Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

27 September 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लद्दाख में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लद्दाख में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया और सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों और अधिकारियों से बातचीत की। श्रीमती मुर्मु ने सैनिकों को संबोधित करते हुए चुनौतीपूर्ण और विषम परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्षा करने के लिए उनकी बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने वहां तैनात सैनिकों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने सियाचिन बेस युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम और राम नाथ कोविंद के बाद सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करने वाली श्रीमती मुर्मु तीसरी राष्ट्रपति हैं। काराकोरम रेंज में स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्‍य क्षेत्र है और भारतीय सेना अप्रैल 1984 में चलाए गए ऑपरेशन मेघदूत के बाद से इसकी रक्षा कर रही है।

परम रुद्र सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम और मौसम तथा जलवायु के लिए एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग सिस्टम का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किए। श्री मोदी ने मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च–प्रदर्शन कंप्यूटिंग–एचपीसी प्रणाली का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर बनाए हैं। ये सुपर कंप्यूटर दिल्ली, पुणे और कोलकाता में लगाए गए हैं। आज ही ‘अर्का’ और ‘अरुणिका’ 2 हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन भी किया गया है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय, इंजीनियरों और सभी देशवासियों को बधाई दी। स्वेदशी तकनीक से निर्मित परम रुद्र सुपरकंप्यूटर भारत के राष्ट्रीय सुपरकंयूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं। इनकी लागत 130 करोड़ रुपए आई है। 2015 में राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन शुरू किया। पीएम ने बताया कि अर्का और अरुणिका नाम सूर्य से संबंधित है। मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार 850 करोड़ रुपये के हाई-परफार्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम को पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और नोएडा स्थित राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र में स्थापित किया गया।

भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंद्रह सदस्यीय ग्लोब संचालन समिति के लिए चुना गया भारत

भारत को पंद्रह सदस्यीय ग्लोब संचालन समिति (ग्लोब स्टीयरिंग कमेटी) के लिए चुना गया है।इसका फैसला चीन की राजधानी बीजिंग में गुरुवार को आयोजित पूर्ण अधिवेशन के दौरान लिया गया। संचालन समिति के सदस्य के रूप में भारत भ्रष्टाचार और संपत्ति वसूली के खिलाफ वैश्विक एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। ग्लोब नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए महत्वपूर्ण मंच है और भारत की भागीदारी सीमा पार वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार से निपटने के अपने प्रयासों को मजबूत करेगी। भ्रष्टाचार विरोधी कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों का वैश्विक परिचालन नेटवर्क (ग्लोब नेटवर्क) जी 20 की पहल थी। भारत ने 2020 में इस पहल का समर्थन किया था। ग्लाेब नेटवर्क को आधिकारिक तौर पर 3 जून 2021 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र (यूएनजीएएसए) में विशेष कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था। ग्लोब नेटवर्क में अब 121 सदस्य देश और 219 सदस्य प्राधिकरण हैं। गृह मंत्रालय (एमएचए) ग्लोब नेटवर्क के लिए केंद्रीय प्राधिकरण है और केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) व परावर्तन निदेशालय (ईडी) भारत से इस नेटवर्क के सदस्य प्राधिकरण हैं।

दलित अत्याचार में यूपी, एमपी, राजस्थान टॉप परः रिपोर्ट

दलितों एवं आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की हालत खराब है। अनुसूचित जाति पर अत्याचार के दर्ज मामलों में उत्तर प्रदेश टॉप पर है लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की 2022 के आंकड़ों पर ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। जनजाति अत्याचार के मामलों में भी मध्यप्रदेश और राजस्थान दूसरे और तीसरे नंबर है। अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण कानून के प्रावधानों के तहत मंत्रालय यह वार्षिक रिपोर्ट जारी करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजा अत्याचार के 97.7 फीसदी मामले देश के 13 राज्यों में है जबकि जनजाति अत्याचार के करीब 99 फीसदी मामले 13 राज्यों में केंद्रित हैं। रिपोर्ट के अनुसार अजा-जजा अत्याचार निवारण कानून के तहत कोर्ट से सजा के मामलों में गिरावट आई है।वर्ष 2022 में केवल 32.4 फीसदी मामलों में सजा हुई जबकि 2020 में यह आंकड़ा 39.2 प्रतिशत था। रिपोर्ट में इस रुझान को चिंताजनक माना गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एससी पर अत्याचार से संबंधित 60.38 प्रतिशत मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए, जबकि 14.78 प्रतिशत मामलों में झूठे दावों या साक्ष्यों के अभाव के कारण पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी। एसटी से संबंधित 63.32 प्रतिशत मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए गए, जबकि 14.71 प्रतिशत मामलों में एफआर लगाई गई।

हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट जारी की

हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए हुरुन इंडिया अंडर 35 की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में ईशा अंबानी और परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला के रूप में शामिल किया गया है। इस लिस्‍ट में 35 साल के कम उम्र के 150 आंत्रप्रेन्‍योर को शामिल किया गया है। ईशा रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी हैं। परिता पारेख टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल की फाउंडर हैं। इस लिस्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर और टीचर अलख पांडे भी शामिल हैं। ​​​​​​शेयरचैट के अंकुश सचदेवा और रिलायंस जियो के आकाश अंबानी (31 साल) को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर शामिल किया गया है। हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट में शामिल 82% आंत्रप्रेन्योर सेल्फमेड हैं। लिस्ट में अनेरी पटेल, अनीशा तिवारी और अंजलि मर्चेंट समेत 7 अन्य महिला आंत्रप्रेन्योर शामिल हैं, जिनकी उम्र 33 या 34 साल है। ये सभी अपने फैमिली बिजनेस को जारी रखने वाली वुमन लीडर्स में टॉप पर हैं। ट्राया हेल्थ की मालकिन 34 साल की सलोनी आनंद भी लिस्ट में हैं। इसके अलावा, मामा अर्थ की ओनर गजल अलघ का भी नाम लिस्ट में है। बेंगलुरु से सबसे ज्यादा 29 और मुंबई से 26 लोग हैं।

वित्त मंत्री ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 25 सितंबर को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। इस दौरान फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट एक्शन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। दोनों की मुलाकात एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक के दौरान हुई। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में फिनटेक में सहयोग और क्रॉस बॉर्डर रियल टाइम पेमेंट सिस्टम पर चर्चा से स्टूडेंट्स, टूरिस्ट और बिजनेसे सभी को फायदा होगा। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है। इसकी स्थापना 'AIIB आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट' (25 दिसंबर, 2015 से लागू) नामक एक बहुपक्षीय समझौते के जरिए की गई है। इसके 57 संस्थापक सदस्य थे। इसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है और जनवरी 2016 में इसका परिचालन शुरू हुआ। AIIB के 109 सदस्य हैं, जिसमें 96 पूर्ण सदस्य और 13 संभावित सदस्य शामिल हैं।

फ्रांस की DASSAULT एविएशन भारत में अपनी सहायक कंपनी खोलेगी

25 सितंबर को फ्रांस की DASSAULT एविएशन ने भारत में DASSAULT एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (DAMROI) को स्थापित करने की घोषणा की है। इसे भारतीय वायु सेना में फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया जाएगा। यह विशेष रूप से इसकी सैन्य गतिविधियों के मेंटेनेंस, रिपेयर और (MRO) के लिए समर्पित होगी। नई भारतीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय नागरिक और भारत में DASSAULT के पुराने प्रतिनिधि पोसिना वेंकट राव होंगे। इसके अलावा, भारतीय नौसेना के साथ 26 राफेल-एम, मरीन वैरिएंट के डील की बातचीत अंतिम चरण में है।

MP के 28वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस कैत

25 सितंबर को जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने मध्यप्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उनको शपथ दिलाई। जस्टिस कैत हरियाणा में कैथल जिले के रहने वाले हैं। मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस के तौर पर उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 सितंबर को उनके नाम की मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस पद के लिए सिफारिश की थी।

झारखंड के चीफ जस्टिस बने एमएस रामचंद्र राव

25 सितंबर को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। वे राज्य के 16वें चीफ जस्टिस बने। झारखंड में 19 दिसंबर 2023 से चीफ जस्टिस का पद खाली था। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे थे।

पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल

पैरासिटामोल सहित 53 दवाइयां भारत के ड्रग रेगुलेटर की ओर से किए गए क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 25 सितंबर को इसकी लिस्ट जारी की है। NSQ अलर्ट स्टेट ड्रग ऑफिसर्स की ओर से की जाने वाली रैंडम मंथली सैंपलिंग से जनरेट होते हैं। विटामिन C और D3 टैबलेट शेल्कल, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामोल टैबलेट IP 500 mg, एंटी डायबिटिक दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन समेत कई अन्य दवाएं उन 53 सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं में शामिल हैं।

उपभोक्ताओं को अनचाहे लिंक संदेशों से बचाने की ट्राई की पहल

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 1 अक्टूबर से फोन मैसेज में यूआरएल से संबंधित अपने निर्देशों को लागू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब मैसेज में केवल अनुमति प्राप्त प्रेषक ही यूआरएल, एपीके (एंड्रॉइड पैकेज किट), या ओटीटी (ओवर द टॉप) लिंक भेज पाएंगे। ट्राई की इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित संचार प्रणाली को बढ़ावा देना है ताकि उपभोक्ताओं को गलत और अनचाहे लिंक संदेशों से बचाया जा सके। ट्राई ने 20 अगस्त को सभी एक्सेस प्रदाताओं को इटलिस्टेड के बाहर यूआरएल, एपीके (एंड्रॉइड पैकेज किट) या ओटीटी (ओवर द टॉप) लिंक वाले किसी भी ट्रैफ़िक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था। ट्राई ने ट्राई पंजीकृत प्रेषकों को यूआरएल वाले एसएमएस ट्रैफिक के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अपने श्वेतसूची वाले लिंक को संबंधित एक्सेस प्रदाताओं के पोर्टल पर तुरंत अपलोड करने की सलाह दी है।

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में संशोधन कर न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में संशोधन कर न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई वेतन दरें अगले महीने एक अक्‍तूबर से लागू हो जाएंगी। न्यूनतम मजदूरी दरों को अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल, श्रेणी और विभिन्‍न भौगोलिक क्षेत्रों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। इस संशोधन के बाद अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरें सात सौ 83 रुपये प्रतिदिन होंगे। अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन आठ सौ 68 रुपये प्रतिदिन होगा, और कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन नौ सौ 54 रुपये प्रतिदिन होगा। अत्यधिक कुशल श्रमिकों के लिए संशोधित वेतन एक हजार 35 रुपये प्रति दिन होगा।

गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ जिलों में अफस्पा को छह महीने के लिए बढ़ाया

गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और नामसाई जिले के कुछ हिस्‍सों में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, अफस्पा को पहली अक्टूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों तथा नामसाई जिले में नामसाई, महादेवपुर और चौखम पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है। नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के कुछ इलाकों में भी अफस्‍पा को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। ये जिले दीमापुर, न्यूलैंड, चूमुकेदिमा, मोन, किफिरे, नोकलाक, फेक और पेरेन हैं।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और अमेजन ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और सुश्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और अमेजन ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह भारत में आसानी से रोजगार प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल का लाभ उठाने की संयुक्त प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। समझौता ज्ञापन शुरू में दो साल की अवधि के लिए निर्धारित किया गया है। इस समझौते के तहत, अमेजन और अमेजन के लिए भर्ती करने वाली इसकी थर्ड पार्टी स्टाफिंग एजेंसियां ​​नियमित रूप से एनसीएस पोर्टल पर रोजगार संबंधी रिक्तियों को पोस्ट करेंगी और इसके माध्यम से भर्ती करेंगी। इस सहयोग के तहत, मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) में जॉब फेयर का आयोजन भी शामिल है, जहां के रोजगार के इच्छुक लोगों को अमेजन की भर्ती टीमों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर मिलेगा।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री द्वारा ‘परिधि 24×25’ का शुभारंभ

केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने केन्‍द्रीय विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा की उपस्थिति में 5 सितम्‍बर 2024 को इंडिया-स्‍पेसिफिक फैशन ट्रेंड बुक, विजनेक्स्ट के एक द्विभाषी वेब पोर्टल "परिधि 24x25" और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में फैशन, कपड़ा और खुदरा क्षेत्र के 150 से अधिक उद्योगपतियों के साथ-साथ विभिन्न शिल्प समूहों के मशहूर शिल्पकारों और बुनकरों ने भाग लिया। विजनेक्स्ट ने अब तक 60 से अधिक माइक्रो ट्रेंड रिपोर्ट, 10 से अधिक क्लोज-टू-सीज़न ट्रेंड रिपोर्ट, 3 से अधिक शोध पत्र और भारतीय परिधान श्रेणियों की पहली एआई टैक्सोनॉमी बुक तैयार की है। विजनेक्स्ट ने भारत को वैश्विक स्तर पर उन देशों में स्थान दिलाया है जो फैशन के रुझानों की भविष्यवाणी करते हैं, जिससे भारतीय फैशन की शब्दावली और पहचान बढ़ती है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ट्रेंड एजेंसियों पर निर्भरता कम होती है। पूर्वानुमान क्षेत्र में भारत के प्रवेश से वैश्विक पूर्वानुमान एजेंसियों पर निर्भरता कम होगी, भारतीय फैशन उपभोक्ताओं के बारे में अनूठी जानकारी मिलेगी, वस्त्रों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी में भारत की ताकत जुड़ेगी और कृत्रिम और मानवीय बुद्धिमत्ता का संयोजन होगा।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय रेशम बोर्ड की प्लेटिनम जयंती मनाने के लिए स्मारक सिक्के का अनावरण किया

केंद्रीय कपड़ा मंत्री, श्री गिरिराज सिंह ने 20 सितंबर 2024 को मैसूर में केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के का अनावरण किया। केंद्रीय रेशम बोर्ड ने भारत के रेशम उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए 75 वर्षों की समर्पित सेवा को गर्व के साथ चिह्नित किया। इसके अलावा, रेशम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई शहतूत किस्मों और रेशमकीट हाइब्रिड को लॉन्च किया गया, जिनमें पूर्वी और उत्तर-पूर्व भारत के लिए सीबीसी-01 (सी-2038), साथ ही सीएमबी-01 (एस8 x सीएसआर16) और सीएमबी-02 (टीटी21 x टीटी56) शामिल हैं। रेशम उत्पादन को समर्पित 13 पुस्तकों, 3 मैनुअल और 1 हिंदी पत्रिका का विमोचन किया गया, साथ ही चार नई प्रौद्योगिकियां- निर्मूल, सेरी-विन, मिस्टर प्रो और एक ट्रैपिंग मशीन प्रस्तुत की गईं। सिल्क मार्क इंडिया (एसएमओआई) वेबसाइट आधिकारिक रूप से शुरू की गई और रेशम उत्पादन में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में सहकारी प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए सीएसबी और आईसीएआर-सीआईएफआरआई बैरकपुर, जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु और असम कृषि विश्वविद्यालय (एएयू), जोरहाट जैसे प्रमुख संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उल्लेखनीय आदान-प्रदान किया गया। केंद्रीय सिल्क बोर्ड की स्थापना इंपीरियल सरकार द्वारा 8 मार्च 1945 को रेशम उद्योग के विकास की जांच करने के लिए गठित सिल्क पैनल की सिफारिशों के आधार पर की गई थी। स्वतंत्र भारत की सरकार ने 20 सितंबर 1948 को सीएसबी अधिनियम 1948 को लागू किया। तदनुसार, 9 अप्रैल 1949 को रेशम उत्पादन उद्योग को आकार देने के लिए 1948 में संसद के एक अधिनियम (एलएक्सआई) के अंतर्गत केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी), एक वैधानिक निकाय की स्थापना की गई। केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) व्यापक रेशम उत्पादन अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) के लिए एकमात्र संगठन है और 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में विकास कार्यक्रमों का समन्वय करता है।

विनोद बच्चन को ब्रिटेन की संसद, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सम्मानित किया गया

प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्माता विनोद बच्चन को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रिटेन की संसद, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में प्रतिष्ठित ग्लोबल प्रेस्टीज अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन लॉर्ड बेल्लामी के.सी. और प्रतिष्ठित संसद सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर सी.बी.ई. द्वारा किया गया। तनु वेड्स मनु, जिला गाजियाबाद, गिन्नी वेड्स सनी और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाने वाले बच्चन को भारतीय सिनेमा को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने में उनकी प्रभावशाली भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

मूडीज ने भारत की GDP-ग्रोथ-2024 का अनुमान बढ़ाकर 7.1% किया

मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को संशोधित किया है, इसे जून में किए गए 6.8% के अपने पहले के अनुमान से बढ़ाकर 7.1% कर दिया है। यह अपग्रेड एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है, जिसके आने वाले वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। विश्व बैंक और आईएमएफ जैसी अन्य वैश्विक संस्थाओं ने भी अपने अनुमानों को समायोजित किया है, जो संभावित वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की आर्थिक गति में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

टाटा स्टील ने कलिंगनगर में भारत की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस चालू की

टाटा स्टील ने ओडिशा में अपनी कलिंगनगर सुविधा में भारत की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जो स्टील सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 27,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ, इस चरण II विस्तार से प्लांट की क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़कर 8 MTPA हो जाएगी। नई सुविधा को ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिपबिल्डिंग, डिफेंस और ऑयल एंड गैस सहित विभिन्न उद्योगों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पिछले एक दशक में, ओडिशा टाटा स्टील के लिए सबसे बड़ा निवेश गंतव्य बन गया है, जिसमें कुल निवेश 100,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रोहित शर्मा के साथ अपनी साझेदारी का लगातार पांचवें साल किया विस्तार

जेके लक्ष्मी सीमेंट (जेकेएलसी) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बीच साझेदारी लगातार पांचवें साल में प्रवेश कर रही है। अपनी क्रिकेट उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले शर्मा के सहयोग से ब्रांड की छवि मजबूत हुई है और जेकेएलसी को व्यापक दर्शकों से जुड़ने में मदद मिली है। इस नए सहयोग से उन्हें विज्ञापन अभियानों, ब्रांड एक्टिवेशन और प्रचार गतिविधियों में दिखाया जाएगा, जिससे भारत भर में जेकेएलसी की दृश्यता बढ़ेगी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.