Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

24 January 2025

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति प्रबोवो इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ भी बैठक करेंगे। भारत और इंडोनेशिया के बीच गहरे और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। एक व्यापक रणनीतिक भागीदार के रूप में इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इस बार देखने को मिलेंगी कुल 26 झांकियां

76वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की विविधता और सांस्कृतिक समावेशिता को दर्शाने वाली विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयार की गई हैं। इस बार झांकियों का थीम है- ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’। परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की अनूठी थीम वाली झांकियां शामिल होंगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये झांकियां भारत की विविध क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। इस वर्ष, परेड का खास आकर्षण यह है कि तीनों सेनाओं की सशक्त और सुरक्षित भारत थीम वाली एक झांकी इस परेड में भाग लेगी। परेड में, मौसम विभाग भी पहली बार अपनी झांकी निकालेगा।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (INCOIS) को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2025 के लिए चुना गया

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (INCOIS) को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2025 के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान और नि:स्वार्थ सेवा को मान्यता देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। पुरस्कार के तहत संस्था के लिए 51 लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र तथा व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) की स्थापना 1999 में हैदराबाद, तेलंगाना में की गई थी। INCOIS भारत की आपदा प्रबंधन रणनीति का अभिन्न अंग है, जो समुद्र से संबंधित खतरों के लिए शुरुआती चेतावनी देने में कुशल है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में हिन्दू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में हिन्दू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले के तहत 200 से भी अधिक सेवा करने वाली संस्थाओं को एक मंच पर लाने का काम किया गया है। हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान, गुजरात ने 23 से 26 जनवरी तक वस्त्रापुर जीएमडीसी ग्राउंड में इस मेले का आयोजन किया है। इसमें 11 कुंडी समरसता यज्ञशाला, देश के 11 से ज्यादा मुख्य मंदिरों के लाइव दर्शन, 15 से ज्यादा मुख्य मंदिरों की प्रतिकृतियां, कुंभ मेला दर्शन, गंगा आरती, आदिवासी संस्कृति प्रदर्शित करने वाले वनवासी गांव आदि हैं। इससे पहले 2018 में यह मेला लगा था।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 'भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुमान और माप' रिपोर्ट जारी किया

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 'भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुमान और माप' शीर्षक से एक व्यापक रिपोर्ट जारी की है। यह संसाधनों को संरेखित करने एवं उपयुक्त विकास रणनीतियों को अपनाने में मदद कर सकता है। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुमान 2022-23 में राष्ट्रीय आय का 11.74% है। जिसका मतलब है कि 2022-23 में डिजिटल अर्थव्यवस्था जीडीपी में लगभग 31.64.94 लाख करोड़ रुपये ( लगभग 402 बिलियन अमेरिकी डॉलर) थी। डिजिटल-सक्षम उद्योग, जिसमें सूचना एवं संचार से संबंधित सेवाएं, दूरसंचार (जिसे पारंपरिक रूप से आईसीटी क्षेत्र कहा जाता है), और इलेक्ट्रॉनिक घटकों, कंप्यूटरों और संचार उपकरणों का निर्माण शामिल है, सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, जो जीवीए का 7.83% है। रिपोर्ट के अनुमानों के आधार पर, भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर समग्र अर्थव्यवस्था की तुलना में लगभग दोगुनी होने की उम्मीद है, जो 2030 तक राष्ट्रीय आय का लगभग पांचवां भाग योगदान देगी। अल्पावधि में, सबसे उच्च वृद्धि डिजिटल मध्यस्थों और प्लेटफार्मों की वृद्धि से होने का अनुमान है, इसके बाद उच्च डिजिटल प्रसार और अर्थव्यवस्था के बाकी हिस्से का डिजिटलीकरण होगा। 2022-23 में, डिजिटल अर्थव्यवस्था में 14.67 मिलियन श्रमिकों का योगदान था, जो भारत की अनुमानित कार्यबल का 2.55% है।

गणतंत्र दिवस : बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बाॅर्डर पर शुरू किया “OPS Alert” अभ्यास

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 दिन का “OPS Alert” अभियान शुरू किया है। यह अभ्यास 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान BSF सीमा पर गश्ती और चौकसी सख्त रखेगी और सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेगी। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपनी सभी चौकियों और निगरानी क्षेत्रों में यह अभियान चलाया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के दौरे पर पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) रवि गांधी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को नदी किनारे और बिना बाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस अभियान में सुरक्षा अभ्यास के साथ-साथ सीमा के पास रहने वाले लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत चौथे स्थान पर

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश माना गया है। भूटान को इस इंडेक्स में सबसे नीचे 145वें स्थान दिया गया है। 2024 ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की तुलना में दुनिया के शीर्ष चार देशों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान जो 2024 में 9वें स्थान पर था, 2025 की रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ गया है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स को 2006 से हर साल ग्लोबलफायरपावर.कॉम वेबसाइट द्वारा जारी किया जाता है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 145 देशों की सैन्य शक्ति की तुलना भूमि, समुद्र और हवा में युद्ध करने की उनकी क्षमताओं के आधार पर करता है।

थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली

पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड में 23 जनवरी से समलैंगिक विवाह को कानून मान्यता मिल गई। 2001 में नीदरलैंड समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाला पहला देश बना था। इसके बाद 30 से अधिक देशों ने इस विवाह को मान्यता दी है। हालांकि, भारत में सेम सेक्स मैरिज गैर-कानूनी है। भारत में हिन्दू, जैन, बौद्ध और सिक्ख धर्म के लोगों के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम-1955 है। वहीं ईसाईयों के लिए क्रिश्चयन मैरिज एक्ट-1872 और मुस्लिम अपने धार्मिक कानून मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत शादी करते हैं। इन सभी कानूनों के अनुसार, सिर्फ पुरुष और महिला के बीच ही शादी हो सकती है।

शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर 'शॉन करन' को चुना है। शॉन करन पिछले साल पेंसिलवेनिया में ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे थे। न्यूयॉर्क के रहने वाले शॉन करन ने सीक्रेट सर्विस के नेवार्क फील्ड ऑफिस में एक स्पेशल एजेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ स्पेशल डिपार्टमेंट में भी काम किया है। हालांकि करन ने सीक्रेट सर्विस के किसी भी हेडक्वार्टर में काम नहीं किया है। उन्हें एक एजेंट से सीधे डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है।

वर्ल्ड डेटा लैब: 2050 तक वैश्विक खपत में भारत की हिस्सेदारी 16% होगी

वर्ल्ड डेटा लैब द्वारा प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक क्रय शक्ति समता के आधार पर भारत की वैश्विक खपत में 16% हिस्सेदारी होने का अनुमान है। 2050 में, वैश्विक खपत हिस्सेदारी में भारत के उत्तरी अमेरिका से पीछे होने का अनुमान है। अनुमान है कि 2050 में उत्तरी अमेरिका की वैश्विक खपत में हिस्सेदारी 17% होगी। वर्ल्ड डेटा लैब द्वारा हाल ही में “निर्भरता और जनसंख्या में कमी: नई जनसांख्यिकीय वास्तविकता के परिणामों का सामना करना” शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की गई। क्रय शक्ति समता मुद्रा रूपांतरण की दर को संदर्भित करती है जो विभिन्न मुद्रास्फीति दरों के कारण देशों के बीच मूल्य अंतर को समाप्त करके विभिन्न मुद्राओं की क्रय शक्ति को समान बनाती है। वर्ल्ड डेटा लैब की रिपोर्ट के अनुसार 1997 में वैश्विक खपत में भारत की हिस्सेदारी 4% थी जो बाद में 2023 में बढ़कर 9 प्रतिशत हो गई और 2050 में बढ़कर 16% होने की उम्मीद है।

भारतीय लघु फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित किया

भारतीय लघु फिल्‍म अनुजा ने ऑस्‍कर 2025 में सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म- लाइव एक्‍शन श्रेणी में नामांकन हासिल कर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि प्राप्‍त की है। अनुजा फिल्‍म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्‍स और सुचित्रा मट्टई ने किया है। अनुजा फिल्‍म नौ साल की एक लड़की की कहानी है, जो अपनी बहन पलक के साथ जीवन के परिवर्तनकारी अवसरों का सामना करती हैं। यह दुनियाभर में लड़कियों के संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्‍म है।

हैदराबाद में राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान के 40वें स्‍थापना दिवस पर की गई विजन नेक्‍सट प्‍लेटफार्म की शुरूआत

हैदराबाद में राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान के 40वें स्‍थापना दिवस पर विजन नेक्‍सट प्‍लेटफार्म की शुरूआत की गई। यह संस्‍थान वस्‍त्र मंत्रालय के अंतर्गत आता है। विजन नेक्‍सट यांत्रिक और भावनात्‍मक मेधा पर आधारित देश का पहला फैशन मंच है, जिसका उद्देश्‍य देश के फैशन और खुदरा कपड़ा बाजार से संबंधित अनूठी जानकारी उपलब्‍ध कराना है। संस्‍थान की हैदराबाद इकाई की निदेशक मालिनी दिवाकला ने कहा कि विजन नेक्‍सट से अंतर्राष्‍ट्रीय एजेंसियों पर निर्भरता कम होगी और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कपड़ा के क्षेत्र में भारत की पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सकेगा।

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई

लद्दाख में 23 जनवरी से खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत हुई। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की 19 टीमें 5 दिनों तक दो खेलों- आइस हॉकी और आइस स्केटिंग में कॉम्पिटीशन करेंगी। इस साल खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का आयोजन 2 हिस्सों में होगा। पहला हिस्सा लद्दाख में हो रहा है, जबकि दूसरा हिस्सा 22-25 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर (जिसमें स्कीइंग जैसे खेल शामिल हैं) में आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा दल 78 एथलीटों और सहयोगी स्टाफ का है। वहीं हरियाणा से 62, लद्दाख से 52 और महाराष्ट्र से 48 लद्दाख संस्करण में मुकाबला करेंगे। लद्दाख दूसरी बार शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा। यह शीतकालीन खेलों का 5वां संस्करण है।

जय सबरवाल को वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज में दूसरी रैंक हासिल की

भारत के युवा घुड़सवार जय सिंह सबरवाल ने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज की बी कैटेगरी में दूसरी रैंक हासिल की है। रूस के एला वीटा कस्टेलिक (0.12 अंक) के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं, इक्वाडोर के जुआन फ्रेंसिसको (2.71 अंक) तीसरे नंबर पर रहे। इस प्रतियोगिता में 27 देशों के 183 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। 15 साल के जय ने पिछले साल 2024 में आयोजित अलग-अलग टूर्नामेंट में 23 मेडल जीते हैं। इनमें 14 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मुंबई के रहने वाले जय ने महज 4 साल के अंदर बड़े टूर्नामेंट में 35 से 40 मेडल जीत लिए हैं। उन्होंने साल 2021 में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया।

पराक्रम दिवस

हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर पराक्रम दिवस मनाया जाता है। इस पराक्रम दिवस को मनाए जाने की शुरुआत नेताजी की 125वीं जयंती से हुई थी। 23 जनवरी, 2025 में नेताजी की 128वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. उनके पिता जानकीनाथ बोस एक सफल वकील थे, जबकि उनकी माँ का नाम प्रभावती था। बचपन से ही सुभाष चंद्र बोस के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल थी। नेताजी का प्रमुख योगदान तब देखा गया जब उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिंद फौज का गठन किया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। उनके नारे, जैसे “जय हिंद” और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा”, आज भी हर भारतीय को प्रेरित करते हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.