Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 September 2024

राष्ट्रपति ने सिकंदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने सिकंदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के प्रथम आयोजन का उद्घाटन किया। इस आठ दिवसीय महोत्सव का आयोजन राष्ट्रपति निलयम द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य आगंतुकों के समक्ष पूर्वोत्तर राज्यों - अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करना है। भारतीय कला महोत्सव 29 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2024 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।

भारत के CAG ने 2024-2027 के लिए ASOSAI की अध्यक्षता संभाली

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू ने 25 सितंबर, 2024 को आधिकारिक तौर पर 2024-2027 की अवधि के लिए एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों के संगठन (ASOSAI) की अध्यक्षता संभाली। ASOSAI की 16वीं असेंबली के दौरान इस महत्वपूर्ण बदलाव पर प्रकाश डाला गया, जिसने एशिया भर में 48 सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों (SAI) को शामिल करने के लिए अपनी सदस्यता का विस्तार किया है।

अग्निवीरों को रिजर्वेशन देने वाली पहली कंपनी बनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस

इंडो-रूस जॉइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेज, अग्निवीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली प्राइवेट कंपनी हो गई है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने 27 सितंबर को टेक्निकल एंट्रीज में 15% और प्रशासनिक व सुरक्षा के रोल में 50% रिजर्वेशन देने की घोषणा की है। इस पहल के तहत, ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपने अलग-अलग वर्क सेंटर्स में कम से कम 15% टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन वैकेंसी के लिए अग्निवीरों की भर्ती करेगा। इसके अलावा, कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि आउटसोर्स किए गए वर्क सेंटर्स पर सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए कम से कम 50% रिक्तियां अग्निवीरों द्वारा भरी जाएं। इसके अलावा, ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने थर्ड-पार्टी कॉन्ट्रेक्ट स्टाफिंग के माध्यम से कम से कम 15% रिक्तियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती करने की योजना बनाई है, जो उनके अनुभव और योग्यता पर निर्भर है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत-रूस बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा निगम है, जिसका मुख्य काम क्रूज मिसाइलें बनाना है। इसे भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस के NPO माशिनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित किया गया था। कंपनी का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मॉकवा नदी के नामों से मिलकर बना है। भारत सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना लॉन्च की थी।

भारत बायोटेक ने SAHE के साथ मिलकर MoU पर साइन किया

भारत बायोटेक ने शुक्रवार, 28 सितंबर को SAHE (द सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ ह्यूमन एंडेवर) के साथ एक ज्ञापन (MoU) पर साइन किया। यह समझौता अम्मापल्ली मंदिर और सालार जंग संग्रहालय में ऐतिहासिक बावड़ियों का रेनोवेशन करने के लिए किया गया है। यह पहल तेलंगाना सरकार की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के एक हिस्से के रूप में आती है। इससे बावड़ियों को फिर से जीवंत किया जाएगा और साथ ही वास्तुशिल्प में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा, भारत बायोटेक ने पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और इको-हेरिटेज पर्यटन का समर्थन करने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), तेलंगाना के साथ भी सहयोग किया है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है। इसका मुख्यालय हैदराबाद शहर में है। भारत बायोटेक दवा की खोज, दवाइयां बनाने, टीकों के निर्माण, जैव-चिकित्सीय, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य देखभाल सम्बंधी उत्पादों का उत्पादन करती है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 1996 में कृष्ण एला ने की थी।

14 करोड़ चालीस लाख टन उत्‍पादन के साथ भारत इस्‍पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक

केन्‍द्रीय इस्‍पात और भारी उद्योग राज्‍य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास ने कहा है कि भारत फिलहाल 14 करोड़ चालीस लाख टन उत्‍पादन के साथ इस्‍पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक है। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ इस्‍पात उत्‍पादन पर तीन दिन के अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए इस्‍पात क्षेत्र में कुशलता और तकनीकी नवाचार की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इससे वैश्विक इस्‍पात उत्‍पादन दो अरब टन के करीब हो गया है। श्री श्रीनिवास ने कहा है कि इस्‍पात क्षेत्र का भविष्‍य डिजिटीकरण, कम कार्बन उत्‍सर्जन और पर्यावरण पर आधारित होगा। उन्‍होंने उद्योग से नवाचार के माध्‍यम से कम कार्बन वाले इस्‍पात का निर्माण करने और पहले तथा दूसरी दर्जे के धातु उत्‍पादकों के बीच सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया।

अरुणाचल की पर्वत चोटी अब छठे दलाई लामा के नाम से जानी जाएगी

राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (NIMAS) की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में तवांग-पश्चिम कामेंग इलाके में स्थित हिमालय के गोरीचेन रेंज में एक अनाम और अनछुई 6383 MSL या 20,942 फीट ऊंची चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। यह चोटी इस क्षेत्र में तकनीकी रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण थी, और अभी तक किसी भी पर्वतारोही ने इस पर चढ़ाई नहीं की थी। बर्फ की खड़ी दीवारों, खतरनाक दरारों और दो किलोमीटर लंबे ग्लेशियर जैसी कई चुनौतियों को पार करने के बाद, टीम ने परम पावन 6वें दलाई लामा रिग्जेन त्सांगयांग ग्यात्सो के सम्मान में इस चोटी का नाम “त्सांगयांग ग्यात्सो पीक” रखा है।

सार्वजनिक ऋण निर्गमों में ₹5 लाख तक की बोलियों के लिए अब UPI अनिवार्य

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नए दिशानिर्देश लागू किए हैं, जिसके तहत खुदरा निवेशकों को 5 लाख रुपये तक की राशि के ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन करते समय धनराशि को अवरुद्ध करने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करना आवश्यक होगा। इस विनियमन का उद्देश्य गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय वरीयता शेयरों, नगरपालिका ऋण प्रतिभूतियों और प्रतिभूतिकृत ऋण उपकरणों सहित सार्वजनिक ऋण मुद्दों से जुड़े व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है। नया नियम 1 नवंबर, 2024 को प्रभावी होगा और यह दक्षता बढ़ाने और प्रक्रिया को इक्विटी शेयर आवेदनों के साथ संरेखित करने के सेबी के प्रयास का हिस्सा है।

आईडीबी और यूएनडीपी ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में जलवायु डेटा को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया

अंतर-अमेरिकी विकास बैंक (आईडीबी) ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में महत्वपूर्ण जलवायु और मौसम संबंधी डेटा के संग्रह और साझाकरण को बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ भागीदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य जलवायु अनुकूलन प्रयासों का समर्थन करना और क्षेत्रीय जलवायु समन्वय में सुधार करना है। यह समझौता IDB को व्यवस्थित अवलोकन वित्तपोषण सुविधा (SOFF) के माध्यम से वित्तपोषण तक पहुँच प्रदान करता है, जो विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO), UNDP और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा 2021 में स्थापित एक वित्तपोषण तंत्र है। SOFF मौसम पूर्वानुमान, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और जलवायु सूचना सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें महत्वपूर्ण डेटा अंतराल वाले देशों, विशेष रूप से सबसे कम विकसित देशों (LDC) और छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (SIDS) को प्राथमिकता दी जाती है।

टेक महिंद्रा और ऑकलैंड विश्वविद्यालय ने एआई और क्वांटम अनुसंधान के लिए साझेदारी की

टेक महिंद्रा ने एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और क्वांटम कंप्यूटिंग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ऑकलैंड विश्वविद्यालय (यूओए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, बीमा और सरकार जैसे क्षेत्रों को लक्षित करेगा, स्नातक रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए उद्योग-अकादमिक साझेदारी को बढ़ाएगा। फोकस क्षेत्रों में स्पाइकिंग न्यूरल नेटवर्क, 1-बिट बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) और पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी शामिल हैं, विशेष रूप से दवा की खोज और व्यक्तिगत डिजिटल बायोमार्कर जैसे स्वास्थ्य देखभाल अनुप्रयोगों में।

बैंक ऑफ बड़ौदा और ईजमाईट्रिप ने सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने EaseMyTrip.com के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा EaseMyTrip को-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड पेश किया है, जिसका उद्देश्य बार-बार यात्रा करने वाले और मनोरंजन और जीवनशैली के शौकीन लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना है। यह पहल भारत में किसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा लॉन्च किया गया पहला को-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड है, जो कस्टमाइज्ड वित्तीय उत्पादों की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड ने छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए माईबिज़ क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एक्सिस बैंक ने वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी फर्म मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी करके MyBiz क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसे विशेष रूप से एकल स्वामित्व वाले और छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रीमियम वर्ल्ड मास्टरकार्ड® छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए व्यवसाय और यात्रा लाभों का एक व्यापक सूट प्रदान करता है।

अमेरिका में हेलेन तूफान का कहर

अमेरिका में शुक्रवार, 27 सितंबर को हेलेन चक्रवात से 12 राज्यों में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। इससे 1 करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इन राज्यों में 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द कर दी गई हैं। 4 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि अगले दो से तीन दिन में 5 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। अमेरिकी मौसम वैज्ञानिक फिल क्लॉट्जबैक ने कहा कि पिछले 35 सालों में सिर्फ 3 तूफान हेलेन से बड़े थे। 2017 का इरमा, 2005 का विल्मा और 1995 का ओपल। वहीं, ये मैक्सिको की खाड़ी में आया 100 साल का सबसे बड़ा तूफान है। इरमा तूफान की वजह से अमेरिका और आसपास के देशों में 134 लोगों की मौत हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तापमान बढ़ने की वजह से ताकतवर तूफानों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्ट्रॉर्म या तूफान वातावरण में एक तरह का डिस्टर्बेंस होता है, जो तेज हवाओं के जरिए सामने आता है और उसके साथ बारिश, बर्फ या ओले पड़ते हैं। जब ये धरती पर होते हैं तो आम तूफान कहलाते है, लेकिन समुद्र से उठने वाले स्टॉर्म को हरिकेन कहते हैं।

अलीम डार ने अंतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान किया

पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डार ने शुक्रवार, 27 सितंबर को अंपायरिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है। वे पाकिस्तान के घरेलू सीजन के बाद 2025 में संन्यास लेंगे। डार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बारवर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके हैं। डार अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं। उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास अंपायरिंग में डेब्यू किया था। वे अब तक 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 T20 और पांच T20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी है। इसकी स्थापना 1909 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के रूप में की गई थी।

विश्व रेबीज दिवस 2024

हर साल 28 सितंबर को लोगों को अवेयर करने के लिए ‘वर्ल्ड रेबीज डे’ (World Rabies Day) मनाया जाता है। ग्लोबल एलायंस फॉर रेबीज कंट्रोल (GARC) द्वारा स्थापित और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त, इस दिन का उद्देश्य रेबीज से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देना और रोकथाम के महत्व को उजागर करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, साल 2024 के विश्व रेबीज दिवस की थीम “ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज” या ‘रेबीज की सीमाओं को तोड़ना’ है, जो घातक बीमारी के खिलाफ मुकाबले में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयासों को सामने लाता है।

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2024

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य, सूचना तक पहुंच और उसके कार्यान्वयन से संबंधित कानूनों के विस्तार की आवश्यकता के बारे में दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है। सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को स्वस्थ और समावेशी ज्ञान समाजों के लिए जानकारी मांगने, प्राप्त करने और प्रदान करने का अधिकार है।

प्रसिद्ध जैविक किसान और पद्म श्री पुरस्कार विजेता 'पप्पम्मल' का निधन हुआ

प्रसिद्ध जैविक किसान और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पप्पम्मल का शुक्रवार रात निधन हो गया। 109 वर्ष की उम्र में पप्पम्मल ने अंतिम सांस ली। वे तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की रहने वाली थीं। उनका जीवन कृषि और समाजसेवा को समर्पित रहा। पप्पम्मल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने और इसके महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह न केवल एक कुशल किसान थीं, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पप्पम्मल, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी की सक्रिय सदस्य भी थीं। पप्पम्मल की इस राजनीतिक भागीदारी ने भी उन्हें व्यापक पहचान दिलाई। वह अपने खेतों में बाजरा, दलहन, सब्जियों की खेती करती थीं और जैविक कृषि में रुचि होने की वजह से उन्होंने कई तरह के प्रयोग किए थे।

हैरी पॉटर एक्ट्रेस डेम मैगी स्मिथ का निधन हुआ

27 सितंबर को फिल्म ‘हैरी पॉटर’ और ‘डाउनटन एबे’ में काम कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस डेम मैगी स्मिथ का लंदन में निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मैगी का नाम हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था। ब्रिटिश मूल की मैगी ने अपने करियर में दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे। 1970 में ‘द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और 1978 मेंकैलिफोर्निया सुइट’ के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अपने नाम किया था। इसके अलावा, उन्हें स्टुअर्ट बर्ज द्वारा निर्देशित 1965 की कल्ट क्लासिक ‘ओथेलो’ के लिए भी ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। वह ‘द इम्पोर्टेंस ऑफ बीइंग अर्नेस्ट’ , ‘थ्री टॉल वुमन’ और ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘गोस्फोर्ड पार्क’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मैगी को साल 1990 में ‘लेटिस एंड लोवेज’ के लिए एक प्ले में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का टोनी पुरस्कार मिला। उन्हें नोएल कावर्ड की ‘प्राइवेट लाइव्स’ और टॉम स्टॉपर्ड की ‘नाइट एंड डे’ के लिए टोनी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.