Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

8 March 2024

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्‍कृत को राष्‍ट्र की भाषा देश-वाणी के रूप में परिभाषित किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्‍कृत को राष्‍ट्र की भाषा देश-वाणी के रूप में परिभाषित किया है। नई दिल्‍ली में केंद्रीय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि संस्‍कृत भाषा में भारत की सांस्कृतिक विरासत समाहित है। कई भारतीय भाषाएं संस्‍कृत के शब्‍दों से समृद्ध हुई हैं और वे देश के विभिन्न भागों में फल-फूल रही हैं। उन्‍होंने कहा कि संस्‍कृत में लिखित रामकथा भारतीय संस्‍कृति की आधारशिला है और भारत की जन चेतना संस्कृत में ही गूंजती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में वर्चुअल माध्‍यम से आगंतुक सुविधा केंद्र और हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में वर्चुअल माध्‍यम से आगंतुक सुविधा केंद्र और हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर उपस्थित थे। राष्‍ट्रीय मंच पर भारतीय शिल्प को उन्नत करने और उसका उत्सव मनाने के सामूहिक प्रयास को प्रदर्शित करने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बाद में राज्यपाल ने किया। यह प्रदर्शनी केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि भारत की विभिन्न परंपराओं और शिल्पकारों के अद्वितीय कौशल का जीवंत उत्सव है। हथकरघा और हस्तशिल्प के नमूने देश की विरासत, समर्पण की कहानी कहते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश में चित्रकूट घाट पर आध्यात्मिक अनुभव परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश के चित्रकूट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अन्‍तर्गत "चित्रकूट घाट पर आध्यात्मिक अनुभव" परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने करीब 26 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से गंगा घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री ने अमरकंटक में प्रसाद योजना के तहत 50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया, जिसमें नर्मदा मंदिर के आसपास विकास और अमरकंटक में पर्यटन एवं जनसुविधाओं का विस्तार शामिल है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम को संबोधित किया। जम्मू-कश्मीर की कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले कदम में, प्रधानमंत्री ने 'समग्र कृषि विकास कार्यक्रम' (एचएडीपी) राष्ट्र को समर्पित किया। एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है जिसमें जम्मू और कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख डोमेन अर्थात बागवानी, कृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के पूर्ण स्पेक्ट्रम को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम एक समर्पित दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास से लैस करेगा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को 1400 करोड़ रुपये से अधिक की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के तहत कई पहल शुरू की हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 'हज़रतबल तीर्थ का एकीकृत विकास'; मेघालय में पूर्वोत्तर सर्किट में पर्यटन सुविधाएं; बिहार और राजस्थान में आध्यात्मिक सर्किट; बिहार में ग्रामीण और तीर्थंकर सर्किट; तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में जोगुलम्बा देवी मंदिर का विकास; और मध्य प्रदेश के अन्नुपुर जिले में अमरकंटक मंदिर की विकास योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित 42 पर्यटन स्थलों की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 'देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024' के रूप में पर्यटन पर राष्ट्र की नब्ज पहचानने की पहली राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की। राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण का उद्देश्य 5 पर्यटन श्रेणियों - आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन, साहसिक और अन्य श्रेणियों में सबसे पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करने और पर्यटकों की धारणाओं को समझने के लिए नागरिकों के साथ जुड़ना है।

पनामा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बन गया है

पनामा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बन गया है। पनामा ने नई दिल्ली में संयुक्त सचिव (आर्थिक कूटनीति) अभिषेक सिंह के साथ भारत में पनामा के राजदूत यासील बुरिलो की बैठक के दौरान आईएसए अनुसमर्थन का दस्तावेज सौंपा। संयुक्त सचिव (आर्थिक कूटनीति) अभिषेक सिंह के साथ भारत में पनामा के राजदूत यासील बुरिलो ने बैठक की। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच दस्तावेजों का आदान प्रदान हुआ। इससे पहले विगत फरवरी में भारत और पनामा के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई थी।

स्‍वीडन नाटो का 32वां सदस्‍य देश बना

स्‍वीडन वाशिंगटन में आधिकारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नाटो का 32वां सदस्‍य बन गया है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु होने के बाद, फरवरी 2022 में स्‍वीडन ने नाटो सैन्‍य गठबंधन में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिसे दो वर्ष बाद कल स्‍वीकार कर लिया गया। स्‍वीडन के प्रधानमंत्री उल्‍फ क्रिस्‍टर्सन ने कहा कि 'एकता और एकजुटता' स्‍वीडन के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बना रहेगा। अमरीकी राष्‍ट्रपति जो. बाइडन ने कहा कि नाटो आज पहले से अधिक मजबूत है। नाटो महासचिव जनरल जेन्‍स स्‍टॉल्‍टेनबर्ग ने कहा कि स्‍वीडन के सशस्‍त्र बल और प्रथम श्रैणी के रक्षा उद्योग से नाटो अधिक मज़बूत हुआ है।

अमरीकी तटरक्षक जहाज बर्थोल्फ ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभ्यास "सी डिफेंडर्स-2024" के लिए पोर्ट ब्लेयर का दौरा किया

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) और अमरीकी तटरक्षक (यूएससीजी) के बीच द्विपक्षीय सहयोग को सशक्त करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड का जहाज बर्थोल्फ भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए 07 मार्च 2024 को पोर्ट ब्लेयर पहुंचा। "सी डिफेंडर्स-2024" के कोडनेम वाला यह संयुक्त अभ्यास 09-10 मार्च 2024 को पोर्ट ब्लेयर के तट पर संचालित होने वाला है। इस अभ्यास के दौरान समुद्री डकैती और चुनौतीपूर्ण विषम खतरों से संबंधित परिदृश्यों की स्थितियां तैयार की जाएंगी, जिसमें वाणिज्यिक तथा व्यापारी जहाजों के आवागमन पर नकली ड्रोन हमले, संयुक्त समुद्री खोज एवं बचाव अभियान, अग्निशमन, समुद्री प्रदूषण का निपटान तथा नशीली दवाओं की रोकथाम के अभ्यास किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थितियों में तत्परता बढ़ाने के लिए एक कृत्रिम चिकित्सा निकासी प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी।

आईएनएएस-334 भारतीय नौसेना के नए हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल

भारतीय नौसेना में नए हेलीकॉप्टर बेड़े आईएनएएस-334 को शामिल किया गया है। कोच्चि नौसेना एयरबेस आईएनएस गरुड़ में आयोजित एक समारोह में इसे शामिल किया गया। बेड़े में अमरीका से प्राप्त मएच-60-आर सीहॉक हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टरों को अग्निशमन कर्मियों ने औपचारिक वाटर कैनन सलामी दी। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरिकुमार ने हेलीकॉप्टर बेड़े शामिल किए जाने की सूचक पट्टिका का अनावरण किया।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में नीति फॉर स्‍टेट्स प्‍लेटफॉर्म और विकसित भारत रणनीति कक्ष का उद्घाटन किया

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में नीति फॉर स्‍टेट्स प्‍लेटफॉर्म और विकसित भारत रणनीति कक्ष के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान, श्री अश्विनी वैष्‍णव ने समर्थ प्रशिक्षण मॉड्यूल भी लॉन्च किया। इससे जिला और खंड स्तर के अधिकारियों की योग्यता को प्रमाणित करने के लिए परीक्षण तंत्र विकसित होगा। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि नीति फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। मंच से जुडे राज्यों की नीति निर्धारण में महत्‍वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन, स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम और उर्वरक नमूना परीक्षण के लिए सीएफक्यूसीटीआई पोर्टल का शुभारंभ

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की चार महत्वपूर्ण पहलों- मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल एवं मोबाइल एप्लिकेशन, स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम एवं उर्वरक नमूना परीक्षण के लिए सीएफक्यूसीटीआई (केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण और प्रशिक्षण संस्थान) के पोर्टल का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कृषि भवन, दिल्ली में किया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल और मोबाइल एप- पोर्टल को नया रूप दिया गया है, जिसके तहत राष्ट्रीय, राज्य, जिला व ग्राम स्तर पर केंद्रीकृत डैशबोर्ड उपलब्ध कराया गया है। स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम- पायलट परियोजना शुरू, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 20 केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में मृदा प्रयोगशालाएं स्थापित, अध्ययन मॉड्यूल विकसित किए और छात्रों-शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम- ग्रामीण परिदृश्य बदलने में कृषि सखियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि मंत्रालय व ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच अभिसरण पहल के रूप में कार्यक्रमों को अभिसारित करने के लिए 30 अगस्त 2023 को एमओयू किया गया था। उर्वरक नमूना परीक्षण के लिए सीएफक्यूसीटीआई पोर्टल- किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं उत्पादन, आपूर्ति और वितरण पर नियंत्रण करने की दृष्टि से कृषि मंत्रालय द्वारा केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण और प्रशिक्षण संस्थान (सीएफक्यूसीटीआई) प्रयोगशाला स्थापित की गई।

भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक इंडोनेशिया ने सीमापार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई और बैंक इंडोनेशिया-बीआई ने सीमा पार लेन देन के लिए स्थानीय मुद्राओं भारतीय रुपये और इंडोनेशियाई रुपिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और बैंक इंडोनेशिया के गवर्नर पेरी वारजियो ने हस्ताक्षर किए। आरबीआई और बीआई के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। एक प्रेस विज्ञप्ति में, रिजर्व बैंक ने कहा कि समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय रुपया और इंडोनेशियाई रूपिया के उपयोग को द्विपक्षीय रूप से बढ़ावा देना है। इससे भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापार को प्रोत्‍साहन के साथ-साथ वित्तीय एकीकरण को सुदृढ करने में मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि समझौता ज्ञापन में सभी चालू खाता लेनदेन, अनुमत पूंजी खाता लेनदेन और दोनों देशों द्वारा सहमति के अनुसार किसी भी अन्य आर्थिक और वित्तीय लेनदेन को शामिल किया गया है। यह निर्यातकों और आयातकों को उनकी संबंधित घरेलू मुद्राओं में चालान और भुगतान करने में सक्षम बनाएगा।

सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सब्सिडी को एक और साल तक जारी रखने की मंजूरी दी, इंडिया ए आई मिशन को भी स्‍वीकृति

सरकार ने 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेण्‍डर तीन सौ रूपए की लक्षित सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी है। नई दिल्‍ली में मंत्रिमण्‍डल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 10 करोड से अधिक लाभार्थियों को उनके खातों में सीधे सब्सिडी का लाभ मिलेगा। वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए कुल व्‍यय 12 हजार करोड रूपए का होगा।
केंद्र ने 10 हजार तीन सौ 71 करोड रूपए के बजट आवंटन के साथ राष्‍ट्रीय स्‍तर के व्‍यापक भारत एआई मिशन की भी स्‍वीकृति दी है। इस मिशन का उद्देश्‍य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में रणनीतिक कार्यक्रमों और साझेदारियों के माध्‍यम से एआई नवाचार को प्रोत्‍साहित करने वाला एक व्‍यापक पारिस्थितिकी तंत्र स्‍थापित करना है। इसका कार्यान्‍वयन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के अंतर्गत भारत एआई स्‍वतंत्र व्‍यापार प्रभाग द्वारा किया जाएगा।
मंत्रीमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ते और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई राहत की एक अतिरिक्‍त किस्‍त देने की भी अनुमति दी है। सरकार ने पहली जनवरी 2024 से मूल्य वृद्धि की क्षतिपूर्ति के लिए मूल वेतन/पेंशन के 46 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत तक वृद्धि करने की स्‍वीकृति दी है। महगाई भत्‍ते और महंगाई राहत दोनों को मिलाकर राजकोष पर वर्ष में 12 हजार आठ सौ 68 करोड का बोझ बढेगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 49 लाख 18 हजार कर्मचारियों और 67 लाख 95 हजार पेंशन भोगियों को लाभ होगा।
म‍ंत्रिमण्‍डल ने उत्तर पूर्व परिवर्तनकारी औद्योगीकरण योजना-2024 (उन्‍नति 2024) के लिए प्रतिबद्ध देनदारियों के आठ वर्षों के साथ-साथ अधिसूचना की तारीख से 10 वर्षों के लिए वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के प्रस्‍ताव को भी स्‍वीकृति दी है। 10 हजार करोड रूपए उद्योग और सेवा क्षेत्र को बढावा देने के लिए प्रोत्‍साहन के तौर पर खर्च किए जाएंगे।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्‍डल समिति ने 2024-25 के लिए कच्‍चे जूट के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की स्‍वीकृति दी है। कच्‍चे जूट का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2024-25 के लिए प्रति क्विंटल पांच हजार तीन सौ 35 रुपए तय कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इसमें प्रति क्विंटल दो सौ 85 रुपए की वृद्धि की गई है।
मंत्रिमण्‍डल ने गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व के पुनर्समायोजन विधेयक, 2024 को पेश करने को स्‍वीकृति दे दी है। यह विधेयक गोवा में अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह विधेयक जनगणना आयुक्त को उन जनजातियों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए गोवा में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का पता लगाने और निर्धारित करने का अधिकार देता है। जनगणना 2001 के आंकडे जारी होने के बाद इन्‍हें अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया है। यह चुनाव आयोग को गोवा की विधान सभा में अनुसूचित जनजातियों को उचित प्रतिनिधित्व देने संबंधी संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश, 2008 में आवश्यक संशोधन करने का अधिकार देता है।

केन्‍द्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्‍ट काउन्सिल ऑफ नागालैंड- कोन्याक खांगो गुट के साथ संघर्ष विराम समझौता एक वर्ष के लिए बढाया

केन्‍द्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्‍ट काउन्सिल ऑफ नागालैंड के दो गुटों के साथ संघर्ष विराम समझौता एक वर्ष के लिए बढा दिया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि केन्‍द्र सरकार तथा एनएससीएन- कोन्याक खांगो गुट और एनएससीएन - रिफॉर्मेशन ने नागालैंड में शांति बनाए रखने के लिए आपसी सहमति‍ से 18 अप्रैल 2024 से एक वर्ष के लिए समझौते की अवधि बढ़ा दी है। मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम पारस्‍परिक सहमति से तय नियमों के आधार पर लागू रहेगा। समय समय पर तीनों पक्षों की सहमति से संघर्ष विराम नियमों में संशोधन भी किया जा सकेगा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसान मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने रायथू नेस्थम यानी किसान मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 110 किसान केंद्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे और उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ संवाद किया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी सलाह ली। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल के चयन से लेकर उसके अंतिम मूल्य पर विचार-विमर्श भी किसान इन केंद्रों के माध्यम से कर सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसान वैज्ञानिकों से फसल, बीच, खाद और संबंधित विषयों पर राय ले सकते हैं। यह कार्यक्रम दो हजार छह सौ कृषि केन्द्रों को जोड़ते हुए 97 करोड की लागत के साथ तीन साल में पूरा किया जाएगा।

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जम्‍मू के पुलिस अपर महानिदेश आनंद जैन ने 'पिंक पैट्रोल' को हरी झंडी दिखाई

जम्‍मू-कश्‍मीर में बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जम्‍मू के पुलिस अपर महानिदेश आनंद जैन ने 'पिंक पैट्रोल' को हरी झंडी को दिखाई। 'पिंक पैट्रोल' सुरक्षा बल को जम्‍मू के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समय-समय पर महिलाओं के खिलाफ होते दुर्व्‍यवहारों को रोका जा सके। इस मौके पर श्री आनंद जैन ने कहा कि 'पिंक पैट्रोल' का लक्ष्य महिलाओं के आत्‍मविश्‍वास को बनाए रखने का एक प्रयास है। उन्‍होंने ये भी कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस लोगों को अपराध मुक्त वातावरण देने के लिए वचनबद्ध है और उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए 24 घंटे काम करने वाले टेलिफोन नंबर 9906310101 को मंच से साझा किया।

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर, अब डोनाल्ड ट्रंप पार्टी के अंतिम उम्मीदवार

अमरीका में निक्की हेली ने राष्ट्रपति पद का अभियान रोक दिया है जिससे अब केवल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के दावेदार रह गए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन और श्री ट्रम्प ने मंगलवार को आयोजित राज्य प्राइमरीज़ में अपनी उम्मीदवारी पर जीत हासिल की थी। अब ये दोनों नेता नवंबर में फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में आमने सामने होंगे। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में राजदूत नियुक्त रही निकी हेली को ट्रंप ने 15 रिपब्लिकन नामांकन चुनावों में से 14 में पराजित किया।

यूएसआईईएफ ने भारतीयों के लिए फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फ़ेलोशिप के लिए वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की

यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन ने भारतीय नागरिकों के लिए फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फ़ेलोशिप के लिए अपनी वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय और अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा वित्त पोषित इस तरह के आदान-प्रदान ने भारत और अमरीका के लोगों को अवसरों के माध्यम से एक साथ लाने में मदद की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि फाउंडेशन अब शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन स्वीकार कर रही है।

सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने पाइन नीडल्स-आधारित ईंधन बनाने की प्रौद्योगिकी को चंपावत में इस्तेमाल करने के लिए यूकॉस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में "आदर्श चम्पावत" मिशन के तत्वावधान में 5 मार्च, 2024 को सीएसआईआर - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून एवं यूकॉस्ट के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट और यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने एमओयू दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और चंपावत में पाइन नीडल्स से ईंधन बनाने की प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल करने के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन किया। इस समझौते के तहत, सीएसआईआर - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान चंपावत में जमीनी स्तर पर दो प्रमुख प्रौद्योगिकियों को कार्यान्वित करेगा। चयनित प्रौद्योगिकियों में पाइन नीडल्स पर आधारित 50 किलोग्राम प्रति घंटे की क्षमता वाली ब्रिकेटिंग इकाई और ग्रामीण घरों के लिए बेहतर कुकस्टोव की 500 इकाइयां शामिल हैं। ऊर्जा संरक्षण और इसके पर्यावरणीय प्रभाव के संबंध में एक विस्तारित फील्ड ट्रायल स्टडी आयोजित की जाएगी। महिला सशक्तिकरण पहल के एक भाग के रूप में चंपावत के ऊर्जा पार्क में ब्रिकेटिंग इकाई स्थापित की जाएगी। उत्पादित ब्रिकेट्स का उपयोग घरों और स्थानीय उद्योगों में ईंधन के रूप में किया जाएगा।

लावारिस जमाओं के लिए 30 बैंक RBI के UDGAM पोर्टल से जुड़ें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि 30 बैंक अब UDGAM पोर्टल में भाग ले रहे हैं, जो व्यक्तियों को उनकी लावारिस जमा/खातों की खोज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आरबीआई द्वारा विकसित इस पोर्टल का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को कई बैंकों में लावारिस जमा के बारे में जानकारी तक पहुंचने के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करना है। 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक पहले से ही यूडीजीएएम पोर्टल पर शामिल हो चुके हैं, जो मूल्य के संदर्भ में लगभग 90% लावारिस जमा को कवर करते हैं।

टाइगर वुड्स को मिला यूएसजीए का प्रतिष्ठित बॉब जोन्स पुरस्कार

प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन (यूएसजीए) के सर्वोच्च सम्मान बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए चुना गया है। टाइगर वुड्स को ये पुरस्कार यूनाइटेड स्टेट्स गोल्फ एसोसिएशन (यूएसजीए) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। टाइगर वुड्स को 12 जून 2024 को उत्तरी कैरोलिना के पाइनहर्स्ट नंबर 2 में यूएस ओपन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।टाइगर वुड्स को उनकी खेल की परंपराओं और अखंडता के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता के साथ-साथ ऑन-कोर्स उपलब्धियों के लिए पहचाना गया।टाइगर वुड्स 15 बार के मेजर चैंपियन और नौ बार के यूएसजीए चैंपियन रहे हैं।

जेपी मॉर्गन के बाद, ब्लूमबर्ग करेगा ईएम इंडेक्स में भारतीय बांड को शामिल

जेपी मॉर्गन के बाद अब ब्लूमबर्ग ने भी अपने बॉन्ड इंडेक्स में भारतीय सरकारी बॉन्ड को शामिल करने का फैसला किया है। भारत फुली एक्सेसिबल बॉन्ड्स यानी एफएआर को ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट लोकल करंसी गर्वनमेंट इंडेक्स और इससे जुड़े इंडेक्स में 31 जनवरी, 2025 से शामिल किया जाएगा। इसके बाद देश की सरकारी प्रतिभूतियों में अगले दो साल में 40 अरब डॉलर के विदेशी निवेश का अनुमान है। यह रकम विदेशी निवेशकों के पास मौजूद भारतीय बॉन्ड के आकार से भी ज्यादा है।

टाटा मोटर्स ने किया टाटा स्टील के लिए अगली पीढ़ी के हरित-ईंधन चालित बेड़े का अनावरण

भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा स्टील के लिए अपनी अगली पीढ़ी, हरित ईंधन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों का अनावरण किया है। बेड़े में प्राइमा ट्रैक्टर, टिपर और अल्ट्रा ईवी बस शामिल हैं, जो तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और बैटरी इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकियों द्वारा संचालित हैं। टाटा समूह के संस्थापक दिवस समारोह के दौरान जमशेदपुर में ध्वजारोहण समारोह हुआ, जिसका संचालन टाटा संस के अध्यक्ष श्री एन.चंद्रशेखरन ने किया।

तामस सुल्योक बने हंगरी के नए राष्ट्रपति

विवादास्पद क्षमादान पर पिछले प्रमुख के इस्तीफे के बाद हंगरी की संसद ने तामस सुल्योक को राष्ट्रपति नियुक्त किया है। राजनीतिक पूर्वाग्रह की चिंताओं के बीच विपक्ष ने प्रत्यक्ष चुनाव का आह्वान किया।

हिमाचल प्रदेश ने “इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना” की घोषणा की

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई योजना “इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना” का अनावरण किया। इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं को ₹1,500 का मासिक वजीफा मिलेगा, जो ₹800 करोड़ के वार्षिक व्यय के बराबर होगा। इस पहल का लक्ष्य पांच लाख से अधिक महिलाओं को कवर करना है, जिससे उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

स्लाइस की नई ब्रांड एंबेसडर बनी नयनतारा

स्लाइस ने हाल ही में अभिनेत्री नयनतारा को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य अपने दर्शकों के साथ स्लाइस के संबंध को मजबूत करना और आम के शौकीनों के लिए पसंदीदा पेय के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करना है। मूल रूप से 1984 में पेप्सिको द्वारा पेश किया गया, स्लाइस को उत्तरी अमेरिका में बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में न्यू स्लाइस वेंचर्स एलएलसी द्वारा एक जैविक खाद्य ब्रांड के रूप में फिर से पेश किया गया। भारत में, पेप्सिको ने 2008 में ट्रॉपिकाना स्लाइस ब्रांड के तहत आम के स्वाद वाले फल पेय के रूप में स्लाइस को फिर से पेश किया।

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नाल्को, अंगुल में प्रबंधन शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया

आईआईएम मुंबई और आईआईएम संबलपुर के प्रबंधन शिक्षा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नाल्को के सीएमडी श्री श्रीधर पात्रा की उपस्थिति में अंगुल में नाल्को प्रशिक्षण संस्थान में किया। अंगुल में नाल्को परिसर में स्थापित यह प्रबंधन शिक्षा केंद्र हमारे राज्य के लॉजिस्टिक क्षेत्र के लिए आवश्यक कौशल मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह केंद्र अंगुल और ढेंकनाल जिले तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि ओडिशा के सभी उद्योगों के लिए भी फायदेमंद होगा।

केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री ने 35 नये जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्रों का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री डॉक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार ने देश भर में 35 नये जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्रों का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। दिव्‍यांगों के सशक्तिकरण और पुनर्वास की दिशा में यह महत्‍वपूर्ण कदम है। डॉक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार ने राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न क्षेत्रों में दिव्‍यांगों की उल्‍लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी।

शिमला में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

शिमला जिले के सुन्नी क्षेत्र के पंदोआ में सतलुज नदी पर एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रिज मैदान से चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें भारत के अलावा इरान, इराक, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिज़स्तान के राफ्टर्स हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप 4 से 9 मार्च, 2024 तक सुन्नी क्षेत्र में बसंतपुर के पास सतलुज नदी पर हो रही है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.