Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

18 March 2024

निर्वाचन आयोग ने दिव्‍यांग तीरंदाज और अर्जुन पुरस्‍कार से सम्मानित शीतल देवी को राष्‍ट्रीय दिव्यांग आईकन घोषित किया

निर्वाचन आयोग ने दिव्‍यांग तीरंदाज और अर्जुन पुरस्‍कार से सम्मानित शीतल देवी को राष्‍ट्रीय दिव्यांग आईकन घोषित किया है। दिल्‍ली में आयोजित भारतीय बधिर क्रिकेट संघ की टीम और दिल्‍ली तथा जिला क्रिकेट संघ की टीम के बीच आयोजित नुमाइशी मैच के बाद इस आशय की घोषणा की गई। निर्वाचन आयोग ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सौजन्‍य से ये मैच आयोजित किया था। इसका उद्देश्‍य मतदाताओं में शिक्षा और समावेश को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार और अन्‍य दो आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे। इसी अवसर पर निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग खिलाडियों और वरिष्‍ठ मतदाताओं के लिए मतदाता दिशा निर्देश पुस्तिका का भी विमोचन किया।

राजस्थान सरकार करेगी किसानों को मुफ्त बाजरा बीज का वितरण

हाल ही में राजस्थान सरकार ने कदन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये राज्य के किसानों को कदन्न/मिलेट्स और मोटे अनाज के मुफ्त बीज वितरित करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार 12 लाख किसानों को मक्का के बीज, 800,000 किसानों को बाजरा के बीज, 700,000 किसानों को सरसों के बीज, 400,000 किसानों को मूंग के बीज और 100,000 किसानों को ज्वार तथा मोठ के बीज की मुफ्त मिनी किट प्रदान करेगी। देश के कुल कदन्न उत्पादन में राजस्थान की हिस्सेदारी 26% है। बाजरा और ज्वार राज्य में उत्पादित मुख्य कदन्न फसलें हैं तथा देश का 41% बाजरा उत्पादन राजस्थान में होता है। राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 में राजस्थान मिलेट प्रोत्साहन मिशन शुरू किया था और किसानों, उद्यमियों तथा स्वैच्छिक संगठनों द्वारा 100 प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित करने के लिये 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। पीएम किसान सम्मान निधि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रति किसान प्रतिवर्ष कर दी गई है, जबकि गेहूँ पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

स्‍टार्टअप महाकुंभ आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा

स्‍टार्टअप महाकुंभ नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। यह कार्यक्रम 20 मार्च तक चलेगा। इस आयोजन में विभिन्न स्‍टार्टअप के अलग-अलग पवेलियन होंगे, जिनमें एआई, बीटूबी, एग्रीटेक, डीपटेक, क्‍लाईमेट टेक, गेमिंग, ई-स्‍पोर्ट्स, फिनटेक जैसे अनेक विशेष पवेलियन शामिल होंगे। इस महाकुंभ का उद्देश्य पूंजीपतियों और निवेशकों को भारतीय व्‍यापार के साथ जोड़ना है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग- डीपीआईआईटी के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप तंत्र का देश है और नए स्टार्टअप की इस सूची में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वृद्धि हो रही है। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की उम्‍मीद है।

अफ्रीकी देश नाइजर ने अमरीका के साथ अपना सैन्‍य समझौता तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया

अफ्रीकी देश नाइजर ने अमरीका के साथ अपना सैन्‍य समझौता तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घोषणा शनिवार को की गई। अफ्रीकी मामलों के अमरीका के सहायक विदेश मंत्री मोली फी और अमरीका-अफ्रीका कमान प्रमुख जनरल माइकल लांगले के नेतृत्‍व में अमरीका के वरिष्ठ अधिकारिओं एक प्रतिनिधि मंडल इस सप्‍ताह के शुरु में नाइजर की यात्रा पर आया था। नाइजर सरकार के एक प्रवक्‍ता ने स्‍थानीय टेलीविजन पर कहा कि अमरीकी प्रतिनिध‍ि मंडल ने कू‍टनीतिक नियमों का पालन नहीं किया। उन्‍होंने प्रतिनिधि मंडल के सदस्‍यों के बारे में नाइजर सरकार को सूचना नहीं दी और न ही एजेन्‍डा और आगमन की तिथि के बारे में अवगत कराया था। पश्चिमी और उत्‍तरी अफ्रीकी देशों के साथ अमरीका के संबंधों में नाइजर एक प्रमुख राष्‍ट्र है।

भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए सेशेल्स रवाना हो गई

भारतीय सेना की टुकड़ी भारतीय सेना और सेशेल्स रक्षा बलों (एसडीएफ) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास लमितिये-2024 के दसवें संस्करण में भाग लेने के लिए सेशेल्स के लिए रवाना हुई। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 18-27 मार्च 2024 तक सेशेल्स में आयोजित किया जाएगा। क्रियोल भाषा में 'लमितिये' का अर्थ है 'मित्रता'। यह एक द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है और वर्ष 2001 से इसका आयोजन सेशेल्स में किया जा रहा है। भारतीय गोरखा राइफल्स और सेशेल्स रक्षा बल (एसडीएफ) प्रत्येक से 45 कर्मी सैन्य अभ्यास में भाग लेंगे।

व्‍लादिमीर पुतिन ने 5वें कार्यकाल के लिए हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने पांचवें कार्यकाल के लिए हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्री पुतिन ने इसे देश का उनमें विश्‍वास और आशा का प्रतीक बताते हुए अपने पूर्वनिर्धारित चुनावी जीत का स्‍वागत किया है। अस्सी प्रतिशत प्रांतों के मतों की गिनती में उन्‍हें 87 प्रतिशत मत मिले हैं। इसके साथ वे और छह वर्ष के कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति होंगे। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि अन्‍य उम्‍मीदवारों को 5 प्रतिशत से भी कम मत मिले हैं। राष्‍ट्रपति चुनाव में कम्‍युनिस्‍ट उम्‍मीदवार निकोलाई खारितोनोव दूसरे स्‍थान और नए उम्‍मीदवार व्‍लादिस्‍लाव दावानकोव तीसरे स्‍थान पर रहे।

मेघालय में 5-13 अप्रैल के बीच होगा स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन

मेघालय के प्रसिद्ध स्ट्रॉबेरी फल की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य का परिवहन, कृषि और किसान कल्याण विभाग साझा रूप से 5 से 13 अप्रैल के बीच स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन करेगा। स्ट्रॉबेरी एक मीठा और रसीला फल है, जो अपने विशेष स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। कार्यक्रम के दौरान किसानों को स्ट्रॉबेरी की बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य के बागवानी विभाग ने विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए हैं। राज्य में स्ट्रॉबेरी की फसल रोपण का मौसम शुरू हो चुका है।

भारत रेलवे के लिए पहियों का निर्यात करेगा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में घोषणा की कि छह दशकों से अधिक समय तक आयातक रहने के बाद, भारत ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले पहियों का एक प्रमुख निर्यातक बनने की कगार पर है। मंत्री ने खुलासा किया कि चेन्नई के पास गुम्मिडिपोंडी में स्थापित किया जा रहा एक नया संयंत्र अगले 16-18 महीनों में वंदे भारत ट्रेनों के लिए फोर्जड पहियों का उत्पादन शुरू कर देगा। मंत्री ने कहा कि संयंत्र एक संयुक्त उद्यम सुविधा है और भागीदारों ने परियोजना के पहले चरण में 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है। संयंत्र, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है, चालू होने के बाद इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख फोर्जड पहियों की होगी। 2.5 लाख पहियों के कुल उत्पादन में से 80,000 का उपयोग भारतीय रेलवे द्वारा अपनी वंदे भारत ट्रेनों के लिए घरेलू स्तर पर किया जाएगा, जबकि शेष 1.70 लाख पहियों को अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जो पिछले 60-70 वर्षों से यूके, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और यूक्रेन जैसे देशों से विभिन्न प्रकार के जाली पहियों का आयात कर रहा है।

तीसरी परीक्षण उड़ान का अधिकांश भाग पूरा करने के बाद पृथ्वी पर लौटते समय स्पेसएक्स स्टारशिप का परीक्षण विफल

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट, जिसका लक्ष्य चंद्र मिशन और उससे आगे का था, को एक और आघात लगा क्योंकि यह अपनी तीसरी परीक्षण उड़ान के दौरान विघटित हो गया। कई इंजीनियरिंग मील के पत्थर हासिल करने के बावजूद, विफलता इसके विकास में चुनौतियों को उजागर करती है। यह चरम ऊंचाई पर पहुंच गया लेकिन पुनः-प्रज्वलन परीक्षण में विफल रहा। इस आघात के बावजूद, उड़ान ने चरण पृथक्करण, पेलोड दरवाजा संचालन और अंतरिक्ष में प्रणोदक स्थानांतरण को पूरा किया।

आईआईटी दिल्ली और इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एप्लाइड रिसर्च के लिए एकजुट

आईआईटी दिल्ली ने हाल ही में इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के साथ सहयोग की घोषणा की, जो व्यावहारिक अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी दिल्ली के एक आधिकारिक बयान में जोर दिया गया यह साझेदारी, भारत में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के प्रति आईएआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसका लक्ष्य संयुक्त परियोजनाओं, प्रशिक्षण पहल और अनुसंधान परामर्श के माध्यम से नवाचार और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देना है।

आरबीआई ने लगाया बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक पर जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया पर ₹1.40 करोड़ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने जमा पर ब्याज दर से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए बंधन बैंक पर ₹29.55 लाख का मौद्रिक जुर्माना भी लगाया है।

आर्य.एजी ने कमोडिटी फाइनेंसिंग के लिए शिवालिक बैंक के साथ साझेदारी की

अनाज वाणिज्य मंच आर्य.एजी ने किसानों, कृषि-प्रोसेसरों और सूक्ष्म उद्यमों को वित्तीय सहायता देने के लिए शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ सहयोग किया है। इस साझेदारी का लक्ष्य कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ाते हुए चालू वित्तीय वर्ष में गोदाम रसीद वित्तपोषण में ₹200 करोड़ से अधिक की सुविधा प्रदान करना है।

फिच ने FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7% किया

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा। रेटिंग एजेंसी ने 2024 के अंत तक रिटेल महंगाई गिरकर 4% तक आने का भी अनुमान लगाया है। फिच को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जुलाई से दिसंबर के बीच रेपो रेट में 0.5% की कटौती कर सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीतकर फ्रेंचाइजी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। 2008 में लीग क्रिकेट खेलना शुरू करने वाली RCB को 16 साल बाद विमेंस टीम ने कामयाबी दिलाई। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर खिताब जीता। RCB की जीत पर मेंस टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बधाई दी।

विदर्भ को हराकर मुंबई ने जीती रणजी ट्रॉफी 2024

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ को 169 रनों से हराकर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 जीत ली। यह उनका 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब था, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनके प्रभुत्व को दर्शाता है। आखिरी बार 2015-16 सीज़न में खिताब जीतने के बाद मुंबई ने चैंपियनशिप जीतकर अपने 8 वर्ष से लगातार होने वाली हार को समाप्त किया।

एथलीट गुलवीर सिंह ने कैलिफॉर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में पुरुषों की दस हज़ार मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया

एथलीट गुलवीर सिंह ने कैलिफॉर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में, पुरुषों की दस हज़ार मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने यह दौड़ 27 मिनट और 41 दशमलव आठ-एक सेकेंड में पूरी की। गुलवीर ने 20 सेकेंड कम लेते हुए 16 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया। हालांकि, 41 सेकेंड अधिक लेने के कारण वे पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने में चूक गए। पेरिस ओलिम्पिक में प्रवेश के लिए यह दौड़ 27 मिनट में पूरी की जानी थी।

आईटीएफ एम-25 टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामानाथन ने हमवतन करण सिंह को हराकर सिंगल्‍स मुकाबला जीता

नई दिल्ली में आईटीएफ एम-25 टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामानाथन ने हमवतन करण सिंह को 6-2, 6-2 से हराकर सिंगल्‍स मुकाबला जीत लिया। एम-25 टूर्नामेंटों में रामकुमार रामनाथन की यह लगातार चौथीं जीत है। वहीं करण सिंह ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त डोंस्कॉय को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कल डबल्‍स मुकाबले में विष्णु वर्धन और सिद्धांत बंठिया की जोड़ी ने खिताब जीता था। वहीं दूसरी ओर इंदौर में महिला डब्ल्यू-35 में श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति सिंगल्‍स मुकाबले में रनर अप रही। वे फाइनल में स्लोवेनियाई खिलाड़ी दलिया जौकुपोविक के खिलाफ सीधे सेटों में हार गईं। इससे पहले श्रीवल्ली ने वैदेही चौधरी के साथ इसी टूर्नामेंट के डबल्‍स के फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त वाई०एच० ली और एस० पार्क की जोड़ी को हराकर खिताब जीता था।

श्रीनगर के डल झील के तट पर आयोजित हुआ फॉर्मूला-4 कार शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि श्रीनगर में डल झील तट पर आयोजित पहले फॉर्मूला-4 कार शो से भविष्‍य में जम्मू-कश्मीर की सुंदरता और प्रगति देखने को मिलेगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि यह भारत मोटरस्पोर्ट्स को फलने-फूलने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। पहला फॉर्मूला-4 कार शो कल श्रीनगर के डल झील के तट पर आयोजित किया गया। स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए मल्टी-करियर विकल्पों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डल झील के किनारे टूरिज्म ​डिपार्टमेंट और इंडियन रेसिंग लीग ने मिलकर रविवार को फॉर्मूला 4 रेसिंग इवेंट का का आयोजन किया था। 1.7 किमी लंबी फॉर्मूला-4 कार श्रीनगर में डल झील के किनारे रेस ललित घाट से नेहरू पार्क तक आयोजित हुई।

पूर्व नेवी चीफ एडमिरल रामदास का निधन

भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) लक्ष्मीनारायण रामदास का निधन हो गया। लक्ष्मीनारायण 90 वर्ष के थे। रामदास ने दिसंबर 1990 से सितंबर 1993 तक नौसेना प्रमुख के पद पर अपनी सेवाएं दी थीं। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। वह पाकिस्तान-इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी से जुड़े थे। दक्षिण एशिया को सैन्यीकरण से दूर करने और परमाणु निरस्त्रीकरण के उनके प्रयासों के लिए 2004 में उन्हें शांति के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.