Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

जीआई टैग 2019

जीआई टैग अथवा भौगोलिक चिन्ह किसी भी उत्पाद के लिए एक चिन्ह होता है जो कुछ विशिष्ट उत्पादों (कृषि, प्राक्रतिक, हस्तशिल्प और औधोगिक सामान) को दिया जाता है। जोकि एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से उत्पन्न या निर्मित हो रहा है और यह सिर्फ उसकी उत्पत्ति के आधार पर होता है।

geographical indication India logo

आदर्श वाक्य - अतुल्य भारत की अमूल्य निधि

सबसे अधिक जीआई टैक कर्नाटक के पास हैं।

दार्जिलिंग की चाय पहला उत्पाद था जिसे भौगोलिक संकेतक मिला था। इसे सबसे पहले 2004 में जीआई टैग मिला था।

जीआई टैग 2019 निम्न प्रकार हैं -

उत्पादराज्य(जिले)
मरयूर गुडकेरल(इडक्की)
इरोड़ की हल्दीतमिलनाडु(इरोड)
सांगली की हल्दीमहाराष्ट्र(सांगली)
कंधमाल हल्दीओडिशा(कंधमाल)
सिरसी सुपारीकर्नाटक(येलापुरा, सिद्दापुरा एवं सिरसी)
तिरूर सुपारीकेरल(मलपपुरम)
वायानाड रोबस्टा काॅफीकेरल(वायानाड)
कूर्ग अराबिका काॅफीकर्नाटक(कोडागू)
चिकमगलूर अराबिका काॅफीकर्नाटक(चिकमगलूर)
बाबाबुदनगिरीज अराबिका काॅफीकर्नाटक(चिकमगलूर)
अराकू वैली अराबिका काॅफीआंध्र प्रदेश(विशाखापत्तनम)
हिमाचली काला जीराहिमाचल(किन्नौर)
चूली का तेलहिमाचल(किन्नौर, शिमला, कुल्लु)
कोल्हापुरी चप्पलमहाराष्ट्र(कोल्हापुर, सोलापुर, सांगली और सतारा) और कर्नाटक(धारवाड़, बगलकोट, बीजापुर और बेलगाम)
कोडाइकनाल मलाई पूंडू (कोडाईकनाल हिल लहसुन)तमिलनाडु(कोडाइकनाल)
जीराफूल(चावल की प्रजाति)छत्तीसगढ़
थिरूबुवनम रेशम साड़ियांतमिलनाडु
पथमाडाई मैटतमिलनाडु
पलानी पंचामृतमतमिलनाडु(पलानी)
ताव्होहोपुआनमिजोरम
मिजो पौन्चेई, रंगीन मिजो शाॅलमिजोरम
ओडिशा रसगुल्लाओडिशा
डिंडीगुल के तालेतमिलनाडु
कंडांगी साड़ियांतमिलनाडु
श्रीविलिपुट्टूर पल्कोवा(मिठाई)तमिलनाडु
‘ग्रीन’ और ‘व्हाइट’ चायदार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल)
« Previous Next Chapter »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.