Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

6 May 2023

प्रधानमंत्री ने फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में निमंत्रण देने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने श्री मोदी को आमंत्रित करते हुए एक संदेश में कहा, “प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथिके रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुतखुशी होगी।” 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस समारोह में भाग लेने के बाद यह दूसरी बार है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री पेरिस में 14 जुलाई को होने वाले समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे। पेरिस में श्री मोदी की उपस्थिति को विशेष महत्व के संकेत के रूप में वर्णित किया जा रहा है क्योंकि भारत और फ्रांस 1998 में शुरू की गई रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा इजराइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डीडीआरएंडडी) के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

भारत और इजराइल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विज्ञान वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा इजराइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डीडीआर एंड डी) के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन विशिष्‍ट परियोजनाओं को लागू करने के माध्‍यम से पारस्‍परिक रूप से सहमत औद्योगिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में औद्योगिक अनुसंधान और विकास कार्यक्रमों में सहयोग को सक्षम बनाएगा। सहयोग में हेल्‍थ केयर सहित एयरो स्‍पेस और इलेक्‍टॉनिक्‍स इंस्‍ट्रूमेंटेशन, सिविल, अवसंरचना तथा इंजीनियरिंग, रसायन तथा पेट्रो केमिकल्‍स, ऊर्जा उपकरणों सहित सतत ऊर्जा, इकोलॉजी, पर्यावरण, पृथ्‍वी और समुद्र विज्ञान तथा जल, खनन, खनिज, धातु और पदार्थ, कृषि, पोषण तथा जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल है। समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से सहयोग को आगे बढाया जाएगा तथा औद्योगिक प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढाने के लिए सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी के प्रमुखों के नेतृत्‍व में एक संयुक्‍त संचालन समिति द्वारा क्रियान्‍वयन की निगरानी की जाएगी।

राजनाथ सिंह और उनके मालदीव समकक्ष ने MNDF एकथा बंदरगाह की आधारशिला रखी

हाल ही में भारत और मालदीव ने उथुरु थिला फाल्हु (UTF) एटोल (माले से कुछ मील दूर उत्तर-पश्चिम में) के सिफवारु में मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के तटरक्षक बल के लिये एक बंदरगाह- 'एकथा हार्बर' का निर्माण शुरू कर अपने बढ़ते रक्षा सहयोग में एक बड़ा कदम उठाया है। तटरक्षक बल का विकास भारत की सबसे बड़ी अनुदान सहायता परियोजनाओं में से एक है। UTF हार्बर प्रोजेक्ट की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और नई दिल्ली IOR में अपने प्रभाव का विस्तार करने के चीन के प्रयासों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित माले के साथ संबंधों का विस्तार करने की मांग कर रहा है।

ईरान में क़ैद तीन महिला पत्रकार, यूनेस्को प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित

जेल में बंद तीन महिला पत्रकारों- ईरान की निलोफर हमीदी, इलाहेह मोहम्मदी और नरगिस मोहम्मदी को सच्चाई एवं जवाबदेही के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिये यूनेस्को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज़ 2023 से सम्मानित किया गया है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष 3 मई को मनाया जाता है। यूनेस्को के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विश्व भर के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जनादेश है। विश्व स्तर पर महिला पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को बढ़ते हमलों का सामना करना पड़ता है, चाहे वास्तविक जीवन में हो या ऑनलाइन, जिसमें पत्रकारों को कलंकित करना, अभद्र भाषा, ट्रोलिंग, शारीरिक हमला, बलात्कार तथा यहाँ तक कि हत्या भी शामिल है। एजेंसी उनकी सुरक्षा की हिमायती है और उनके द्वारा किये गए अच्छे प्रयासों की पहचान करने एवं इन हमलों का सामना करने के उद्देश्य से सिफारिशों को साझा करने के लिये भागीदारों के साथ सहयोग करती है। यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज़ की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी। यह प्रतिवर्ष किसी ऐसे व्यक्ति, संगठन या संस्था को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।

रूसी लेखिका मारिया स्टेपानोवा ने लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023 जीता

वर्तमान में बर्लिन में रहने वाली एक रूसी लेखिका मारिया स्टेपानोवा नेप्रतिष्ठित लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023 जीता है। उनका उपन्यास, ‘In Memory of Memory’, जिसमें स्टालिनवाद और सोवियत संघ के अंत के विषयों पर विस्तार से बात की गई है, ने उन्हें 2021 में बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित किया था। उनके कविता संग्रह, ‘Girls Without Clothes’, ने उन्हें प्रतिष्ठित लेपज़िग पुस्तक पुरस्कार जीतने का मौका दिया।

न्यायमूर्ति टीएस शिवगणनम कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर न्यायमूर्ति टीएस शिवगनानम को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। न्यायमूर्ति शिवगनानम, जो अदालत में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश रहे हैं, 31 मार्च, 2023 से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे।

एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली वायुसेना अकादमी में भारत-श्रीलंका मैत्री ऑडिटोरियम की आधारशिला रखी

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली में वायु सेना अकादमी में भारत-श्रीलंका मैत्री ऑडिटोरियम की आधारशिला रखी। इसे 25 करोड श्रीलंकाई रुपये के भारतीय अनुदान से तैयार किया जाएगा। श्री चौधरी की चार दिन की श्रीलंका यात्रा संपन्‍न हो रही है। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्‍होंने श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्‍व और श्रीलंकाई सशस्‍त्र बलों के कमांडरों से मुलाकात कर सुरक्षा संबंधी साझा चुनौतियों पर चर्चा की है।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के जोगीघोपा में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के जोगीघोपा में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के निर्माण स्थल का दौरा किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य परियोजना की प्रगति की समीक्षा करना था। इस पार्क को सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इस पहले एमएमएलपी का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा असम के जोगीघोपा में किया जा रहा है। इस पार्क को सड़क, रेल, वायु और जलमार्ग से जोड़ा जाएगा। इसका निर्माण ब्रह्मपुत्र के किनारे 317 एकड़ भूमि में किया जा रहा है।

सेबी ने कानूनी इकाई पहचानकर्ता (LEI) प्रणाली की शुरुआत की

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जारीकर्ताओं के लिए कानूनी इकाई पहचानकर्ता (LEI) प्रणाली की शुरुआत की है जो गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों, प्रतिभूतिकृत ऋण उपकरणों और सुरक्षा प्राप्तियों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रहे हैं। LEI वित्तीय लेनदेन में भाग लेने वाली कानूनी संस्थाओं के लिए एक अद्वितीय वैश्विक पहचानकर्ता है। इसका उद्देश्य वैश्विक संदर्भ डेटा सिस्टम बनाना है जो विशिष्ट रूप से प्रत्येक कानूनी इकाई की पहचान करता है जो वित्तीय लेनदेन के लिए एक पार्टी है। LEI कोड एक 20-अक्षर का कोड है जो कानूनी रूप से विशिष्ट संस्थाओं की पहचान करता है जो वित्तीय लेनदेन में संलग्न हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने LEI कोड प्राप्त करने के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक के कुल जोखिम वाले गैर-व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को अनिवार्य कर दिया है। सेबी ने बकाया सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों, प्रतिभूतिकृत ऋण उपकरणों, और सुरक्षा रसीदों वाले जारीकर्ताओं के लिए क्रमशः 1 सितंबर तक LEI कोड प्राप्त करने और कॉर्पोरेट बॉन्ड और डिपॉजिटरी के केंद्रीकृत डेटाबेस में रिपोर्ट करने की समय सीमा निर्दिष्ट की है।

मुद्रा और वित्त पर RBI ने रिपोर्ट जारी की

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय वर्ष (FY) 2022-23 के लिए मुद्रा और वित्त पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट की थीम ‘Towards a Greener Cleaner India’ है, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सतत विकास को बढ़ावा देने पर भारत के फोकस को दर्शाती है। यह रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन के चार प्रमुख पहलुओं को संबोधित करती है, जिसमें इसके असाधारण आकार और तेज़ी, व्यापक आर्थिक प्रभाव, वित्तीय स्थिरता निहितार्थ और जलवायु जोखिम को कम करने की रणनीति शामिल है।

यूरोप का टॉप रिफाइनरी आपूर्तिकर्ता बना भारत: केप्लर

केप्लर के आंकड़ों से पता चला है कि भारत सऊदी अरब को पीछे छोड़ते हुए यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है। यूरोप भारत से अपने परिष्कृत ईंधन आयात को प्रति दिन 360,000 बैरल से अधिक बढ़ाने के लिए तैयार है, हालांकि यह अंततः मास्को के कच्चे तेल की अधिक मांग पैदा करता है, जो माल ढुलाई लागत वहन करता है। भारत में रूस का कच्चे तेल का आयात अप्रैल में प्रति दिन 2 मिलियन बैरल से अधिक होने की उम्मीद है, जो भारत के कुल तेल आयात का लगभग 44% है। यूक्रेन युद्ध के दौरान, रियायती दरों पर तेल की पेशकश करने के बाद रूस भारत के लिए एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन गया।फरवरी में, रूस मूल्य के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक था, इसके बाद सऊदी अरब और इराक थे। पिछले साल फरवरी में रूस ने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला किया था। इस हमले के कारण अमेरिका और यूरोप की कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने रूस के ऊपर आर्थिक पाबंदियां लगाई हैं। यूरोप ईंधन के मामले में रूस पर निर्भर रहता आया है। बदले हालात में यूरोप ने रूस से रिफाइंड ईंधनों की खरीद बंद की है तो अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत पर उसकी निर्भरता बढ़ी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड का वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल समाप्‍त होने की घोषणा की

विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यू.एच.ओ. ने कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के समाप्‍त होने की घोषणा की है। डब्ल्यू.एच.ओ. का यह बयान महामारी की समाप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है। डब्ल्यू.एच.ओ. की अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम आपातकाल समिति ने कोविड महामारी पर चर्चा की। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने जनवरी 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस अधनॉम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से महामारी के मामले कम हो रहे हैं। कोरोना वायरस से मृत्यु दर जनवरी 2021 में प्रति सप्ताह एक लाख से अधिक थी, जो इस वर्ष गिरकर 24 अप्रैल को मात्र साढे तीन हजार के आसपास आ गई। डॉ टेड्रोस ने कहा कि महामारी से कम से कम 70 लाख लोगों की मृत्‍यु हुई है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोरोना वायरस अभी खत्‍म नहीं हुआ है और अपना स्‍वरूप बदल रहा है जिससे व‍ैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम बना हुआ है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर त्‍यागपत्र वापस लिया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया। श्री पवार ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इस्तीफा वापस लेने की मांग और वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का वह सम्मान करते हैं। श्री पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के ऊपर मोचा चक्रवात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक चेतावनी जारी की है कि 6 मई, 2023 के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है। मौसम के प्रारूप के आधार पर IMD के प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, चक्रवात संभावित रूप से 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है। यह इस वर्ष बनने वाला पहला चक्रवात होगा और लाल सागर तट पर स्थित येमिनी शहर मोचा (मोखा) के आधार पर यमन द्वारा प्रस्तावित चक्रवात को मोचा नाम दिया जाएगा। इस चक्रवात का नामकरण विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार किया गया था, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक चक्रवात का नाम ऐसे उदाहरणों में भ्रम से बचने के लिये रखा जाना चाहिये जहाँ एक स्थान पर कई प्रणालियाँ संचालित होती हैं। चक्रवात एक मौसमी परिघटना है जो निम्न दाब केंद्र और इसके चारों ओर परिसंचरण वाली तेज़ पवनों की विशेषता है। यह बाढ़, तूफान और भूस्खलन का कारण बन सकता है, जिसके परिणामस्वरूप जीवन और परिसंपत्ति की क्षति हो सकती है। स्थान और मौसम की स्थिति के आधार पर चक्रवातों को उष्णकटिबंधीय चक्रवात, अत्यधिक उष्णकटिबंधीय चक्रवात और ध्रुवीय निम्नदाब पेटियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

बीआईजेडएएमपी (बिजएम्‍प)-एसआरआई कोष के माध्‍यम से पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में व्‍यवसाय बढ़ाने के लिए पहला आउटरिच कार्यक्रम दीमापुर, नागालैंड में आयोजित

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री बी.बी स्‍वैन ने 4 मई, 2023 को दीमापुर, नागालैंड में अपने आत्‍मनिर्भर भारत (एसआरआई) कोष के अंतर्गत एनएसआईसी वैंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (एनवीसीएफएल) के सहयोग से सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित आउटरिच कार्यक्रम बीजएम्प (BizAmp) की अध्‍यक्षता की। BizAmp देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला आउटरीच प्रोग्राम है जो NVCFL के SRI फंड के माध्यम से पूंजीगत लाभों को अधिकतम करने पर केंद्रित है। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को सशक्त बनाना और SRI फंड के तहत लाभों का उपयोग करके उनके व्यवसायों को बढ़ाना है। इस आयोजन में लाभार्थी MSME के लिये अपनी स्टोरी प्रस्तुत करने और अन्य MSME को प्रेरित करने के लिये एक समर्पित फोरम शामिल था। इस कार्यक्रम ने विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के उद्योग सचिवों की उपस्थिति के साथ राज्य और केंद्र सरकार के ठोस प्रयासों को प्रदर्शित किया, जिन्होंने MSME के विकास में सहायता के लिये तैयार की गई विभिन्न नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

वर्ष 2023-24 के दौरान मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में वर्ष 2023-24 के लिये पशुपालन और डेयरी किसानों (Animal Husbandry, Dairying, and Fisheries- ADHF) हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) राष्ट्रव्यापी अभियान का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। यह अभियान 1 मई, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी पात्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड के लाभों का विस्तार करना है। इस अभियान से मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी गतिविधियों में लगे सभी छोटे व सीमांत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में एक दुर्लभ ब्लैक टाइगर की मौत

हाल ही में ओडिशा के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में एक दुर्लभ ब्लैक टाइगर की मौत की सूचना मिली है। ब्लैक टाइगर, बंगाल टाइगर की ही दुर्लभ रंग-रूप की प्रजाति है और यह कोई विशिष्ट प्रजाति या भौगोलिक उप-प्रजाति नहीं है। ट्रांसमेम्ब्रेन एमिनोपेप्टिडेज़ क्यू (टैकपेप) जीन में एकल उत्परिवर्तन ऊपरी खाल के रंग और स्वरूप हेतु होता है जो जंगली बिल्लियों को उनका काला रंग प्रदान करता है। ऐसे बाघों के असामान्य रूप से गहरे या काले रंग को स्यूडो मेलानिस्टिक या छद्म रंग कहा जाता है। मेलानिस्टिक से तात्पर्य वर्णक के सामान्य स्तर से अधिक होने के कारण त्वचा/बालों का बहुत गहरा होना है (पदार्थ जो त्वचा/बालों को रंजकता देता है उसे मेलेनिन कहा जाता है)। इस बात की बहुत अधिक संभावना (लगभग 60%) है कि सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व से यादृच्छिक रूप से चुने गए बाघ में उत्परिवर्तित जीन होगा।

मार्गेरिटा डेला वैले की वोडाफोन के सीईओ के रूप में नियक्ति

दिसंबर 2022 में निक रीड के पद छोड़ने के बाद से मार्गेरिटा डेला वैले वोडाफोन समूह की अंतरिम सीईओ हैं। वोडाफोन समूह ने घोषणा की कि डेला वैले को स्थायी मुख्य कार्यकारी के रूप में नामित किया गया है। वोडाफोन में डेला वैले के करियर में विपणन, परिचालन, वाणिज्यिक और वित्तीय पद शामिल हैं।

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग खिताब जीता

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंक कर यह खिताब जीता। चोपड़ा (25) ने वर्ष 2022 के सितंबर में स्विजटजरलैंड में आयोजित डायमंड लीग की ट्रॉफी जीती थी और इस साल बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए दोहा में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका जो उनके करियर का चौथा बेहतरीन प्रदर्शन है और अंतिम समय तक सूची में शीर्ष पर रहे।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर और श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लोगो, शुभंकर, मशाल, गान और जर्सी का शुभारंभ किया

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लखनऊ में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 के आधिकारिक लोगो, शुभंकर, मशाल, गान और जर्सी को पूरे उत्साह के साथ लॉन्च किया। शुभंकर जीतू, बारासिंघा का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक अद्भुत स्तनधारी है, जो एक शक्तिशाली शारीरिक बनावट और उल्लेखनीय गति वाला होता है। पिछले खेलो इंडिया खेलों के शुभंकर जया और विजय ने मंच पर जीतू का स्वागत किया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक मशाल 'शक्ति' न केवल अपनी विरासत और भावना की प्रतीक है, बल्कि एक ऐसी जीवंत इकाई भी है जो ऊर्जा से भरी हुई है। इस 12-दिवसीय केआईयूजी यूपी 2022 का आयोजन वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर के अलावा राज्य की राजधानी लखनऊ में किया जाएगा। दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कबड्डी प्रतियोगिता 23 मई, 2023 को नोएडा में शुरू होगी, जबकि कुछ अन्य स्पर्धाएं 24 मई, 2023 को विभिन्न स्थानों पर भी शुरू होंगी। इस यूनिवर्सिटी गेम्स, जो आधिकारिक तौर पर 25 मई से 03 जून, 2023 तक होंगे, में 200 भारतीय विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक एथलीट 21 खेल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उद्घाटन समारोह 25 मई, 2023 को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

जापानी टेबल टेनिस स्टार कसुमी इशिकावा ने की संन्यास की घोषणा

जापानी टेबल टेनिस स्टार कसुमी इशिकावा ने अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की। इशिकावा ने तीन साल लगातार तीन ओलंपिक खेलों में महिला टीम में मेडल जीते थे, जबकि वह पांच राष्ट्रीय महिला सिंगल्स चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं।

विश्व फुफ्फुसीय उच्च रक्तचाप दिवस : 5 मई

विश्व फुफ्फुसीय उच्च रक्तचाप दिवस (World Pulmonary Hypertension Day) 5 मई को मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है, जो पल्मोनरी हाइपरटेंशन (PH) के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने और इस स्थिति से पीड़ित लोगों को सहयोग करने हेतु मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत वर्ष 2012 में मैड्रिड, स्पेन में हुई थी, जहाँ रोगी संघों, रोग संगठनों एवं वैज्ञानिक समुदायों को एक साथ लाने हेतु एक कार्यक्रम तथा वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई थी। 5 मई को इसलिये चुना गया क्योंकि यह ज़हरीले रेपसीड तेल के कारण होने वाले फुफ्फुसीय उच्च रक्तचाप से स्पेन में मरने वाले पहले बच्चे की याद दिलाता है। इस वर्ष विश्व फुफ्फुसीय उच्च रक्तचाप दिवस 2023 की थीम "टुगेदर वी आर स्ट्रांगर" है, जो जागरूकता बढ़ाने, रोगियों एवं उनके परिवारों का सहयोग करने तथा देखभाल और उपचार तक पहुँच बढ़ाने का समर्थन करने हेतु एक-साथ आने के महत्त्व पर ज़ोर देती है। PH एक प्रकार का उच्च रक्तचाप है जो फेफड़ों तथा हृदय के दाहिने हिस्से की धमनियों को प्रभावित करता है। PH विभिन्न कारकों के कारण हो सकता है, जिसमें आनुवंशिकी, कुछ चिकित्सीय स्थितियाँ और विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आना शामिल है। PH के लक्षणों में साँस की तकलीफ, थकान, सीने में दर्द एवं बेहोशी शामिल हो सकते हैं।

कोयला खनिक दिवस 2023: 4 मई

पूरे देश में खनिकों के प्रयासों को चिह्नित करने के लिए हर साल 4 मई को राष्ट्रीय कोयला खनिक दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन हजारों खनिकों की कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार करता है और जश्न मनाता है जो इस खतरनाक क्षेत्र में काम करते हैं ताकि हम सुख-सुविधाओं से भरा जीवन जी सकें। भारत में कोयला खनन की शुरुआत 1774 में हुई जब ईस्ट इंडिया कंपनी के जॉन समर और सुएटोनियस ग्रांट हीटली ने दामोदर नदी के पश्चिम किनारे के साथ रानीगंज कोल फील्ड में वाणिज्यिक की खोज की। इसी दौरान देश में 1760 और 1840 के बीच औद्योगिक क्रांति भी चली थी। जिसमें कोयले का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर ईंधन और लोकोमोटिव इंजन और गर्मी इमारतों में किया गया। इसके बाद 1853 में रेलवे लोकोमोटिव की शुरुआत के बाद कोयले की मांग बढ़ती गई।

अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस : 3 मई

अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस (3 मई, 2023) पर केप तेंदुआ ट्रस्ट (CLT), एक सक्रिय शिकारी संरक्षण कार्यकारी समूह ने तेंदुओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिये एक नया पोर्टल लॉन्च किया। पोर्टल को वैश्विक तेंदुआ सम्मलेन (ग्लोबल लेपर्ड कॉन्फ्रेंस) में लॉन्च किया गया। तेंदुआ पकड़ में न आने वाला और रात्रि में विचरण करने वाला जानवर है जिसका आकार तथा रंग उसके निवास स्थान पर निर्भर करता है। वह बेहतरीन पर्वतारोही होता है जो पेड़ों में छिपकर अपना शिकार करता है। बिल्ली परिवार के सदस्य तेंदुए एशिया, उप-सहारा अफ्रीका, दक्षिणी रूस और भारतीय उप-महाद्वीप में पाए जाते हैं। भारतीय तेंदुआ (पैंथेरा पर्डस फुस्का) भारतीय उपमहाद्वीप में व्यापक रूप से पाया जानेवाला एक तेंदुआ है।

विश्व टूना दिवस: 02 मई

प्रत्येक वर्ष 2 मई को विश्व स्तर पर ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र (United Nations – UN) द्वारा टूना मछली के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की जाती है। टूना मनुष्यों के लिए भोजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है क्योंकि टूना मछली में ओमेगा 3, विटामिन बी 12, प्रोटीन और अन्य खनिज़ों जैसे कई समृद्ध गुण होते हैं।

महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का 89 साल की उम्र में निधन

महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया। 14 अप्रैल, 1934 को डरबन में मणिलाल गांधी और सुशीला मशरूवाला के घर जन्मे अरुण गांधी एक कार्यकर्ता के रूप में अपने दादा के नक्शेकदम पर चले। अरुण गांधी एक भारतीय-अमेरिकी कार्यकर्ता, वक्ता और लेखक हैं, जो अहिंसा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। अरुण गांधी कई पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें “Legacy of Love: My Education in the Path of Nonviolence” और “The Gift of Anger: And Other Lessons from My Grandfather Mahatma Gandhi.” शामिल हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.