Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 September 2023

उपराष्ट्रपति संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रदर्शन कला क्षेत्र के उन 84 कलाकारों को पहली बार संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और जिन्‍हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है। संगीत नाटक अकादमी ने कहा है कि इन कलाकारों का चयन भारत की समृ‍द्ध और विविध संस्‍कृति को दर्शाता है। सम्‍मान के तहत ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्र सहित एक लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। अकादमी की अध्‍यक्ष संध्‍या पुरेचा ने बताया कि उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ विज्ञान भवन में ये पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्‍ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर-यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्‍ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर-यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। 'यशोभूमि' में विश्‍व स्‍तरीय बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनियों की मेजबानी की जा सकेगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी सम्‍मेलन और प्रदर्शनी सुविधा स्‍थलों में से एक है। 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम हैं। इनमें मुख्य सभागार, भव्य बॉलरूम और 11 हजार प्रतिनिधियों को रखने की कुल क्षमता वाले 13 बैठक कक्ष शामिल हैं। कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया स्‍क्रीन है। इसके मुख्‍य सभागार में करीब छह हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

राहुल नवीन ईडी के प्रभारी निदेशक नियुक्त

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। ईडी के मौजूदा निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर को समाप्त गया। उन्होंने लगभग चार साल 10 महीने तक ईडी निदेशक के रूप में काम किया। उनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीवीसी अधिनियम में संशोधन भी किया गया था।

वर्ल्‍ड स्‍पाइस कांग्रेस डब्‍ल्‍यूएससी के 14वें संस्‍करण की शुरूआत नवी मुम्‍बई के वाशी में हुई

वर्ल्‍ड स्‍पाइस कांग्रेस डब्‍ल्‍यूएससी के 14वें संस्‍करण की शुरूआत नवी मुम्‍बई के वाशी में हुई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के स्‍पाइस बोर्ड इंडिया ने विभिन्‍न व्‍यापार निकायों और निर्यात मंचो के साथ मिलकर किया है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में नीति-निर्माता, नियामक प्राधिकरणों, मसाला व्‍यापार संगठनों और सरकारी अधिकारियों सहित जी20 देशों के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल है। प्रदर्शनी में विभिन्‍न मसालों और मूल्यवर्धित मसाला उत्पादों की विविधता के साथ-साथ मसाला उद्योग में नवीन प्रौद्योगिकियों और समाधानों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख को आई.पी.ए.सी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल एस.एम. शफीउद्दीन अहमद को भारत-प्रशांत सेना प्रमुख सम्‍मेलन-आई.पी.ए.सी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में 25 से 27 दिसम्बर तक होगा। जवाब में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल शफीउद्दीन अहमद ने आमंत्रण के लिए जनरल पांडे के प्रति अभार व्‍यक्‍त किया। इस आमंत्रण से भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच मौजूदा संबंध भविष्‍य में और मजबूत होने की आशा है। इस सम्‍मेलन में करीब 30 देशों के सेना अधिकारियों के भाग लेने की उम्‍मीद है।

18 भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्‍यकारों को भारतीय भाषा सम्‍मान 2023 से सम्‍मानित किया गया

अठारह भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्‍यकारों को भारतीय भाषा सम्‍मान 2023 से सम्‍मानित किया गया। बहुभाषी हिन्‍दुस्‍थान समाचार एजेंसी द्वारा हिन्‍दी दिवस के अवसर पर आयोजित भारतीय भाषा सम्‍मान दिवस कार्यक्रम के दौरान ये सम्‍मान प्रदान किए गये। पांचजन्‍य के सम्‍पादक हितेश शंकर, तेलगु भाषा के वरिष्‍ठ पत्रकार विक्रम राव, मराठी के वरिष्‍ठ पत्रकार श्री राम जोशी, गुजराती भाषा के डॉ.विष्‍णु पांड्या, पंजाबी के वरिष्‍ठ पत्रकार डॉ. भाई परमजीत सिंह, बांग्‍ला भाषा के डॉ.सुमन चन्‍द्रा दास, असमी भाषा के अरूण ज्‍योति बोरा, और नेपाली भाषा के दिल्‍ली राम और सिंधी भाषा के दुलार और कमल किशोर खत्री को सम्‍मानित किया गया। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कवालाम ससि कुमार को भी सम्‍मानित किया गया। इससे पहले राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ के वरिष्‍ठ प्रचारक और हिन्‍दुस्‍थान समाचार के पूर्व संरक्षक लक्ष्‍मी नारायण भाला को भारतीय भाषाओं और सम्‍पन्‍न भारत से सम्‍बन्धित पंच प्रण के विषय को बढावा देने के लिए सम्‍मानित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2023 का शुभारम्भ हुआ

स्वच्छता ही सेवा-2023 को जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती विनी महाजन और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव श्री मनोज जोशी की उपस्थिति में एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया। 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारी के रूप में, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का आयोजन कर रहे हैं। 2 अक्टूबर को राष्ट्र महात्मा गांधी की जयंती मनाता है। मिशन की रीढ़ स्वच्छता के लिए जन आंदोलन रही है। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय "कचरा मुक्त भारत" है। स्वच्छता पखवाड़े के हिस्से के रूप में नियोजित कार्यक्रम स्वच्छता दिवस 2023 की तैयारी के रूप में काम करेंगे और भारत को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में प्रथम प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, 2022-23 प्राप्त किया

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) को 300 से कम कर्मचारियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में प्रतिष्ठित प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, 2022-23 से सम्मानित किया गया है। राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र ने पुणे में आयोजित हुए अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन और हिंदी दिवस समारोह के शानदार कार्यक्रम में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ओर से अपर सचिव (पेंशन) श्री संजीव नारायण माथुर को यह पुरस्कार प्रदान किया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सचिव (पी एंड पीडब्ल्यू) श्री वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को 300 से कम कर्मचारियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला विभाग होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। राजभाषा कीर्ति पुरस्कार हर वर्ष प्रदान किए जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इस पुरस्कार को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन और हिंदी दिवस समारोह के दौरान 300 से कम कर्मचारियों वाले सभी मंत्रालयों/विभागों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया जाता है।

दक्षिण कोरिया क्वाड में शामिल होने का इच्छुक

दक्षिण कोरिया ने क्वाड समूह में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है और अब विस्तार का निर्णय उसी पर निर्भर है। वर्तमान में क्वाड भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का एक समूह है जो देशों के लोकतांत्रिक मूल्यों की समान अवधारणा पर आधारित है। इसका उद्देश्य "स्वतंत्र, खुला और समृद्ध" इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करना तथा इसका समर्थन करना है। द्विपक्षीय मोर्चे पर भारत और दक्षिण कोरिया व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) (वर्ष 2010 से लागू) के विस्तार पर वार्ता कर रहे हैं।

स्किल इंडिया डिजिटल

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कौशल विकास, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता से संबंधित विभिन्न सरकारी पहलों को एक ही मंच पर समेकित करने के उद्देश्य से एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा (DPI) स्किल इंडिया डिजिटल (Skill India Digital) लॉन्च किया है। स्किल इंडिया डिजिटल विभिन्न उपकरणों के लिए उपयोग में आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है। उपयोगकर्ता संभावित नियोक्ताओं या भागीदारों तक पहुंच के लिए वैयक्तिकृत क्यूआर कोड के साथ डिजिटल CV उत्पन्न कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म तक सुरक्षित पहुंच के लिए आधार-बेस्ड eKYC की आवश्यकता होगी। स्किल इंडिया डिजिटल का इरादा सरकारी पहलों के लिए सूचना प्रवेश द्वार के रूप में काम करते हुए प्रतिभा की नियुक्ति, आजीवन सीखने और करियर में उन्नति की सुविधा प्रदान करके व्यक्तियों को लाभान्वित करना है। संगठन संभावित भर्ती या साझेदारी के लिए वैयक्तिकृत क्यूआर कोड के माध्यम से उम्मीदवारों के डिजिटल सीवी तक पहुंच सकते हैं।

दिल्ली सरकार ने EV नीति 2.0 पेश की

दिल्ली सरकार अपनी ईवी नीति 2.0 का अनावरण करने के लिए तैयार है, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और मौजूदा वाहनों के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख रणनीति के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) रेट्रो-फिटमेंट को प्राथमिकता देगी। हालांकि यह प्रक्रिया महंगी हो सकती है, सरकार का लक्ष्य इसे अधिक सुलभ और लागत प्रभावी बनाने के तरीकों का पता लगाना है, संभवतः सब्सिडी या प्रोत्साहन के माध्यम से। रेट्रोफिट किट को नामित परीक्षण एजेंसियों से अनुमोदन की आवश्यकता होगी, और सरकार इस तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश करने की योजना बना रही है। यह कदम वायु प्रदूषण को कम करने और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के दिल्ली के प्रयासों के अनुरूप है। इलेक्ट्रिक वाहन रेट्रो-फिटमेंट पारंपरिक पेट्रोल या डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है। इसमें मूल आंतरिक दहन इंजन और संबंधित घटकों को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदलना शामिल है। यह रूपांतरण वाहनों को स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर चलने की अनुमति देता है और स्वच्छ वातावरण में योगदान देता है।

तमिलनाडु सरकार ने कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना की शुरूआत की

तमिलनाडु सरकार ने कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना की शुरूआत की। इसके अंतर्गत एक करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने कहा कि महिलाओं की भूमिका को हमेशा कमतर आंका जाता है और उनके अधिकारों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण का अधिकार समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह योजना दिवंगत मुख्यमंत्री और डीएमके के संस्थापक सी.एन.अन्नादुरई के जन्म स्थान कांचीपुरम में शुरू की गई। राज्य इस योजना के लिए सालाना 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसका उद्देश्य परिवारों की महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा में सुधार करना है।

भोज वेटलैंड में क्रूज़ जहाज़ों के साथ-साथ अन्य मोटर-चालित नौकाओं के संचालन को रोकने का आदेश

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार को जल निकायों को होने वाले भारी नुकसान के कारण भोज वेटलैंड में क्रूज़ जहाज़ों के साथ-साथ अन्य मोटर-चालित नौकाओं के संचालन को रोकने का आदेश दिया था। भोज वेटलैंड, जिसे भोपाल झील के नाम से भी जाना जाता है, एक निर्दिष्ट रामसर साइट है और इसलिये अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व (रामसर कन्वेंशन 1971) की वेटलैंड है। इसमें दो सन्निहित मानव निर्मित जलाशय शामिल हैं-
"अपर लेक"- 11वीं शताब्दी में कोलांस नदी पर मिट्टी के बाँध के निर्माण से बनाई गई थी।
"लोवर लेक"- इसका निर्माण लगभग 200 साल पहले हुआ था, जिसका मुख्य कारण ऊपरी झील से रिसाव था। यह भोपाल शहर से घिरी हुई है।

वर्ष 2001 के बाद से असम में अधिकरणों द्वारा कुल 3,100 व्यक्तियों को विदेशी घोषित और दोषी ठहराया गया

हाल ही में असम राज्य सरकार ने खुलासा किया कि वर्ष 2001 के बाद से असम में अधिकरणों द्वारा कुल 3,100 व्यक्तियों को विदेशी घोषित और दोषी ठहराया गया है तथा निर्वासित किया गया है। इन व्यक्तियों को विदेशी अधिकरण (FT) द्वारा गैर-नागरिक घोषित किया गया था। संदिग्ध नागरिकता वाले व्यक्तियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946, विदेशी (Tribunal) आदेश 1964 और केंद्र द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं के अनुसार कदम उठाए जाते हैं। FT अर्द्ध-न्यायिक निकाय हैं जिनके समक्ष कोई व्यक्ति जिसका नाम अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) में नहीं है, अपना मामला प्रस्तुत कर सकता है। केवल FT को ही किसी व्यक्ति को विदेशी घोषित करने का अधिकार है। FT उनकी नागरिकता का आकलन उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ों या उनकी कमी के आधार पर करती है।

महाराष्ट्र में तेंदुओं का स्टरलाइज़ेशन करने का निर्णय

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेंदुओं की आबादी के स्थायी प्रबंधन के लिये तेंदुओं का स्टरलाइज़ेशन/नसबंदी करने का निर्णय लिया है। गुजरात के वन विभाग ने विशेषकर गिर राष्ट्रीय उद्यान और उसके आसपास तेंदुओं की नसबंदी का भी प्रस्ताव रखा है। केवल वर्ष 2019-20 में ही महाराष्ट्र में तेंदुओं के हमले के कारण 58 लोगों की मौत हुई, यह वर्ष 2010-18 में 97 मौतों में से आधे से अधिक है। महाराष्ट्र ने बढ़ते तेंदुए-मानव संघर्ष, बढ़ती तेंदुए की आबादी और तेंदुए और मानव समुदायों दोनों की रक्षा करने के लिये तेंदुओं की नसबंदी करने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित नसबंदी कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण कानूनों और विनियमों का अनुपालन करते हुए इन चुनौतियों का समाधान करना है। तेंदुओं की नसबंदी के बारे में चिंताओं में इसकी प्रभावशीलता के बारे में संदेह, व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान की आवश्यकता, पशु चिकित्सा कौशल विकास, तेंदुओं पर संभावित तनाव, पारंपरिक तरीकों के साथ चुनौतियाँ और वैकल्पिक गर्भनिरोधक विकल्प शामिल हैं। संघर्षों को संबोधित करने और संरक्षण प्रयासों के लिये सामुदायिक समर्थन प्राप्त करने पर भी ज़ोर दिया गया है।

Future of Money रिपोर्ट जारी की गई

वेंचर कैपिटल फर्म ब्लूम वेंचर्स की “Future of Money” शीर्षक वाली एक रिपोर्ट बताती है कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) में आने वाले दशक में भौतिक नकदी की जगह लेने की क्षमता है। यह रिपोर्ट अगले 6-18 महीनों में बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कंज्यूमर परिदृश्यों में CBDC अपनाने और स्टार्टअप गतिविधि में महत्वपूर्ण तेजी की भविष्यवाणी करती है। यह इस बात पर भी प्रकाश डालती है कि वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के 95% से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले 114 देश CBDCs की खोज कर रहे हैं, जिनमें से 60 देश विकास, पायलट परियोजनाओं या लॉन्च के उन्नत चरणों में हैं। उदाहरण के लिए, भारत ने दिसंबर 2022 में CBDC पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। रिपोर्ट बताती है कि CBDC के पास लेनदेन करने का एक सुरक्षित और किफायती साधन प्रदान करके वित्तीय समावेशन को बढ़ाने की क्षमता है, खासकर उन व्यक्तियों के लिए जिनके पास पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच नहीं है। इस रिपोर्ट में अगले 6-18 महीनों में CBDC अपनाने और स्टार्टअप गतिविधि में महत्वपूर्ण तेजी आने की उम्मीद है।

प्रोफेसर रमेश चंद ने आज कृषि सांख्यिकी आंकड़ों के लिए एकीकृत पोर्टल www.upag.gov.in का शुभारंभ किया

नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने आज आधिकारिक तौर पर कृषि सांख्यिकी आंकड़ों से संबंधित एकीकृत पोर्टल (यूपीएजी पोर्टल- www.upag.gov.in) का शुभारंभ किया। यह भारत के कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली जटिल प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक अभूतपूर्व पहल है। यह अभिनव प्लेटफॉर्म कृषि क्षेत्र में डेटा प्रबंधन को सुव्यवस्थित और बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। कृषि सांख्यिकी आंकड़ों के लिए एकीकृत पोर्टल अधिक कुशल एवं उत्तरदायी कृषि आधारित नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भारत के सौरभ चौधरी आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल विश्व कप निशानेबाजी में भारत के सागर डांगी छठे स्‍थान पर रहे

भारत के सौरभ चौधरी रियो डे जेनेरियो में खेले जा रहे आईएसएसएफ राइफल-पिस्टल विश्व कप निशानेबाजी में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में 30वें स्थान पर रहे। कई बार के विश्व कप विजेता सौरभ ने आईएसएसएफ के आयोजन में अपना पिछला मुकाबला 2022 के फरवरी-मार्च में काहिरा में खेला था। वह रियो में 60 निशाने के क्वालीफिकेशन में 572 अंक जुटा सके। इस स्पर्धा में भारत के सागर डांगी छठे स्थान पर रहे। वह फाइनल में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे। इस स्पर्धा में इटली के फेडेरिको मालदिनी ने स्वर्ण पदक जीता।

15 सितंबर : इंजीनियर दिवस

सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस मनाया गया। यह दिन इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के योगदान को चिह्नित करता है। उन्होंने पूरे भारत में बांधों, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी उच्च वास्तुकार परियोजनाएं कर्नाटक में कृष्णा राजा सागर बांध और हैदराबाद में बाढ़ सुरक्षा प्रणाली हैं। उन्होंने 1903 में पुणे के खड़कवासला जलाशय में स्थापित ‘ऑटोमैटिक बैरियर वाटर फ्लडगेट्स’ भी डिजाइन किए थे। भारत 1968 से 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मना रहा है। उनका जन्मदिन भारत, श्रीलंका और तंजानिया में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रोश हशनाह यहूदी नव वर्ष

रोश हशाना यहूदी धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। यह यहूदी नववर्ष को चिह्नित करता है। यहूदी कैलेंडर के अनुसार, यह आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में आता है। 2023 में, रोश हशनाह शुक्रवार, 15 सितंबर को सूर्यास्त से शुरू हुआ और रविवार, 17 सितंबर को सूर्यास्त पर समाप्त होगा। रोश हशनाह एक धार्मिक और उत्सव का समय है। यहूदी लोग मानते हैं कि यह दुनिया के निर्माण और मानव जाति के जन्म का जश्न मनाता है। यह पिछले वर्ष के पापों पर विचार करने और क्षमा के लिए प्रार्थना करने का समय है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.