Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

24 September 2024

श्रीलंका में, अनुरा कुमार दिसानायक ने नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

श्रीलंका में, अनुरा कुमार दिसानायक ने नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। नई सरकार के मंत्रिमंडल के कल शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल में हरिनी अमरसूर्या, विजिथा हेराथ और लक्ष्मण निपुण अरच्ची के शामिल होने की संभावना है। इस बीच, रानिल विक्रमसिंघ की हार के बाद प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने इस्तीफा दे दिया है। वर्ष 2022 में विदेशी मुद्रा की गंभीर कमी के कारण श्रीलंका की अर्थव्यवस्था खराब होने के बाद श्रीलंका का यह पहला चुनाव था।

ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 'लापता लेडीज' शामिल हुई

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 फिल्में रेस में थीं। इनमें विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैम्पियन' प्रमुख थीं। 13 सदस्यों की ज्यूरी ने 'लापता लेडीज' को चुना। फॉरेन फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी। अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी और इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा। अब तक फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिला।

रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब मिला

साल 2024 का मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 22 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया। इस साल आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकीं उर्वशी रौतेला, बतौर जज शामिल हुईं और उन्होंने अपने हाथों से यह ताज रिया सिंघा के सिर पर सजाया। रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं। इनके माता-पिता का नाम रीटा सिंघा और ब्रिजेश सिंघा है। इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं। इस साल मैक्सिको में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें रिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत को आखिरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब साल 2021 में मिला था, जब हरनाज संधू यह प्रतियोगिता जीती थीं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, डाउनलोड करना अपराध

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 23 सितंबर को कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना और देखना POCSO और IT एक्ट के तहत अपराध है। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए फैसला सुनाया। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर कोई ऐसा कंटेंट डाउनलोड करता और देखता है, तो यह अपराध नहीं, जब तक कि नीयत इसे प्रसारित करने की न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत ने अपने फैसले में गंभीर गलती की है। हम इसे खारिज करते हैं और केस को वापस सेशन कोर्ट भेजते हैं। सेशन कोर्ट इसे नए सिरे से देखेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दो निर्देश दिए हैं -

  1. हम संसद को सुझाव देते हैं कि POCSO एक्ट में बदलाव करें और इसके बाद पोर्नोग्राफी शब्द की जगह चाइल्ड सेक्शुअली एब्यूसिव एंड एक्सप्लॉइटेटिव मटेरियल का इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए अध्यादेश भी लाया जा सकता है।
  2. बेंच ने कहा, हमने यह फैसला बच्चों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की घटनाओं के आधार पर दिया। ऐसे मामलों की शिकायत करने में समाज की कितनी भूमिका है, इस पर भी ध्यान रखा।
  3. इससे पहले, केरल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर 2023 को कहा था कि अगर कोई व्यक्ति अश्लील फोटो या वीडियो देख रहा है तो यह अपराध नहीं है, लेकिन अगर दूसरे को दिखा रहा है तो यह गैरकानूनी होगा।
  4. इसी फैसले के आधार पर मद्रास हाईकोर्ट ने 11 जनवरी, 2023 को एक आरोपी को दोषमुक्त कर दिया था।

श्री मनोहर लाल ने कंप्यूटर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया टीम – पावर (सीएसआईआरटी-पावर) सुविधा का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तरी क्षेत्रीय विद्युत समिति, शहीद जीत सिंह मार्ग, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली में कंप्यूटर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया टीम - पावर (सीएसआईआरटी-पावर) सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएसआईआरटी पावर सुविधा हमारे राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक - हमारे बिजली बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्युत क्षेत्र की डिजिटल अवसंरचना को राष्ट्र/राज्य प्रायोजित विरोधियों से बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास उन्नत क्षमताएँ हैं। मौजूदा उप-क्षेत्रीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों (सीईआरटी) के पास साइबर सुरक्षा घटनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक कानूनी अधिकार, संसाधन और कुशल पेशेवरों की कमी है। क्षेत्र के चल रहे डिजिटल परिवर्तन ने हमले की सतह का विस्तार किया है, जिससे कमजोरियों में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013 का अनुपालन करने के लिए क्षेत्रीय सीईआरटी की स्थापना की आवश्यकता है, जो साइबर सुरक्षा प्रयासों को मजबूत करने और निर्णय लेने में सहायक विशेष प्रतिक्रियाओं के लिए केंद्रीय समन्वय की आवश्यकता पर जोर देता है।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में सैनिक स्कूल का औपचारिक उद्घाटन किया

पूरे भारत में साझेदारी के आधार पर 100 नए सैनिक स्कूल खोलने के सरकारी दृष्टिकोण के अनुरूप रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 23 सितंबर, 2024 को राजस्थान के जयपुर में सैनिक स्कूल का औपचारिक उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकारों, गैर-सरकारी संगठनों और निजी स्कूलों के सहयोग से इन 100 स्कूलों में से 45 स्कूलों को मंजूरी दे दी है। इनमें से चालीस (40) स्कूलों में पढ़ाई बाकायदा शुरू हो गई है, और सैनिक स्कूल, जयपुर उनमें से एक है। साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल पूर्ववर्ती पैटर्न के तहत पहले से ही चल रहे मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा हैं। ये नए स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होने के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में काम करेंगे और इसके नियम-कायदों का पालन करेंगे। ये नए स्कूल अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करेंगे। सितंबर 2023 में सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय ने श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल, जयपुर में एक नया सैनिक स्कूल खोलने के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू

10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ। दो दिन के सम्‍मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला कर रहे हैं। श्री बिडला इस संगठन के अध्यक्ष भी हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, सभापति, अध्यक्ष और उपसभापति सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का विषय “सतत और समावेशी विकास प्राप्‍त करने में विधायी निकायों की भूमिका” है। यह संगठन वर्ष 2004 में बनाया गया था। वर्तमान में, इसकी 31 सदस्य शाखाएँ हैं। इनमें भारत की संसद और 30 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के विधानमंडल शामिल हैं। भारत में यह सम्‍मेलन दूसरी बार आयोजित हो रहा है।

चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ

22 सितंबर को मेगास्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल दर्ज हो गया। यह सम्मान उन्हें 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24 हजार डांस मूव्स करने के लिए मिला। चिरंजीवी ने 1979 में फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म पुनधिरल्लु से की थी। हालांकि बापू के डायरेक्शन में बनी फिल्म माना वूरी पांडवुलु उनकी पहली रिलीज थी। 1982 में रिलीज हुई 'इंटलो रामय्या वीडिलो कृष्णय्या' जैसी हिट फिल्म से उन्होंने लीड रोल करना शुरू कर दिया था। 1983 में रिलीज हुई फिल्म कैदी ने चिरंजीवी को रातों-रात एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया। तभी से चिरंजीवी को मेगास्टार चिरंजीवी का टैग मिला। चिरंजीवी ने 2008 में आंध्रप्रदेश में एक राजनीतिक दल प्रजा राज्यम पार्टी की शुरुआत की थी। 6 फरवरी 2011 को चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय हो गया। इस विलय के बाद 28 अक्टूबर 2012 को उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली और उन्हें टूरिज्म मिनिस्टर बनाया गया।

राजपूताना राइफल्स की 128 इन्फैंट्री बटालियन पारिस्थितिक कार्य बल ने 5 लाख से अधिक पौधे लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

राजपूताना राइफल्स की 128 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) पारिस्थितिक कार्य बल ने 22 सितम्‍बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” और प्रादेशिक सेना के आउटरीच कार्यक्रम “भागीदारी और जिम्मेदारी” के तहत जैसलमेर में “विशेष पौधारोपण अभियान” के तहत 5,19,130 ​​से अधिक पौधे लगाए। जिसे एजेंसी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने क्षेत्र में मौजूद रहकर पौधारोपण अभियान का सत्यापन किया और इस बड़ी उपलब्धि को प्रमाणित किया। पौधारोपण के बाद पारिस्थितिकी कार्य बल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से पुरस्कार भी मिला।

भारत में मंकीपॉक्स के क्लेड 1बी वेरिएंट का पहला मामला सामने आया

देश में मंकीपॉक्स के क्लेड 1बी वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वेरिएंट का मामला पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात से केरल पहुंचे एक युवक में पाया गया था। मंत्रालय ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और निगरानी में रखा गया है। मंकीपॉक्स संक्रमण आमतौर पर मामूली संक्रमण होता है, जो 2 से 4 सप्ताह के बीच रहता है। रोगी आमतौर पर बेहतर प्रबंधन और देखभाल से ठीक हो जाते हैं।

‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना’ के छह साल पूरे

23 सितंबर, 2018 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची, झारखंड में परिवर्तनकारी आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का उद्घाटन किया। इस योजना ने स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाया है, जिससे देश के सबसे वंचित लोगों के लिए शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के द्वार खुल गए हैं। आयुष्मान भारत की सफलता सिर्फ संख्याओं में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने से लचीलेपन और रिकवरी की कहानियों में स्पष्ट है। चाहे वह ग्रामीण बिहार का किसान हो, जो दिल्ली के शीर्ष स्तरीय अस्पताल में जीवन रक्षक सर्जरी करवा रहा हो। इसके अलावा, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुज़ुर्गों को लाभ देने का सरकार का हालिया फ़ैसला भारत की वृद्ध आबादी की स्वास्थ्य सेवा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

हाइफ़ा दिवस

भारतीय सेना प्रथम विश्व युद्ध में हाइफा को स्वतंत्र कराने में मदद करने वाली बहादुर भारतीय घुड़सवार रेजिमेंटों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर वर्ष 23 सितम्बर को हाइफा दिवस के रूप में मनाती है। प्रथम विश्वयुद्ध 1914-18 के दौरान इजरायल के शहर हाइफा को तुर्की और जर्मन सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था। इस शहर को जोधपुर लांसर के मेजर दलपत सिंह की पलटन ने तलवारों और भालों के दम पर वापस छुड़ाया था। इसके चलते मेजर को हाइफा हीरो की का नाम दिया गया है। इजरायल में 23 सितंबर को हाइफा हीरो दिवस भी मनाया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.