Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 March 2024

उच्‍च स्‍तरीय समिति ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक राष्‍ट्र-एक चुनाव पर रिपोर्ट सौंपी

एक राष्‍ट्र-एक चुनाव पर उच्‍च स्‍तरीय समिति ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को रिपोर्ट सौंपी। पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में यह उच्‍च स्‍तरीय समिति गठित की गई थी। समिति ने केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विधि और न्‍याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, 15वें वित्‍त आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष एन. के. सिंह और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों की उपस्थिति में यह रिपोर्ट सौंपी। विधि और न्‍याय मंत्रालय के अनुसार एक राष्‍ट्र-एक चुनाव आकांक्षी भारत के लिए मुख्‍य बिन्‍दु है। मंत्रालय ने कहा कि सभी सुझावों पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद उच्‍च स्‍तरीय समिति ने देशभर में सभी चुनाव एक साथ कराने के लिए दो चरणों वाली प्रक्रिया की सिफारिश की है। पहले चरण में लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। दूसरे चरण में नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनावों का तालमेल लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव के साथ इस तरह से किया जाएगा कि नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव के बाद सौ दिन के अन्‍दर करा लिए जाएं। समिति ने सह सिफारिश भी की है कि सरकार की सभी त्रि-स्‍तरीय व्‍यवस्‍था के लिए चुनाव में एक ही मतदाता सूची और फोटो पहचान पत्र का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्‍शेरिंग तोब्गे से बातचीत की। श्री तोब्गे सोमवार तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर दिल्‍ली पहुंचे। इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान श्री शेरिंग तोब्‍गे मुम्‍बई भी जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्‍शेरिंग तोब्गे के साथ, दोनों देशों की अनूठी और विशेष भागीदारी के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगी चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि उन्हें श्री तोब्‍गे के प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आने से बहुत खुशी हुई है। श्री मोदी ने अगले सप्ताह भूटान की यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण-एफएसएसएआई ने देश भर में सौ जेलों को ईट राइट कैम्‍पस के रूप में प्रामाणिकता दी है

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देश भर की लगभग 100 जेलों को 'ईट राइट कैंपस' के रूप में प्रमाणित किया है। यह विभिन्न परिसरों में सुरक्षित और स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने के लक्ष्य में एफएसएसएआई की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पहल एफएसएसएआई के ईट राइट इंडिया आंदोलन के अंतर्गत आती है और इसका उद्देश्य जेलों सहित विभिन्न कार्यस्थलों और संस्थानों में सुरक्षित, स्वस्थ और दीर्घकालिक खाद्य पदार्थ को प्रोत्साहित करना है। इस पहल में भारत की कुछ प्रमुख जेलों की भागीदारी और प्रमाणीकरण देखा गया। इनमें तिहाड़ जेल (दिल्ली), सेंट्रल जेल गया (बिहार), आधुनिक सेंट्रल जेल (पंजाब), सेंट्रल जेल रीवा (मध्य प्रदेश) जैसे प्रमुख जेलों के साथ-साथ अनेक जिला और मंडल जेल शामिल हैं। प्रमाणित जेलों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश से थी, इसके बाद पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश थे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिना मोटर वाले दो और तीन-पहिया वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिना मोटर वाले दो और तीन-पहिया वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि तेज गति वाले वाहनों की आवाजाही से धीमी गति के वाहनों को खतरा होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस लेन का उपयोग कर सकते हैं।

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में दो करोड 30 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में दो करोड 30 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते का उद्देश्य भारत में फिनटेक व्‍यवस्‍था को मजबूत करना है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह परियोजना, फिनटेक शिक्षा को मजबूत करने, स्टार्ट-अप सफलता दर को बढ़ावा देने और फिनटेक अनुसंधान तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय फिनटेक संस्थान की स्थापना करेगी। इससे नई और हरित प्रौद्योगिकियों में रोजगार के अवसर, कार्यबल प्रतिस्पर्धा और उत्पादकता में वृद्धि होगी।

भारत ने एशियाई विकास बैंक के साथ 18 अरब 10 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

भारत ने अहमदाबाद में शहरी रहने की क्षमता और गतिशीलता में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक-एडीबी के साथ 18 अरब 10 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए। यह ऋण ग्रामीण से शहरी यानी पेरी-शहरी क्षेत्र में विकास को वित्तपोषित करेगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अहमदाबाद पेरी-अर्बन लिवेबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत 166 किलोमीटर का जल वितरण नेटवर्क, 126 किलोमीटर का जलवायु-अनुकूल तूफानी जल निकासी, 300 किलोमीटर का सीवरेज सिस्टम और चार सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना अहमदाबाद के उप-शहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए मौजूदा सरदार पटेल रिंग रोड के साथ 10 जंक्शन सुधारों में भी सहयोग करेगी। पेरी-अर्बन परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से औद्योगिक उपयोग के लिए उपचारित सीवेज के पुनर्चक्रण के विकास में सहायता करेगी। मंत्रालय ने कहा कि इससे शहरी गरीबों, महिलाओं और प्रवासी श्रमिकों को बेहतर शहरी सेवाओं और शहरी प्रशासन के माध्यम से लाभ होगा।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू होंगे नये निर्वाचन आयुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नया निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि और न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्‍त होने और अरुण गोयल के त्‍यागपत्र के बाद दोनों निर्वाचन आयुक्तों के पद रिक्‍त थे।

भारत और ब्राजील के बीच पहला राजनीतिक और सैन्‍य संवाद नई दिल्‍ली में आयोजित

भारत और ब्राजील के बीच पहला राजनीतिक और सैन्‍य संवाद नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि बैठक के दौरान रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, महत्‍वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी और क्षेत्रीय, बहुपक्षीय तथा आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जीवी श्रीनिवास और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव विश्वेश नेगी ने वार्ता की सह-अध्यक्षता की। ब्राजील की ओर से विदेश मंत्रालय में निदेशक मार्सेलो कैमारा और रक्षा मंत्रालय के रियर एडमिरल फर्नांडो डी लुका मार्केस डी ओलिविएरा ने संवाद में भाग लिया।

भारत और सिंगापुर ने कानून और विवाद समाधान के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और सिंगापुर ने विधि एवं विवाद समाधान के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय पक्ष की ओर से भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल और सिंगापुर पक्ष की ओर से सिंगापुर सरकार के संस्कृति, समुदाय एवं युवा मंत्री तथा द्वितीय विधि मंत्री श्री एडविन टोंग के बीच हुई एक वर्चुअल बैठक में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवाद समाधान; संबंधित देशों में मजबूत वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देने व समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए संयुक्त सलाहकार समिति की स्थापना से संबंधित मामले जैसे साझा हित के क्षेत्रों में आगे सहयोग करने से संबंधित है।

तमिलनाडु ने ‘नींगल नालामा’ योजना शुरू की

तमिलनाडु सरकार ने ‘नींगल नलमा’ (क्या आप ठीक हैं?) योजना शुरू की है, जो एक लाभार्थी आउटरीच कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और जनता की शिकायतों का समाधान करना है। ‘नींगल नलमा’ योजना के तहत, लोगों से उनके लाभ के स्तर के बारे में पूछताछ करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित किसी भी बाधा की पहचान करने के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभाग प्रमुखों, विभाग सचिवों और जिला कलेक्टरों से सीधे संपर्क किया जाएगा।

श्रीनिवासन स्वामी को प्रतिष्ठित आईएए गोल्डन कंपास अवॉर्ड

श्रीनिवासन स्वामी को मार्च 2024 में इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (आईएए) द्वारा स्थापित ‘आईएए गोल्डन कम्पास अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। श्रीनिवासन स्वामी, आरके स्वामी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। श्रीनिवासन स्वामी, सुंदर स्वामी के नाम से भी जाने जाते हैं। यह पुरस्कार पहली बार किसी भारतीय उद्योग जगत के नेता को दिया जा रहा है।

महिला दिवस पर सेना की पहल, अंडमान और निकोबार कमान का पहला महिला समुद्री निगरानी मिशन

आईएनएएस 318 की 40वीं वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंडमान और निकोबार कमान द्वारा पहला महिला समुद्री निगरानी मिशन शुरू किया गया था। INS उत्क्रोश के चालक दल में लेफ्टिनेंट कमांडर शुभांगी स्वरूप, लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा और लेफ्टिनेंट वैशाली मिश्रा शामिल थीं। आईएनएएस 318 अंडमान और निकोबार कमांड में विशिष्ट नौसेना वायु स्क्वाड्रन है, जो आठ मार्च, 1984 को अपने कमीशनिंग के बाद से निगरानी भूमिका में लगा हुआ है। स्क्वाड्रन ने अपनी यात्रा आइलैंडर विमान को शामिल करने के साथ शुरू की, जिसे 1999 में डोर्नियर विमान से बदल दिया गया।

यशस्वी जयसवाल, सदरलैंड को फरवरी 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किया गया

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को फरवरी 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किया गया है। महिला वर्ग में, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने फरवरी 2024 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार का दावा किया।

भारतीय लेखक अमिताव घोष को मिला प्रतिष्ठित इरास्मस पुरस्कार

प्रैमियम इरास्मियानम फाउंडेशन ने भारतीय लेखक अमिताव घोष को इरास्मस पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान “अकल्पनीय की कल्पना” विषय पर उनके भावुक योगदान के लिए मिला है, जिसमें वह अपने साहित्यिक कार्यों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के अभूतपूर्व वैश्विक संकट की खोज करते हैं।

रिकेन यामामोटो ने जीता 2024 प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार

हाल ही में जापानी वास्तुकार रिकेन यामामोटो को प्रतिष्ठित प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार (Pritzker Architecture Prize) का विजेता घोषित किया गया, जिसे अक्सर "आर्किटेक्चर नोबेल" कहा जाता है। यह पुरस्कार इस क्षेत्र का सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। यामामोटो जापान के नौवें पुरस्कार विजेता हैं। इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1979 में जे ए प्रित्ज़कर और उनकी पत्नी सिंडी द्वारा जीवित वास्तुकारों को सम्मानित करने के लिये की गई थी, जिनका काम प्रतिभा, दृष्टि तथा मानवता एवं निर्मित पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। रिकेन यामामोटो की वास्तुशिल्प दृष्टि वास्तुकला के दृश्य और मूर्त पहलुओं पर ध्यान देने के साथ परिवार तथा समुदाय को प्राथमिकता देती है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 972 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 972 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गडकरी ने कहा कि 31 प्रमुख जिला सड़कों और राज्य के राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए यह राशि स्‍वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि सेतु बंधन योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों में सडक निर्माण कार्य के लिए 384 करोड़ 56 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्‍लील सामग्रियों वाले 18 ओटीटी मंचों को ब्‍लॉक किया

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्‍लील सामग्रियों वाले 18 ओटीटी मंचों को ब्‍लॉक कर दिया है। इनमें ड्रीम्स फिल्म्स, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, प्राइम प्ले और अनकट अड्डा शामिल हैं। इन मंचों के साथ जुड़े 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्‍स और 57 सोशल मीडिया खातों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय मीडिया तथा मनोरंजन, महिलाओं और बच्‍चों के अधिकारों से संबंधित डोमेन विशेषज्ञ और अन्‍य मंत्रालयों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम- 2000 के प्रावधानों के अंतर्गत लिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉड से संबंधित डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है

भारतीय स्‍टेट बैंक ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशों के अनुपालन में इस महीने की 12 तारीख को चुनावी बॉड डेटा निर्वाचन आयोग को उपलब्‍ध कराया था। निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉड से संबंधित डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भारतीय स्‍टेट बैंक ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशों के अनुपालन में इस महीने की 12 तारीख को चुनावी बॉड डेटा निर्वाचन आयोग को उपलब्‍ध कराया था। ये डेटा वेबसाईट www.eci.gov.in/candidate-politicalparty पर उपलब्‍ध है।

दिल्ली में सिख समुदाय के लिए कौशल विकास, नेतृत्व, उद्यमिता प्रोत्साहन और शिक्षा कार्यक्रम शुरू

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली में सिख समुदाय के लिए कौशल विकास, नेतृत्व, उद्यमिता प्रोत्साहन और शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन, पीएम विकास योजना के अन्‍तर्गत स्‍वीकृति दी गई है। इसका लक्ष्‍य 10 हजार युवा और महिलाएं हैं और रोजगार प्राप्‍त करने के लिए आधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, सिख कारीगरों को प्रोत्‍साहन देगा, महिलाओं के नेतृत्व और उद्यमशीलता को बढ़ावा देगा और स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं को शिक्षा प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भाषा का बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत खालसा महाविद्यालय में अत्याधुनिक गुरुमुखी लिपि शिक्षण केंद्र स्‍थापित किया जायेगा।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने नई दिल्ली में विभिन्‍न रणनीतिक पहलों की श्रृंखला शुरू की

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने देश में कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्‍य से नई दिल्ली में विभिन्‍न रणनीतिक पहलों की श्रृंखला शुरू की। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, श्रम विभाग, आईआईटी मंडी और भारतीय रत्न और आभूषण संस्थान सहित विभिन्न संस्थानों के बीच 19 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर चार अत्याधुनिक डिजीटल पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने गुजरात विश्वविद्यालय में 'जैन पांडुलिपि विज्ञान केंद्र' (जीयूसीजेएम) की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की

'विरासत से विकास' और 'विरासत से संवर्धन' की परिकल्पना के अंतर्गत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'पंच प्रण' से प्रेरित होकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने गुजरात विश्वविद्यालय में 'जैन पांडुलिपि विज्ञान केंद्र (जीयूसीजेएम) की स्थापना के लिए 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जैन अध्ययन के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहन प्रदान करने और शिक्षा तथा अनुसंधान के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों के सशक्तिकरण के महत्व को पहचानते हुए, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में जैन धर्म की अपभ्रंश और प्राकृत भाषा के विकास के लिए अकादमिक समर्थन के उद्देश्य से जैन ज्ञान केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में गुरुमुखी लिपि केंद्र की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की

'विरासत से विकास' और 'विरासत से संवर्धन' की भावना में माननीय प्रधानमंत्री के 'पंच प्रण' से प्रेरित अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले गुरुमुखी लिपि के केंद्र की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने न केवल उच्च शिक्षा के लिए एक विषय के रूप में बल्कि अल्पसंख्यक समुदायों की विरासत एवं संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य के साथ गुरुमुखी भाषा को पुनः प्रचलित करने की बढ़ती मांग तथा इसकी आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए और गुरुमुखी अध्ययन के क्षेत्र में शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देने के महत्व को पहचानते हुए, अपनी योजना अर्थात प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में 'गुरुमुखी लिपि केंद्र' की स्थापना के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 'बौद्ध अध्ययन में उन्नत अध्ययन केंद्र' की स्थापना के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बौद्ध अध्ययन भाषा के उच्च शिक्षा के लिए एक विषय के रूप में पुनर्जीवित करने की बढ़ती मांग और इसकी आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों की विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने और बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के महत्व को पहचानने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में 'बौद्ध अध्ययन में उन्नत अध्ययन केंद्र' की स्थापना के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) और "बौद्ध विकास योजना" (बीडीपी) के तहत लगभग 35 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर कार्यान्वित किया जाएगा।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) परिसर में जैन अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की

'विरासत से विकास' और 'विरासत से संवर्धन' की भावना के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'पंच प्रण' से प्रेरित अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) परिसर में 'जैन अध्ययन केंद्र की स्थापना' के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के अंतर्गत परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 25 करोड़ रुपये की सुनिश्चित वित्तीय सहायता के साथ, जैन दर्शन के विकास से संबंधित ढांचागत विकास को मजबूत करने, शैक्षिक सहयोग को प्रोत्साहन देने, अंतःविषय अनुसंधान को बढ़ावा देने, पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के माध्यम से भाषा के संरक्षण, हब स्थापना के माध्यम से सामुदायिक जनसंपर्क के लिए लिए इन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कौशल इकोसिस्टम के दायरे को व्यापक बनाने तथा उसमें गति लाने के लिए कई कार्यनीतिक साझीदारियां आरंभ कीं

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कौशल इकोसिस्टम के दायरे को व्यापक बनाने तथा उसमें गति लाने के लिए कई कार्यनीतिक साझीदारियां आरंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर एनसीवीईटी के अध्यक्ष निर्मलजीत सिंह कलसी, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय की डीजी, डीजीटी श्रीमती त्रिशालजीत सेठी, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती सोनल मिश्रा, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती हीना उस्मान एनएसडीसी के सीईओ तथा एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी श्री वेद मणि तिवारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कृत्रिम आसूचना तथा साइबर सुरक्षा में क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम ( सीटीएस ) के तहत 12 भाषओं एवं 4 न्यू एज कोर्स में एनआईएमआई द्वारा मौक टेस्ट 2.0 भी लांच किया जो भरत के युवाओं को प्रौद्यागिकी आधारित बाजार के लिए तैयार करेगा।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विज्ञान का दशक’ संकलन जारी किया

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमन्त्री कार्यालय (पीएमओ), परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के अंतर्गत "विज्ञान का दशक" संकलन जारी किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 'आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पैनोरमा का एक दशक' शीर्षक वाली रिपोर्ट विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संकलन के विमोचन के बाद कहा कि "वैज्ञानिक समुदाय के आत्म-सम्मान और सशक्तिकरण के 3 स्तंभों पर आधारित विज्ञान के एक दशक, प्रौद्योगिकी जीवन का एक तरीका बन गए हैं तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सफलता की कहानियों ने भारत को विश्व स्तर पर स्थापित किया है।" 'आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पैनोरमा का एक दशक' नामक यह संकलन भारत सरकार के 'प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय' द्वारा फाउंडेशन ऑफ एडवांसिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (फास्ट- एफएएसटी)) इंडिया और 22 संबंधित मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों के सहयोग से तैयार किया गया है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक दशक के अथक समर्पण और उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है।

रांची में देश की 5वीं व पूर्वी भारत की पहली अत्याधुनिक हनी टेस्टिगं लैब का शिलान्यास

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने रांची में देश की पांचवीं एवं पूर्वी क्षेत्र की पहली अत्याधुनिक वृहद शहद परीक्षण प्रयोगशाला तथा एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, बांस संवर्धन परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पूर्वी भारत में मीठी क्रांति का आगाज हुआ। अभी एनडीडीबी आणंद (गुजरात), आईएआरआई पूसा दिल्ली, आईआईएचआर बेंगलुरू एवं आईबीडीसी हरियाणा में ऐसी लैब्स हैं। रांची में नई लैब बनने से पूर्वी भारत हनी हब के रूप में विकसित होगा। शहद उत्पादकों को घरेलू बाजार में विस्तार व निर्यात के अवसर मिलेंगे, उनकी प्रगति होगी।

डीजीएफटी और डीएचएल ने समझौते पर हस्ताक्षर किये

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) अपनी 'जिला निर्यात केंद्र' नामक पहल का लाभ उठाते हुए देश से ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से संलग्न है। इसका लक्ष्य ई-कॉमर्स चैनलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संभावनाओं का पता लगाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित और सक्षम करना है। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए, डीजीएफटी निर्यात केंद्र पहल के रूप में चिह्नित जिलों में क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग कर रहा है। इसी तरह के सहयोग के क्रम में, डीजीएफटी ने एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के माध्यम से वैश्विक लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता, डीएचएल के साथ भागीदारी की। इसके दायरे में 76 जिलों को रखा गया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के विशेष डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम (CCMS) का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के विशेष डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम (CCMS) का उद्घाटन किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने जम्मू और केरल स्थिति NIA के दो ब्रांच ऑफिस और रायपुर में एक आवासीय परिसर का ई-उद्घाटन भी किया। श्री शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों पर NCRB के मोबाइल ऐप ‘संकलन’ को भी लॉन्च किया। तीन परिवर्तनकारी नए आपराधिक कानूनों को नेविगेट करने के लिए, एनसीआरबी ने पुराने और नए कानूनों के बीच एक सेतु के रूप में डिज़ाइन किए गए "संकलन" ऐप को तैयार किया है। यह ऐप एक कॉम्प्रिहेन्सिव गाइड के रूप में कार्य करेगा, जो पुराने और नए कानूनी प्रावधानों की विस्तार से तुलना करने में सक्षम है। हमारे देश की विविध प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, 'संकलन' ऐप को ऑफ़लाइन मोड में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसकी उपलब्धता सुदूर इलाकों में भी सुनिश्चित की गई है, ताकि सभी हितधारकों को हर समय वांछित जानकारी प्राप्त हो सके।

मतदान प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए Google और ECI की साझेदारी

Google ने आगामी आम चुनावों के लिए मतदान प्रक्रियाओं पर आधिकारिक जानकारी प्रदान करने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) के साथ साझेदारी की है। Google खोज और YouTube वीडियो के माध्यम से, मतदाता पंजीकरण और मतदान करने के तरीके के साथ-साथ उम्मीदवारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकेंगे। अलग-अलग पहलों में, Google ने गलत सूचनाओं से निपटने और आगामी चुनाव सीज़न के दौरान लोगों को AI-जनित सामग्री को नेविगेट करने में मदद करने के लिए नए उपाय किए हैं। इन उपायों में से एक Google का इंडिया इलेक्शन फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव शक्ति के साथ सहयोग है।

संजय कुमार सिंह एनएचपीसी लिमिटेड के अगले निदेशक (परियोजना) के रूप में नामित

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) पैनल द्वारा सराहना के बाद, संजय कुमार सिंह एनएचपीसी लिमिटेड में निदेशक (परियोजनाएं) की भूमिका में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वर्तमान में एसजेवीएन लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत, सिंह बारह दावेदारों में से अनुशंसित उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

कुल जमा में निजी बैंकों की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 34%

कुल जमा में निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी काफी बढ़ गई है, जो दिसंबर 2023 तक 34% तक पहुंच गई है, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंत में 25% थी। यह वृद्धि निजी बैंकों द्वारा अपनाई गई आक्रामक ब्याज दर पेशकशों और बेहतर ग्राहक संबंध प्रबंधन रणनीतियों द्वारा प्रेरित है। इसके विपरीत, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंत में कुल जमा में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 66% से घटकर 59% हो गई है।

एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी (जीआरएसई) परियोजना के पांचवें और छठे जहाज ‘अग्रे’ और ‘अक्षय’ का उद्घाटन

08 x एएसडब्ल्यू (एंटी-सबमरीन वारफेयर) शैलो वॉटर क्राफ्ट (एसडब्ल्यूसी) के 5वें और 6वें जहाज ‘अग्रे’ और ‘अक्षय’ के लॉन्च के साथ भारतीय नौसेना के जहाज निर्माण कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया गया। इन जहाजों का निर्माण भारतीय नौसेना के लिए कोलकाता में एम/एस गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) द्वारा किया जा रहा है।

नीति आयोग ने उद्यमिता को दिया बढ़ावा, Vocal for Local के लिए शुरू हुई पहल

नीति आयोग ने 13 मार्च, 2024 को अपने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल शुरू की। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना और जमीनी स्तर की उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है, अंततः आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ावा देना है। नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के तहत ‘आकांक्षा’ के लोगो का अनावरण किया। इस पहल का लक्ष्य ‘आकांक्षा’ ब्रांड के तहत 500 आकांक्षी ब्लॉकों से स्वदेशी स्थानीय उत्पादों को समेकित करना है।

विश्व किडनी दिवस 2024

विश्व किडनी दिवस (World Kidney day) हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 14 मार्च को मनाया जा रहा है। विश्व किडनी दिवस एक वैश्विक अभियान है जिसका उद्देश्य हमारे गुर्दे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस साल विश्व किडनी दिवस की थीम- ‘सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य’ यानी ‘Kidney Health For All’ रखी गई है।

नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस 2024

नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस प्रतिवर्ष 14 मार्च को मनाया जाता है। नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस की जड़ें मार्च 1997 में ब्राजील के कूर्टिबा में आयोजित बांधों से प्रभावित लोगों की पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक में हैं। 20 देशों के नदी विशेषज्ञों ने पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील जल निकायों, नदियों और जलक्षेत्रों के क्षरण के खिलाफ एक गठबंधन बनाने के उद्देश्य से 14 मार्च को “नदियों के लिए कार्रवाई का दिन” घोषित किया। इस वर्ष की थीम है “वॉटर फॉर ऑल”।

पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद का निधन

बावन बूटी कला को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने वाले पद्मश्री कपिल देव प्रसाद का निधन हो गया। बसावन बिगहा गांव में जन्मे, कपिलदेव प्रसाद ने अपना जीवन हथकरघा और बाबाबूटी साड़ियों की कला को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया, जो उनके पूर्वजों से चली आ रही पारंपरिक बुनाई कला है। सूती या तसर के कपड़े पर हाथ से एक जैसी 52 बूटियां यानी मौटिफ टांके जाने के कारण कपिल देव प्रसाद को 2023 के अप्रैल महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था।

बंगलादेश के प्रख्‍यात रबिन्‍द्र संगीत गायक सदी मोहम्‍मद का देहांत

बंगलादेश के प्रख्‍यात रबिन्‍द्र संगीत गायक सदी मोहम्‍मद का देहांत हो गया। वे 70 वर्ष के थे। सादी मोहम्मद ने भारत के विश्वभारती विश्वविद्यालय से रबींद्र संगीत में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की, वह मुक्ति संग्राम के शहीद सलीमुल्लाह और जेबुन्नेसा सलीम उल्लाह के बेटे हैं। सादी ने सांस्कृतिक संगठन रबी राग के निदेशक के रूप में कार्य किया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.