Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

राज्यों से संबंधित योजनाएं 2020

योजनाराज्यविवरण
फाइव स्‍टार ग्रामीण डाक योजना उत्‍तराखंड सुदूरवर्ती गांवों में सार्वजनिक जागरूकता और डाक उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच
‘होम स्टे’ योजना उत्तर प्रदेश थारू गाँवों को जोड़ने के लिये
‘महाशरद मंच’ योजना महाराष्ट्र दिव्यांगजन के मुफ्त में सहायता उपकरण मुहैया कराने लिए
जगनन्ना जीवा क्रांति योजना आंध्र प्रदेश 45 से 60 साल की बीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक महिलाओं को सरकार की आर्थिक मदद
वाईएसआर निशुल्क फसल बीमा योजना आंध्र प्रदेश योजना के तहत 9.48 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के रूप में 1,252 करोड़ रुपये जमा किए गए
कृषि ऋण माफी योजना झारखंड 9.07 लाख किसानों के 50,000 रुपये तक के ऋण को माफ़ करने के लिए
“परिवर्तनम” योजना केरल मछुआरों की आजीविका में सुधार के लिए
ऑयल पाम परियोजना मणिपुर 200 हेक्टेयर भूमि पर पाम ऑयल की खेती का लक्ष्य निर्धारित
कलइगनर करुणानिधि जलपान योजना पुडुचेरी स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क जलपान की योजना
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान
महा आवास योजना महाराष्ट्र ग्रामीण इलाकों में 100 दिनों में 8.82 लाख घर बनवाए जाएंगे। यह 100 दिन 20 नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक होंगे।
पंजाब दिव्यांगजन शक्ति योजना पंजाब विकलांग व्यक्तियों के लिए
'महा पशुधन संजीवनी' योजना महाराष्ट्र पशुधन के इलाज की सुविधा घर पर उपलब्ध कराई जाएगी
Mukhyamantri Unnoto Godhan Prakalpa त्रिपुरा दूध उत्पादन में त्रिपुरा को आत्मनिर्भर करने के लिए
‘स्वास्थ्य साथी’ योजना पश्चिम बंगाल प्रत्येक आयु वर्ग के नागरिक को द्वितीयक व तृतीयक स्तर की देखभाल के लिये प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपए तक का बुनियादी स्वास्थ्य बीमा कवर
“कर्मई धर्म” योजना पश्चिम बंगाल 2 लाख बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी
ओरूणोदोई योजना असम राज्‍य के 18 लाख से अधिक परिवारों में से प्रत्‍येक के खाते में हर महीने कम से कम आठ सौ 30 रूपए जमा किए जाएंगे
जगन्नाथ थोडु आंध्र प्रदेश ब्याज मुक्त ऋण योजना
पर्यटन संजीवनी योजना असम 1 लाख रु से 20 लाख रु तक ऋण दिए जाएंगे
“स्व-निर्भरी नारी: आत्मनिर्भर असम” असम आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए
स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना तमिलनाडु 80 हजार सरकारी स्कूलों में लागू
डॉ. बी. आर .अंबेडकर एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पंजाब अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
‘मुख्‍यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ उत्तराखंड योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र आवंटित किया जाना है
एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना उत्तराखंड किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए
जगन्ना विद्या कनुका योजना आंध्र प्रदेश योजना के तहत राज्य सरकार 43.32 लाख सरकारी स्कूली छात्रों को स्कूल किट प्रदान करेगी
YSR Jala Kala योजना आंध्र प्रदेश लघु और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए
'YSR बीमा' योजना आंध्र प्रदेश बीपीएल परिवारों के लिए
“सुजल”, 'ड्रिंक फॉर टैप मिशन' योजनाओडिशा स्वच्छ पेयजल के लिए
भाग्यलक्ष्मी योजना कर्नाटक एलआईसी के बजाय डाक विभाग के माध्यम से योजना को लागू करने की मंजूरी
किसान सूर्योदय योजना गुजरात 7 लाख किसानों को सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक मिलेगी बिजली
डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम गुजरात राज्य की सभी 14,000-ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए
पथश्री अभियान पश्चिम बंगाल सड़क मरम्मत योजना
मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना उत्तर प्रदेश 19 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी
स्वामी विवेकानंद असम युवा सशक्तीकरण (SVAYEM) योजना असम लगभग 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए
मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश कुपोषित परिवारों को गाय
वाईएसआर सम्पूर्ण पोषण/सम्पूर्ण पोषण प्लस योजना आंध्र प्रदेश स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन
स्मार्ट राशन कार्ड योजना पंजाब पंजाब राज्य के किसी भी राशन डिपो से खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त करने का अधिकार
'गरिमा' योजना ओडिशा स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना
वाईएसआर आसरा योजना आंध्र प्रदेश महिला सशक्तीकरण के लिए
CAPEX योजना के तहत बैकयार्ड हार्टीकल्चर योजना जम्मू और कश्मीर किसान परिवार के किचन गार्डन में फलों के पांच-पांच पौधे(कम से कम तीन फलों के) लगाने के लिए
प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजना जम्मू-कश्मीर छात्रवृत्ति राशि 50,000 रूपये तक बढ़ाई
बालासाहेब ठाकरे सड़क दुर्घटना बीमा योजना महाराष्ट्र 72 घंटों तक 30 हजार रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी
“Arthika Spandana” कर्नाटक ऋण वितरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना गुजरात राज्य में महिलाओं के समूहों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश लाभार्थियों को चार हजार रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता
मोक्ष कलश योजना 2020 राजस्थान अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार आने-जाने के लिए समस्त व्यय का भुगतान देवस्थान विभाग करेगा
मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना असम पात्र उद्यमियों को वाहन की लागत का 25 प्रतिशत या 1 लाख रुपये, जो भी कम हो, की आर्थिक सहायता देगी
मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजनागुजरात प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह लेगी
परिवार पहचान पत्र योजनाहरियाणापहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों को योजनाओं का लाभ मिल जाएगा
महिला एंव किशोरी सम्मान व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजनाहरियाणाकमजोर महिलाओं और बच्चों के लिए
शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजनाछत्तीसगढ़तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना
इंदिरा वन मितान योजनाछत्तीसगढ़वनवासियों का समर्थन करने और आत्मनिर्भरता हासिल करने की पहल
ट्राइफेड की ट्राइफूड परियोजनामहाराष्ट्र के रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के जगदलपुरजनजातीयों की आय को बढ़ाना
पढाई तुहार पाराछत्तीसगढ़प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए
पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजनापंजाब1.74 लाख से अधिक छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए
औरुनोदोय योजनाअसमआवश्‍यक वस्‍तुएं खरीदने के लिए पात्र परिवारों को 830 रुपये प्रति महीने दिए जायेंगे
“वाईएसआर चेयुत्था” योजनाआंध्र प्रदेशSC-ST-BC और अल्पसंख्यक समुदाय की करीब 23 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा
कर्म साथी योजनाबंगालएक लाख युवाओं को सॉफ्ट लोन व सब्सिडी
बलराम योजनाओडिशाभूमिहीन किसानों को फसल ऋण
नवीन रोजगार छतरी योजनाउत्तर प्रदेशअनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए
गोधन न्‍याय योजनाछत्‍तीसगढसरकार मवेशी मालिकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से गाय का गोबर खरीदेगी और इससे जैविक खाद बनाएगी
समाधान से विकासहरियाणावन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की है।
वाईएसआर जगन्ना कॉलोनीज़आंध्र प्रदेश3 मिलियन मकानों के निर्माण
नेकर सम्मान योजनाकर्नाटकसरकार बुनकरों के लिए राहत योजना
मुख्यमंत्री घर घर राशन योजनादिल्लीपात्र लाभार्थियों को घर पर राशन पहुंचाने में मदद करना
ड्रीम केरलकेरलअनिवासी भारतीय के पुनर्वास के लिए
मुख्यमंत्री उद्यमिता विकास कार्यक्रमकेरलCOVID-19 महामारी के बीच स्टार्टअप और छोटे उद्यमियों को कार्यशील पूंजी की कमी और ऋण की उपलब्धता के मुद्दों के समाधान के लिए
मधु बाबू पेंशन योजनाओडिशावित्तीय मदद देने वाली योजना के लाभार्थियों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी शामिल किए जाने को मंजूरी
वन-स्टॉप शॉप योजना - ओएसएस(पहले सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम)राजस्थानफास्ट ट्रैक निवेश और क्षमता विस्तार, उद्योगों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा
बाल श्रमिक विद्या योजना उत्तर प्रदेश कामकाजी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सरकार 1200 रुपये प्रति माह तक का सालाना अनुदान देगी
इंदिरा रसोई योजना राजस्थान इस योजना के तहत, दिन में दो बार रियायती दर पर भोजन उपलब्ध होगा
पंचवटी योजना हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक विकास खंड में सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस पार्क और उद्यान स्थापित करेगी
जगन्नाण चेदोडु' (Jagananna Chedodu) योजनाआंध्र प्रदेशआजीविका जुटाने में असमर्थ टेलर्स, नाई और वॉशरमेन को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
महा परवाना योजनामहाराष्ट्रउद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए
निष्ठा विद्युत मित्र योजनामध्य प्रदेशग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सेवाए देंगे
मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार (Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar)त्रिपुरागर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण किट प्रदान करना
वाईएसआर कापू नेस्तमआंध्र प्रदेशकापू समुदाय की महिलाओं को 5 वर्ष की अवधि (15000 / - रुपये प्रति वर्ष) की वित्तीय सहायता
गौधन न्याय योजनाछत्तीसगढ़पशु मालिकों से गाय के गोबर को खरीदने के लिये
सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजनागुजरातसौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों की पेयजल आवश्यकता को नर्मदा के जल से पूरा किया जाना
शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजनामध्य प्रदेशजिसके तहत छोटे व्यापारियों या विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी के रूप में 10,000 रुपये दिए जाएंगे।
इंदिरा गांधी मात्र पोषण योजना राजस्थान दूसरी संतान के जन्म पर राजस्थान सरकार प्रसूता को छह हजार रुपये की सहायता राशि
जीवन अमृत योजना मध्य प्रदेश (COVID-19) महामारी से मुकाबला के लिए जरुरी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए
एफआईआर आपके द्वार मध्य प्रदेश एफआईआर कराने के लिए थाने नहीं जाना होगा
संबल योजना मध्‍य प्रदेश गरीबों की मदद के लिए
राजीव गांधी किसान न्याय छत्तीसगढ़ फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने तथा किसानों को कृषि सहायता प्रदान के उद्देश्य से
'मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना त्रिपुरा छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना हिमाचल प्रदेश रोज़गार योजना
स्नेह पोरोश पश्चिम बंगाल प्रवासियों को सहायता प्रदान करने के लिए
प्रोचेस्टा पश्चिम बंगाल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद करने के लिए
Matir Smristi पश्चिम बंगाल 6 जिलों की 50,000 एकड़ बंजर भूमि का इस्तेमाल करने के लिए
नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि झारखंड योजना कृषि-जल भंडारण इकाइयाँ बनाना
बिरसा हरित ग्राम योजना झारखंड दो लाख एकड़ से अधिक अनुपयोगी सरकारी परती भूमि का वनीकरण करना
पोतो हो खेल विकास योजना झारखंड राज्य भर में खेल मैदान विकसित करना
सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम तमिलनाडु कृषि भूमि को जानवरों के जोखिम से बचाने के लिए
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड राज्य में लौटे प्रवासी कामगारों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु
आत्मानबीरार गुजरात सहाय योजना गुजरात लॉकडाउन से प्रभावित छोटे दुकानदारों और स्वरोजगार के लिए
रोजगार सेतु मध्य प्रदेश उन लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जो बेरोजाग हो चुके हैं
सबको रोजगार मिलेगा मध्य प्रदेश मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किए जाएंगे
मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 50 लाख रुपये का विशेष स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश सरकार योजना के तहत, शहरी क्षेत्रों की महिलाएं घर पर मास्क बनाकर कमा सकती हैं
वाईएसआर निर्माण आंध्र प्रदेश सीमेंट प्राप्त करने में विभिन्न विभागों की सहायता के लिए
नवरत्नालु-पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम आंध्र प्रदेशसफेद राशन कार्ड वाले निर्धन को 1 रुपये में आवास स्थल का आवंटन किया जायेगा
उम्‍बारे आंगनवाडी गुजरात इसके अंतर्गत बच्‍चों के लिए डोरस्‍टैप आंगनवाडी की शुरूआत की गई
धनवंतरी योजना असम बाजार में अनुपलब्ध दवाएं सीधे रोगियों को घर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं
जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना आंध्र प्रदेश शुल्‍क प्रतिपूर्ति महाविद्यालयों के खातों के बजाए विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में
CMAST और CMAT योजनामणिपुरराज्य के खिलाड़ियों और कलाकारों के कल्याण के लिए
सतरंग, युवा हब और शिक्षुता(अपरेंटिसशिप) योजनाउत्तर प्रदेशराज्य में युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए
उत्तरायन योजनाअसमराज्य भर में 33 स्टेडियमों का निर्माण करने की योजना
छात्र स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजनाजम्‍मू-कश्‍मीरयोजना के अंतर्गत केन्‍द्र शासित प्रदेश में छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ बनाने के लिए विद्यालय स्‍तर पर उनकी नियमित जांच की जाएगी।
नाडु-नेदु योजनाआंध्र प्रदेश सभी सरकारी (सरकारी) अस्पतालों को आधुनिक बनाने के लिए
वाईएसआर कांति वेलुगु आंध्र प्रदेशबुजुर्गों की मुफ्त में आंखों की जांच
अटल किसान मजदूर कैंटीनहरियाणाकिसानों और मजदूरों को दस रुपये थाली की दर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा
जगन्नाथ वस्ति देवेना (जेवीडी)आंध्र प्रदेशछात्रों को छात्रावास और मेस के खर्च लिए 2,300 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजनाहिमाचलएलपीजी (तरल पेट्रोलियम पेट्रोलियम) कवरेज
इंटर्नशिप योजनाउत्‍तर प्रदेश10वीं, 12वीं और स्नातक कक्षाओं के छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए
YSR पेंशन कनुकाआंध्र प्रदेशडोरस्टेप पेंशन वितरण योजना
जनसेवक योजनाकर्नाटकविभिन्न सरकारी सेवाओं जैसे राशन कार्ड, वरिष्ठ नागरिक पहचान और स्वास्थ्य कार्ड, आदि की होम डिलीवरी
युवा स्वाभिमान योजनामध्य प्रदेशयुवाओं को दिए जाने वाले स्टाईपेंड को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है तथा युवाओं को 365 दिन का रोज़गार प्रदान करने का फैसला किया है।
शिव भोजन थाली योजनामहाराष्ट्रइस योजना के तहत निर्धन लोगों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध करवाया जायेगा।
कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजनाउत्‍तर प्रदेशइसके तहत उन किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनकी खेतों में काम करने के दौरान मौत हो जाती है या फिर वे विकलांग्ता के शिकार हो जाते हैं।
मुख्‍यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनाउत्‍तर प्रदेशयोजना के तहत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपये के कोष के साथ एक पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा।
यशस्विनी योजनागोवामहिला उद्यमिता के लिए
कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजनामध्य प्रदेश 1 अप्रैल से लागू होगी और प्रदेश के सभी 12.55 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा
2019↓
नेथान्ना नेश्थमआंध्र प्रदेशयोजना का उद्देश्य प्रत्येक हथकरघा बुनकर परिवार के लिए प्रति वर्ष 24,000 रुपये प्रदान करना
विजयमृतम और सहचरीकेरलविकलांग लोगों को सहायता देने के लिए
लॉ नेस्तम योजनाआंध्र प्रदेशवकीलों के लिए
वाईएसआर आसराआंध्र प्रदेश इस योजना में चिकित्सा करा चुके रोगियों को आराम के दिनों में रकम देने प्रावधान है।
महात्मा ज्योतिबा फुले लोन माफी योजनामहाराष्ट्रकिसानों की कर्जमाफी
ओडिशा लाइववेबल हैबिटेट मिशन(जगा मिशन)ओडिशाझुग्गी भूमि से सबंधित मिशन
जलसाथीओडिशासुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए
YSR मत्स्यकारा भरोसा योजनाआंध्र प्रदेशयह योजना मछुआरों के लिए लांच की गयी है। इस योजना के तहत 1,32,332 मछुआरों को अप्रैल से जून की अवधि तथा समुद्री प्रतिबन्ध के दौरान 10,000 रुपये की मौद्रिक राहत मिलेगी।
जीविका परियोजनाजम्‍मू कश्‍मीरजम्‍मू कश्‍मीर में ऊधमपुर जिला प्रशासन किसानों की आजीविका के लिए कृषि योग्‍य भूमि की सिंचाई और जल संरक्षण
मो परिवारओडिशा पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान तथा मुसीबत में ओड़िया लोगों की सहायता करना
कालिया योजनाउड़ीसाइस योजना के तहत राज्य के 92% कृषकों को कवर किया जाएगा
कृषक बंधु योजनापश्चिम बंगालयोजना के अंतर्गत, सभी गरीब किसानो को हर वर्ष 2 किस्तों में 5,000/- रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजनाझारखंडझारखण्ड सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजनाओड़िशाहस्तशिल्प विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा
सुनेत्र योजनाओडिशाराज्य के सभी नागरिकों के लिए आखों के मुफ्त इलाज का प्रावधान
जीवन संपर्क योजनाओडिशाराज्य सरकार द्वारा बच्चों तथा महिलाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करवाया जायेगा
अमा घरे एलईडी योजनाओडिशाराज्य खाद्य सुरक्षा योजना तथा केन्द्र खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हिताधिकारियों को मुफ्त में चार-चार बल्ब दिये जाएंगे
एक परिवार-एक नौकरी योजनासिक्किमराज्य के उस प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी
अथिकाड़ाबु अविनाशी भूजल पुनर्भरण योजनातमिलनाडु
अंचल अमृत योजनाउत्तराखंडइस योजना के तहत 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले ढाई हजार बच्चों सप्ताह में दो दिन 100-100 एमएल दूध मिलेगा
सूर्य शक्ति योजनागुजरातराज्य सरकार ने किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है
मेधा प्रोत्साहन योजनाहिमाचल प्रदेशकोचिंग प्रयोजन के लिए मेधावी छात्रों को 1 लाख रुपये तक सहायता प्रदान करने के लिए एचपी मेधा प्रोत्साहन योजना
इंदिरा गृह ज्योति योजनामध्य प्रदेशप्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की खपत किए जाने पर 100 रूपए के बिजली बिल की सुविधा
सार्वभौमिक वृद्धावस्था पेंशनबिहारयह योजना सभी वृद्धजनों पर सार्वभौमिक रूप से (चाहे वे किसी भी आर्थिक, सामाजिक एवं जातिगत स्तर पर हों) लागू होगी
अरूंधति योजनाअसमइस योजना के तहत विवाह के समय लड़की को निशुल्क सोना दिया जायेगा
मीठी क्रांति योजनाझारखंडइस योजना के तहत 1,207 किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे
मिशन बुनियाद योजनादिल्लीमिशन बुनियाद दिल्ली सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाई में कुशाग्र बनाने के लिए आरंभ किया गया अभियान है
मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजनाहरियाणामुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना 2019 के तहत जिन कारीगरों की वार्षिक पारिवारिक आय 15000 रुपए या इससे कम है| उन कारीगरों को इस योजना का लाभ प्रदान करवाया जाएगा
जल अमृत योजनाकर्नाटकयोजना में लोगों को पानी के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने और पानी की बर्बादी से बचने के तरीकों के लिए प्रेरित किया जाएगा
मुख्यमंत्री आवास योजनादिल्लीइस योजना के तहत ही झुग्गी वालों को झुग्गी के बदले फ्लैट दिए जाएंगे
आरोग्य श्री योजनातेलंगाना 2 लाख रुपये सालाना की स्वास्थ्य बीमा योजना
सशक्त महिला योजनाहिमाचल प्रदेशगाँव की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें organization और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए के लिए इस योजना को शुरु किया जा रहा है
प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसानहिमाचल प्रदेशइस योजना(शून्य लागत प्राकृतिक खेती) के अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक तथा प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
युवा संबल योजनाराजस्थानयुवा संबल योजना के तहत पुरुष आवेदकों को 3,000 रुपये / महीने मिलेंगे, जबकि महिलाओं और दिव्यंगों को 3,500 रुपये / महीने मिलेंगे
सरबत सेवा बीमा योजनापंजाबपंजाब के 43.18 लाख परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करेगी
उज्ज्वला दीदीओडिशातेल विपणन कंपनियां ओडिशा में उज्ज्वला योजना के तहत वितरित एलपीजी कनेक्शन का इस्तेमाल जारी रखना सुनिश्चित करने के लिये 10 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ‘उज्ज्वला दीदी’ का दर्जा देकर उन्हें ऊर्जा दूत बनायेंगी
खुशी योजनाओडिशाओडिशा सरकार ने पूरे राज्य में 17 लाख स्कूली छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने के लिए 'खुशी' नामक योजना का शुभारंभ किया है।
बांग्ला शश्य बीमा (बीएसबी)पश्चिम बंगालप्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को नुकसान से बचाने और बाजार की कीमतों के मामले में एक स्थिर आय प्रदान करने के लिए
दस्तक अभियानउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकार ने एक्यूट एन्सेफेलाईटिस सिंड्रोम (AES) तथा जापानी एन्सेफेलाईटिस (JE) रोग के लिए दस्तक अभियान लांच किया है। इस अभियान को यूनिसेफ की सहायता से लांच किया गया है।
ऑपरेशन खुमारजम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर में जिला प्रशासन राजौरी ने जिले के सभी 312 पंचायतों में “ऑपरेशन खुमार” नाम से एक एंटी ड्रग अभियान शुरू किया
मेरी फसल-मेरा ब्यौराहरियाणाकिसानों की सुविधा के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल की शुरूआत की है। पोर्टल शुरू होने से फसलों की बिक्री में पारदर्शिता आएगी
वह्लि डिक्री योजनागुजरातराज्य सरकार द्वारा लड़कियों के जन्म के अनुपात में सुधार के पक्ष में वह्लि डिक्री योजना (વહાલી દીકરી યોજના) शुरू की गई है
एसटीईएमआई (एसटी-सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डिअल इन्फ्रक्शन) कार्यक्रमगोवादिल का दौरा पड़ने वाले रोगियों को उनके जीवन को बचाने के लिए आगे के उपचार के लिए अस्पताल लाने से पहले थ्रोम्बोलिस किया जाता है
अम्मा ओडीआंध्र प्रदेशबीपीएल कार्ड धारक जो महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगी उन्हें सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की सालाना मदद दी जाएगी
बाइसाइकिल शेयरिंग स्कीमपुदुचेरीइस योजना के तहत पंजीकृत यूजर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बाइसिकल का उपयोग कर सकते हैं
ऑपरेशन मिलापदिल्ली पुलिस लापता बच्चों को ढूंढ कर उन्हें उनके परिवार को सौंपा गया
उत्कर्ष बांग्लापश्चिम बंगालयुवाओं का कौशल प्रशिक्षण
सबुज साथीपश्चिम बंगालछात्रों के लिए साइकिल
निर्माण कुसुमओडिशानिर्माण श्रमिकों के बच्चों की तकनीकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
उन्नति योजनाकर्नाटकएससी/एसटी समुदायों के उद्मियों की मदद के लिए
मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजनाअरुणाचल प्रदेश सशक्त किसान योजना में राज्य की तीन योजनाओं मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री कृषि मैकेनाईजेशन प्रोग्राम तथा चाय व रबड़ के लिए मुख्यमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रम को शामिल किया गया है।
बांग्लार बारी योजनापश्चिम बंगालआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए योजना के तहत 8 लाख 30 हजार घर बनाने का निर्णय किया है।
जलयुक्त शिवार अभियानमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाक़ों में पानी की समस्या दूर करने के लिए
मेडिसिन फ्रॉम द स्काईतेलंगानान के माध्यम से रक्त और टीकाकरण जैसी आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति देने के लिए
देश की पहली गार्बेज कैफे योजनाछत्तीसगढ़(अंबिकापुर)इसके तहत नगर निगम शहर के गरीब और घुमंतू लोगों को प्लास्टिक के बदले भोजन कराएगा
ऑपरेशन मुस्कानतेलंगाना 'ऑपरेशन मुस्कान'(मुस्कान) के दौरान लापता और बेसहारा बच्चों को बचाया गया है।
सेव ग्रीन, स्टे क्लीनपश्चिम बंगालहरियाली के संरक्षण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक जागरूकता अभियान
दीदी के बोलोपश्चिम बंगाललोग अपनी समस्याओं से जुड़ी शिकायत फोन करके दर्ज करा सकेंगे
मिशन शक्तिमहाराष्ट्र जनजातीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
मिशन शौर्यमहाराष्ट्रमाउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले जनजातीय पर्वतारोहियों को सम्मानित किया
वन सिटीजन वन ट्रीमेघालयपौधा रोपण के लिए
सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियानगुजरातमानसून से पहले जल भण्डारण स्थलों को गहरा किया जायेगा, जिससे वे अधिक मात्र में जल को भंडारित कर सकें
रायथु भरोसाआंध्र प्रदेशइस योजना को अन्नदाता सुखीभावा योजना के स्थान पर शरू किया गया है। इस योजना में राज्य सरकार किसानो को वार्षिक 12500 की निवेश सहायता प्रदान करेगी
अटल सौर कृषि पंप योजनामहाराष्ट्रइस योजना के तहत राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान करवाए जाएंगे
मिशन रीच आउटजम्मू और कश्मीरभारतीय सेना ने जम्मू में “मिशन रीच आउट” लांच किया है, इसका उद्देश्य क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनाहै।
मुख्‍यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजनाझारखंडयोजना के तहत, पैसा सीधे राज्य में किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित कियते जाएँगे
मुख्यमंत्री मदद योजनामध्य प्रदेशयोजना के तहत जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म तथा परिवार के सदस्य की मृत्यु पर सहायता प्रदान की जाएगी
लघु बचत प्रोत्साहन योजनाओडिशाउच्च रिटर्न के लालच में लोगों को संदिग्ध गैर-बैंकिंग निजी वित्तीय संस्थानों के साथ लेनदेन करने से रोकना
नावोद्यम योजनाआंध्र प्रदेशयोजना राज्य के हजारों बीमार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए एक संपूर्ण आउटरीच कार्यक्रम
ई-स्टेपकर्नाटकछात्र स्टार्ट-अप को सशक्त बनाने की पहल
विलेज वालंटियर सिस्टमआंध्र प्रदेशलोगों के घर तक सरकारी सेवा उपलब्ध करवाना
मो सरकारओडिशाशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए
स्कूल फगडाबामणिपुरसरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए
महात्मा गाँधी सरबत बीमा योजनापंजाबस्वास्थ्य बीमा योजना
सुपर 50महाराष्ट्रशैक्षणिक( युवा आदिवासी छात्रों के लिए) कार्यक्रम
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजनाहरियाणा प्रत्येक गरीब परिवार को 6000 रूपये की धनराशि सालाना
‘ममता’ योजनाओडिशाराज्य में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण
10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट हर रविवर, डेंगू पर वारदिल्लीडेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ मेगा 10-सप्ताहिक अभियान
मिशन मिलियन ट्रीगुजरातविश्‍व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून, 2019 को शुरू किए गए इस मिशन का समापन अहमदाबाद में 10,87,000 पौधों के रोपण के साथ हुआ
वाक टू वर्क ऑन वेडनेसडेजमेघालयअभियान फिट इंडिया मूवमेंट का एक हिस्सा है
गोद अभियानउत्‍तराखंडपोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषण मुक्ति हेतु
बाल बसेराउत्‍तराखंड ऋषिकेश(उत्तराखंड) के एम्स में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए
दाल पोषित योजनाउत्तराखंडहर उपभोक्ता के घर तक सस्ता राशन पहुंचाने के लिए
मुख्यमंत्री व्यपारी समुहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यपारी क्षत्रिपति बीमा योजनाहरियाणापंजीकृत छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए
गांव की ओर लौटेंजम्‍मू-कश्‍मीर कार्यक्रम के माध्‍यम से गांव के लोगों तक पहुंचने की पहल
गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिये सहायतातमिलनाडु पारंपरिक मछुआरों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने योग्य नौका प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य को 300 करोड़ रुपये जारी किये
अपोनर अपोन घरअसमएक परिवार के लिए उसके पहले घर की खरीद या निर्माण पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
विंग – वूमेन राइज़ टुगेदरकेरलआकांक्षी और स्थापित महिला उद्यमियों का समर्थन करना
YSR वाहन मित्र योजनाआंध्र प्रदेशलाभार्थियों को प्रतिवर्ष 10,000 रुपये का भत्ता प्रदान किया जायेगा
ऊर्जागिरीउत्तराखंड बिजली चोरी को रोकना और बचत करना
मो सरकारओडिशायह कार्यक्रम गांधीवाद सोच को बढ़ावा देता है। साथ ही, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयछत्तीसगढ़योजनाएं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से दूर कर पोषक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी
भावान्तर भरपाई योजनाहरियाणाबागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की एक अनूठी योजना
नाडु-नेडु कार्यक्रमआंध्र प्रदेशइस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में पहली से लेकर छठी कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरू करना है।
मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजनादिल्लीकच्ची कॉलोनियों और गांवों में सेप्टिक टैंक की मुफ्त सफाई करवाने
आओ स्कूल चलेजम्मू-कश्मीरजम्मू के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए
वर्चुअल क्लास परियोजनाउत्तराखंडराज्य में शिक्षकों की कमी का सामना कर रहे माध्यमिक विद्यालयों को वर्चुअल कक्षाओं और स्कूलों से जोड़ने की परियोजना
जय भीम मुख्यमंत्री योजनादिल्लीओबीसी तथा सामान्य श्रेणी के छात्रों को भी दिल्ली की ‘जय भीम मुख्यमंत्री योजना’ का लाभ मिलेगा, इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए छात्रों को वित्तीय सहायता दी जायेगी

राज्यों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

« Previous Next Chapter »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.