Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

9 March 2024

राष्ट्रपति ने वायु सेना की चार यूनिट को राष्ट्रपति ध्वज और स्टैंडर्ड प्रदान किये

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने उत्तर प्रदेश स्थित वायु सेना स्टेशन हिंडन में आयोजित एक समारोह में 45 स्क्वाड्रन व 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक और 11 बेस रिपेयर डिपो व 509 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति रंग से सम्मानित किया। ये सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। राष्ट्रपति ध्वज और स्टैंडर्ड शांति और युद्ध काल में वायु सेना यूनिट या स्क्वैड्रन को राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। प्रेसिडेंट स्टैडर्ड 18 वर्ष की सेवा के बाद और राष्ट्रपति ध्वज 25 वर्ष की सेवा के बाद दिया जाता है।

राष्ट्रपति ने शिक्षिका, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षिका, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सामाजिक, जन-हितैषी और शिक्षा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में सुधा मूर्ति का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति के योगदान का प्रतीक है। उन्होंने सुधा मूर्ति के लिये सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की।

भारत को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन वैश्विक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

भारत को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। भारत को यह पुरस्‍कार इन बीमारियों से निपटने में इसके अनुकरणीय प्रयास के लिए दिया गया है। यह पुरस्‍कार वाशिंगटन में 6 मार्च को अमरीकी रेडक्रॉस मुख्‍यालय में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने प्राप्‍त किया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि यह पुरस्‍कार जन स्‍वास्‍थ्‍य और बच्‍चों में इन संक्रामक बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित करने में भारत की अटूट वचनबद्धता की पुष्टि करता है। कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत ने खसरा और रूबेला को नियंत्रित करने और इसके प्रसार को रोकने में उल्‍लेखनीय प्रगति की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पहले नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड्स प्रदान किये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार प्रदान किया। पहली बार शुरू किये गये इस पुरस्कार का उद्देश्य देश की सृजनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान करना है। श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई भी दी। राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देता है। सर्वोत्तम कथावाचक पुरस्कार सहित 20 श्रेणियों में क्रियेटर अवार्ड दिया गया। इनमें रूपांतरकारी परिवर्तन, सामाजिक बदलाव के लिये सर्वोत्तम सृजनकर्ता, वर्ष का सांस्कृतिक दूत, हरित चैम्पियन अवार्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रियेटर अवार्ड शामिल हैं। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता देखी गई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया।

नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने घोषणा की है कि भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान हो रहा है

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा और नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने घोषणा की है कि भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान हो रहा है। इससे नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए लेन-देन में सुविधा और दक्षता बढ़ेगी। दोनों संस्थाएं अब पूरी तरह से चालू हैं और दोनों देशों के बीच क्यूआर-कोड-आधारित व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) यूपीआई लेनदेन की सुविधा के लिए तैयार हैं।

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गज़ा को सहायता बढ़ाने के लिए समुद्री-गलियारे का ऐलान किया

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि गज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए इस सप्ताह के अंत तक एक समुद्री गलियारा शुरू किया जा सकता है। यह साइप्रस को गज़ा से जोड़ेगा। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमरीका की गज़ा में एक अस्थायी बंदरगाह बनाने की योजना है। सुश्री लेयेन ने कहा कि सहायता समूह और संयुक्त अरब अमीरात की खाद्य सहायता खेप आरंभिक तौर पर साइप्रस से रवाना की जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गज़ा की एक चौथाई आबादी अकाल के कगार पर है और बच्चे भूख से मर रहे हैं। अमरीका और अन्य देश वहां हवाई सहायता गिरा रहे हैं, लेकिन मानवीय संगठनों का कहना है कि इतनी कम मात्रा बढ़ती ज़रूरतें पूरा नहीं कर सकती।

गणतंत्र के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत राजस्थान के बीकानेर से

भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान राजस्थान के बीकानेर में आरंभ होगा। कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव और राजस्थान के कानून मंत्री जोगा राम पटेल इस अभियान में भाग लेंगे। आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा- जनसेवा जनता के द्वार। यह जन केंद्रित सेवाओं को नागरिकों तक सुलभ ढंग से पहुंचाने तथा समावेशी विकास और सशक्तीकरण की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने इस वर्ष जनवरी में एक वर्ष के अभियान हमारा संविधान, हमारा सम्मान का शुभांरभ किया था। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को संविधान और उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराना है।

राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024

भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) ने 5 से 7 मार्च, 2024 तक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अपने हेसरघट्टा परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी मेले की मेजबानी की। मेले का विषय, “Nextgen technology-led horticulture for sustainable development” है। राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का आयोजन ICAR-IIHR द्वारा सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ हॉर्टिकल्चर (SPH), BESST-HORT (एक टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर), ICAR-ATARI बेंगलुरु और अग्रणी विकास विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस पोर्टल का लोकार्पण और ‘राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस 2023: एक रिपोर्ट’ का विमोचन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस का लोकार्पण और ‘राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस 2023: एक रिपोर्ट’ का विमोचन किया। यह डाटाबेस सहकारिता के विकास, विस्तार और आपूर्ति को कंपास की तरह दिशा दिखाएगा। जिन क्षेत्रों में सहकारी समितियां कम या कमजोर हैं, उसकी पहचान कर विस्तार में मदद करेगा। पोर्टल के जरिये छोटी सहकारी संस्थाएं अपने विस्तार के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी। इसे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर बनाया गया है। इसमें गांवों को शहरों से, मंडियों को ग्लोबल मार्केट से और राज्यों को अंतर्राष्ट्रीय संपर्क से जोड़ने की संभावना मौजूद है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने घटना प्रबंधन प्रणालियों को सुदृढ़ करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर घटना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) को सशक्त करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एनएचएआई के अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार यादव और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के सह-उपाध्यक्ष और वाणिज्यिक प्रमुख, श्री कुरुविला पी.सी द्वारा एनएचएआई और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन एनएचएआई को अपनी वर्तमान घटना प्रबंधन प्रणाली को सशक्त करने में सहायता देगा, जिसमें एम्बुलेंस, मार्ग गश्ती वैन और क्रेन, वास्तविक समय ट्रैकिंग एवं सहायक पर्यवेक्षण शामिल हैं। इससे प्रतिक्रिया समय में सुधार होने के साथ ही दुर्घटना पीड़ितों को निकटतम स्वास्थ्य सुविधाओं में रेफर करने की सुविधा मिलेगी और जिससे घटना प्रबंधन के लिए एक निर्बाध प्रक्रिया स्थापित होगी।

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्‍ली में कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र का उद्घाटन किया

कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने देशभर के किसानों को सशक्‍त बनाने के लिए नई दिल्‍ली में कृषि भवन में कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र का उद्घाटन किया। इसके माध्‍यम से किसानों को कृषि संबंधी सूचनाएं, सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी।

वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातित उत्‍पादों पर लगाए गए सेवा-शुल्‍क और कर की वापसी योजना के विस्‍तार की घोषणा की

केन्‍द्रीय उद्योग और वाणिज्‍य मंत्री, पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में निर्यातित उत्‍पादों पर लगाए गए सेवा शुल्‍क और कर की वापसी-RoDTEP योजना के विस्‍तार की घोषणा की। श्री गोयल ने अग्रिम अधिकृत धारकों-AA, निर्यात उन्‍मुख ईकाइयों-EOU और विशेष आर्थिक क्षेत्रों-SEZ के लिए इस योजना के विस्‍तार की घोषणा की। यह निर्णय इन क्षेत्रों द्वारा भारत के निर्यात में दिये गये योगदान को स्‍वीकार करते हुए लिया गया है। यह निर्यात का लगभग 25 प्रतिशत है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि RoDTEP का विस्‍तार, निर्यातकों को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

महिला और बाल विकास मंत्रालय इस महीने की 23 तारीख तक पोषण पखवाड़ा आयोजित कर रहा है

महिला और बाल विकास मंत्रालय 9 तारीख से इस महीने की 23 तारीख तक पोषण पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। इसके दौरान पोषण भी-पढ़ाई भी सहित जन-जागरूकता और सामुदायिक कार्य किये जायेंगे। पखवाड़े में गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आहार-शैली पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अन्‍य मंत्रालय और विभाग, पोषण संबंधी अन्‍य कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। इनमें मिशन लाइफ के माध्‍यम से बेहतर पोषण और आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में मोटे अनाजों तथा पोषण वाटिकाओं को बढ़ावा दिया जाना शामिल हैं। आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के बच्‍चों के लिए डायरिया प्रबंधन, एनीमिया जांच और स्‍वस्‍थ बालक स्‍पर्धा का आयोजन भी किया जा सकता है। महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, सक्षम आंगनवाड़ी और मिशन पोषण के दूसरे चरण का मुख्‍य उद्देश्‍य व्‍यक्तिगत और सामुदायिक स्‍तर पर जन-भागीदारी के माध्‍यम से समुचित पोषण को बढ़ावा देना है। खान-पान की स्‍वास्‍थ्यकर शैली के लिए, वर्ष 2018 में पोषण अभियान शुरू होने के बाद से पोषण पखवाड़ा और पोषण माह मनाया जा रहा है।

वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक

वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार भारत ने 'अत्यंत निर्धनता' में जीवन-यापन करने वाले लोगों का अनुपात 3% से कम करने का सफल प्रयास किया है। यह उपलब्धि संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित वर्ष 2030 के लक्ष्य के साथ 17 सतत् विकास लक्ष्यों में से पहले लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक विश्व के लगभग सभी देशों के लिये वर्ष 2030 के लक्ष्य के साथ वास्तविक समय में निर्धनता अनुमान ट्रैक करती है और अत्यंत निर्धनता के उन्मूलन की दिशा में देशों की प्रगति की निगरानी करती है। यह क्लॉक समग्र विश्व में अत्यंत निर्धनता में जीवन-यापन कर रहे लोगों की संख्या दर्शाता है, आयु, लिंग और ग्रामीण अथवा शहरी निवास के आधार पर उन्हें क्रमबद्ध करता है, गरीबी रेखा से उबरने तथा प्रत्येक सेकंड गरीबी रेखा से नीचे जाने वाले लोगों के संबंध में वास्विक समय में उनकी संख्या दर्शाता है। पलायन दर (Escape Rate) विश्व की कुल निर्धनता में हुई कमी की वर्तमान दर की गणना करती है। यह कृषि विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय कोष और जर्मनी के संघीय आर्थिक सहयोग तथा विकास मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

मंत्री देवुसिंह चौहान ने डाक कर्मयोगी परियोजना के दूसरे चरण के सफल होने की स्मृति में विशेष कवर जारी किया

भारत सरकार के डाक विभाग ने डाक कर्मयोगी परियोजना के दूसरे चरण के सफल होने की स्मृति में विशेष कवर जारी कर एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। डाक कर्मयोगी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य देश के लगभग 4 लाख ग्रामीण डाक सेवकों और डाक विभाग के कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाना है। इस पोर्टल को मिशन कर्मयोगी की परिकल्पना के तहत 'संस्‍‍थान में' (In-House) विकसित किया गया है। मेघदूत पुरस्कार भारतीय डाक द्वारा डाक विभाग में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की घोषणा की। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र 23 केंद्रित/प्राथमिकता वाले विषयों को कवर करते हैं, जहां भारतीय एथलीटों को एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का मौका मिलता है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश भर में 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की स्थापना की, ताकि अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और खेल सुविधाएं, खेल विज्ञान बैकअप, प्रशिक्षित पोषण विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित व्यक्तिगत आहार और समग्र पर्यवेक्षण प्रदान करके होनहार एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ कोच, योग्य सहायक कर्मचारी और उच्च निष्पादन वाले निदेशक के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।

लाइनमैन दिवस

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय ने नई दिल्ली में लाइनमैन दिवस (4 मार्च 2024) के चौथे संस्करण पर देश के विद्युत ऊर्जा क्षेत्र के फ्रंटलाइन श्रमिकों को श्रद्धांजलि दिया है। लाइनमैन दिवस देश भर में निर्बाध विद्युत वितरण सुनिश्चित करने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के समर्पण तथा सेवा के सम्मान में मनाया जाता है। लाइनमैन दिवस की थीम 'सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान' लाइनमैन की प्रतिबद्धता, बलिदान और समाज में योगदान को रेखांकित करती है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान, सुरक्षा यंत्रों और उपकरणों का प्रदर्शन एवं कार्यस्थल सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने के लिये वीडियो स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। CEA का गठन निरस्त विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम, 1948 के तहत किया गया है, जिसे बाद में विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 70 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है जो महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता देने और संपूर्ण विश्व में लैंगिक समानता के समर्थन का प्रतीक है। यह वैश्विक उत्सव महिलाओं के अधिकारों की दिशा में हुई प्रगति और वर्तमान में महिलाओं द्वारा उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं में सामना किये जाने वाले बाधाओं को उजागर करता है। इस उत्सव के उत्पत्ति की पृष्ठभूमि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के श्रमिक आंदोलनों से संबंधित है। पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मार्च 1911 में आयोजित किया गया था। इसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1975 में मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम रखी है- "महिला सशक्तिकरण में निवेश - प्रगति को बढ़ावा"। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण अभियान की थीम है- "समावेशीकरण को प्रोत्साहन"।

जन औषधि दिवस

7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए मनाया गया। यह केंद्र दुनिया में सबसे बड़ी खुदरा फार्मा श्रृंखला है। यह केंद्र 700 जिलों में फैले हुए हैं। भारत में ऐसे 6,200 से अधिक केंद्र हैं। 2019-20 में, इन आउटलेट्स पर कुल बिक्री 390 करोड़ रुपये से अधिक थी। इससे आम लोगों की 2,200 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उपरोक्त लाभों के अलावा, ये केंद्र स्व-रोजगार के अच्छे स्रोत हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.