Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

27 April 2023

प्रधानमंत्री ने छठें वन अर्थ वन हेल्थ - एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में वन अर्थ वन हेल्थ - एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया - 2023 का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से छठें वन अर्थ वन हेल्थ, एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 को भारत की अध्यक्षता में जी-20 के साथ सह-ब्रांड किया है और 26 और 27 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो-दिवसीय कार्यक्रम सशक्त वैश्विक स्वास्थ्य संरचना के निर्माण के लिए वैश्विक सहयोग और साझेदारी के महत्व पर जोर देता है और मूल्य-आधारित स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने की दिशा में काम करता है। इसका उद्देश्य वैल्यू-बेस्ड हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करने वाले हेल्थकेयर वर्कफोर्स के निर्यातक के रूप में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के क्षेत्र में भारत की ताकत को प्रदर्शित करना और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा और कल्याण सेवाओं के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरना है।

प्रधानमंत्री ने दमन में नमो पथ, देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दमन में नमो पथ, देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित किया। लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5.45 किमी देवका सीफ्रंट देश में अपनी तरह का अकेला तटीय सैरगाह है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह अवकाश और मनोरंजन गतिविधियों का केंद्र बनते हुए क्षेत्र के लिए अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा। स्मार्ट लाइटिंग, पार्किंग सुविधा, बगीचे, फूड स्टॉल, मनोरंजक क्षेत्र और भविष्य में लग्जरी टेंट शहर के प्रावधान के साथ सीफ्रंट को एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल में परिवर्तित कर दिया गया है।

ऑस्‍ट्रेलिया 24 मई को सिडनी में ऑफलाईन क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया 24 मई को सिडनी में ऑफलाईन आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। श्री अल्बनीस ने कहा कि क्वाड एक खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद -प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध है जो संप्रभुता का सम्मान करता है और सभी के लिए सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करता है।

दुबई में आयोजित ग्‍लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एक्जिबिशन- गेटेक्‍स में स्‍टडी इन इंडिया पैबेलियन का उद्घाटन

दुबई में आयोजित ग्‍लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एग्जिबिशन- गेटेक्‍स में स्‍थापित स्‍टडी इन इंडिया पवेलियन का उद्घाटन भारतीय महावाणिज्‍य दूत डॉक्‍टर अमन पुरी ने किया। सेवा निर्यात संवर्धन परिषद ने वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्‍य विभाग के सहयोग से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। संयुक्‍त अरब अमीरात में दुबई में विश्‍व व्‍यापार केंद्र में आयोजित गेटेक्‍स 2023 में लगी ये प्रदर्शनी 26 से 28 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में भारत के तीस से अधिक विश्‍वविद्यालय और भारतीय उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय संस्‍थाएं भाग ले रही हैं।

जल प्रबंधन पर भारत-हंगरी संयुक्त कार्य समूह की बैठक

भारत और हंगरी के बीच जल प्रबंधन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) को लागू करने के लिए गठित भारत-हंगरी संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई जहां जल क्षेत्र में चुनौतियों और दोनों देशों द्वारा इसके लिए की जा रही पहलों पर व्यापक चर्चा हुई। जल प्रबंधन में भारत-हंगरी सहयोग के भविष्य की राह दिखाने के लिए तीन साल के वर्किंग प्रोग्राम पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों में जल प्रबंधन से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों, की गई पहलों और सक्सेस स्टोरीज़ पर दोनों पक्षों ने यहां विस्तृत प्रस्तुतियां दीं। इस बैठक के दौरान भूजल के अति-दोहन के प्रमुख मुद्दे और भारत में उचित जल प्रबंधन प्रथाओं की जरूरत और भारत के जल परिदृश्य को नया रूप देने वाले कई कार्यक्रमों और परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इसमें सहयोग के लिए प्राथमिकता के छह क्षेत्रों की पहचान की गई और उन पर सहमति बनी। ये क्षेत्र हैं- चरम स्थिति का प्रबंधन, भूजल का अन्वेषण और प्रबंधन, नदियों और जल निकायों का कायाकल्प, जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना, जल संसाधनों की गुणवत्ता की सुरक्षा और संरक्षण, और प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण।

बर्लिन में इंडो-जर्मन कार्य दल की बैठक में भारत ने जर्मनी के साथ गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे की नई कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए

उपभोक्ता मामलों के विभाग और जर्मनी के आर्थिक मामलों एवं जलवायु कार्रवाई के संघीय मंत्रालय ने इंडो-जर्मन कार्य दल की 9वीं वार्षिक बैठक के दौरान साल 2023 के लिए गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे की नई कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए हैं। 25 अप्रैल 2023 को जर्मनी के बर्लिन में इस योजना पर हस्ताक्षर किए गए। यह वार्षिक बैठक कार्य दल की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई है। उपभोक्ता मामलों के विभाग में अपर सचिव श्रीमती निधि खरे और जर्मनी के आर्थिक मामलों एवं जलवायु कार्रवाई के लिए संघीय मंत्रालय की डिजिटल एवं नवाचार नीति की महानिदेशक डा. डेनिएला ब्रोएनस्ट्रप ने इस बैठक के दौरान व्यापार में तकनीकी बाधाओं को कम करने और नवाचार एवं उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ावा देने में कार्य दल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

बंगलादेश ने पूर्वोत्तर से भारत के अन्य भागों तक माल आवाजाही की अनुमति दी

बंगलादेश ने चट्टोग्राम और मोंगला बंदरगाहों के जरिये पूर्वोत्तर से भारत के अन्य भागों तक माल आवाजाही के लिए अपने क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दे दी है। इन दो बंदरगाहों के माध्यम से माल लाने-ले जाने की अनुमति देते हुए औपचारिक स्‍थायी पारगमन आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पूर्वोत्‍तर राज्‍यों और भारत के अन्‍य हिस्‍सों के बीच माल ढुलाई की लागत और समय कम हो जायेगा। बंगलादेश द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन की अनुमति नहीं होगी और लाया गया सामान बंगलादेश के बंदरगाहों पर सात दिन से अधिक नहीं रखा जा सकेगा।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी-इफको के तरल नैनो डीएपी यूरिया का शुभारंभ किया

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 500 मिली लीटर की तरल इफको नैनो डीएपी खाद राष्ट्र को समर्पित किया। इसी के साथ अब 45 किलो डीएपी के बोरे से निजात मिलेगी। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उर्वरक खेती का अभिन्न अंग है। इसमें केवल पौधों के छिड़काव से ही उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा दोनों को बढ़ाने के साथ भूमि का संरक्षण भी हो सकेगा। जमीन की उर्वरता भी बनी रहेगी। इस तरल नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये रखी गई है, जबकि बोरे की कीमत 1,350 है। इससे किसान की लागत कम होगी, सब्सिडी घटेगी और उर्वरकों के प्रयोग में कमी आएगी।

आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनी गई

आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय, लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए, दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनी गई हैं। आले मोहम्मद इकबाल उप महापौर होंगे। आम आदमी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हुआ है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार वापस ले लिए थे।

आईआईटी-बंबई के शून्‍या दल ने अमरीका में अपने नए नवाचार शून्‍य-ऊर्जा भवनों के डिजाईन तैयार कर सौर ऊर्जा डिकैथलॉन प्रतियोगिता में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी-बंबई के शून्‍या दल ने अमरीका में अपने नए नवाचार शून्‍य-ऊर्जा भवनों के डिजाईन तैयार कर सौर ऊर्जा डिकैथलॉन प्रतियोगिता में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। शून्‍य दल का उद्देश्‍य नवयुवक छात्रों द्वारा शहर में रहने वाले लोगों के लिए टिकाऊ भवनों के निर्माण के डिजाईन तैयार करना है। इस तरह डिजाईन किए गए मकानों से मुंबई जैसे गर्म और उमस भरे शहर में वायु गुणवत्‍ता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस प्रतियोगिता में विश्‍व के 32 छात्र दलों ने भाग लिया था। भारत से शून्‍या एकमात्र दल है जिसने इसमें भाग लिया है। भारतीय दल ने एक ऐसा भवन विकसित किया है जिसमें चौदह किलोवाट सौर पीवी संयंत्र है जिससे भवन के वातावरण को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस नए किस्‍म के भवन में सामान्‍य जल इस्‍तेमाल करने की तुलना में करीब अस्सी प्रतिशत कम जल की आवश्यकता होगी। इसमें वर्षा जल के इस्तेमाल की व्यवस्था भी की गई है।

जापानी निजी कंपनी आईस्पेस इंक का चंद्रयान मिशन लैंडिंग के प्रयास विफल

जापानी निजी कंपनी आईस्पेस इंक के चंद्रयान मिशन को झटका लगा है। इस तरह से जापान का चांद की सतह पर अपना स्वयं का लैंडर उतारने का सपना अधूरा रह गया है। इस लैंडर का नाम हाकुतो-आर मिशन 1 है। जापानी स्टार्टअप आईस्पेस इंक ने कहा कि उसके हकोतो-आर मिशन लैंडर से संपर्क टूटने के बाद चांद की सतह पर लैंडिंग का प्रयास विफल हो गया । ऐसा माना जा रहा है कि तेजी से उतरने की कोशिश में लैंडर रोवर हादसे का शिकार हो गया। जापानी कंपनी के इस उपग्रह को पिछले साल दिसंबर में फ्लोरिडा के केप केनवरल से स्पेसएक्स के रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था। अब तक सिर्फ अमेरिका, सोवियत संघ और चीन ने ही चांद पर सफल लैंडिंग की है। भारत और इजरायल के लैंडिंग के प्रयास विफल रहे हैं।

केंद्र सरकार ने देश में एक हजार 570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति-2023 को भी स्‍वीकृति

सरकार ने देश में वर्तमान मेडिकल कॉलेजों के पास 15 सौ 70 करोड़ रुपये कीलागत से 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। यह निर्णय नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समितिकी बैठक में लिया गया। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सहित विश्वस्तर पर बी.एस.सी नर्सिंग की मांग बढ़ी है और नए नर्सिंग कॉलेजों के खुलने से इस मांग कोपूरा करने में मदद मिलेगी। सरकारने राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 कोभी मंजूरी दे दी है।

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने अशोक रॉय प्रशिक्षण सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने अत्याधुनिक P8I सिम्युलेटर का उद्घाटन किया जिसका नाम अशोक रॉय ट्रेनिंग सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स '(एआरटीएससी) है। 25 अप्रैल 23 को आईएनएस राजली, अरक्कोनम में यह उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। एआरटीएससी अब इसके इस्तेमाल के बाद वास्तविक विमानों पर प्रशिक्षण की आवश्यकता में कमी ला पाएगा जिसके परिणामस्वरूप परिचालन मिशनों के लिए विमानों की ज्यादा उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह सुविधा एयरक्रू को सभी परिचालन मिशनों और जटिल सैन्य परिदृश्यों का अभ्यास करने में सहायता करेगी और यह भारतीय नौसेना में पुरुषों और महिलाओं को सबसे उन्नत विमानों में से एक - P8I को संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगी। 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरतापूर्ण कार्रवाई के दौरान दिवंगत लेफ्टिनेंट कमांडर अशोक रॉय, वीआरसी, एनएम द्वारा किए गए विशिष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए प्रशिक्षण सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स का नाम 'अशोक रॉय ट्रेनिंग सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स' रखा गया है। भारतीय नौसेना ने 2018 में मैसर्स बोइंग के साथ 10 साल के ऑन-साइट एएमसी के साथ एक सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए एक टर्नकी परियोजना पर हस्ताक्षर किए थे। यह परियोजना, यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दुनिया में अपनी तरह की चौथी परियोजना है, जो एशिया में पहली है।

नाटो द्वारा तेलिन में आयोजित 2023 लॉक्ड शील्ड्स साइबर-डिफेंस अभ्यास

दुनिया का सबसे बड़ा साइबर रक्षा अभ्यास “लॉक्ड शील्ड” का वार्षिक संस्करण नाटो सहयोगी साइबर रक्षा केंद्र ऑफ एक्सीलेंस द्वारा तल्लिन (एस्टोनिया) में आयोजित किया गया। 38 देशों सहित नाटो साथियों और भागीदारों के 3000 से अधिक प्रतिभागी इस अभ्यास में शामिल हुए। “लॉक्ड शील्ड” नामक अभ्यास में रियल-टाइम हमलों से कंप्यूटर सिस्टमों की सुरक्षा की गई और जोखिमपूर्ण स्थितियों में टैक्टिकल और स्ट्रैटेजिक फैसले लेने का अभ्यास किया गया।

उदय तम्बर को न्यूयॉर्क सिटी में जाति न्याय सलाहकार मंडल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया

उदय तम्बर, जो न्यूयॉर्क जूनियर टेनिस और लर्निंग (NYJTL) के सीईओ और अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं, को न्यूयॉर्क सिटी में नयी गठित जाति न्याय सलाहकार मंडल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जाति न्याय सलाहकार मंडल के सदस्य के रूप में उदय तम्बर समेत पंद्रह विशेषज्ञों का चयन किया गया है।

हीट डोम्स भारत और कुछ अन्य एशियाई देशों में बढ़ते तापमान की वजह

हीट डोम दरअसल उच्च दबाव वाली प्रणालियां (high-pressure systems) हैं, जिनके कारण अत्यधिक गर्म और शुष्क मौसम की स्थिति होती है। गौरतलब है कि इसके कारण मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। जब गर्म हवा एक जगह पर लंबे समय तक रहती है, तो किसी बर्तन पर रखे ढक्कन की तरह उच्च दबाव के क्षेत्र से यह एक गर्म हवाओं का गुंबद जैसा बनाती है, जिसे हीट डोम कहा जाता है। जितनी अधिक देर तक हवा फंँसी रहती है, सूर्य उतना ही अधिक वायु को गर्म करता है, जिससे प्रत्येक दिन ऊष्ण स्थिति पैदा होती है। हीट डोम सामान्यतः कुछ दिनों के लिये बनता है लेकिन कभी-कभी यह हफ्तों तक बढ़ सकता है, जिससे चरम हीट वेव उत्पन्न हो सकती है। वैज्ञानिकों का सुझाव है कि उच्च दबाव का कोई भी क्षेत्र, चाहे हीट डोम हो या नहीं, वायु को अवरोहित करता है और जब यह धरातल पर पहुँच जाता है तो यह संकुचित होकर ऊष्ण हो जाता है। इसके अलावा जब वायु संकुचित होती है, तो यह ऊष्ण हो जाती है और क्षेत्र के तापमान को और बढ़ा देती है।

यूरोपीय संघ की विधायिका ने MiCA Regulations को अंतिम मंजूरी दी

यूरोपीय संघ की विधायिका ने Markets in Crypto Assets (MiCA) Regulations को अंतिम मंजूरी दे दी है, जो यूरोप में क्रिप्टो स्पेस के लिए नए सामान्य नियम हैं। MiCA बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी सहित डिजिटल संपत्ति के पर्यवेक्षण, उपभोक्ता संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा उपायों को नियंत्रित करेगा। MiCA का उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी के कार्बन पदचिह्न (carbon footprint) को कम करना और बाजार में हेरफेर, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के जोखिमों का मुकाबला करना है। बड़े सेवा प्रदाता अपनी ऊर्जा खपत का खुलासा करने के लिए बाध्य हैं, और ब्लॉक में सक्रिय क्रिप्टो सेवा प्रदाताओं के लिए लाइसेंस पेश किया गया है। अनुपालन न करने वाली कंपनियों के लिए एक रजिस्टर भी स्थापित किया जाएगा। MiCA उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाएगा और इस क्षेत्र को फिर से विश्वास हासिल करने की अनुमति देगा। यह 10,000 विभिन्न क्रिप्टो संपत्तियों के साथ यूरोपीय संघ को टोकन अर्थव्यवस्था में सबसे आगे रखेगा। परिषद से औपचारिक समर्थन प्राप्त करने और यूरोपीय संघ के आधिकारिक जर्नल में प्रकाशित होने के 20 दिन बाद MiCA प्रभावी हो जाएगा।

बेंगलुरु ने 25 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12:17 बजे जीरो शैडो डे का अनुभव किया

जीरो शैडो डे (Zero Shadow Day) एक अनूठी और आकर्षक घटना है जो तब होती है जब सूर्य सीधे सिर के ऊपर होता है, जिससे ऊर्ध्वाधर वस्तुओं की छाया गायब हो जाती है। यह घटना पृथ्वी के झुकाव और सूर्य के चारों ओर घूमने के कारण होती है। जीरो शैडो डे एक अनोखी खगोलीय घटना है जो तब होती है जब सूर्य सीधे सिर के ऊपर होता है। यह वह दिन होता है जब खड़ी वस्तुओं की छाया गायब हो जाती है। यह वर्ष में दो बार बेंगलुरु में होता है, एक उत्तरायण के दौरान और दूसरा दक्षिणायन के दौरान। बेंगलुरु ने 25 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12:17 बजे जीरो शैडो डे का अनुभव किया। जवाहरलाल नेहरू तारामंडल ने घटना से पहले एक विज्ञप्ति जारी की। बेंगलुरु में अगला जीरो शैडो डे 18 अगस्त को होगा।

महावीर सिंह फोगट की एमएमए 1 के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति

कुश्ती वर्ग के विश्व प्रसिद्ध पहलवान और प्रशिक्षक महावीर सिंह फोगाट को एमएमए-1 फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। महावीर भारत में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होंगे। एमएमए-1 फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में, फोगाट खिलाड़ियों में नई प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन के साथ-साथ भारत में एमएमए को विकसित और प्रचारित करने की दिशा में काम करेंगे।

SIPRI ने सैन्य खर्च पर रिपोर्ट जारी की

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) एक विश्व प्रसिद्ध थिंक टैंक है जो सुरक्षा मुद्दों के अनुसंधान और विश्लेषण में माहिर है। 1966 में स्थापित, SIPRI शांति, संघर्ष और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर स्वतंत्र शोध करता है। यह संस्थान अपने प्रमुख प्रकाशन, SIPRI Yearbook सहित विभिन्न रिपोर्ट और डेटाबेस प्रकाशित करता है। SIPRI द्वारा जारी एक नए डेटा से रक्षा खर्च में वृद्धि का पता चला है। SIPRI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक सैन्य व्यय में साल-दर-साल 3.7% की वृद्धि हुई, जो 2.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह 2009 के बाद सबसे बड़ी छलांग है, और कुल खर्च अब 2012 की तुलना में 10% अधिक है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण यूरोपीय देशों द्वारा सैन्य खर्च में वृद्धि हुई है। कई यूरोपीय देश रूस की आक्रामकता के कारण अपने रक्षा बजट पर पुनर्विचार कर रहे हैं और रक्षा क्षमताओं में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। रूस के व्यवहार ने यूरोपीय राष्ट्रों की सुरक्षा के बारे में चिंताएँ बढ़ा दी हैं, विशेष रूप से जो नाटो सदस्य हैं।

भारत, आर्मेनिया, ईरान ने येरेवन में पहली त्रिपक्षीय राजनीतिक परामर्श आयोजित किया

भारत, आर्मेनिया और ईरान के विदेश मामलों के मंत्रालय ने येरेवन में पहली त्रिपक्षीय राजनीतिक परामर्श आयोजित की। तीनों देशों ने विशेष रूप से आर्थिक मुद्दों और क्षेत्रीय संचार पर व्यापक चर्चा की। मीटिंग में म्नत्सकन साफरयान, आर्मेनिया के उप विदेश मंत्री, सैयद रसूल मुसावी, ईरान के विदेश मंत्री के सहायक, और जेपी सिंह, भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव, अपने अपने श्रेणियों के प्रतिनिधि थे। भारत, आर्मेनिया और ईरान के बीच त्रिपक्षीय बैठक के दौरान, भागीदारों ने अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण वाहन मार्ग (INSTC) पर भी चर्चा की। यह एक फ्रेट कॉरिडोर है जो भारत, ईरान और रूस को जोड़ता है और मुंबई से मॉस्को तक माल ले जाने के समय और लागत को कम करने का उद्देश्य है। The International North–South Transport Corridor (INSTC) समझौता पहले से ही 2002 में रूस, ईरान और भारत द्वारा हस्ताक्षर किया गया था और उसका विस्तार किया गया है।

RBI ने 4 सहकारी बैंकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 कोऑपरेटिव बैंकों के ऊपर 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने ये कार्रवाई नियमों के अनदेखी के कारण की है। जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उसमें चेन्नई स्थित तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक,बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक ,पुणे स्थित जनता सहकारी बैंक और राजस्थान के बारां स्थित बारां नागरिक सहकारी बैंक शामिल है।

केनरा बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के इनोवेशन हब के साथ साझेदारी की

केनरा बैंक ने रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के साथ साझेदारी में “15G/15H फॉर्म का डिजिटल सबमिशन” नामक एक नई ग्राहक-अनुकूल सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाना है। ये स्व-घोषणा पत्र हैं जो व्यक्ति ब्याज आय पर टीडीएस की कटौती से बचने के लिए बैंक में जमा करते हैं, बशर्ते उनकी आय मूल छूट सीमा से कम हो। फॉर्म 15जी (व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए) और फॉर्म 15एच (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) नाम के इन फॉर्म में पैन की जानकारी देनी होती है।

अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस: 26 अप्रैल

हर साल 26 अप्रैल को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मिृति दिवस’ मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य परमाणु ऊर्जा के खतरों और चेरनोबिल आपदा के परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 26 अप्रैल‚ 1986 को पूर्व सोवियत संघ स्थित चेरनाबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक रासायनिक धमाका हुआ था‚ जिससे खतरनाक रेडियोएक्टिव तत्व वातावरण में फैल गया था। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 26 अप्रैल, 2016 को इस दिन को घोषित किया था, जो 1986 की परमाणु आपदा की 30 वीं वर्षगांठ थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.