदक जीते

महाराष्ट्र की नाहीद दिवेचा ने पंचकूला में इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। बॉम्बे जिमखाना की सदस्य और शटल क्रेज़ अकादमी से जुड़ी दिवेचा ने हरियाणा की सुनीता सिंह पंवार को सीधे सेटों में हराकर महिला 50 एकल खिताब जीता। बाद में, नाहीद दिवेचा और किरण माकोडे की जोड़ी ने सीधे सेटों में शीर्ष वरीयता प्राप्त कर्नाटक की प्रबागरण सुब्बैया और जयश्री रघु की जोड़ी पर प्रभावशाली जीत के साथ मिकस्‍ड डबल्‍स फिफ्टी का खिताब जीता।

नयना जेम्स को इंडियन ओपन जंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

तीसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में, केरल की नयना जेम्स ने 6.67 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ अंक दर्ज करके स्वर्ण पदक हासिल किया। नयना की 6.67 मीटर की उपलब्धि उनके पिछले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 6.55 मीटर के लगभग सात वर्ष बाद आई। नयना की दूरी अंजू बॉबी जॉर्ज के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 16 सेमी और पेरिस मार्क से 19 सेमी पीछे थी।

अचीवर्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस : 24 मार्च

अचीवर्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Achievers) हर साल 24 मार्च को अचीवर्स और उनके उद्देश्य और आत्मविश्वास की मजबूत भावना का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। अचीवर्स वे लोग होते हैं जो लक्ष्य बनाते हैं और निर्धारित लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। अचीवर्स किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं चाहे वह कला, विज्ञान, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य या सामाजिक कार्य हो। अचीवर्स 2022 के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य सभी को एक उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने लक्ष्यों और सपनों को प्राप्त करने तक लगातार बना रहता है।

24 मार्च : असम राइफल्स का स्थापना दिवस

24 मार्च असम राइफल्स स्थापना दिवस मनाया जाता है। असम राइफल्स भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है। इसकी शुरुआत यह ब्रिटिश राज के तहत 1835 में हुई थी। यह दोहरी नियंत्रण संरचना वाला एकमात्र अर्धसैनिक बल असम राइफल्स है। इसका मतलब है कि इसका नियंत्रण भारतीय सेना के पास है, जबकि इसका वेतन और बुनियादी ढांचा गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। वर्तमान में, 65,143 कर्मियों की स्वीकृत संख्या के साथ असम राइफल्स की 46 बटालियन हैं। यह देश का सबसे पुराना अर्द्धसैनिक बल है, इसकी शुरुआत 1835 में हुई थी। असम राइफल्स का आदर्श वाक्य Sentinels of the North East है।

विश्व क्षय रोग दिवस : 24 मार्च

हर साल, 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विचार का प्रस्ताव इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज (International Union Against Tuberculosis and Lung Disease – IUATLD) ने किया था। इस दिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी चिन्हित किया गया है। इस बीमारी के कारण होने वाले विनाशकारी सामाजिक और आर्थिक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए दिवस को चिह्नित किया जा रहा है। साल 2024 की थीम है- यस! वी कैन एंड टीबी! (Yes! We can end TB!) इसका अर्थ है कि हां, हम टीबी का अंत कर सकते हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.