Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

25 September 2024

पीएम मोदी ने ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर की रात को‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित किया। इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में हुआ। इस समिट यानी शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ था। ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में बड़ी संख्या में विश्व भर के नेताओं ने भागीदारी की। इस समिट का मकसद धरती के भविष्य को आने वाले खतरों से बचाना है। समिट में ग्लोबल पीस, सतत विकास, क्लाइमेट चेंज, मानवाधिकार और जेंडर जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है। 2021 में UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने एक मीटिंग बुलाने की मांग की थी, जिसमें इन चुनौतियों पर चर्चा हो सके। ये समिट 3 साल की देरी से हो रही है। दरअसल, 2015 में UN ने दुनिया के खतरों को पहचानते हुए वर्ल्ड लीडर्स के सामने 17 लक्ष्य रखे थे। लगभग 10 साल पूरे होने को हैं इनमें से सिर्फ 17% गोल ही अचीव हो पाए हैं। 1970 से 2021 के बीच क्लाइमेट चेंज की वजह से 11,778 आपदाओं में 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। UN हर हाल में इन्हें रोकना चाहता है। एंटोनियो गुटेरेस का मानना है कि अगर दुनिया ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया तो धरती को बचाने में देर हो जाएगी। इसलिए UN में 22 और 23 सितंबर को समिट ऑफ फ्यूचर हुआ।

वित्त मंत्री सीतारमण उज्बेकिस्तान में AIIB वार्षिक बैठक में भाग लेंगी

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 24 से 28 सितंबर, 2024 के दौरान उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वो 25 और 26 सितंबर को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी। इसके अलावा वो उज्बेकिस्तान, कतर, चीन के अपने समकक्षों और AIIB अध्यक्ष के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी। AIIB की वार्षिक बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री AIIB के भारतीय गवर्नर के रूप में भाग लेंगी। भारत इस बैंक का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है। बैठक में विकास के एजेंडे से संबंधित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चाएं होगी। यात्रा के दौरान वित्त मंत्री के उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात करने की उम्मीद है। इस दौरान वित्त मंत्री भारत और उज्बेकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय निवेश संधि (BET) पर साइन करेंगी। केंद्रीय मंत्री भारत-उज्बेकिस्तान बिजनेस फोरम की चर्चा में भी भाग लेंगी जिसका आयोजन संयुक्त रूप से किया जाएगा और इसमें दोनों देशों के उद्योग जगत के प्रमुख का प्रतिनिधित्व भी होगा। इसके अलावा सीतारमण ताशकंद में समरकंद राज्य विश्वविद्यालय और लाल बहादुर शास्त्री स्मारक का दौरा भी करेंगी। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है। इसकी स्थापना 'AIIB आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट' (25 दिसंबर, 2015 से लागू) नामक एक बहुपक्षीय समझौते के जरिए की गई है। इसके 57 संस्थापक सदस्य थें। इसका हेडक्वार्टर चीन की राजधानी बीजिंग में है और जनवरी 2016 में इसका परिचालन शुरू हुआ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने G4 देशों के समकक्षों से मुलाकात की

23 सितंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने G4 देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात की। इस दौरान भारत की ओर से यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में अर्जेंट रिफॉर्म के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा, जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की। G4 ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान का एक समूह है जो यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) के स्थायी सदस्य बनने के इच्छुक हैं। G4 देश UNSC की स्थायी सदस्यता के लिये एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। G4 राष्ट्र पारंपरिक रूप से उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र के दौरान मिलते हैं। अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की साल 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के जरिए यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की स्थापना हुई थी। इसके पांच स्थायी सदस्य - संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और यूनाइटेड किंगडम हैं। सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों को दो साल के कार्यकाल के लिये चुना जाता है।

पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'जगदगुरु संतश्रेष्ठ तुकाराम महाराज पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट' किया जाएगा

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार, 23 सितंबर को पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एयरपोर्ट को अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने की सिफारिश की थी। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संत तुकाराम सत्रहवीं शताब्दी के एक महान संत और कवि थे। वो भारत में लंबे समय तक चले भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख स्तंभ थे। तुकाराम का जन्म पुणे जिले के देहू नामक गांव में हुआ था। इन्हें 'तुकोबा' भी कहा जाता था। तुकाराम को चैतन्य नामक साधु ने 'रामकृष्ण हरि' मंत्र का स्वप्न में उपदेश दिया था। वे विट्ठल यानी विष्णु के परम भक्त थे।

भारतीय रेलवे और वेबटेक संयुक्त उद्यम का मढ़ौरा संयंत्र 2025 से अफ्रीका को इवोल्यूशन सीरीज़ के लोकोमोटिव का निर्यात शुरू करेगा

भारतीय रेलवे और वेबटेक का एक संयुक्त उद्यम, वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, अफ्रीका को लोकोमोटिव (इंजन) का निर्यात करने के लिए अपने संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर रहा है। पहली बार, यह संयंत्र एक वैश्विक ग्राहक को निर्यात के लिए लोकोमोटिव का निर्माण करेगा। यह संयंत्र वैश्विक ग्राहकों को इवोल्यूशन सीरीज ES43ACmi लोकोमोटिव की आपूर्ति करेगा। ES43ACmi एक लोकोमोटिव है जिसमें 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज इंजन है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है। मढ़ौरा संयंत्र 2025 में इन लोकोमोटिवों का निर्यात शुरू करेगा। बिहार के मढ़ौरा में 70 एकड़ में फैला मढ़ौरा संयंत्र 2018 में स्थापित किया गया था ताकि भारतीय रेलवे के लिए 1,000 अत्याधुनिक लोकोमोटिव का स्वदेशी निर्माण किया जा सके। यह संयंत्र लगभग 600 लोगों को रोजगार देता है और भारतीय रेलवे को सालाना 100 लोकोमोटिव दे रहा है।

भारत इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का सदस्य बन गया

हाल ही में भारत आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) में शामिल हो गया है जिसे वर्ष 2023 में बड़ी बिल्लियों एवं उनके अधिवासों की रक्षा करने हेतु शुरू किया गया था। यद्यपि भारत ने एक वैश्विक संस्था के रूप में इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) की शुरुआत की, फिर भी इसे इसके फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर के साथ इसका अनुसमर्थन करना होगा जैसा कि इसने अन्य अंतर्राष्ट्रीय समझौतों एवं संस्थाओं जैसे पेरिस समझौता, जैवविविधता पर कन्वेंशन (CBD) और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के साथ किया है। इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) 96 बिग कैट रेंज देशों और गैर-रेंज देशों का एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी गठबंधन है जिसका उद्देश्य 7 बिग कैट और उनके आवासों का संरक्षण करना है। यह विचार पहली बार भारत के प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2019 में प्रस्तावित किया गया था और आधिकारिक तौर पर इसे प्रोजेक्ट टाइगर की 50 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अप्रैल 2023 में शुरू किया गया था।

जिंजी किला यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के लिये नामांकित

हाल ही में, तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले में स्थित जिंजी किले को ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’, जिसमें 11 अन्य किले भी शामिल हैं, के भाग के रूप में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची के लिये नामांकित किया गया है। जिंजी किला अपने ऐतिहासिक महत्त्व और तीन पहाड़ियों: राजगिरि, कृष्णगिरि और चंद्रगिरि के ऊपर स्थित रणनीतिक रूप से प्रसिद्ध है। इसे "ईस्ट ऑफ ट्रॉय" भी कहा जाता है, क्योंकि यह प्रायद्वीपीय भारत के सबसे अभेद्य किलों में से एक है। इसकी रणनीतिक स्थिति और मज़बूत सुरक्षा, जिसमें 60 फुट चौड़ी प्राचीर और 80 फुट चौड़ी खाई शामिल थी, ने इसे फ्राँसीसी और ब्रिटिश के बीच कर्नाटक युद्ध के दौरान महत्त्वपूर्ण बना दिया । इस किले का निर्माण मूलतः कोनार राजवंश के अनंत कोन ने 1200 ई. में करवाया था और इसका नाम कृष्णगिरि रखा गया। विजयनगर साम्राज्य ने किले का पुनर्निर्माण करवाया। वर्ष 1677 में किले पर छत्रपति शिवाजी ने कब्जा कर लिया और वर्ष 1698 तक यह मराठों के नियंत्रण में रहा, उसके बाद यह मुगलों के अधीन आ गया। मुगल सेना के विरुद्ध युद्ध के दौरान यह किला मराठों (शिवाजी के पुत्र राजाराम प्रथम) का अंतिम दुर्ग बन गया। कुछ समय तक राजा देसिंह (तेज सिंह) द्वारा शासित रहने के बाद, वर्ष 1714 में इसे अर्काट के नवाबों ने अपने अधीन कर लिया तथा वर्ष 1749 तक यह उनके अधीन रहा। वर्ष 1750 से 1770 तक यह किला फ्राँसीसियों के कब्जे में रहा, उसके बाद यह अंततः अंग्रेज़ों के नियंत्रण में चला गया।

केवीएस मणियन प्रभावी फेडरल बैंक के नए CEO बने

केवीएस मणियन ने 23 सितंबर को फेडरल बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले वे कोटक महिंद्रा बैंक में कार्यरत थे। मणियन ने IIT BHU, वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उनके पास जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है। फेडरल बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है। इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है। बैंक की भारत के कई राज्यों में फैली 1,200 से अधिक शाखांए हैं। इस बैंक की वैश्विक उपस्थिति भी है। इसके अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में भी ऑफिस हैं। फेडरल बैंक का 10 मिलियन से अधिक का कस्टमर बेस है। इसके 1.5 मिलियन से अधिक ग्राहक एनआरआई हैं।

वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स- एस.एंड.पी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा

वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स- एस.एंड.पी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान छह दशमवल आठ प्रतिशत पर बरकरार रखा है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने तिमाही आर्थिक दृष्टिकोण में उसने कहा है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि जून तिमाही में मध्‍यम दर्ज हुई क्योंकि उच्च ब्याज दरों ने शहरी मांग को कम कर दिया है। एस.एंड.पी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान भी छह दशमलव नौ प्रतिशत पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने वर्ष 2025 में चीन की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर को घटाकर चार दशमलव तीन प्रतिशत कर दिया। उसने 2024 के लिए यह अनुमान चार दशमलव आठ प्रतिशत से घटाकर चार दशमलव छह प्रतिशत कर दिया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने इंटुएटिव के साथ एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, नई दिल्ली ने एक प्रौद्योगिकी कंपनी इंटुएटिव के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता रोबोटिक-सर्जरी के लिए नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किया गया है। एम्स का ‘दा विंची रोबोटिक- सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र’ शल्‍य चिकित्‍सकों और देखभाल टीमों को यूरोलॉजी, स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी और अन्य विशेषज्ञताओं में रोबोट -सर्जरी करने में सहायक होगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता शुरूआत की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वेव्‍स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता-डब्‍ल्‍यू.ए.एम. की शुरूआत की। यह प्रतियोगिता क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन देना और भारतीय दर्शकों के बीच जापानी मांगा और एनीमे में बढ़ती रुचि का लाभ उठाना है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने नई दिल्ली में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के पहले सत्र का अनावरण किया था। भारत समेत पूरे विश्‍व में वेबटून, एनीमे और मांगा की क्षमता के बारे में बात करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने की क्षमता रखती है। इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियां हैं। प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से या अधिकतम चार लोगों की टीमों में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। इसमें छात्रों और पेशेवरों के लिए अलग-अलग श्रेणियां होंगी। इच्‍छुक प्रतिभागी डब्‍ल्‍यू.ए.एम. की वेबसाइट निःशुल्क पंजीकरण कर सकते है।

नेशनल पीपुल्स पावर के सांसद डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ

नेशनल पीपुल्स पावर के सांसद डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्‍हें राष्ट्रपति सचिवालय में शपथ दिलाई। इससे एक दिन पहले श्री दिसानायके ने स्वयं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। डॉ. अमरसूर्या, सिरिमावो भंडारनायके और चंद्रिका कुमारतुंगा के बाद श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका की संसद को भंग कर दिया। इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई थी कि चुनाव इसी साल 14 नवम्‍बर को होंगे। अगले महीने अक्‍टूबर की 4 से 11 तारीख के बीच नामांकन प्राप्‍त किए जायेंगे।

शंख एयर उड़ान भरने को तैयार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी

देश की एक और एयरलाइन को परिचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इस एयरलाइन का नाम शंख एयर है। यह उत्तर प्रदेश की पहली विमानन कंपनी होगी, जिसका केंद्र लखनऊ और नोएडा में होगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उड़ानें शुरू करने से पहले इसको नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुमोदन पत्र के मुताबिक कंपनी को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और पूंजी बाजार नियामक सेबी आदि के नियमों के अनुसार संबंधित प्रावधानों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसे संचालन के लिए जारी की गई नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) तीन साल के लिए मान्य होगी।

केंद्रीय संचार एवं उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 'एक पेड़ मां के नाम' एप्लिकेशन का शुभारंभ किया

केंद्रीय संचार एवं उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डीओएनईआर) श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित संचार मंत्रालय और उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन के दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' ऐप का शुभारंभ किया। एक पेड़ मां के नाम' ऐप एक अनूठा मंच है जहां उपयोगकर्ता अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगा सकते हैं और उसे समर्पित कर सकते हैं। यह ऐप न केवल उपयोगकर्ताओं को पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान करने का अवसर प्रदान करता है बल्कि अपनी मां के साथ अपने बंधन का उत्सव मनाने का एक विशेष माध्यम भी प्रदान करता है। इसके उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस के साथ, लोग आसानी से उन पेड़ों की तस्वीरें इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं जिन्हें वे अपनी माताओं को श्रद्धांजलि के रूप में लगा रहे हैं।

भारत के युवाओं के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की रक्षा के लिए तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक हाइब्रिड कार्यक्रम में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत भर के चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू निवारण केंद्रों का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। अभियान का उद्देश्य युवाओं के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल 31 मई, 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पहला तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया था। यह अभियान चार मुख्य रणनीतियों पर केंद्रित था: तंबाकू के खतरों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों (टीओएफईआई) की स्थापना को बढ़ावा देना, सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2023 के प्रवर्तन को मजबूत करना और तंबाकू मुक्त गांवों का निर्माण करना। यह अभियान बेहद सफल रहा।

जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोडी ने चीन में हांगझोउ ओपन का खिताब जीता

जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोडी ने चीन में हांगझोउ ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस को 4-6, 7-6, 10-7 से हराया। लेकिन, युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोडी चेंगदू ओपन के फाइनल में पराजित हो गई। इस जोडी को फ्रांस के सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल ने 4-6, 6-4, 4-10 से हराया।

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस

संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2017 के प्रस्ताव के अनुसरण में 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (IDSL) मनाया जाता है जिसके तहत बधिर व्यक्तियों के लिये सांकेतिक भाषा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच के महत्त्व पर प्रकाश डाला जाता है। वर्ष 2024 का थीम: "साइन अप फॉर साइन लैंग्वेज राइट्स", जो सांकेतिक भाषा अधिकारों के लिये सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। यह तिथि वर्ष 1951 में विश्व बधिर संघ (WFD) की स्थापना का प्रतीक है, जो विश्व स्तर पर बधिर व्यक्तियों के अधिकारों और मान्यता की वकालत करता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2006 में दिव्यांगजनों के अधिकारों पर अभिसमय को अपनाया गया था, जिसके तहत सांकेतिक भाषाओं को अन्य बोली जाने वाली भाषाओं के बराबर माना जाता है तथा राज्यों को बधिर समुदाय की भाषाई पहचान को बढ़ावा देने के लिये बाध्य किया जाता है। भारत वर्ष 2007 में इस अभिसमय का अनुसमर्थन करने वाले शुरुआत के देशों में से एक था। भारत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय, भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) द्वारा IDSL मनाया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.