Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

8 October 2024

भारत ने मालदीव को 40 करोड़ डॉलर की सहायता और तीन हज़ार करोड़ रुपये की द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान की है

भारत ने मालदीव को 40 करोड़ डॉलर की सहायता और तीन हज़ार करोड़ रुपये की द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान की है। यह सहायता मालदीव के सामने मौजूद वित्तीय चुनौतियों से निपटने में सहायक होगी । यह निर्णय नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान लिया गया। दोनों देशों ने भ्रष्टाचार को रोकने और उससे निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मालदीव के न्यायिक अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों तथा खेल और युवा मामलों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दो समझौतों का नवीनीकरण भी किया।

मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार का ऐलान, दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को इस खोज के लिए मिलेगा पुरस्कार

फिजियोलॉजी या मेडिसिन में इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दो अमेरिकी वैज्ञानिकों विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को जीन गतिविधि को नियंत्रित करने वाले मौलिक सिद्धांत की उनकी खोज के लिए दिया जाएगा। कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट में नोबेल असेंबली ने फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2024 का नोबेल पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। दोनों वैज्ञानिकों ने जीन से प्राप्त जानकारी को कोशिकाओं के हिसाब से उपयोग में लाने वाले माइक्रोआरएनए की खोज की है। उनकी अभूतपूर्व खोज से एक बिल्कुल नया सिद्धांत सामने आया है जो मनुष्यों सहित बहुकोशिकीय जीवों को समझने के लिए आवश्यक साबित होगा। उनकी खोजी ट्रांसक्रिप्शन नामक प्रक्रिया के माध्यम से अनुवांशिक जानकारी डीएनए से मैसेंजर आरएनए (एमआरएनए) और फिर प्रोटीन उत्पादन की सेलुलर मशीनरी तक प्रवाहित होती है। इस प्रक्रिया से डीएनए में संग्रहीत आनुवंशिक निर्देश से प्रोटीन बनाए जाते हैं।

नई दिल्‍ली में 14 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा विश्‍व दूरसंचार मानकीकरण सम्‍मेलन

विश्‍व दूरसंचार मानकीकरण सम्‍मेलन का आयोजन इस महीने की 14 से 24 तारीख तक नई दिल्‍ली में किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब अंतर्राष्‍ट्रीय संचार संघ का यह कार्यक्रम हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विश्‍वभर से तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे। 190 देशों के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। इसका उद्देश्‍य सिक्‍स-जी, आर्टिफिशयिल इंटेलिजेंस, इंटरनेट, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा और क्‍वांटम प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के मानकों का भविष्‍य तय करना है।

डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण उपकरण का शुभारंभ किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वास्थ्य कार्यबल शिक्षा क्षमता, आपूर्ति और मांग का आकलन करने में अफ्रीका की सहायता के लिए स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण उपकरण का शुभारंभ किया है। यह उपकरण श्रम बाजार विश्लेषण में स्वास्थ्य कार्यबल योजना के एकीकरण की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2021 में स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण गाइडबुक विकसित की थी और अफ्रीका के 25 देशों के 75 विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को डब्‍लू.एच.ओ. के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है

श्री नड्डा को डब्‍लू.एच.ओ. के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ के दक्षिणपूर्व एशिया क्षेत्र के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 12 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिला है और प्रत्‍येक परिवार को अस्पतालों उपचार लिये छह हजार डॉलर का वार्षिक लाभ प्रदान किया है।

अजीत विनायक गुप्ते जर्मनी में भारत के नए राजदूत

अजीत विनायक गुप्ते को जर्मनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार, 7 अक्टूबर को दी। अभी तक अजीत विनायक गुप्ते मिस्र (इजिप्ट) में भारत के राजदूत थे। यह नियुक्ति जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की इसी महीने के अंत में होने वाली भारत यात्रा से पहले की गई है।

‘प्रकाश मान सिंह’ राउत नेपाल के चीफ जस्टिस बने

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 7 अक्टूबर को प्रकाश मान सिंह राउत को देश का नया प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में पौडेल ने चीफ जस्टिस राउत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत का जन्म 31 मार्च 1961 को उदयपुर, नेपाल में हुआ था। उन्हें 1 अगस्त 2016 को नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था।

पीएम मोदी ने पूरे किए लोकसेवा के 23 साल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी 7 अक्टूबर 2024 को सत्ता के शीर्ष पर अपने 23 साल पूरे कर रहें हैं। गुजरात में केशुभाई पटेल की जगह पर 7 अक्टूबर, 2001 को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी 23 साल से सत्ता के शीर्ष पर बने हुए हैं। पहले साढ़े बारह साल से अधिक समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला तो पिछले लगभग साढ़े 10 साल से प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 23 महत्वपूर्ण फैसले

  1. स्वच्छ भारत अभियान
  2. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 53 करोड़ से भी अधिक लोगों के बैंक खाते खोलना
  3. तीन तलाक खत्म करना
  4. एक देश, एक टैक्स यानी जीएसटी लागू करना
  5. वन रैंक, वन पेंशन
  6. देश के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक तथा एयर स्ट्राइक
  7. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य
  8. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना
  9. लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ
  10. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन
  11. मेक इन इंडिया
  12. बेटी बचाओं – बेटी पढाओं
  13. तीन नए आपराधिक कानून
  14. नारी वंदन अधिनियम
  15. सेंट्रल विस्टा परियोजना
  16. किसान सम्मान निधि
  17. डिजिटल इंडिया – यूपीआई
  18. एक देश – एक चुनाव प्रस्ताव को मंजूरी
  19. लखपति दीदी
  20. आयुष्मान भारत
  21. प्रधानमंत्री आवास योजना
  22. आत्मनिर्भर भारत अभियान
  23. नोटबंदी
पीएम मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को रूस (द ऑर्डर ऑफ द होली एपोस्टल एंड्रयू द फर्स्ट), फिलिस्तीन (ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन), अफगानिस्तान (अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार), यूएई (ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार), मालदीव (रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन), बहरीन (किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां), भूटान (ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो), पापुआ न्यू गिनी (ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू), फिजी (कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी), मिस्र (ऑर्डर ऑफ नाइल), फ्रांस (ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर), सऊदी अरब (आर्डर ऑफ किंग अब्दुल अजीज) , और ग्रीस (ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर) के शीर्ष पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। 2018 में, पीएम को शांति और विकास में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार मिला। उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड और कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स द्वारा ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड भी मिला है।

यूजीसी की नई पहल, मेधावी शोधार्थियों को मिलेगा पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने “पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान” की शुरुआत की है, जो हर साल विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले पीएचडी शोधार्थियों को सम्मानित करेगा। यह निर्णय 3 अक्टूबर 2024 को हुई यूजीसी की बैठक में लिया गया। इसके तहत दस शोधार्थियों को हर साल विज्ञान, इंजीनियरिंग, समाजशास्त्र और भारतीय भाषाओं सहित कई विषयों में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। इस सम्मान के लिए चयन प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग समिति शोधार्थियों के कार्यों की समीक्षा करेगी, और फिर अंतिम चयन यूजीसी स्तर पर एक चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

DefConnect 4.0: नवाचार, उद्यमिता और ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए ADITI 2.0 challenges और DISC 12 लॉन्च

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 07 अक्टूबर, 2024 को मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट में डेफकनेक्ट 4.0 के दौरान रक्षा क्षेत्र में नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ‘अदिति 2.0’ चैलेंजेज (Acing Development of Innovative Technologies with iDEX) और ‘DISC 12’ (Defence India Start-up Challenges) का शुभारंभ किया। भारत सरकार युवा प्रतिभाओं को रक्षा नवाचार में योगदान देने के लिए आकर्षक योजनाएं पेश कर रही है। यह योजना देश के रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX-Innovations for Defence Excellence ) विजेताओं को 25 करोड़ रुपये तक का अनुदान प्रदान करती है।

टीबी रोगियों के लिए नि-क्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि दोगुनी, ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह

स्वास्थ्य के क्षेत्र में योजनाओं के जरिए केंद्र सरकार लगातार मरीजों के इलाज और दवा के खर्च में राहत देने में लगी है। इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने टीबी रोगियों के लिए नि-क्षय पोषण योजना के तहत मासिक पोषण सहायता मौजूदा ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह कर दी है। सभी क्षय रोगियों के लिए पोषण सहायता के रूप में निक्षय पोषण योजना के लिए 1040 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन अनुमोदित किया गया है।

विश्व बैंक समूह के अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ ने श्रीलंका के विकास नीति वित्तपोषण कार्यक्रम को 20 करोड़ अमरिकी डॉलर का पैकेज दिया है

विश्व बैंक समूह के अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ ने श्रीलंका के विकास नीति वित्तपोषण कार्यक्रम को 20 करोड़ अमरिकी डॉलर का पैकेज दिया है। इस समझौते पर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में उनके वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक के अधिकारियों के बीच हस्ताक्षर किए गए। यह वित्तपोषण श्रीलंका को उसके व्यापक सुधार एजेंडे में सहायता के लिए विश्व बैंक की निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाता है।

केन्‍द्र सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर एम0 राजेश्‍वर राव के कार्यकाल में विस्‍तार किया

केन्‍द्र सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर एम0 राजेश्‍वर राव के कार्यकाल में विस्‍तार किया है। यह 9 अक्‍टूबर 2024 से प्रभावी होगा। रिजर्व बैंक के आधिकारिक वक्‍तव्‍य में बताया गया है कि कार्यकाल का यह विस्‍तार एक वर्ष या आगे के आदेश तक के लिये होगा। श्री राव का दूसरी बार एक वर्ष के लिए कार्यकाल बढाया गया है। वे अक्‍टूबर 2020 में तीन वर्ष के लिए रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर नियुक्‍त हुए थे। श्री राव पहले की तरह विनियमन, संचार, प्रवर्तन, विधि और जोखिम निगरानी विभागों का कामकाज देखते रहेंगे।

दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान के लाल पांडा कार्यक्रम को वाजा कंजर्वेशन अवार्ड 2024 के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया

दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान के लाल पांडा कार्यक्रम को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जू एंड एक्वेरियम (वाजा) कंजर्वेशन अवार्ड 2024 के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है। इस प्राणी उद्यान ने भारत सरकार और विभिन्न संस्थानों के सहयोग से कई पर्यावास बहाली कार्यक्रम संचालित किए हैं। वर्ष 2022 और 2024 के बीच, नौ संरक्षित लाल पांडा पश्चिम बंगाल के सिंगालिला राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए। प्राणी उद्यान के संरक्षण प्रयासों को इसके बायोबैंकिंग और जेनेटिक संसाधन केन्‍द्र द्वारा मजबूत किया गया है, जिसमें लाल पांडा और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों के युग्मक, ऊतक और डीएनए को भविष्य में उपयोग के लिए संरक्षित किया जाएगा। वाजा पुरस्कार के विजेता की घोषणा अगले महीने की 7 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के टारोंगो प्राणी उद्यान में 79वें वाजा वार्षिक सम्मेलन में की जाएगी।

तूफान मिल्‍टन के कारण नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन में हुई देरी

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यूरोपा क्लिपर मिशन का लक्ष्‍य बृहस्‍पति ग्रह पर जीवन की खोज करना है। लेकिन तूफान मिल्‍टन के कारण इस मिशन में देरी हुई है। एजेंसी ने अभी इसे लॉन्‍च करने की नई तारीख की घोषणा नहीं की है। लॉन्‍च करने का समय छह नवम्‍बर तक है। इस अंतरिक्ष यान के 2.6 अरब किलोमीटर की यात्रा कर 2030 तक बृहस्‍पति ग्रह तक पहुंचने की संभावना है। तूफान मिल्‍टन मैक्सिको की खाड़ी से फ्लोरिडा के अंतरिक्ष तट की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण केप कैनावेरल और मैरिट द्वीप के इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा हो रही है।

पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब

बिलियर्ड्स में भारतीय खिलाडी पंकज आडवाणी ने जाडेन ओंग को पांच-एक से हराकर सोंघे सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया है। पहले दो फ्रेम पर आडवाणी का दबादबा रहा, जबकि तीसरे में ओंग ने जीत दर्ज की। चौथे फ्रेम में आडवाणी ने फिर से खेल को अपने कब्‍जे में कर लिया। फाइनल फ्रेम में आडवाणी ने 74-6 से प्रतिस्‍पर्धा में प्रभावशाली जीत के साथ खेल सम्‍पन्‍न किया। आडवाणी अब विश्‍व बिलियर्ड्स खिताब के लिए नवम्‍बर महीने में दोहा में स्‍पर्धा करेंगे।

जूनियर विश्‍व शूटिंग चैंपियनशिप: दीपक दलाल, कमलजीत और राजचंद्र ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्‍टल प्रतियोगिता में अंतिम दिन जीता स्‍वर्ण पदक

पेरू के लीमा में जूनियर विश्‍व शूटिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन दीपक दलाल, कमलजीत और राजचंद्र की तिकड़ी ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्‍टल प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने अजरबैजान को एक अंक से पछाड़ते हुए एक हजार 616 अंकों के साथ स्‍वर्ण पदक जीता। भारत के जूनियर निशानेबाजों ने 13 स्‍वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्‍य सहित कुल 24 पदकों के साथ चैंपियनशिप में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। इटली दूसरे स्‍थान पर जबकि नॉर्वे तीसरे स्‍थान पर रहा। आईएसएसएफ विश्‍व कप के राइफल, पिस्‍टल और शॉर्टगन के फाइनल मुकाबले 13 से 18 अक्‍तूबर तक दिल्‍ली में आयोजित होंगे।

विश्व कपास दिवस

वैश्विक वस्तु के रूप में कपास के महत्व को पहचानने और दुनिया भर में कपास किसानों और कपास उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 7 अक्टूबर को यह दिन मनाया जाता है। कपास का उपयोग मुख्य रूप से कपड़ा उद्योग में किया जाता है। यह पशु चारा, चिकित्सा आपूर्ति और खाद्य तेल बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की पाँचवीं वर्षगांठ है। वर्तमान में, भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपास उत्पादक है।

विश्‍व पर्यावास दिवस

विश्‍व पर्यावास दिवस हर वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार (7 अक्टूबर 2024) को मनाया जाता है। यह दिन याद दिलाता है कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति साफ-सुथरे और सुरक्षित स्‍थान पर रहने का हकदार है। आज दुनिया भर की सरकार, समुदाय और लोगों को आवासीय स्थिति को उन्‍नत करने, सुरक्षित वातावरण और आसपास के वातावरण को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस वर्ष का विषय है- “बेहतर शहरी भविष्य बनाने के लिए युवाओं को शामिल करना”। इस वर्ष तीव्र शहरी विकास के साथ जुड़े अवसरों और चुनौतियों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। विश्‍व पर्यावास दिवस का उद्देश्‍य इस वर्ष युवा पी‍ढ़ी को अपने मौजूदा और भविष्‍य की योजना बनाने में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करना है। विश्‍व पर्यावास दिवस पहली बार 1985 में तब मनाया गया, जब संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने अक्‍टूबर महीने के पहले सोमवार को इसे मनाने की घोषणा की थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.