Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

23 September 2024

भारत ने स्वच्छ अर्थव्यवस्था, निष्पक्ष अर्थव्यवस्था और भारत-प्रशांत आर्थिक ढांचे के तहत समृद्धि के लिए आईपीईएफ व्यापक व्यवस्था पर केंद्रित अपनी तरह के पहले समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत ने 21 सितंबर, 2024 को अमेरिका के डेलावेयर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में स्वच्छ अर्थव्यवस्था, निष्पक्ष अर्थव्यवस्था और भारत-प्रशांत आर्थिक ढांचे (आईपीईएफ) के तहत आईपीईएफ व्यापक व्यवस्था पर केंद्रित अपनी तरह के पहले समझौतों पर हस्ताक्षर किए और उनका आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं।
आईपीईएफ स्वच्छ अर्थव्यवस्था समझौता (स्तंभ-III) : स्वच्छ अर्थव्यवस्था पर समझौते का उद्देश्य तकनीकी सहयोग, कार्यबल विकास, क्षमता निर्माण और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना और स्वच्छ ऊर्जा तथा जलवायु के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के विकास, पहुंच और तैनाती को आसान बनाने के लिए सहयोग करना है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा एवं परिवर्तन, जलवायु लचीलापन एवं अनुकूलन और जीएचजी उत्सर्जन शमन की दिशा में आईपीईएफ भागीदारों के प्रयासों को सामूहिक रूप से तेज करना है।
आईपीईएफ निष्पक्ष अर्थव्यवस्था समझौता (स्तंभ-IV) : समझौते का उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में अधिक पारदर्शी और पूर्वानुमानित व्यापार तथा निवेश वातावरण बनाना है। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, आईपीईएफ के भागीदार रिश्वतखोरी सहित भ्रष्टाचार को रोकने और उसका मुकाबला करने में अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे, और कर पारदर्शिता, सूचना के आदान-प्रदान, घरेलू संसाधन जुटाने और कर प्रशासन में सुधार के लिए पहल का समर्थन करेंगे।
व्यापक आईपीईएफ समझौता : यह व्यापक समझौता एक प्रशासनिक समझौता है जिससे जिम्मेदार मंत्रिस्तरीय तंत्र स्थापित होगा। इस समझौते से विभिन्न व्यक्तिगत आईपीईएफ समझौतों पर मंत्रिस्तरीय स्तर पर एक उच्च-स्तरीय राजनीतिक निगरानी ढांचा स्थापित होगा। साथ ही, सामान्य मार्गदर्शन और लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा, और आईपीईएफ के लिए नेताओं की सोच और जनादेश का भी मार्गदर्शन होगा। इस समझौते में मुख्य रूप से प्रशासनिक और संस्थागत प्रावधान शामिल हैं।

क्वाड नेताओं ने कहा- “वैश्विक हित” के लिए बनाया गया संगठन, सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन नेटवर्क समेत कई अहम घोषणाएं की गईं

क्वाड नेताओं ने कहा है कि यह “वैश्विक हित” के लिए संगठन बना है। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक समुदाय की विकास प्राथमिकताओं के समाधान के लिए कई घोषणाएं कीं। इनमें क्वाड कैंसर मूनशॉट पहल शामिल है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर के इलाज़ के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है। इसके अलावा, हिंद–प्रशांत में समुद्री प्रशिक्षण पहल – मैत्री की घोषणा की गई। क्वाड नेताओं ने अगले वर्ष क्वाड–एट–सी शिप ऑब्जर्वर मिशन शुरू करने की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य परस्पर सहयोग में सुधार करना और समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना है। “क्वाड पोर्ट्स ऑफ द फ्यूचर पार्टनरशिप” की भी घोषणा की गई, जिसके तहत क्वाड देश बंदरगाह ढांचे को मजबूत बनाएंगे। क्वाड नेताओं ने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास और कार्यान्वयन के लिए सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क बनाने की भी घोषणा की। भारत ने मॉरीशस के लिए एक वेब-पोर्टल बनाने की भी घोषणा की जो अंतरिक्ष की सहायता से मौसम और जलवायु पर नज़र रखने में सहायक होगा। इसके अलावा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए क्वाड स्टेम फेलोशिप शुरू की गई है। इससे इन देशों के विद्यार्थी भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान में स्नातक स्तर की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के बोस्‍टन और लॉस एंजेल्‍स में दो नये भारतीय वाणिज्‍य दूतावास खोलने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के बोस्‍टन और लॉस एंजेल्‍स में दो नये भारतीय वांणिज्‍य दूतावास खोलने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने ह्यूस्‍टन विश्‍वविद्यालय में तमिल अध्‍ययन के लिए तिरूवल्‍लुवर पीठ खोले जाने की भी घोषणा की। न्‍यूयॉर्क के नसाऊ कोलेसियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते समय उन्‍होंने यह घोषणा की। अभी न्‍यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्‍टन, सैन फ्रांसिसको और सिएटल में भारत के छह वाणिज्‍य दूतावास हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को लौटाई 297 प्राचीन वस्तुएं

अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान 297 प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी हैं जिन्हें तस्करी कर देश से बाहर ले जाया गया था। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और अमेरिकी विदेश विभाग के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने तथा बेहतर सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जुलाई, 2024 में एक सांस्कृतिक संपदा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसका लक्ष्य सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है, जैसा कि जून 2023 में उनकी बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में परिलक्षित होता है। मंत्रालय के अनुसार ये पुरावशेष वस्तुएं लगभग 4000 वर्ष पुरानी समयावधि अर्थात 2000 ईसा पूर्व से लेकर 1900 ईसवी तक की हैं और इनका उद्गम भारत के विभिन्न हिस्सों से हुआ है। इनमें से अधिकांश पुरावशेष पूर्वी भारत की टेराकोटा कलाकृतियां हैं, जबकि अन्य वस्तुएं पत्थर, धातु, लकड़ी तथा हाथी दांत से बनी हैं और देश के विभिन्न भागों से संबंधित हैं।

अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता (एसएसए) के लिए एआरआईईएस और बीईएल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये

उपग्रहों और उनके उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरिक्ष स्थित वस्तुओं, खास तौर से पृथ्वी के पास की वस्तुओं और कृत्रिम उपग्रहों पर नज़र रखने के लिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक, डेटा एनालिटिक्स समाधान के लिए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ उपकरण और प्रयोगशालाएं जल्द ही विकसित की जाएंगी। ट्रैकिंग के इस तरह के अभ्यास को अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता (एसएसए) कहा जाता है। आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एआरआईईएस), नैनीताल, केन्द्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत एक स्वायत्त संस्थान है, जिसने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों पर सहयोग करने के लिए नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर, विशेष रूप से एसएसए पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हस्ताक्षर किए हैं।

केरल लगातार दूसरे वर्ष भारतीय खाद्य सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बरकरार

केरल ने एक बार फिर राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (एसएफएसआई) 2024 में पहला स्थान हासिल किया है, यह लगातार दूसरा वर्ष है जब दक्षिणी राज्य ने यह स्थान प्राप्त किया है। यह रिपोर्ट एफएसएसएआई ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट 2024 के उद्घाटन सत्र में जारी की गई। यह सूचकांक भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा जारी किया जाने वाला एक वार्षिक मूल्यांकन है।देश में खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रतिस्पर्धात्मक और सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से इसे 2018-19 से शुरू किया गया था।यह सूचकांक हमारे नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद करेगा। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य :

  • केरल
  • तमिलनाडु
  • जम्मू कश्मीर
  • गुजरात
  • नागालैंड

श्रीलंका: नेशनल पीपुल्‍स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए

श्रीलंका में नेशनल पीपुल्‍स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किये गये हैं। वे श्रीलंका के 9वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। किसी भी प्रत्‍याशी के निर्धारित 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक मत नहीं पाने की स्थिति में चुनाव आयोग ने देश के इतिहास में पहली बार दूसरे दौर की मतगणना करवाई।

पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ब्राजील में जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया

पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि विश्‍व कल्‍याण के लिए एक डैशबोर्ड स्थापित करने की भारत की पहल को ब्राजील में जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक में पुरज़ोर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि देश हरित पर्यटन को आगे बढ़ाने और सहयोग की सामूहिक शक्ति की भावना से आगे बढ़ने के प्रति संकल्पित है। श्री शेखावत ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रकृति अनुकूल पर्यटन में संस्कृति और पर्यटन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्‍थायी पर्यटन के लिए पांच क्षेत्रों- हरित पर्यटन, डिजिटीकरण, कौशल विकास, पर्यटन संबंधी सूक्ष्म,मध्यम और लघु उद्यमों तथा गंतव्य प्रबंधन को अहम बताया।

एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन, 2024 के अवसर पर ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्रालय (एमएपीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन संयुक्त परियोजनाओं और तकनीकी सहयोग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से सहयोग के एक नए चरण की शुरुआत करता है।

भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए

भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए। देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले, मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में 2-2 प्लेयर्स ने पहला स्थान हासिल किया। दोनों कैटेगरी में 5-5 प्लेयर्स ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 11 राउंड के बाद ओपन टीम ने 22 में से 21 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं विमेंस टीम ने 19 पॉइंट्स के साथ गोल्ड पर कब्जा किया। विमेंस टीम में तानिया सचदेव, वैशाली रेमशबाबू, हरिका द्रोणावल्ली, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख ने गोल्ड दिलाया। बोर्ड-4 पर खेलते हुए वंतिका अग्रवाल ने विमेंस इंडिविजुल का भी गोल्ड मेडल जीता। विमेंस टीम में भारत की सबसे मजबूत प्लेयर 18 साल की दिव्या देशमुख रहीं। उन्होंने 9.5 पॉइंट स्कोर के साथ बोर्ड-3 का इंडिविजुअल गोल्ड भी अपने नाम किया। भारत की ओपन टीम में पेंटाला हरिकृष्णा, आर प्रागननंदा, विदित गुजराती, डी गुकेश और अर्जुन इरिगैसी शामिल रहे। इनमें गुकेश और अर्जुन ने इंडिविजुअल गोल्ड भी अपने नाम किए।

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने आखिरी और फाइनल राउंड में रविवार को चौथे दिन इंडिया सी को 132 रन से हराया। शाश्वत रावत ने पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दलीप ट्रॉफी के आखिरी राउंड से ही विजेता का फैसला होना था। इस बार टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में खेला गया। कोई नॉकआउट मैच नहीं हुए, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को चैंपियन चुना गया।

भारत ने इंडोनेशिया के सुराकार्ता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 पदक जीते।

इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन में भारत के उमेश विक्रम ने जहां एसएल-3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, वहीं सुकांत कदम, सिवाराजन सोलाईमलई और मंदीप कौर ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते।उमेश विक्रम ने पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में हमवतन और शीर्ष वरीय नेहाल गुप्ता को फाइनल में 12-21 21-8 21-19 से हराया। सुकांत कदम को पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से 14-21 14-21 से शिकस्त झेलकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने इंडोनेशिया के सुराकार्ता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 पदक जीते।

विश्व गैंडा दिवस

विश्व राइनो दिवस हर साल 22 सितंबर को गैंडों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण की तत्काल आवश्यकता के लिए मनाया जाता है। यह गैंडों के सामने आने वाले गंभीर खतरों को उजागर करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है, जिसमें अवैध शिकार और आवास का नुकसान शामिल है, साथ ही इन राजसी जानवरों की रक्षा के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों को मान्यता देता है। यह दिन पारिस्थितिक संतुलन, सांस्कृतिक विरासत और भावी पीढ़ियों के लिए गैंडों की आबादी को संरक्षित करने के महत्व पर भी जोर देता है। यह दुनिया भर में गैंडों के संरक्षण की लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.