Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

12 August 2023

राष्ट्रपति ने नेटवर्क 18 द्वारा आयोजित ‘राइजिंग इंडिया - शी शक्ति’ कार्यक्रम में भाग लिया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में ‘राइजिंग इंडिया - शी शक्ति’ कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम नेटवर्क 18 द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली विभिन्न महिलाओं को मान्यता देने, उनका सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस 2023 पर ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई गई

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘हर घर तिरंगामोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्सव (आकाम) पहली फेज के हिस्से के रूप में, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक देशभर में होने वाला है। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों को प्रेरित करना है कि वे अपने आवासों पर गर्व से राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करें।

ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में 'संवाद भूमि का-संवाद देश का' राष्ट्रीय मीडिया अभियान का उद्घाटन किया

ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में 'संवाद भूमि का-संवाद देश का' राष्ट्रीय मीडिया अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण और भू सम्‍पत्तियों मानचित्रों के डिजिटलीकरण की संतृप्ति के बारे में लोगों को जागरूक करना है। सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस महीने की आठ तारीख तक अधिकारों के रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण और पंजीकरण कार्यालयों के कंप्यूटरीकरण में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि 94 प्रतिशत रही है। देश में मानचित्रों का डिजिटलीकरण 76 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा भूमि अभिलेख विभाग सभी भूमि खंडों के लिए भू-आधार या विशिष्ट भूमि खंड पहचान संख्या प्रदान कर रहा है और एक साल में इसने लगभग 9 करोड़ भूखंडों को भू-आधार प्रदान किए हैं।

रेल मंत्रालय देश भर के रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित करेगा

रेल मंत्रालय, देशभर के रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित करेगा। इसका उद्देश्य सभी को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। मंत्रालय ने परियोजना की शुरूआत में पचास स्टेशनों की पहचान की है। इससे यात्रियों और आगंतुकों को रेलवे स्टेशनों पर आसानी से जनऔषधि उत्पाद मिल सकेंगे।

संसद ने केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 और एकीकृत वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया

संसद ने केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 तथा एकीकृत वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 पारित कर दिया। लोकसभा ने बिना चर्चा के ये विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये थे। राज्यसभा ने भी ये विधेयक ध्वनिमत से पारित किये। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने ये विधेयक पेश किए। केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023, केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन के लिए लाया गया है। एकीकृत वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 एकीकृत वस्तु और सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन करेगा। केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन मनी गेमिंग और वर्चुअल डिजिटल संपत्ति के बारे में बताता है। एकीकृत वस्तु और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 का उद्देश्‍य ऑनलाइन मनी गेमिंग को ऑनलाइन जानकारी और डेटा की पहुंच तथा पुनर्प्राप्ति सेवाओं की परिभाषा से बाहर करना है। जीएसटी परिषद की पिछले महीने हुई 50वीं बैठक में कैसीनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर लगाने की सिफारिश की गई थी।

अटल नवाचार मिशन ने इसरो के साथ मिलकर देश के स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्‍पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 शुरू किया

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के साथ मिलकर देश के स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्‍पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 शुरू किया है। कक्षा पांच से 12वीं तक के विद्यार्थी 20 सितंबर तक इसमें भाग लेकर आधुनिक अंतरिक्ष तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार प्रस्‍तुत कर सकते हैं। छात्रों को भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्‍य से यह मिशन शुरू किया गया है। विद्यार्थी, navarsedutech.com प्‍लेटफार्म पर अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं। इस अवसर पर मिशन के निदेशक डॉ० चिंतन वैष्‍णव ने कहा कि इसका उद्देश्य स्‍कूली छात्रों को अंतरिक्ष क्षेत्र के बारे में जागरूक बनाकर उन्‍हें अवसर प्रदान करना है जिससे वे नवाचार के लिए सक्षम बन सके।

हैदराबाद में भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (ADeX) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क (ADMF) लॉन्च किया गया

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के तारक रामाराव ने हैदराबाद में भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (ADeX) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क (ADMF) लॉन्च किया है। कृषि डेटा एक्‍सचेंज को कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के रूप में विकसित किया गया है और यह राज्य सरकार, विश्व आर्थिक मंच और भारतीय विज्ञान संस्थान के बीच एक सहयोग है।

केरल में 69वी नेहरू ट्रॉफी नौका दौड प्रतियोगिता

केरल में 69वी नेहरू ट्रॉफी नौका दौड प्रतियोगिता अलपुझा जिले में पुन्नामदा झील में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सर्प के आकार की 19 नौकाओं सहित 72 नौकाएं हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष अगस्त महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित होती है। यह दौड सुबह छोटी नौकाओं की हीट राउंड के साथ शुरू होगी। सर्प नौकाओं का हीट राउंड दोपहर बाद आयोजित होगा। फाइनल मुकाबले शाम को होंगे। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नौका दौड का उद्घाटन करेंगे। केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आशीष के. देसाई और दक्षिणी वायु सेना कमान के मुख्य कमांडर एयर मार्शल बालाकृष्णन मणिकंदन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के जानो भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हाल में विदेश से आए 60 प्रवासी युवा भी इस कार्यक्रम को देखेंगे। नौका दौड में भाग लेने वाली महिलाओं को ट्रेक सूट उपलब्ध कराया गया है।

पंजाब मंत्रीमंडल ने शहीदों और राष्‍ट्र नायकों के सम्मान में हर जिले के प्रमुख पार्क में शहीद स्मारक स्थापित करने को मंजूरी दी

पंजाब मंत्रीमंडल ने महान स्वतंत्रता सेनानियों और राष्‍ट्र नायकों के सम्मान में हर जिले के प्रमुख पार्क में शहीद स्मारक स्थापित करने को मंजूरी दी है। सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि स्मारक में संबंधित जिले के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम होंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को देश के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि सड़क पर होने वाली मौतों से लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से राज्य में सड़क सुरक्षा बल के गठन को भी मंजूरी दी गई है। यह बल राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के साढ़े पांच हजार किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा।

नागालैंड की पहली नागा परम्‍परागत भोजन प्रयोगशाला कोहिमा जिले में जपफू क्रिश्चियन कॉलेज में हुआ शुरू

नागालैंड की पहली नागा परम्‍परागत भोजन प्रयोगशाला का उद्घाटन कोहिमा जिले के जप्‍फू क्रिश्चियन कालेज में किया गया है। नागा परम्‍परागत भोजन प्रयोगशाला का उद्घाटन महिला संसाधन विकास और बागवानी मंत्री सल्हौतुओनुओ क्रुसे ने किया। इस पहल के लिए कॉलेज की प्रशंसा करते हुए श्रीमती क्रुसे ने कहा कि अपने अनुसंधान के हिस्‍से के रूप में कॉलेज नागालैंड के भोजन का मानचित्र तैयार करने का प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा है कि विद्यार्थी अपनी डिग्री के साथ - साथ कृषि, फूलों की खेती, बागवानी, कला और हस्‍तशिल्‍प की शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं। राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए जप्‍फू क्रिश्चियन कॉलेज यह पहल कर रहा है।

निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) ने दिल्ली-एनसीआर में "निवेशक सारथी" वैन लॉन्च किये

वित्तीय साक्षरता की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए, निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) की सीईओ सुश्री अनीता शाह अकेला ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में आईईपीएफए के मुख्यालय से "निवेशक सारथी" नामक दो निवेशक जागरूकता वैन का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम की थीम है - "अज्ञानता से वित्तीय स्वतंत्रता तक।" इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वित्तीय शिक्षा का प्रसार करना और धोखाधड़ी वाली योजनाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग करने की मंजूरी दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम के चयन पर आम सहमति बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 224-ए के तहत होगी। अंतरिम सरकार चुनाव की निगरानी करेगी। इससे पहले, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने देश की नेशनल असेंबली को भंग करने की मंजूरी दे दी। अगर तीन दिन के अंदर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई तो मामला संसदीय समिति के पास जाएगा। अगर समिति भी इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पाती है तो चुनाव आयोग साझा किए गए नामों की सूची में से दो दिन के अंदर कार्यवाहक प्रधानमंत्री का चयन करेगा।

पश्चिम अफ्रीकी देशों के समूह ने सैन्‍य तख्ता पलट प्रभावित नाइजर में क्षेत्रीय बल की तैनाती का आदेश दिया

पश्चिम अफ्रीका राज्य आर्थिक समुदाय-इ.सी.ओ.डब्‍ल्‍यू.ए.एस. के नेता सैन्‍य तख्‍ता पलट वाले देश नाइजर में संवैधानिक व्‍यवस्‍था बहाल करने के लिए एक क्षेत्रीय आपात फोर्स तैनात कर रहे हैं। इस समुदाय के नेताओं ने नाइजर की सैन्‍य व्‍यवस्‍था जुंटा को सत्‍ता त्‍यागने या संभावित सैन्य हस्‍तक्षेप का सामना करने की एक सप्‍ताह की समय सीमा दी थी। इस समय सीमा की समाप्ति के बाद यह कदम उठाया गया है। राजनीतिक हालात में बिना किसी बदलाव के रविवार को यह समय सीमा समाप्‍त हो गयी। एकोवास आयोग के अध्‍यक्ष ओमर एल्‍यू तुरे ने कहा कि इस समूह की अगली कार्रवाई किसी एक देश के बजाय संयुक्‍त होगी। इस बीच सत्‍तासीन नेताओं ने धमकी दी है कि किसी प्रकार के सैन्‍य हस्‍तक्षेप की स्थिति में अपदस्‍थ राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद बजौंम की हत्‍या कर दी जायेगी। 26 जुलाई को राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद बजौंम को अपदस्‍थ कर दिया गया था। उन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें उनके घर पर नजरबंद रखा जा रहा है।

एयर इंडिया ने अपना नया लोगो और डिजाइन जारी किया

एयर इंडिया ने 10 अगस्त 2023 को नई दिल्‍ली में एक समारोह के दौरान अपने लोगो और विमान को नया रूप दे दिया। एयर इंडिया ने अपने लोगो के हिस्से के रूप में एयर इंडिया ने लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा। नए लोगो का नाम ‘द विस्टा’ होगा। एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत का भी खुलासा किया। टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास को दर्शाता है। एयर इंडिया का नया लोगो एयरलाइन की नई पहचान और रीब्रांडिंग का हिस्सा है। नए लोगो की लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया टाटा ग्रुप के लिए एक व्यवसाय नहीं, पैशन है और ये पैशन एक राष्ट्रीय मिशन है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू किया इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023” शुरू की है। यह कार्यक्रम राज्य में महिलाओं को मुफ्त मोबाइल फोन, इंटरनेट और वॉयस कॉल सेवाएं प्रदान करता है। स्मार्टफोन का वितरण 10 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक होगा, जिसमें विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ISB ने नॉलेज पार्टनरशिप शुरू करने के लिए गोवा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी ने राज्य में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और प्रभाव पर ध्यान देने के साथ एक ज्ञान साझेदारी शुरू करने के लिए गोवा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में, योजना, सांख्यिकी और मूल्यांकन के निदेशक विजय बी सक्सेना और पणजी में संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अश्विनी छत्रे द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन की शर्तों के तहत, भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए गोवा लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य राज्य के अधिकारियों की क्षमताओं को बढ़ाना, उन्हें साक्ष्य-समर्थित नीतियों को प्रभावी ढंग से बनाने और कार्यान्वित करने के लिए उपकरणों के साथ सशक्त बनाना है।

कर्नाटक में हाथियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

कर्नाटक में हाथियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में हाथियों की संख्या 6,049 से बढ़कर 6,395 हो गई है। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने यह जानकारी दी। वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने मई में हुई हाथी की गणना की रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा कि यह साल 2017 में हुई अंतिम गणना की तुलना में 346 हाथियों की संख्या बढ़ी है। मंत्री ने बताया कि हाथियों की गणना हर पांच साल में की जाती है और पिछली गणना 2017 में हुई थी। बता दें, इस संकटग्रस्त प्रजाति की रक्षा करने के लिए 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है ताकि इनके निवास स्थल के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलायी जा सके और ये आराम से रह सके।

SBI लाइफ के एमडी और सीईओ के रूप में अमित झिंगरन की नियुक्ति को IRDAI की मिली मंजूरी

भारतीय जीवन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अमित झिंगरान की नियुक्ति को स्वीकृति दी है जो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त होंगे। अमित झिंगरान के पास बीमा क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है और वे हैदराबाद सर्कल के सहायक महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया भारत का पहला इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड

भारत का पहला भुगतान बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक भी बचत बैंक खाते के साथ अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया। डेबिट कार्ड को पॉली विनाइल क्लोराइड (आर-पीवीसी) सामग्री से तैयार किया जाएगा, जो सामान्य पीवीसी कार्ड के खिलाफ एक प्रमाणित पर्यावरण अनुकूल सामग्री है। यह परिचय स्थिरता के लिए बैंक के समर्पण और वित्तीय उद्योग के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रथाओं की वकालत करने के अपने अभियान के साथ मेल खाता है।

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मामले में भारत छठे स्थान पर

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, सुरक्षा के मामले में भारत का स्थान औसत से बेहतर है। हालांकि, भारत पड़ोसी देशों भूटान, बांग्लादेश और यहां तक कि नेपाल से पीछे है। वैश्विक गैर लाभकारी संगठन इंटरनेट सोसायटी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट कहती है कि इंटरनेट की मजबूती के मामले में दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। इस सूची में भारत का स्थान भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) के बाद है।

राजौरी के चिकरी वुड क्राफ्ट, अनंतनाग के मुश्कबुदजी चावल को मिला जीआई टैग

स्थानीय शिल्प कौशल और कृषि विरासत की एक महत्वपूर्ण मान्यता में, राजौरी जिले के राजौरी चिकरी वुड क्राफ्ट और अनंतनाग जिले के बेशकीमती मुश्कबुदजी चावल की किस्म को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग दिया गया है। ये लेबल इन उत्पादों की अनूठी प्रकृति और अद्वितीय गुणों को सूचित करते हैं, और उनकी मूल स्थलों की पहचान कराते हैं। यह उपलब्धि नाबार्ड, हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग और कृषि विभाग को शामिल करते हुए एक सहयोगी प्रयास का परिणाम है, जो दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था। जम्मू प्रांत के राजौरी जिले की पहाड़ी श्रृंखलाओं के भीतर स्थित, उत्तम चिकरी वुड क्राफ्ट जटिल कलात्मकता का प्रमाण है जीआई टैग इस शिल्प के अद्वितीय सार का समर्थन करता है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत और कुशल कौशल को दर्शाता है। कश्मीर के उच्च भू-मंडल से प्राप्त होने वाला, विशेष रूप से अनंतनाग जिले का मुख्य किराणा धान जिन्हें मुश्कबुद्जी चावल कहा जाता है, प्रीमियम खुशबदार शॉर्ट बोल्ड चावल की प्रमुख जाति के रूप में आता है।

बिहार, यूपी और तमिलनाडु में जनधन लाभार्थियों की संख्या सबसे ज्‍यादा

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमएमवाई) पूरे भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और व्यक्तियों को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में उभरी है। बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु 2022-23 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमएमवाई) के लाभार्थियों की सबसे अधिक संख्या वाले शीर्ष तीन राज्य हैं। 2022-23 के दौरान कुल 6.23 करोड़ जनधन खाते खोले गए।वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, योजना के अधिकतम लाभार्थियों वाले राज्यों की सूची में बिहार शीर्ष पर है, जो 2022-23 में 84,89,231 था। उत्तर प्रदेश 68,08,721 लाभार्थियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तमिलनाडु कुल 64,06,513 पीएमएमवाई लाभार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

विश्व स्टीलपैन दिवस 2023

त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रीय संगीत वाद्ययंत्र स्टीलपैन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक, सामाजिक और इसके सहसंबंध को पहचानने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का पहला विश्व स्टीलपैन दिवस 11 अगस्त 2023 को मनाया गया था। स्टीलपैन या स्टील ड्रम की शुरुआत 1930 के दशक के दौरान कैरेबियन के सबसे धनी देशों में से एक, त्रिनिदाद और टोबैगो (टी एंड टी) के द्वीपों में हुई थी। यह दिन पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा और यहां तक कि एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित) के क्षेत्रों में उनके उपयोग के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में स्टीलपैन की क्षमता को भी पहचानता है। 'स्टीलपैन' को अगस्त 1992 में त्रिनिदाद और टोबैगो का राष्ट्रीय संगीत वाद्ययंत्र घोषित किया गया था।

प्रधानमंत्री ने जाने-माने परमाणु भौतिक विज्ञानी श्री विकास सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने परमाणु भौतिक विज्ञानी श्री विकास सिन्हा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स एंड वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर के पूर्व निदेशक वैज्ञानिक विकास सिन्हा का निधन हो गया। 2001 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित, वह बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.