Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 January 2025

पीएम मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक-इन-ओडिशा कॉन्क्लेव’ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह ओडिशा स्थित भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक-इन-ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है, ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक-इन-ओडिशा कॉन्क्लेव’ ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित एक प्रमुख वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन है, जिसका उद्देश्य राज्य को पूर्वोदय विजन के केंद्र और भारत में एक प्रमुख निवेश गंतव्य और औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। ओडिशा का लक्ष्य दो दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करना है, जिसमें 3.5 लाख रोजगार सृजन का अनुमान है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के देहरादून में एक भव्‍य समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल महज एक खेल आयोजन नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच बताया। 38वें राष्ट्रीय खेल रजत जयंती वर्ष के दौरान उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसमें 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

राष्ट्रपति सुबियांतो के भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच 5 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने 26 जनवरी 2025 को भारत की अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। 23-26 जनवरी 2025 तक की उनकी भारत यात्रा, 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा थी। वह 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च स्तरीय वार्ता की, जिसके दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौता ज्ञापन इस प्रकार हैं:

  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग।
  • भारतीय तटरक्षक बल और इंडोनेशियाई तटरक्षक बल के बीच समुद्री सुरक्षा और संरक्षा पर समझौते का नवीनीकरण।
  • भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी के लिए फार्माकोपिया आयोग और इंडोनेशियाई खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण के बीच पारंपरिक चिकित्सा गुणवत्ता आश्वासन में सहयोग।
  • डिजिटल विकास के क्षेत्र में सहयोग।
  • 2025-28 की अवधि के लिए दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम।

कर्तव्य पथ पर बेस्ट झांकी का परिणाम आया सामने, 40 फीसदी वोट के साथ यूपी की ‘महाकुंभ’ झांकी टॉप पर

कर्तव्य पथ पर इस बार मंत्रालयों के साथ राज्यों की झांकी लोगों को खूब पसंद आई। लेकिन इन सब में किस झांकी ने लोगों का मन सबसे ज्यादा मोहा इसका भी परिणाम आ गया है। दरअसल, यूपी की ‘महाकुंभ’ झांकी लोगों की पहली पसंद रही। गणतंत्र दिवस पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी ने ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड कैटेगरी’ में पहला स्थान प्राप्त किया। 40 फीसदी वोट के साथ उत्तर प्रदेश पहले और 35 फीसदी वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर रहा। गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी इस बार ‘महाकुंभ’ पर थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला पहला राज्य बना

बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी की अगुवाई में बिहार के सभी जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बिहार ग्रामीण लीग (बीआरएल) का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग की खास बात है कि यह उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्हें अभी तक जिला या राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस कदम के साथ बिहार राज्य ग्रामीण क्रिकेट लीग आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। इस लीग में 13 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। चयनित खिलाड़ियों को बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए बड़े मंच प्रदान किए जाएंगे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गणतंत्र दिवस पर 4 कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी सरकार की चार कल्याणकारी योजनाओं- रायथु भरोसा, इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा, इंदिराम्मा इंदलू और नए राशन कार्ड का शुभारंभ किया। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री रेड्डी ने नारायणपेट जिले के चंद्रवंच गांव में की। रेवंत रेड्डी कोडंगल विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और चंद्रवंच गांव इसी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
रायथु भरोसा- पात्र किसानों को कृषि योग्य भूमि के लिए प्रति एकड़ 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा- भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को सालाना 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इंदिराम्मा इंदु- बेघर, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए एक आवास योजना। उन्हें घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। सरकार ने 2024-2025 में 22,500 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ 4,50,000 घर बनाने का लक्ष्य रखा है।

जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार के लिए नामित हुई किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’

आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह फिल्म जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में नामित हुई है। इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा 14 मार्च 2024 को होने वाले समारोह में की जाएगी। साल 2024 में जापान में रिलीज हुई 204 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को टॉप 5 फिल्मों में जगह मिली है। यह फिल्म अब क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ जैसी मशहूर फिल्मों के साथ मुकाबला करेगी।

जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए डीपीआईआईटी और जेकेईडीआई ने किया समझौता

जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (JKEDI) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता स्टार्टअप्स को सहयोग और समर्थन प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह समझौता “जम्मू-कश्मीर कनेक्ट” नामक कार्यक्रम के दौरान हुआ जिसे JKEDI के बारी-ब्रह्मणा कैंपस में आयोजित किया गया था। DPIIT और JKEDI के बीच हुए इस समझौते का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप इंडिया इकोसिस्टम को अधिक पहुंच और पहचान दिलाना है। इसके तहत स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, ज्ञान का आदान-प्रदान और बुनियादी ढांचे का समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, बाजार से जुड़ाव, फंडिंग नेटवर्क तक पहुंच और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

हरियाणा में पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर बुधवार से अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

हरियाणा में पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 7 दिवसीय महोत्सव के दौरान 2 फरवरी तक मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा 4 फरवरी तक तीर्थ स्थल पर सरस मेला भी आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री धूमन सिंह ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड आदि बद्री से लेकर रन ऑफ कच्छ तक सरस्वती नदी के मार्ग पर स्थित सभी ऐतिहासिक तीर्थों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।

सर्बिया में मिलोस वुसेविक ने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा देने घोषणा की

सर्बिया में मिलोस वुसेविक ने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा देने घोषणा की है। उन्‍होंने पिछले साल नवंबर में एक रेलवे स्टेशन की छत गिरने की घटना के बाद कई महीनों तक चले विरोध-प्रदर्शनों के बाद यह घोषणा की। इस दुर्घटना में उत्तरी शहर नोवी सैड में कम से कम 15 लोग मारे गए थे। बेलग्रेड में एक प्रमुख यातायात चौराहे पर विद्यार्थियों और किसानों के द्वारा दिन भर जाम लगाए जाने के एक दिन बाद वुसेविक ने इस्तीफा दिया है।

इसरो ने किया अपना ऐतिहासिक सौवां प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सेटैलाइट एन.वी.एस.-02 का सफल प्रक्षेपण किया। इसे जी.एस.एल.वी.-एफ-15 प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया। सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से यह इसरो का सौंवा ऐतिहासिक प्रक्षेपण है।

सिक्किम के सोरेंग जिले में शुरू किया गया जैविक मत्‍स्‍य पालन

सिक्किम के सोरेंग जिले में जैविक मत्‍स्‍य पालन शुरू किया गया है। यह देश का पहला जैविक मत्‍स्‍य केन्‍द्र बन गया है। केन्‍द्रीय पशु और मत्‍स्‍य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने हाल ही में इसकी शुरुआत की। जैविक मत्‍स्‍य पालन केन्‍द्र में हानिकारक रसायनों, एंटी-बॉयोटिक और कीटनाशकों का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता और स्‍वस्‍थ पारिस्थितिकी के अनुसार, मत्‍स्‍य पालन पर ध्‍यान दिया जाता है।

बहुभाषी शासन के लिए भाषिणी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला त्रिपुरा पहला पूर्वोत्तर राज्य बना

त्रिपुरा सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. माणिक साहा के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग (डीआईबीडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, जो त्रिपुरा की समृद्ध क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ाने और शासन में इन भाषाओं का उपयोग करके नागरिकों की डिजिटल भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के राज्य के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। समझौता ज्ञापन संबंधी हस्ताक्षर समारोह अगरतला के प्रज्ञा भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला- 'भाषिणी राज्यम' के दौरान हुआ, जिसका उद्घाटन त्रिपुरा के माननीय आईटी मंत्री श्री प्रणजीत सिंह रॉय ने किया। भाषिणी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका लक्ष्य 22 भारतीय भाषाओं में सभी लोगों के लिए निर्बाध संचार और इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करना है। भाषिणी का उद्देश्य ध्वनि को माध्यम बनाकर डिजिटल और साक्षरता के बीच की खाई को पाटना है।

भारतीय तटरक्षक बल और इंडोनेशियाई तटरक्षक बल ने समझौते को तीन साल के लिए बढ़ाया

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और इंडोनेशिया तटरक्षक बल (बदान कीमानन लौट रिपब्लिक इंडोनेशिया-बाकामला) ने 27 जनवरी, 2025 को तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में दूसरी उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) के दौरान समुद्री सुरक्षा और सहयोग पर अपने समझौते (एमओयू) को अगले तीन साल के लिए बढ़ाया। बैठक का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक जनरल परमेश शिवमणि और बाकामला के प्रमुख वाइस एडमिरल इरवांस्याह ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ किया, जो समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अंतर्गत 24-28 जनवरी, 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के CEO बने शैलेश कुमार दावे

सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के फाउंडर और लंबे समय से CEO रहे श्रीधर वेम्बू ने अपना पद छोड़ दिया है और अब वे कंपनी के चीफ साइंटिस्ट के तौर पर काम करेंगे। अब श्रीधर वेम्बू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप-टेक पर फोकस्ड रिसर्च और इनोवेशन पर काम करेंगे। वहीं, दूसरे को-फाउंडर टोनी थॉमस जोहो US को लीड करेंगे। राजेश गणेशन कंपनी के मैनेज-इंजन डिवीजन को लीड करेंगे, जबकि मणि वेम्बू जोहो डॉट कॉम डिवीजन को लीड करेंगे। 2021 में श्रीधर वेम्बू को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। जोहो एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जो क्लाउड-बेस्ड बिजनेस एप्लिकेश एंड टूल्स का एक सेट प्रोवाइड करती है। कंपनी की स्थापना 1996 में श्रीधर वेम्बू और टोनी थॉमस ने की थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में है।

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन हुआ

केंद्र सरकार ने 27 जनवरी को अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए नाम शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया है। कमेटी में दो अन्य सदस्य के तौर पर वित्त और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिवों को शामिल किया गया है। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है। राजीव के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। नाम शॉर्टलिस्ट होने के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इसमें से मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त के नाम तय करेगी। चयन समिति में पीएम के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। नए कानून के लागू होने के बाद ये पहली बार होगा जब इसके तहत किसी मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन किया जाएगा।

हिमाचल के सक्षम को ‘यंगेस्ट मैप जीनियस’ खिताब

हिमाचल प्रदेश के 5 साल के सक्षम ठाकुर ने गूगल मैप पर असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए ‘यंगेस्ट मैप जीनियस ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता है। OMG ने 27 जनवरी की शाम को ही सक्षम के नाम की घोषणा कर कुल्लू के डीसी तोरुल एस रवीश को इसकी सूचना दी। सक्षम मात्र 5-10 सेकेंड में दुनिया के किसी भी देश को मैप पर ढूंढ लेता हैं। इस अवॉर्ड के लिए पहले OMG की टीम ने सक्षम का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया, फिर कुल्लू के डीसी से भी सक्षम का इंटरव्यू करवाया गया। डीसी के इंटरव्यू के बाद सक्षम को ‘यंगेस्ट मैप जीनियस ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

मैडिसन कीज़ ने 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल खिताब जीता

संयुक्त राज्य अमेरिका की मैडिसन कीज़ ने 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता महिला एकल खिताब जीता। यह मैडिसन कीज़ का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब था। संयुक्त राज्य अमेरिका की 29 वर्षीय मैडिसन कीज़ ने फाइनल में बेलारूस की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराया। फाइनल 25 जनवरी 2025 को रॉड लेवर एरिना में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ओपन कैलेंडर वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता है।

मानुष और दीया चितले ने 2025 राष्ट्रीय टीटी चैम्पियनशिप एकल खिताब जीता

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मानुष शाह और दीया चितले ने गुजरात के सूरत के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित यूटीटी 86वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीता। यूटीटी 86वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 19-26 जनवरी 2025 तक सूरत में किया गया था।

अमेलिया केर को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित किया है। 24 वर्षीय अमेलिया केर यह सम्मान पाने वाली पहली कीवी खिलाडी बन गईं हैं। 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए, अमेलिया ने व्हाइट फर्न्स को उनके पहले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया। आईसीसी अवार्ड्स 2024 का समापन आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी की घोषणा के साथ होगा।

लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती

महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वदेशी आंदोलन के ध्वजवाहक लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी के दिन 1865 में ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के तत्कालीन फरीदकोट जिले के ढुडीके में हुआ था। उनके पिता मुंशी राधा कृष्ण एक सरकारी स्कूल शिक्षक थे और माता गुलाब देवी थीं। पंजाब केसरी के रूप में प्रसिद्ध लाला लाजपत राय का अक्टूबर 1928 में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से निधन हो गया था। पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब वे साइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.