Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 August 2024

राष्ट्रपति ने किया103 वीरता पुरस्कारों की घोषणा

भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इसमें तीन मरणोपरांत सहित चार कीर्ति चक्र, चार मरणोपरांत सहित 18 शौर्य चक्र,दो मरणोपरांत सहित 63 सेना पदक (वीरता), 11 नौसेना पदक (वीरता) और छह वायु सेना पदक (वीरता) हैं। राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आर्मी डॉग केंट (मरणोपरांत) सहित 39 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है। इन ऑपरेशनों में ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, ऑपरेशन सहायता, ऑपरेशन हिफाजत, ऑपरेशन ऑर्किड और ऑपरेशन कच्छल शामिल हैं।
कीर्ति चक्र
1.कर्नल मनप्रीत सिंह, सिख लाइट इन्फैंट्री/19वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत), 2. मेजर मल्ला राम गोपाल नायडू, मराठा लाइट इन्फैंट्री/56वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स, 3. राइफलमैन रवि कुमार, जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री/63वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत), 4. पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट, जम्मू और कश्मीर पुलिस, सी/ओ 19वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

रामसर स्थलों की सूची में जुड़े तीन और स्थल, संख्या बढ़कर हुई 85

स्वंतत्रता दिवस से पहले देश में तीन स्थल और रामसर स्थलाें की सूची में शामिल हो गए हैं। तमिलनाडु से नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश से तवा जलाशय को भारत के रामसर स्थलों की सूची में जोड़ा गया है। इससे रामसर स्थलों की संख्या 85 तक पहुंच गई है, जो भारत में 13,58,068 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हैं।

जापानी PM किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे

14 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वे सितंबर में होने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के चीफ का चुनाव नहीं लड़ेंगे। जापान में सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री चुना जाता है। किशिदा की इस घोषणा के बाद अब तय हो गया है कि देश को एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा। जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का संसद के दोनों सदनों पर बहुमत है। PM किशिदा के चुनाव न लड़ने का ऐलान करने के बाद अब LDP अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाला ही जापान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। किशिदा 2021 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे। किशिदा का तीन साल का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है। जापान में पीएम किशिदा की लोकप्रियता में भारी गिरावट हुई है। इसकी वजह उनकी पार्टी पर लगने वाले भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।

थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधान मंत्री श्रेत्‍था थाविसिन को बर्खास्त कर दिया है

थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधान मंत्री श्रेत्‍था थाविसिन को अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके पूर्व वकील को नियुक्‍त करने के लिए पद से बर्खास्त कर दिया है, जिसे 16 साल पहले जेल हुई थी। इस मामले में कम से कम 40 पूर्व सीनेटरों ने अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें थाईलैंड के संविधान के स्पष्ट रूप से उल्‍लंघन और नैतिक मानकों का पालन नहीं होने पर प्रधानमंत्री श्रेत्‍था थाविसिन के फैसले पर सवाल उठाया गया था। इसके बाद न्यायाधीशों ने श्रेत्था को पद से हटाने के लिए 5-4 से वोट दिया।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने एमपॉक्‍स को लगातार दूसरे वर्ष वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य आपदा किया घोषित

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने एमपॉक्‍स को लगातार दूसरे वर्ष वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य आपदा घोषित किया है। इस वायरल संक्रमण की शुरूआत अफ्रीकी देश कांगो से हुई थी, जो बाद में पडोसी देशों बुरूंडी, केन्‍या, रवांडा और युगांडा में फैल गई। एमपॉक्‍स संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने से फैलने वाला रोग है। कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकता है। एमपॉक्‍स पीडि‍त व्‍यक्ति में बुखार और फुंसी की समस्‍या होती है। इस वर्ष अफ्रीकी महाद्वीप में एमपॉक्‍स के 17 हजार से अधिक संदिग्‍ध मामलों और पांच सौ से अधिक मौतों को देखते हुए अफ्रीकी स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसे आपदा घोषित किया था।

बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ​’तरंग शक्ति’ का पहला चरण समाप्त, 29 अगस्त से 14 सितंबर तक​ जोधपुर में होगा अंतिम चरण

14 अगस्त को भारतीय वायु सेना (IAF) के सबसे बड़े बहुपक्षीय हवाई अभ्यास तरंग शक्ति के पहले चरण का समापन हुआ। IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस अभ्यास को द्विवार्षिक आयोजन बनाने की घोषणा की। तरंग शक्ति अभ्यास का दूसरा चरण 1 से 14 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित होगा। इस अभ्यास में 18 देश हिस्सा लेंगे, जिनमें से 10 के पास एयर एसेट्स हैं। इसमें भारतीय वायुसेना और विदेशों के कुल 150 विमान शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ग्रीस, सिंगापुर, यूएई, अमेरिका और 18 ऑब्जर्वर देश भाग लेंगे।

डीआरडीओ ने अपनी पहली लंबी दूरी तक मार करने वाली ग्‍लाईड बम फलाईट-गौरव का किया सफल परीक्षण

13 अगस्त को भारत ने ओडिशा के तट से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB) का पहला सफल परीक्षण किया। इस बम को वायुसेना के सुखोई MK-I फाइटर जेट से लॉन्च किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि फ्लाइट टेस्ट के दौरान ग्लाइड बम ने लॉन्ग व्हीलर आइलैंड पर बनाए गए टारगेट को सटीक हिट किया। 'गौरव' हवा में लॉन्च किया जाने वाला 1000 किलोग्राम का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी के टारगेट को हिट करने में सक्षम है। लॉन्चिंग के बाद यह ग्लाइड बम बेहद सटीक हाइब्रिड नैविगेशन स्कीम की मदद से टारगेट की तरफ बढ़ता है। टेस्ट लॉन्च का पूरा फ्लाइट डेटा टेलिमेट्री एंड इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम ने कैप्चर किया। इस सिस्टम को इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज ने पूरे तट पर डिप्लॉय किया था। इस ग्लाइड बम को हैदराबाद के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) ने बनाया है।

स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

13 अगस्त को जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डेवलप किया है। इसे दुश्मन के टैंक और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मिसाइल से रात में भी हमले किए जा सकते हैं, जिसे भारतीय थल सेना और पैरा कमांडो के लिए तैयारी किया गया है। MP-ATGM हथियार प्रणाली का वजन 14.5 किलोग्राम है और लंबाई 4.3 फीट है। इसे पहली बार कंधे पर रखकर रॉकेट लॉन्चर की तरह लॉन्च किया गया। इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.5 किलोमीटर है, जिसमें टैंडम चार्ज हीट और पेनीट्रेशन वॉरहेड लगा सकते हैं।

भारतीय राजस्‍व सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है

भारतीय राजस्‍व सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को स्‍वीकृति दी है। श्री नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी।

हॉकी इंडिया ने 16 नंबर की जर्सी रिटायर की

14 अगस्त को हॉकी इंडिया ने गोलकीपिंग के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में पेरिस ओलिंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हॉकी से संन्यास ले लिया। जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी जस की तस ही रहेगी। पीआर श्रीजेश अब जूनियर हॉकी टीम के कोच होंगे। श्रीजेश ने 22 जुलाई को इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इससे पहले उन्होंने ओलिंपिक 2020 में भारतीय नेशनल टीम के साथ गेम्स में हिस्सा लिया था। टोक्यो 2020 ओलिंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। श्रीजेश ने इंचियोन 2014 और हांगझोऊ 2022 में दो गोल्ड समेत तीन एशियाई खेल पदक भी जीते हैं। श्रीजेश ने 2006 में भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के लिए डेब्यू किया था। श्रीजेश अपने देश के लिए कुल 328 हॉकी मैच खेल चुके हैं। पीआर श्रीजेश को 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। वे 2021 में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 और 2022 में लगातार FIH गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी जीते हैं।

मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने

14 अगस्त को BCCI ने 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाया है। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। अब मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रही यह सीरीज मोर्कल का पहला असाइनमेंट होगा। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं। मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। म्हाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए। मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं।

पैरा खिलाड़ियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए भारतीय पैरालंपिक समिति ने स्वयं एनजीओ के साथ करार किया

पेरिस पैरालंपिक 2024 से पहले भारतीय पैरालंपिक समिति ने आधिकारिक एक्सेसिबिलिटी पार्टनर के रूप में स्वयं के साथ करार किया है। इसके तहत एक्सेसिबिलिटी संगठन स्वयं भारतीय पैरा-खिलाड़ियों के पूरे दल के लिए परिवहन को सुगम्य और समावेशी बनाएगी, जिससे उनकी आवाजाही सुचारू और सहज हो सकेगी। 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पेरिस पैरालंपिक 2024 में, विश्व भर से 4,000 से अधिक खिलाड़ी 22 विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता अपने विविधता और रोमांच के लिए प्रसिद्ध होगी। ‘स्वयं’, जो कि स्मिनू जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट की एक गैर-लाभकारी पहल है, पिछले 4-5 वर्षों से पीसीआई के साथ मिलकर सुगम्यता के क्षेत्र में काम कर रही है। स्वयं, सुगम्य परिवहन सेवाएं प्रदान करने और उन होटलों एवं भवनों का विस्तृत ऑडिट आयोजित करेगी, जहां पैरा-खिलाड़ी नई दिल्ली में ठहरेंगे, और इसे सुगम्यता को बढ़ावा देने का कार्य जारी रखेगी। स्वयं ने इससे पहले भी पीसीआई को पूर्णतः “सुगम्यवाहन” डोनेट कर, सुगम्यता को बढ़ाने और दिव्यांग खिलाड़ियों के समर्थन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जीशान अली ने भारतीय डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया

जीशान अली ने भारतीय डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि वे राष्ट्रीय टेनिस सेंटर- एनटीसी के विकास पर ध्यान लगाना चाहते हैं। जीशान, दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले से पहले नंदन बाल की जगह टीम के कोच बने थे जब देश के शीर्ष खिलाड़ियों ने खेलने की बेहतर परिस्थितियां मुहैया कराने की मांग करते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ- एआईटीए के खिलाफ बगावत कर दी थी।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

2021 से हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे सभी लोग जिन्‍होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और अपनी जडों से अलग हो गए। उनके सम्‍मान में सरकार ने 2021 में 14 अगस्‍त को हर साल विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फैसला लिया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.