Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

6 March 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली पानी के नीचे चलने वाली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली पानी के नीचे चलने वाली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। नये मेट्रो रेल मार्ग का नाम हावडा मैदान एस्‍प्‍लानेड खंड है। यह हुगली नदी के नीचे से गुजरने वाली देश की पहली यातायात सुरंग होगी। हुगली नदी अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से कोलकाता और हावडा शहर को अलग करती है। इस रेल मार्ग का हावडा स्‍टेशन, भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्‍टेशन होगा। यह रेल मार्ग करीब पांच किलोमीटर लंबा है। यह हावडा मैदान को आईटी हब साल्‍ट लेक सेक्‍टर पांच से जोडता है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का काम 2009 में शुरू हुआ और हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाने का काम 2017 में शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा के चंडीखोल में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के चंडीखोल में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं तेल व गैस, रेल, सड़क, परिवहन व राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा सहित अनेक क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने पारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल परियोजना का उद्घाटन किया, जो भारत की आयात निर्भरता को कम करने में सहायक होगी। उन्होंने ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जाने वाली 344 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। भारत के पूर्वी तट पर आयात अवसंरचना को बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री ने पारादीप में 0.6 एमएमटीपीए एलपीजी आयात सुविधा का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड के ओडिशा सैंड्स कॉम्प्लेक्स में 5 एमएलडी क्षमता वाले समुद्री जल के खारेपन को दूर करने के संयंत्र का भी उद्घाटन किया। यह परियोजना भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित पानी के खारेपन को दूर करने वाली स्वदेशी प्रौद्योगिकियों से जुड़ी है।

प्रधानमंत्री ने संगारेड्डी, तेलंगाना में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम, विमानन और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन केंद्र (सीएआरओ) का उद्घाटन किया। इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को उन्नत करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया है। इसमें स्वदेशी और नवीन समाधान प्रदान करने के लिए घरेलू और सहयोगी अनुसंधान के माध्यम से विमानन समुदाय के लिए एक वैश्विक अनुसंधान मंच प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, यह अत्याधुनिक सुविधा 5-स्टार-गृह रेटिंग और ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ईसीबीसी) मानदंडों का अनुपालन करती है।

फ्रांस विश्‍व का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने गर्भपात के अधिकार को अपने संविधान में शामिल किया

फ्रांस विश्‍व का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने गर्भपात के अधिकार को अपने संविधान में शामिल किया है। फ्रांस में संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों ने विशेष सत्र में संविधान में संशोधन के लिए मतदान किया। उनमें से सात सौ 80 ने पक्ष में और 72 ने विपक्ष में मत दिया। इस संशोधन से फ्रांस में गर्भपात की स्‍वतंत्रता सुनिश्चित हो गई है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि सरकार इस संशोधन को पारित किए जाने के संबंध में शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करेगी। फ्रांस में गर्भपात के अधिकार को समर्थन देने का लंबा इतिहास रहा है। वहां गर्भ धारण को स्‍वेच्‍छा से समाप्‍त करने की व्‍यवस्‍था को वैधानिक बनाने के लिए 1975 में कानून बनाया गया था। यह कानून तत्‍कालीन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिमोन वेल के नाम पर बना था जिन्‍होंने इसका समर्थन किया था। इस कानून में दस सप्‍ताह तक के गर्भपात की अनुमति दी गई थी। बाद में 2001 में इसे बढाकर 12 सप्‍ताह कर दिया गया और 2022 में इसे 14 सप्‍ताह कर दिया गया। 1980 से यह प्रक्रिया फ्रांस की राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रणाली में शामिल है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के वेरेम में आई.एन.एस. मांडवी में नौसेना युद्ध कॉलेज भवन 'चोल' का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के वेरेम में आई.एन.एस. मांडवी में नौसेना युद्ध कॉलेज भवन 'चोल' का उद्घाटन किया। चोल भवन, जो नौसेना युद्ध महाविद्यालय है, भी चोल साम्राज्य से संबंधित एक स्मारक है। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री श्रीपद नाइक और नौसेना अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्‍ली में 17 राज्‍यों में 201 सीएनजी केन्‍द्रों का उद्घाटन किया

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्‍ली में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से 17 राज्‍यों में 201 सीएनजी केन्‍द्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पेट्रोलियम और गैस राज्‍य मंत्री, रामेश्‍वर तेली भी उपस्थित रहे। श्री पुरी ने मध्‍य प्रदेश में विजयपुर एलपीजी संयंत्र में भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड-गेल की पहली एलएनजी इकाई का भी उद्घाटन किया।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की गेवरा खान एशिया की सबसे बड़ी कोयला खान बनने के लिए तैयार है

छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की गेवरा खान एशिया की सबसे बड़ी कोयला खान बनने के लिए तैयार है। इस खान की उत्‍पादन क्षमता को वर्तमान 5.25 करोड़ टन से बढ़ाकर सात करोड़ टन सालाना करने के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी गई है। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में एसईसीएल की विशाल परियोजनाओं में से एक के रूप में गेवरा कोयला खान की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, कोयला मंत्रालय ने अपने कठिन प्रयासों से रिकॉर्ड समय में 7 करोड़ टन के उत्‍पादन की पर्यावरण मंजूरी प्राप्त करने में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के साथ समन्वय स्‍थापित करके इसको संभव बनाया है।

नौसेना कमांडरों का वर्ष 2024 में पहला सम्मेलन: रक्षा मंत्री ने 'ट्विन-कैरियर ऑपरेशन' का अवलोकन किया

नौसेना कमांडरों का वर्ष 2024 में पहला सम्मेलन 05 मार्च, 2024 को शुरू हुआ। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के समय भारतीय नौसेना की 'ट्विन-कैरियर ऑपरेशंस' संचालित करने की क्षमता का अवलोकन करने के लिए समुद्र में उतरे। इस दौरान, दोनों विमानवाहक पोतों ने देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए भारतीय नौसेना की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित किया। यह सैन्य प्रदर्शन समुद्री श्रेष्ठता बनाए रखने में समुद्र आधारित वायु शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक शक्तिशाली प्रमाण के रूप में उभर कर सामने आता है।

मूडीज ने 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान बढ़ाया

हाल ही में, प्रमुख वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2024 में भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को 6.1% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया है। एजेंसी का निर्णय देश की अर्थव्यवस्था में वैश्विक और घरेलू आशावाद को दर्शाता है, जो मजबूत विनिर्माण गतिविधि और पर्याप्त बुनियादी ढांचे के खर्च से प्रेरित है। मूडीज ने भारत के लिए अपना 2024 का विकास अनुमान 6.1% के पिछले अनुमान से बढ़ाकर 6.8% कर दिया है। एजेंसी ने वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत के लचीलेपन को उजागर करते हुए 2023 में उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़ों को इस बढ़ते संशोधन के लिए जिम्मेदार ठहराया। मूडीज को उम्मीद है कि अनुमानित सीमा के दौरान भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

भारत का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र

भारत द्वारा लॉन्च किया गया राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (NDRC) लुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण प्रयासों में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। पटना, बिहार में गंगा नदी के पास स्थित, NDRC का उद्देश्य गंगा डॉल्फ़िन के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक शोध का केंद्र बनना है, जिसमें व्यवहार, उत्तरजीविता कौशल और मृत्यु दर के कारण शामिल हैं। भारत में अनुमानित 3,000 गंगा डॉल्फ़िन में से लगभग आधी बिहार में पाई जाती हैं। वर्ष 1801 में खोजी गई गंगा नदी डॉल्फ़िन ऐतिहासिक रूप से भारत, नेपाल और बांग्लादेश में गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना तथा कर्णफुली-संगु नदी तंत्र में निवास करती है। गंगा नदी बेसिन में हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि वे मुख्य धारा और सहायक नदियों जैसे घाघरा, कोसी, गंडक, चंबल, रूपनारायण तथा यमुना में मौजूद हैं।

ओबिलिस्क

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं द्वारा जीवन की एक आश्चर्यजनक खोज की गई है जिसे उन्होंने "ओबिलिस्क" नाम दिया गया है। ये ओबिलिस्क जटिलता के संदर्भ में वायरस (विषाणु) एवं वाइरोइड के बीच की खाई को पाटते हैं, जिससे जीवन रूपों के मौजूदा स्पेक्ट्रम में एक नई श्रेणी जुड़ जाती है। अगली पीढ़ी की अनुक्रमण (NGS) तकनीक का उपयोग करके, मानव आँत में बैक्टीरिया से RNA अनुक्रमों के व्यापक विश्लेषण के माध्यम से ओबिलिस्क की पहचान की गई। ओबिलिस्क वायरस जैसी इकाइयों का एक नया वर्ग है। वे विविध RNA अणुओं से बने होते हैं जो मानव शरीर एवं वैश्विक माइक्रोबायोम में रहते हैं। ओबिलिस्क अत्यधिक सममित, रॉड जैसी संरचनाएँ प्रदर्शित करते हैं जो प्रतिष्ठित स्मारकों (ओबिलिस्क) से मिलती-जुलती हैं।

फेलेटी टेओ बने तुवालु के नए प्रधान मंत्री

तुवालु ने पूर्व अटॉर्नी जनरल फेलेटी टेओ को प्रशांत द्वीप राष्ट्र का नया प्रधान मंत्री नामित किया है। यह नियुक्ति आम चुनाव के बाद हुई है जिसने देश की राजनयिक संबद्धताओं, विशेष रूप से ताइवान के साथ इसके संबंधों को गहन जांच के दायरे में रखा है।

PB Fintech की Policybazaar बनी कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर

पीबी फिनटेक की पूर्ण मालिकाना वाली इकाई पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स (पॉलिसीबाजार) को डायरेक्ट इंश्योरेंस ब्रोकर से कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर के रूप में उन्नयन के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर जनरल और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के अलावा रीइंश्योरेंस पॉलिसियां भी बेच सकता है।

‘स्पीड’ पेट्रोल के लिए बीपीसीएल ने नीरज चोपड़ा को बनाया ब्रांड एंबेसडर

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) ने हाल ही में ओलंपिक और विश्व भाला चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। नीरज चोपड़ा बीपीसीएल के प्रीमियम पेट्रोल संस्करण, ‘स्पीड’ के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करेंगे।

तमिलनाडु में पहली बार नवपाषाणकालीन बच्चों का दफन स्थल मिला

तमिलनाडु के चेन्नई से लगभग 77 किलोमीटर दूर चेट्टिमेदु पाथुर गांव में एक अभूतपूर्व पुरातात्विक खोज की गई है। मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग के शोधकर्ताओं ने लगभग 2500 ईसा पूर्व से 3000 ईसा पूर्व के नवपाषाण काल के एक बच्चे के दफन स्थल का पता लगाया है, जो इस क्षेत्र में प्राचीन दफन संस्कार और सांस्कृतिक प्रथाओं में नई अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

अमेज़ॅन एनाकोंडा की नई प्रजाति

इक्वाडोर के वर्षावन में शोधकर्ताओं ने एनाकोंडा की एक नई प्रजाति यूनेक्टेस अकियामा की खोज की है, जो 10 मिलियन वर्ष पहले अपने निकटवर्तियों से अलग हो गई थी। अपने आनुवंशिक भेद के बावजूद, ये एनाकोंडा देखने में पहले से ज्ञात प्रजाति, यूनेक्टेस मुरिनस के समान हैं। नई प्रजाति, जिसे “उत्तरी हरा एनाकोंडा” कहा जाता है, का वजन 200 किलोग्राम (441 पाउंड) तक है और यह अपने समकक्ष से महत्वपूर्ण आनुवंशिक विचलन दर्शाती है।

Google ने किया जिनी एआई का अनावरण

Google की डीपमाइंड टीम ने गेमिंग उद्योग और रचनात्मक प्रयासों को बदलने के लिए तैयार एक अभूतपूर्व एआई प्लेटफॉर्म “जिनी” पेश किया है। यह अभिनव परियोजना अत्याधुनिक तकनीक और कल्पनाशील क्षमता के मिश्रण का प्रतीक है, जो एकल छवि संकेतों या पाठ विवरणों से इंटरैक्टिव 2डी वीडियो गेम तैयार करने की क्षमता प्रदान करती है।

शबनिम इस्माइल ने विमेंस क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी

साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 132.1 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। इससे पहले इस्माइल ने ही 2016 में 128.5 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। शबनिम की धारदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें 4 ओवर में एक ही विकेट मिला। जिस कारण उनकी टीम मुंबई इंडियंस को 29 रन से हार का सामना करना पड़ गया।

खेल मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से वापस लिया भारतीय पैरालंपिक समिति का निलंबन

खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति-पीसीआई का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। खेल मंत्रालय ने भारत की पैरालंपिक समिति को लिखे पत्र में कहा कि निलंबन के मुख्य आधार पर विचार किया जा रहा है। भारतीय पैरालंपिक समिति 6 मार्च से 15 मार्च तक नई दिल्ली में 2024 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट विश्व कप की मेजबानी कर रही है। पीसीआई की कार्यकारी समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव कराने में देरी और उसके दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण मंत्रालय ने इस साल फरवरी में उसकी मान्यता निलंबित कर दी थी।

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी बी साई प्रणीत ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी बी साई प्रणीत ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की है। 31 वर्षीय प्रणीत तोक्यो ओलंपिक के बाद से गंभीर चोटों से जूझ रहे थे। अपने 24 साल के करियर में बी साई प्रणीत ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.