Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

2 October 2024

पीएम मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में जमैका के समकक्ष एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने को लेकर वार्ता हुई। बैठक के दौरान व्यापार, निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल परिवर्तन, विकास साझेदारी, शिक्षा, क्षमता निर्माण और लोगों से लोगों से संपर्कों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं की उपस्थिति में भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) का आदान-प्रदान किया गया। वे 3 अक्टूबर तक 4 दिन की भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन AFMS की पहली महिला महानिदेशक बनीं

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) का महानिदेशक पद संभाल लिया। वह यह पदभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वे 46वीं DG AFMS बनी हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे पहले, वे डीजी चिकित्सा सेवा (नौसेना), डीजी चिकित्सा सेवा (वायुसेना) और पुणे स्थित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय (एएफएमसी) निदेशक और कमांडेंट के प्रतिष्ठित पदों पर रही हैं। वे एएफएमसी, पुणे की पूर्व छात्रा हैं और उन्‍होंने दिसंबर 1985 में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में कार्यभार संभाला था। वे एएफएमसी, पुणे से रेडियोडायग्नोसिस में एमडी हैं। उन्हें वर्ष 2024 में अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया। इससे पहले, उन्‍हें वर्ष 2021 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ प्रशस्ति (2017), चीफ ऑफ नेवल स्टाफ प्रशस्ति (2001) और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशस्ति (2013) से भी सम्मानित किया गया है।

रवि आहूजा बनेंगे सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के नए CEO

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के CEO टोनी विंसीक्वेरा अगले साल की शुरुआत में अपने पद से हट जाएंगे। उसके बाद 2 जनवरी, 2025 से रवि आहूजा उनकी जगह लेंगे। टोनी, टोक्यो स्थित सोनी ग्रुप कॉर्प की हॉलीवुड आर्म में पदभार संभालेंगे। रवि आहूजा 2021 में प्रोडक्शन बिजनेस की देखरेख के लिए सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट में शामिल हुए थे। रवि आहूजा सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (SPT) के सभी प्रोडक्शन व्यवसायों और ग्लोबल टेलीविजन स्टूडियो के अध्यक्ष के रूप में SPE में शामिल हुए थे। SPE में शामिल होने के बाद रवि आहूजा ने SPE की M&A गतिविधियों की भी देखरेख की है। उन्होंने कई अवार्ड विनिंग सीरीज को बनाया, जिसमें द क्राउन, द बॉयज, बेटर कॉल शाऊल, शार्क टैंक, द लास्ट ऑफ अस सहित कई अन्य शामिल हैं। वहीं, टोनी विंसीक्वेरा साल 2017 में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट में शामिल हुए थे। वह दिसंबर 2025 के अंत तक नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में कंपनी के लिए सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे।

अजीत कुमार सक्सेना को RINL के CMD का अतिरिक्त प्रभार मिला

भारत सरकार ने 30 सितंबर को अजीत कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। RINL, विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई है। सक्सेना अभी इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) हैं। मॉयल सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) , विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई इस्पात मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। RINL के सीएमडी अतुल भट्ट 9 सितंबर से 30 नवंबर तक व्यक्तिगत अवकाश पर हैं। इसके अलावा, भट्ट 30 नवंबर को रिटायर्ड हो रहे हैं, ऐसे में अजीत कुमार सक्सेना को RINL के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई।

इंडियन कंपनी ने खरीदा पहला इंग्लिश क्लब

इंग्लैंड का मशहूर हैम्पशायर काउंटी विदेशी मालिकाना हक रखने वाला पहला क्रिकेट क्लब बन गया है। पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रही हैम्पशायर और जीएमआर ग्रुप के बीच डील फाइनल हो गई है। इस डील के तहत जीएमआर ग्रुप की पैरेंट कंपनी जीजीपीएल को काउंटी की पैरेंट कंपनी हैम्पशायर स्पोर्ट्स में 53% हिस्सेदारी मिल गई है। वहीं, आने वाले 2 सालों में जीएमआर ग्रुप क्लब का 100 फीसदी अधिग्रहण कर लेगा। यहां खास बात यह है कि पहली बार किसी इंग्लिश क्रिकेट क्लब का अधिग्रहण भारतीय के कब्जे में आया है। हैम्पशायर के पूर्व चैयरमैन रॉब ब्रैंसग्रोव द्वारा 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद यह ग्रुप क्लब में बहुमत वाला शेयरहोल्डर बन गया है। इस डील के फाइनल होने में साउथ अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेले केविन पीटरसन का महत्वपूर्ण रोल रहा है। एक बार जीएमआर ग्रुप पूर्ण अध‍िग्रहण कर लेगा तो इंग्लैंड के रोजबाउल स्टेडियम का माल‍िकाना हक जीएमआर ग्रुप के पास आ जाएगा।

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में पीएम ई-ड्राइव योजना की शुरू

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में पीएम ई-ड्राइव योजना शुरू की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इस पहल से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में तेजी आएगी और घरेलू नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना पर दो वर्षों की अवधि में दस हजार नौ सौ करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय होगा। श्री कुमारस्वामी ने बताया कि ई-दोपहिया, ई-थ्री-व्हीलर, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और उभरते ईवी के लिए लगभग तीन हजार छह सौ अस्सी करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ई-एम्बुलेंस के लिए 500 करोड़ रुपये, लगभग 14 हजार ई-बसों की खरीद के लिए चार हजार तीन सौ निन्यानवे करोड़ रुपये और फास्ट चार्जर स्थापित करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये का परिव्यय सहित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई अन्य आवंटन आवंटित किए गए हैं। श्री कुमारस्वामी ने कहा कि ईवी खरीदारों के लिए आधार-प्रमाणीकृत ई-वाउचर पेश किए जाएंगे। ई-वाउचर उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों के लिए एक सहज अनुभव प्रदान करेंगे। पीएम ई-ड्राइव योजना का उद्देश्य ईवी अपनाने में तेजी लाना और पूरे देश में आवश्यक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना है, जिससे स्वच्छ और अधिक टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नलिन प्रभात ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। श्री प्रभात से पहले आर.आर स्वैन पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा अगस्त महीने में की थी।

नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव का पदभार संभाला

नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने ब्रुसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन-नेटो के महासचिव का पदभार संभाल लिया। श्री मार्क रुटे ने नेटो के महासचिव के रूप में अपने पहले संवाददाता सम्‍मेलन में सहयोगी देशों से नई चुनौतियों से निपटने के लिए रक्षा बजट बढाने का आह्वान किया। उन्होंने नेटो देशों से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने का भी आग्रह किया।

ताइवान में टाइफून क्रैथॉन

ताइवान में टाइफून क्रैथॉन नामक तूफान से बचाव के लिए लगभग 40 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है और संभावित प्रभावित क्षेत्रों से सात हजार सात सौ से अधिक लोगों को निकाला गया है। ताइवान प्रशासन के अनुसार टाइफून क्रैथॉन तूफान के 2.7 मिलियन लोगों की आबादी वाले दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर काऊशुंग से टकराने की आशंका है।

26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी-2024 दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू

26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी-2024 दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई, जिसमें भारतीय मंडप में भाग लेने वाली 29 अग्रणी कंपनियों के साथ एक मजबूत उपस्थिति रही। दुबई इलेक्ट्रिसिटी एंड वॉटर अथॉरिटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम तीन अक्‍टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, जल उपचार और पर्यावरण प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने इस प्रदर्शनी में भारतीय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय मंडप में कंपनियां उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन कर रही हैं जो हरित अर्थव्यवस्था का समर्थन करती हैं और सतत विकास लक्ष्यों को साकार करने में योगदान देती हैं। वेटेक्‍स-2024 में 14 देशों के 16 अंतरराष्ट्रीय मंडप शामिल हैं, जो टिकाऊ प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने में इसके वैश्विक महत्व को रेखांकित करते हैं।

7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का समापन समारोह रांची में आयोजित हुआ

7वां राष्ट्रीय पोषण माह 2024, 30 सितंबर 2024 को रांची, झारखंड में एक आधिकारिक समारोह में समाप्त हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और अन्य वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे। 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को आधिकारिक तौर पर 1 सितंबर 2024 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्नपूर्णा देवी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा शुभारंभ किया गया था। राष्ट्रीय पोषण माह प्रतिवर्ष 1-30 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाता है। 7वां राष्ट्रीय पोषण माह एनीमिया, विकास निगरानी, ​​पूरक आहार और पोषण भी पढाई भी पर केंद्रित था।

‘भारतजेन’ का शुभारंभ: सरकार दवारा वित्त पोषित पहली ‘मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल’ पहल

सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति में क्रांति लाने और भाषा, अभिव्यक्ति एवं कंप्यूटर संबंधी दृष्टिकोण में मूलभूत मॉडलों का एक समूह विकसित करके नागरिकों के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गई जेनरेटिव एआई से संबंधित एक अग्रणी पहल ‘भारतजेन’ का उद्घाटन नई दिल्ली में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह की वर्चुअल उपस्थिति में किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतरविषयी साइबर-भौतिकी प्रणाली से संबंधित राष्ट्रीय मिशन (एनएम-आईसीपीएस) के तहत आईआईटी बम्बई के नेतृत्व में यह पहल एक ऐसी जेनेरिक एआई प्रणाली बनाएगी जो विभिन्न भारतीय भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले मूल पाठ (टेक्स्ट) और मल्टीमॉडल कंटेंट सृजित कर सकती है। इस परियोजना का कार्यान्वयन आईआईटी बम्बई में आईओटी तथा आईओई से संबंधित टीआईएच फाउंडेशन द्वारा अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के अकादमिक भागीदारों के साथ किया जाएगा। इन अकादमिक भागीदारों में आईआईटी बम्बई, आईआईआईटी हैदराबाद, आईआईटी मंडी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईएम इंदौर और आईआईटी मद्रास शामिल हैं।

भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ के सिलसिले में रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक, नई दिल्ली से 7,000 किलोमीटर लंबी 'वायु वीर विजेता' कार रैली को गर्मजोशी से रवाना किया

भारतीय वायु सेना की 92 वीं वर्षगांठ के सिलसिले में, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 01 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय समर स्मारक, नई दिल्ली से 'वायु वीर विजेता' कार रैली को रवाना किया। इसके साथ ही, 50 से अधिक वायुवीर लद्दाख के थोइस के लिए रवाना हो गए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। लद्दाख के थोइस वे अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए अभियान शुरू करेंगे, जो नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए कुल 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। रैली के विभिन्न चरणों में पूर्व वायु सेना प्रमुख भी भाग लेंगे। इस रैली को औपचारिक रूप से 8 अक्टूबर को थोइस में झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह समुद्र तल से 3,068 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंचे वायु सेना स्टेशनों में से एक है। 29 अक्टूबर, 2024 को तवांग में रैली का समापन होगा। इससे पहले वायु वीर लेह, कारगिल, श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, दरभंगा, बागडोगरा, हासिमआरा, गुवाहाटी, तेजपुर और दिरांग में रुकेंगे।

भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली

भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट मैच में हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में अपना नेतृत्व बरकरार रखा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण ढाई दिन का समय बर्बाद होने के बावजूद कानपुर टेस्ट मैच (27 सितंबर -1 अक्टूबर 2024) में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टेस्ट मैच में खोए समय की भरपाई के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले आक्रामक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कई कीर्तिमान भी बनाए गए। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत ने मैच जीतने के लिए 95 रन सिर्फ 17.2 ओवर में बना कर मैच को अंतिम दिन के चायकाल से पहले ही मैच खत्म कर दिया। इससे पहले भारत ने चेन्नई टेस्ट (19-22 सितंबर 2024) में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। चेन्नई में जीत के साथ, भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद हार से अधिक टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया।

भारतीय पुरुष टीम ने एसएएफ़एफ़ अंडर 17 चैंपियनशिप जीता

प्रतियोगिता में अपराजित भारतीय फुटबॉल टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर 2024 पुरुष सेफ (एसएएफ़एफ़) अंडर 17 चैम्पियनशिप जीती। फाइनल 30 सितंबर 2024 को थिम्पू, भूटान के चांगलिमिथांग स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय लड़कों की फुटबॉल टीम, जिसे ब्लू कोल्ट्स के नाम से भी जाना जाता है, पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रही। एसएएफ़एफ़ पुरुष आयु वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल में भारत और बांग्लादेश पांच बार आमने-सामने हुए हैं। भारत ने अब तक चार बार जीता है - 2019 में अंडर 18, 2022 में अंडर 20, 2023 में अंडर 16 और 2024 में अंडर 17। बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार 2015 में अंडर 16 जीता है। 2024 पुरुष एसएएफ़एफ़ अंडर 17 चैम्पियनशिप 22-30 सितंबर 2024 तक थिम्पू, भूटान में आयोजित की गई थी।

जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय निशानेबाज पार्थ राकेश ने जीते दो स्वर्ण पदक

निशानेबाजी में पेरू के लीमा में जारी तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ की जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप की पुरुषों की टीम स्‍पर्धा में जीत के साथ भारतीय निशानेबाज पार्थ राकेश माने ने दस मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दोहरा स्वर्ण जीता है। दस मीटर एयर राइफल का निजी खिताब जीतने के बाद अजय मलिक और अभिनव साव के साथ पार्थ ने दस मीटर एयर राइफल पुरुषों की टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण जीता। जूनियर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्‍पर्धा में गौतमी भनोट, संभवी क्षीरसागर और अनुष्का ठाकुर ने भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया।

34वाँ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

1 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर में 34वां अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। यह दिन 21वीं सदी में वृद्धजनों की बढ़ती जनसंख्या के अवसरों और चुनौतियों का हल तलाश करना तथा सभी उम्र के लोगों के लिए समाज के विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया और नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र एक वृद्ध व्यक्ति को 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति के रूप में परिभाषित करता है, जबकि भारत में, वृद्ध व्यक्ति या वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति होते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर 1990 को 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया। पहला अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 1991 को मनाया गया था। 34वें अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय - सम्मान के साथ वृद्ध होना: दुनिया भर में वृद्ध व्यक्तियों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व है ।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.