Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

2 March 2024

प्रधानमंत्री ने झारखंड के धनबाद में 35,700 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में सिंदरी से 35 हजार 7 सौ करोड़ रुपये की विकास परिय़ोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र की हैं। प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह उर्वरक संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा और देश के किसानों को लाभ होगा। यह गोरखपुर और रामागुंडम के उन उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद देश में पुनरुद्धार होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है, जिन्हें क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आरामबाग शहर में 7,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विकासात्मक परियोजनाएं रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने लगभग 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इंडियन ऑयल की 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी कच्चे तेल पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह पाइपलाइन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है। पाइपलाइन बरौनी रिफाइनरी, बोंगाईगांव रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी को सुरक्षित, लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कच्चे तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री ने खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में 120 टीएमटीपीए की क्षमता वाले इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट इस क्षेत्र का पहला एलपीजी बॉटलिंग प्लांट होगा। यह पश्चिम बंगाल में लगभग 14.5 लाख ग्राहकों को एलपीजी की आपूर्ति करेगी। प्रधानमंत्री ने कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर आधारभूत अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी।

रक्षा मंत्रालय ने मेक-इन-इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39,125 करोड़ रुपये से अधिक के पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39 हजार 125 करोड रुपये से अधिक लागत के 5 प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इन अनुबंधों का आदान-प्रदान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में नई दिल्‍ली में किया गया। पांच अनुबंधों में से पहला अनुबंध मिग-29 विमान के एयरो ईंजन की खरीदारी के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के साथ किया गया है। दो अनुबंध क्‍लोज इन-वेपन सिस्‍टम और उच्‍च क्षमता के रडार की खरीदारी के लिए लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ किए गए हैं। दो अनुबंध भारतीय सशस्‍त्र बलों के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और पोत आधारित ब्रह्मोस प्रणाली की खरीदारी के लिए ब्रह्मोस एयरोस्‍पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन समझौतों से स्‍वदेशी क्षमताओं को सशक्‍त बनाने में मदद मिलेगी और विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी। इन समझौतों से भविष्‍य में विदेशों पर निर्भरता कम होगी।

भारत और श्रीलंका ने कोलंबो में हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली परियोजना से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत और श्रीलंका ने कोलंबो में हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली परियोजना से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत सरकार, श्रीलंका सस्टेनेबल एनर्जी अथॉरिटी और एक निजी कंपनी के बीच हुआ। यह परियोजना जाफना के पास तीन द्वीपों डेल्फ़्ट, नैनातिवु और अनालाईतिवु पर केंद्रित होगी। श्रीलंका के ये द्वीप फिलहाल ऊर्जा ग्रिड से जुड़े नहीं हैं और यह परियोजना इन द्वीपों को सौर और पवन ऊर्जा उपलब्‍ध कराएगी। यह समझौता श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय ऊर्जा संबंधों और मानव केंद्रित विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारत ने Alliance for Global Good – Gender Equity and Equality के लिए गठबंधन शुरू किया

28 फरवरी 2024 को, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने Alliance for Global Good – Gender Equity and Equality के लिए लोगो और वेबसाइट लॉन्च की। यह गठबंधन G20 की अध्यक्षता के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए वैश्विक कार्रवाई का नेतृत्व करने में भारत के नेतृत्व को दर्शाता है। इस गठबंधन की उत्पत्ति भारत द्वारा हाल ही में आयोजित शिखर सम्मेलन में G20 नेताओं की घोषणा से हुई है। यह संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप लैंगिक समानता के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी और निवेश को सुविधाजनक बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करता है। प्रमुख लॉन्च इवेंट के गणमान्य व्यक्तियों में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष श्री बिल गेट्स और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के महानिदेशक श्री चंद्रजीत बनर्जी शामिल थे।

डेंगू की लहर के बाद पेरू ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की

पेरू सरकार ने देश में तेजी से बढ़ रहे डेंगू बुखार के प्रकोप को देखते हुए 90 दिनों की स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है। 27 फरवरी तक, पेरू के 25 क्षेत्रों में से 20 में 31,000 से अधिक मामले और 32 मौतें दर्ज की गई हैं। यह उपाय मच्छरों से फैलने वाली वायरल बीमारी को रोकने के लिए संसाधनों को तत्काल जुटाने में सक्षम बनाता है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में चार-दिवसीय तवी महोत्‍सव शुरु

जम्‍मू-कश्‍मीर में चार दिन के वी महोत्‍सव की शुरुआत 1 मार्च 2024 से हो गई है। इस महोत्‍सव में जम्‍मू क्षेत्र की कला, संस्‍कृति और विरासत दर्शायी जाएगी। इस वर्ष के महोत्‍सव में जम्‍मू की समृद्धि, विविध कलाओं और सांस्‍कृतिक विरासत को बढावा देने पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।

मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार चापचार कुट राज्य भर में पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार चापचार कुट राज्य भर में पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों लोग आइजोल में असम राइफल्स ग्राउंड-लम्मुअल में एकत्र हुए। उत्‍सव में गीतों और सांस्कृतिक नृत्यों के प्रदर्शन से मिज़ो समुदाय की पारंपरिक और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाया गया। यह त्यौहार हर साल मार्च महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। वर्ष की शुरुआत में झूम खेती के सबसे कठिन कार्य - जंगल साफ करने के पूरा होने के बाद, भगवान को धन्यवाद देने के लिए चपचार कुट मनाया जाता है।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 में वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी में सात दशमलव छह प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 में वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी में सात दशमलव छह प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। यह लगातार तीसरे वर्ष सात प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि है। मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में चार दशमलव तीन प्रतिशत की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में आठ दशमलव चार प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज हुई है। मंत्रालय ने कहा कि निर्माण क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024 में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज हुई है, जो मजबूत आवासीय मांग और सरकार की बुनियादी ढांचा क्षेत्र को प्रोत्‍साहन देने का प्रतीक है। इसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में मजबूत विनिर्माण वृद्धि और मजबूत सेवा क्षेत्र की वृद्धि ने वित्तीय वर्ष 2024 में ऊंची आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया है।

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5.49 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ 49 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कुछ कंपनियों और उनके बिजनेस नेटवर्क के ऑनलाइन जुआं सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्‍त होने की जानकारी मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच शुरू की गई। इन अवैध गतिविधियों से जुटाए गए फंड को कुछ संस्थाओं ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए भेजा था, जिसने धनशोधन निवारण अधिनियम का उल्लंघन किया।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (एमडब्ल्यूसी 24), बार्सिलोना, स्पेन

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने बार्सिलोना, स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (एमडब्ल्यूसी 24) में विभिन्न मंचों पर भारत की दूरसंचार प्रगति और वैश्विक सहयोग को प्रस्तुत किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत दुनिया में सबसे तेज 5जी रोलआउट और सभी क्षेत्रों में हो रहे डिजिटल परिवर्तन के साथ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एमडब्ल्यूसी 2024 की मेजबानी जीएसएमए द्वारा बार्सिलोना, स्पेन में की जा रही है। एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना की अधिकांश चर्चाएँ "फ्यूचर फर्स्ट" थीम के इर्द-गिर्द घूमती रहीं और उद्योगों, महाद्वीपों, प्रौद्योगिकियों और समुदायों को उनकी भविष्य की क्षमता का एहसास करने के लिए एकजुट करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। जीएसएमए एक वैश्विक संगठन है जो सकारात्मक व्यावसायिक वातावरण और सामाजिक परिवर्तन के लिए मूलभूत नवाचार की खोज, विकास और वितरण के लिए मोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र को एकीकृत करता है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने भुवन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके शहरी फ़्रेम सर्वेक्षण पर इसरो के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) (फील्ड कार्य प्रभाग-एफओडी) ने शहरी फ्रेम सर्वेक्षण (यूएफएस) की सुविधा के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतर्गत राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत डिजिटल मोड में भुवन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अत्याधुनिक जियो आईसीटी टूल और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धर्म-पथ की आधारशिला रखी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 मार्च, 2024 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धर्म-पथ की आधारशिला रखी। यह धर्म पथ अयोध्‍या, वाराणसी और मिर्जापुर से जौनपुर को जोड़ेगा। धर्म पथ में चार लेन की सड़क होगी, जिसका निर्माण तीन हजार चार सौ पांच करोड़ रुपये की लागत से हौज से पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय और पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय से शाहगंज तक किया जाएगा।

अबू धाबी में बीएपीएस हिन्‍दू मंदिर आम लोगों के लिए खुला

अबू धाबी में मध्‍य पूर्व का पहला पारंपरिक हिन्‍दू मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्‍वामी नारायण मंदिर यानी बीएपीएस हिन्‍दू मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की उपस्थि‍ति में हुआ था। यह मंदिर भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात की मित्रता का प्रतीक है। यह मंदिर लोगों के लिए प्रत्‍येक दिन सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय जन्मदोष जागरूकता माह का हुआ शुभारंभ

नीति आयोग के सदस्य, स्वास्थ्य डॉ. वी. के. पॉल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जन्मदोष जागरूकता माह का शुभारंभ किया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रीय जन्मदोष जागरूकता माह की थीम है 'अवरोधों को दूर करना और जन्मगत दोषों के साथ पैदा होने वाले बच्चों के लिए समावेशी सहय़ोग'। स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मगत दोषों की रोकथाम, जल्द से जल्द पहचान और समय से इनके प्रबंधन के लिए इस माह के दौरान राष्ट्र व्यापी जागरूकता गतिविधियां चलाई जायेंगी। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. रोडरिको एच. ऑफ्रिन ने इस दिशा में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की।

509 सिग्नल यूनिट और 11 बेस रिपेयर डिपो को राष्ट्रपति ध्वज तथा दो फाइटर्स को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड प्रदान किया जाएगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 मार्च को वायु सेना के दो फाइटर स्क्वाड्रन- 221 स्क्वाड्रन और 45- स्क्वाड्रन को वायु सेना केंद्र, हिंडन में प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और ध्वज प्रदान करेंगी। एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर मार्शल पी. एम. सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 509 सिग्नल यूनिट और 11 बेस रिपेयर डिपो को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और ध्वज वायु सेना की किसी इकाई या स्क्वाड्रन को युद्ध और शांति दोनों स्थितियों के दौरान असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है। एयर मार्शल सिन्हा ने कहा कि प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड 18 वर्ष और राष्‍ट्रपति ध्वज 25 वर्ष की सेवा के बाद प्रदान किया जाता है।

कोल इंडिया लिमिटेड ने प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए

कोल इंडिया लिमिटेड ने 1 मार्च, 2024 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई और संबलपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान- 2021 के अनुरूप कोयला परिवहन को लेकर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। दो आईआईएम और कोल इंडिया के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से स्थापित यह सहयोग, उद्योग विशेषज्ञता व अकादमिक उत्कृष्टता को एक साथ लाता है और लॉजिस्टिक दक्षता में परिवर्तनकारी वृद्धि का संकल्प करता है। साथ ही, यह आर्थिक विकास और पर्यावरणीय स्थिरता में अपना योगदान देता है।

भारत और मलेशिया का द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण

समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय नौसेना का जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन प्रक्रिया से संबंधित चरण के बाद पेशेवर स्तर पर विचार-विमर्श होगा। इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और रॉयल मलेशियाई नौसेना के बीच संबंधों को सशक्त करना तथा आपसी सामंजस्य को बढ़ाना है।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व लॉन्च किया

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए ओडिशा के युवा स्नातकों को तैयार करने के लिए संबलपुर में प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व लॉन्च किया। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने ओडिशा के संबलपुर में गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय (जीएमयू) में अपनी पहली कौशल विकास पहल- प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व का अनावरण किया। दिसंबर 2023 में श्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एनएसडीसी और बजाज फिनसर्व द्वारा घोषित साझेदारी के बाद, प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व पहली कौशल विकास पहल है। यह प्रोजेक्ट बजाज फिनसर्व के सर्टिफिकेट प्रोग्राम फॉर बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई) कार्यक्रम के माध्यम से स्नातकों, विशेष रूप से पहली पीढ़ी के स्नातकों को ज्ञान और कौशल प्रदान करेगी, यह 100 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं को वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करता है। प्रोजेक्ट ओडीआईसर्व के लॉन्च होने से ओडिशा में कौशल विकास के परिदृश्य में बदलाव आने की उम्मीद है।

भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा केले के रेशों का उपयोग करके घावों के लिए पर्यावरण-अनुकूल ड्रेसिंग विकसित की गई है

एक अग्रणी प्रयास में, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उच्च अध्ययन संस्थान ( इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी -आईएएसएसटी) के वैज्ञानिकों ने केले के छद्म तने, जिसे अक्सर कृषि अपशिष्ट माना जाता है, को घावों के उपचार के लिए पर्यावरण-अनुकूल घाव ड्रेसिंग सामग्री में बदल दिया है। प्रोफेसर देवाशीष चौधरी और प्रोफेसर (सेवानिवृत्त) राजलक्ष्मी देवी के नेतृत्व में, आईएएसएसटी-डीकिन यूनिवर्सिटी संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम में एक शोध विद्वान मृदुस्मिता बर्मन सहित अनुसंधान टीम ने एक उत्कृष्ट यांत्रिक शक्ति और एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला एक बहुक्रियाशील (मल्टीफंक्शनल) पैच बनाने के लिए केले के रेशों को चिटोसन और ग्वार गम जैसे जैव बहुलकों (बायोपॉलिमर्स) के साथ कुशलतापूर्वक संयोजित किया है। इसे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, शोधकर्ताओं ने विटेक्स नेगुंडो एल. पौधे के सत्व (एक्स्ट्रेक्ट) के साथ इस पैच को लोड किया, जो कृत्रिम परिवेशीय औषधि निकास (इन विट्रो ड्रग रिलीज) और जीवाणुरोधी एजेंटों के रूप में पौधे के सत्व-मिश्रित केले के रेशे (फाइबर) -बायोपॉलीमर मिश्रित पैच की क्षमताओं का प्रदर्शन करता है। इस अभिनव ड्रेसिंग सामग्री को बनाने में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्रियां प्राकृतिक और स्थानीय रूप से उपलब्ध हैं और जो विनिर्माण प्रक्रिया को सरल, लागत प्रभावी और गैर विषैली (नॉन-टॉक्सिक) बना देती हैं।

आईएनएसवी तारिणी को गोवा से मॉरीशस तक नौसेना की दो महिला अधिकारियों के ऐतिहासिक डबल हैंड मोड पर रवाना किया गया

भारतीय नौसेना के नौकायन पोत तारिणी को 28 फरवरी 2024 को गोवा में आईएनएस मंडोवी से मॉरीशस में पोर्ट लुइस के लिए एक विशेष अभियान पर रवाना किया गया। भारतीय नौसेना नौकायन संघ (आईएनएसए) के तत्वावधान में आयोजित यह विशेष अभियान नौसेना के महासागर नौकायन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है क्योंकि यह अभियान भारतीय महिलाओं द्वारा डबल हैंड मोड में की जाने वाली पहली ट्रांसोनिक सॉर्टी है। नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए समुद्री क्षेत्र में इस ऐतिहासिक यात्रा पर निकले हैं। इस नौका के 20 मार्च, 2024 को मॉरीशस में पोर्ट लुइस पहुंचने की संभावना है। इस अभियान को कमांडर अभिलाष टॉमी (सेवानिवृत्त), केसी, एनएम द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। वे एक प्रतिष्ठित नाविक रहे हैं, जिन्होंने दो बार नौकायन नौकाओं पर बिना रुके दुनिया की परिक्रमा की है।

यूरेनस और नेपच्यून के आसपास तीन नए चंद्रमा खोजे गए

तीन छोटे चंद्रमाओं, एक यूरेनस की परिक्रमा और दो नेपच्यून की परिक्रमा, की हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) द्वारा पुष्टि की गई है, जिससे यूरेनस के आसपास ज्ञात चंद्रमाओं की कुल संख्या 28 और नेपच्यून के आसपास 16 हो गई है। नया यूरेनियन चंद्रमा, जिसे अभी S/2023 U1 नामित किया गया है, का व्यास लगभग 5 मील (8 किलोमीटर) है, जो इसे सौर मंडल के सबसे छोटे चंद्रमाओं में से एक बनाता है। यह हर 680 दिनों में एक बार यूरेनस की परिक्रमा करता है। दो नए पुष्टि किए गए नेप्च्यूनियन चंद्रमाओं को S/2002 N5 और S/2021 N1 लेबल दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस

गतिशील दिव्यांगता से बाधित लोगों के जीवन को सुगम और समर्थ बनाने का काम करने वाले व्हील चेयर को समर्पित 1 मार्च का दिन अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मर्लोनी का निधन हो गया है

कना़डा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मर्लोनी का निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। उन्होंने 1984 से 1993 तक देश का नेतृत्व किया था। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता श्री मर्लोनी कनाडा के 18वें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने शीत युद्ध के अंतिम दिनों में देश का नेतृत्व किया और अमरीका के साथ मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.