Please select date to view old current affairs.
12 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम दौरे के दौरान कुपुप-शेराथांग रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल, नागालैंड समेत 11 राज्यों के 74 इंफ्रा-प्रोजेक्ट्स का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। ये निर्माण कार्य सीमा सड़क संगठन यानी BRO ने किया है। चीन सीमा और अन्य दूरदराज इलाकों में बने इन प्रोजेक्ट्स की लागत करीब 2236 करोड़ रुपए है। इससे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की आवाजाही, राशन, ऑर्टिलरी जैसी चीजें पहुंचाने में आसानी होगी। इसी के साथ इस साल BRO के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की संख्या 111 हो गई। पिछले साल BRO ने 3611 करोड़ रुपए के 125 प्रोजेक्ट पूरे किए थे।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-यूनिसेफ ने कहा है कि भारतीय आपूर्तिकर्ता वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए संगठन के स्वास्थ्य और रसद सहायता के तीसरे सबसे बड़े प्रदाता हैं। भारतीय व्यवसायियों ने अपने वैश्विक कार्य के लिए यूनिसेफ को लगभग छह बिलियन डॉलर की लागत की वस्तु और सेवाओं की आपूर्ति की है। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा करने वाली यूनिसेफ की आपूर्ति विभाग की निदेशक लीला पक्काला ने कहा कि बच्चों के लिए जीवन रक्षक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले भारतीय प्रदाता विश्वभर के बच्चों के लिए यूनिसेफ के कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल को 14वें महारत्न के रूप में मंजूरी दे दी है। सार्वजनिक उद्यम विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को महारत्न में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव की सिफारिश वित्त सचिव की अध्यक्षता वाली अंतर-मंत्रालयी समिति और मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली शीर्ष समिति ने की थी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड रक्षा उत्पादन विभाग, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जिसका वर्ष 2023-24 में कारोबार 28 हजार 162 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ सात हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब ‘अनलिश्ड’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। बोरिस जॉनसन ने अपनी नई क़िताब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ा बदलाव लाने वाला नेता बताया है। श्री जॉनसन ने कहा है कि उन्हें श्री मोदी से पहली मुलाक़ात में अलौकिक ऊर्जा का अनुभव हुआ था। उन्होंने एक पूरा अध्याय भारत-ब्रिटेन संबंधों को समर्पित किया है और कहा है कि ब्रिटेन को प्रधानमंत्री मोदी जैसे मित्र की तलाश थी। श्री जॉनसन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे मित्र के कारण ही भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की नींव रखी जा सकी थी। श्री जॉनसन जुलाई 2019 से सितंबर 2022 के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) को चार अलग-अलग उप-समूहों (A, B, C और D) में वर्गीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह घटनाक्रम सर्वोच्च न्यायालय के उस ऐतिहासिक निर्णय के बाद हुआ है जिसमें राज्यों को आरक्षण के प्रयोजनों के लिये अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) सहित आरक्षित श्रेणियों को उप-वर्गीकृत करने का अधिकार दिया गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पुनर्विचार निर्णय में राज्यों को पिछड़ेपन के विभिन्न स्तरों के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को उप-वर्गीकृत करने की अनुमति दी। इसने फैसला सुनाया कि 'क्रीमी लेयर' सिद्धांत, जो पहले केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) पर लागू होता था (जैसा कि इंद्रा साहनी मामले में उजागर किया गया था ), अब एससी और एसटी पर भी लागू होना चाहिये।
12 अक्टूबर को गुजरात में जामनगर के मशहूर नवानगर रियासत के महाराजा शत्रुशल्य सिंह ने अपने भतीजे और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया। 53 वर्षीय अजय जामनगर राजघराने के वंशज हैं। अजय ने वनडे की 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5,359 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं। अजय के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। जामनगर के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद अजय की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। जडेजा वंश के राजा जाम रावल ने 1540 ईस्वी में नवनगर रियासत की स्थापना की थी। जाम रावल के साथ 36 तरह के राजपूत कच्छ से जामनगर आए थे।
11 अक्टूबर को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया। इस साल भारत के T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी ने अधिकारियों को सिराज को सरकारी नौकरी देने और प्लॉट अलॉट करने का आदेश दिया था। भारत के T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। सिराज ने 2024 T-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तीन मैच खेले थे। 30 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 28 टेस्ट, 44 वनडे और 16 T20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में सिराज के नाम 76, वनडे में 71 तो T-20 में 14 विकेट हैं। सिराज ने आईपीएल में खेले गए 93 मैचों में 93 विकेट लिए हैं।
12 अक्टूबर को कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियन वुमन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2024 में भारतीय महिलाओं ने वुमेंस डबल्स में मेडल पक्का कर लिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अहिक्या मुखर्जी और सुतिर्थी मुखर्जी की जोड़ी ने मेडल पक्का किया है। अहिक्या मुखर्जी और सुतिर्थी मुखर्जी ने साउथ कोरिया की किम नायोंग और ली युन्ही को हराया है। भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 10-12, 11-7, 11-9 और 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका सामना जापान की मीवा हारिमोतो और मियू किशारा से होगा।
हड्डियों में पोषक तत्वों की कमी के कारण असहनीय पीड़ा होती है, जिसे गठिया या अर्थराइटिस कहा जाता है। हड्डी रोग के प्रति जागरूकता के लिए हर वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.