Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

7 March 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में 94 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक समारोह में 94 प्रतिष्ठित कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए संगीत नाटक पुरस्‍कार प्रदान किए। ये पुरस्‍कार संगीत, नाटक, नृत्‍य, लोक तथा जनजातीय कलाओं, कठपुतली और संबद्ध थियेटर कला रूपों के क्षेत्र में दिए गए। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अकादमी पुरस्‍कारों के अलावा सात प्रतिष्ठित कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फैलाशिप- अकादमी रत्‍न भी प्रदान किए। संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप से सम्मानित होने वालों में विनायक खेडेकर और आर विश्वेश्वरन शामिल हैं जिन्होंने भारतीय संगीत में योगदान दिया, जबकि नीतू कुमारी नूतन और शैलेश श्रीवास्तव वर्ष 2022 के लिए और मददली उषा गायत्री वर्ष 2023 के लिए सम्मानित होने वालों में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन का विस्तार करते हुए 17 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत ट्रेन का विस्तार करते हुए 17 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया। दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के बीच, 17 किलोमीटर के इस खंड पर नमो मेट्रो की सेवाएं आम नागरिकों के लिए शुक्रवार सुबह छह बजे से शुरु होंगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह छह बजे परिचालन शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों - साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी। इस खंड के उद्घाटन के साथ अब नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 34 किमी लंबे सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध होंगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक आठ स्टेशन होंगे।

साहित्य अकादेमी द्वारा नई दिल्ली में 11 से 16 मार्च के बीच विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक कार्यक्रम साहित्योत्सव का आयोजन किया जायेगा

साहित्य अकादेमी द्वारा नई दिल्ली में 11 से 16 मार्च के बीच विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक कार्यक्रम साहित्योत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में साहित्य जगत के ग्यारह सौ से अधिक लेखक और विद्वान भाग लेंगे। इसके अलावा 175 भाषाओं के भाषाविद्व कार्यक्रम में अपनी भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। अकादेमी इस वर्ष 70 वर्ष पूरे कर रही है, इसलिए इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए अकादेमी के वार्षिक समारोह को विश्वस्तर पर मनाया जा रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थानों को वैश्विक संस्थानों के समान विशेषज्ञता से लैस करने और बांध सुरक्षा में 'मेक इन इंडिया' को सशक्त बनाने के लिए, बांधों के वास्‍ते अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के उद्देश्‍य से भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह केंद्र भारतीय और विदेशी बांध मालिकों के लिए जांच, मॉडलिंग, अनुसंधान तथा नवाचारों और तकनीकी सहायता सेवाओं में विशेष तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए मंत्रालय की तकनीकी शाखा के रूप में कार्य करेगा। मंत्रालय नई प्रयोगशालाओं की स्‍थापना करने तथा मौजूदा को मजबूत करने, अनुसंधान गतिविधियां शुरू करने और केंद्र की स्‍थापना के लिए निर्माण तथा आधुनिकीकरण संबंधी बुनियादी ढांचे के लिए वस्‍तुओं और मशीनरी की खरीद के वास्‍ते एक सौ 18 करोड पांच लाख रुपये की अनुदान सहायता देगा।

नौसेना ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण आई.एन.एस. जटायु को लश्वदीप के मिनिकॉय में जलावतरण किया

भारतीय नौसेना ने मिनिकॉय में आयोजित एक समारोह में नौसेना टुकड़ी मिनिकॉय को आईएनएस जटायु के रूप में शामिल किया । रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लक्षद्वीप के द्वीपों पर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में यह एक मील का पत्थर है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार इस अवसर पर उपस्थित थे। कवारत्ती में आईएनएस द्वीपरक्षक के बाद यह लक्षद्वीप में दूसरा नौसैनिक अड्डा है। मिनिकॉय लक्षद्वीप का सबसे अंतिम दक्षिणी द्वीप है और नौसैनिक संचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस नौसैनिक अड्डे के परिचालन से अरब सागर में समुद्री डकैती और मादक द्रव्य रोधी अभियान चलाने में सुविधा होगी। आईएनएस जटायु से लक्षद्वीप द्वीप समूह में नौसेना की पकड़ मजबूत होगी और क्षमता निर्माण तथा द्वीप क्षेत्रों के व्यापक विकास के नए युग की शुरुआत होगी।

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने ट्रस्‍ट अथवा संस्‍थान द्वारा दूसरे ट्रस्‍ट अथवा संस्‍थान को दान देने के प्रावधानों पर स्‍पष्‍टीकरण दिया है

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड - सीबीडीटी ने ट्रस्‍ट अथवा संस्‍थान द्वारा दूसरे ट्रस्‍ट अथवा संस्‍थान को दान देने के प्रावधानों पर स्‍पष्‍टीकरण दिया है। सीबीडीटी के अनुसार आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (23सी) के अनुसार वर्णित संस्‍थान, ट्रस्‍ट, शैक्षिक संस्‍थान, अस्‍पताल अथवा चिकित्‍सीय संस्‍थान जो धारा 12/एए या धारा 12/एबी के तहत पंजीकृत हैं, ऐसे संस्‍थानों को आयकर में छूट पाने के लिए इस अधिनियम के विभिन्‍न प्रावधानों को पूरा करना अनिवार्य होगा। वित्‍त अधिनियम 2023 के प्रावधानों के अनुसार ट्रस्‍ट या संस्‍थान द्वारा दूसरे संस्‍थानों को दिए गए दान की 85 प्रतिशत राशि ही छूट के दायरे में आएगी। विभिन्‍न संस्‍थानों द्वारा बाकी 15 प्रतिशत की धनराशि के बारे में जानने के लिए सीबीडीटी ने यह स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है।

अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और मेटा ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों और नवाचार तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए स्कूलों में सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया है

भविष्य की प्रौद्योगिकियों को लोकतांत्रिक बनाने और युवाओं को नवाचार करने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करते हुए अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग और मेटा ने सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एफटीएल) के शुभारंभ की घोषणा की है। अटल नवाचार मिशन और मेटा रणनीतिक महत्व के स्कूलों में सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एफटीएल) स्थापित करने के लिए साझेदारी करेंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि भारत भर में विविध पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को सीखने और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के साथ जुड़ने के समान अवसर मिल सकेंगे। अब तक, अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने भारत के 722 जिलों के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएँ (एटीएल) स्थापित की हैं। अटल नवाचार मिशन (एआईएम) का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को प्रोत्साहन देना; और डिज़ाइन मानसिकता, गणनात्मक सोच, भौतिक गणना आदि जैसे कौशल विकसित करना है।

ई-किसान उपज निधि लॉन्च

हाल ही में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने किसानों के भंडारण रसद को आसान बनाने तथा उनकी उपज हेतु उचित मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिये भांडागारण विकास और नियामक प्राधिकरण की 'ई-किसान उपज निधि' (डिजिटल गेटवे) लॉन्च किया। 'ई-किसान उपज निधि' प्लेटफॉर्म डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे किसानों को अपनी उपज को किसी भी पंजीकृत WDRA गोदाम में छह महीने तक 7% प्रति वर्ष ब्याज पर संग्रहीत करने की अनुमति मिलती है। बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे, अतिरिक्त सुरक्षा जमा नीति की विशेषता वाली इस पहल का उद्देश्य किसानों द्वारा संकट के समय में उनकी उपज जिन्हें फसल के बाद भंडारण की अच्छी रखरखाव सुविधाओं के न होने के कारण प्रायः अपनी पूरी फसल को सस्ती दरों पर बेचना पड़ता था, की बिक्री को रोकना और फसल के बाद बेहतर भंडारण के अवसरों को सक्षम करना है।

रिजर्व बैंक ने कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर बैंकिंग संस्‍थाओं के लिए नये दिशा निर्देश जारी किये हैं

रिजर्व बैंक ने कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर बैंकिंग संस्‍थाओं के लिए नये दिशा निर्देश जारी किये हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि कार्ड जारीकर्ता, कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसी कोई व्यवस्था या समझौता न करें जो ग्राहकों को अन्य कार्ड नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठाने से रोकता हो। आरबीआई ने कहा कि यह देखा गया है कि कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ताओं के बीच मौजूद कुछ व्यवस्थाएं ग्राहकों को विकल्‍प उपलब्‍ध नहीं कराती। कार्ड जारी करने वाला बैंक या गैर-बैंकिंग संस्‍था, ग्राहक पर किसी नेटवर्क विशेष का कार्ड लेने के लिए दबाव नहीं डाल सकता । कार्ड जारीकर्ता अपने ग्राहकों को कार्ड जारी करते समय कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे। मौजूदा कार्डधारकों के लिए अगले नवीनीकरण के समय यह विकल्प प्रदान किया जाना आवश्यक है।

सी-डॉट और भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने फ्री स्पेस क्यूकेडी प्रणाली के साथ स्वदेशी फाइबर आधारित क्वांटम कुंजी वितरण प्रणाली के एकीकरण को प्रदर्शित किया

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डीओटी) और भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है: देश में पहली बार, दोनों संगठनों ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) से फ्री स्पेस क्यूकेडी प्रणाली के साथ सी-डॉट के स्वदेशी फाइबर आधारित क्वांटम कुंजी वितरण (क्यूकेडी) प्रणाली के एकीकरण का प्रदर्शन किया, जिससे परिवहन माध्यम के रूप में फाइबर और फ्री स्पेस दोनों को शामिल करते हुए शुरू से अंत तक क्वांटम संचार लिंक स्थापित हुआ। भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के फ्री स्पेस क्यूकेडी के साथ एकीकृत सी-डॉट के फाइबर आधारित क्यूकेडी के साथ शुरू से अंत तक क्वांटम संचार लिंक का प्रदर्शन भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय सूद और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल की उपस्थिति में नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम संचार कॉन्क्लेव के दौरान किया गया।

एनएलसी इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनआईजीईएल) ने 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) ने भविष्य की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनआईजीईएल) को समाविष्ट किया है। यह सहायक कंपनी विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी और इस प्रकार अपने लाभ के लिए विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी। एनएलसीआईएल ने जीएसईसीएल खावड़ा सोलर पार्क में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से जीयूवीएनएल द्वारा जारी 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना निविदा जीती है। हरित ऊर्जा पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (डब्ल्यूओएस) के तहत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने की नीति के अनुरूप, परियोजना विकास को एनआईजीईएल के साथ निहित किया गया है। पहली पहल के रूप में, एनआईजीईएल ने गुजरात के भुज जिले के खावड़ा सोलर पार्क में प्रस्तावित 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी बनीं बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर

सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पहली महिला स्नाइपर के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इंदौर में सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) में उनका हाल ही में आठ सप्ताह का गहन स्नाइपर कोर्स पूरा करना न केवल उनकी असाधारण क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि उनकी अग्रणी भावना को भी दर्शाता है। सुमन ने प्रतिष्ठित ‘प्रशिक्षक ग्रेड’ हासिल किया, जो उनकी दक्षता और विशेषज्ञता का प्रमाण है।

योगी सरकार शुरू करेगी ‘MYUV’ योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना ‘मु़ख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (माययुवा)प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों को जल्द पूरी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के जरिये प्रतिवर्ष एक लाख युवा उद्यमियों को तैयार किया जाएगा। सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

कटक की चांदी तारकशी को मिला जीआई टैग

कटक की प्रसिद्ध चांदी तारकशी को भौगोलिक उपदर्शन (जीआई) टैग दिया गया है। ओडिशा राज्य सहकारी हस्तशिल्प निगम लिमिटेड (उत्कलिका) ने एक जुलाई, 2021 को प्रसिद्ध चांदी तारकशी के लिए जीआई टैग का अनुरोध करते हुए आवेदन दिया है। कटक की चांदी तारकशी को जीआई टैग मिलने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाएगी। जीआई टैग उन्हीं उत्पादों को दिए जाते हैं जो सिर्फ किसी खास स्थान पर ही बनाए जाते हों और वह क्षेत्रीय विशेषता के साथ जुड़े हों।

दुबई में वर्ल्ड फर्स्ट जेट सूट रेस का आयोजन

दुबई में पहली जेट सूट दौड़ आयोजित की गई। दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से ग्रेविटी इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित इस अभूतपूर्व प्रतियोगिता में हाथों और पीठ पर जेट इंजन से लैस पायलटों ने वास्तविक जीवन के ‘IRON MAN’ की तरह प्रदर्शन किया। दुबई मरीना की प्रतिष्ठित गगनचुंबी इमारतों की लुभावनी पृष्ठभूमि के सामने स्थापित, भविष्य के प्रदर्शन में पायलटों को अपने शक्तिशाली जेट सूट के साथ कुशलतापूर्वक पाठ्यक्रम को नेविगेट करते हुए दिखाया गया। यह कार्यक्रम दुबई मरीना के रनवे पर हुआ, जिसका उपयोग स्काईडाइव दुबई द्वारा किया जाता था, जो क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से जुड़ी कंपनी है, जो उत्साहजनक अनुभव प्रदान करने के लिए जानी जाती है।

ड्राय आइस/शुष्क हिम

हाल ही में गुरुग्राम के एक रेस्तराँ में ड्राय आइस/शुष्क हिम को माउथ फ्रेशनर समझ कर उसका सेवन करने से एक गंभीर घटना हुई जिससे इस पदार्थ की घातक प्रकृति का पता चला। ड्राय आइस कार्बन डाइऑक्साइड के ठोस रूप को संदर्भित करता है इसका उपयोग साधारणतः शीतलन एजेंट के रूप में आइसक्रीम, डेसर्ट आदि जैसे खाद्य उत्पादों के लिये किया जाता है किंतु इसका उपयोग उचित तरीके से न करने की दशा में यह गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न कर सकता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड गैस में परिवर्तित हो जाता है जो बड़ी मात्रा में श्वसन के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर साँस फूलना (हाइपरकेपनिया) और अन्य गंभीर जटिलताएँ उत्पन्न कर सकता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) जैसे निकायों के अनुसार, ड्राय आइस को कभी भी छूना अथवा उसका सेवन नहीं करना चाहिये क्योंकि यह त्वचा एवं शरीर के आंतरिक अंगों दोनों को गंभीर नुकसान पहुँचा सकता है।

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा-खेलो इंडिया गेम्स के पदक विजेता खिलाडी सरकारी नौकरियों के लिए पात्र

खेलो इंडिया पदक विजेता अब सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग तथा खेल मंत्रालय ने सरकारी नौकरी के इच्‍छुक खिलाड़ियों के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन किए हैं। नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अब खेलो इंडिया युवा, विश्‍वविदयालय, पैरा और शीतकालीन खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडी सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना, जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारना और देश में खेलों को एक आकर्षक और व्यवहार्य करियर विकल्प में बदलना है। उन्होंने कहा कि ये संशोधित नियम भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने के लिए खिलाडियों को प्रोत्‍साहित करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण प्रगतिशील कदम है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने की स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन की पेशकश

कोटक महिंद्रा बैंक ने सुविधाजनक और लचीले ऋण विकल्प चाहने वाले महत्वाकांक्षी ग्राहकों को लक्ष्य करते हुए अपनी नवीनतम पेशकश, स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन का अनावरण किया है। यह नया उत्पाद भारतीय परिवारों द्वारा रखे गए महत्वपूर्ण सोने के भंडार का लाभ उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने का एक आसान और कुशल तरीका प्रदान करता है।

RBI ने दी AU Small Finance Bank और Fincare SFB के मर्जर को मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) तो ऑल-स्टॉक मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर में 530 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक मर्ज हो जाएंगे। विलय को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 44ए के तहत मंजूरी दी गई है। यह मर्जर 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। इसका मतलब है कि फिनकेयर एसएफबी की सभी ब्रांच 1 अप्रैल से एयू एसएफबी की ब्रांच के रूप में काम करेंगी।

आईआईटी मद्रास ने की चार दिवसीय अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) 4 से 7 मार्च 2024 तक अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन (एआईआरएसएस) 2024 की मेजबानी कर रहा है। आईआईटी मद्रास के अनुसंधान मामलों की परिषद द्वारा आयोजित, यह कार्यक्रम विविध प्रकार के दिमागों का एक जमावड़ा होने का वादा करता है। भारत भर में अनुशासन, जिसका लक्ष्य विभिन्न अनुसंधान क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति का प्रदर्शन और अन्वेषण करना है।

अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस 2024

7 दिसंबर, 2022 को अपनाए गए यूएनजीए प्रस्ताव के बाद, निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस 5 मार्च, 2023 को मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा परिभाषित निरस्त्रीकरण में सशस्त्र बलों और पारंपरिक हथियारों की संतुलित कमी के साथ-साथ सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) का उन्मूलन शामिल है। इसका उद्देश्य इसमें शामिल सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए निचले सैन्य स्तर पर स्थिरता बढ़ाना है।

पद्मश्री पुरस्कार विजेता अरुण शर्मा का 91 वर्ष की आयु में निधन

पुरातत्व जगत अपनी सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक, पद्मश्री डॉ. अरुण कुमार शर्मा के निधन पर शोक मना रहा है, जिनका 90 वर्ष की आयु में रायपुर, छत्तीसगढ़ में उनके आवास पर निधन हो गया। शर्मा के करियर को भारतीय पुरातत्व में महत्वपूर्ण योगदान द्वारा चिह्नित किया गया था, जिसमें राम जन्मभूमि अयोध्या स्थल की खुदाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी शामिल थी। टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य के रूप में, डॉ. शर्मा द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर राम जन्मभूमि अयोध्या स्थल पर की गई खुदाई उनके करियर का एक निर्णायक क्षण था। टीम के निष्कर्ष कि मस्जिद बनाने के लिए एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था, ने भारत की सबसे ऐतिहासिक और विवादास्पद पुरातात्विक जांच में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2017 में, भारतीय पुरातत्व में डॉ. शर्मा के योगदान को आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली जब उन्हें भारत के दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.