Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

25 January 2025

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध क्षेत्र निगरानी प्रणाली-संजय की शुरूआत की

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में युद्ध क्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)-संजय की शुरूआत की। यह निगरानी प्रणाली युद्ध क्षेत्र की पारदर्शिता में वृद्धि करेगी और इसके अत्‍याधुनिक सेन्‍सर भविष्‍य के युद्धों की बेहतर तस्‍वीर देने में सक्षम होंगे। यह प्रणाली इस वर्ष मार्च से भारतीय सेना में तीन चरणों में शामिल की जाएगी। इस प्रणाली की मदद से विशाल भूमि सीमाओं की निगरानी करने आक्रमणों को रोकने और युद्ध की स्थिति का सटीक विश्‍लेषण करने में मदद मिलेगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह प्रणाली खुफिया तंत्र और निगरानी को कई गुना बढ़ा देगी। इसके शामिल होने से भारतीय सेना में डेटा और नेटवर्क संचालन की दिशा में नई शुरूआत होगी। संजय प्रणाली को देश में ही भारतीय सेना तथा भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड ने संयुक्‍त रूप से विकसित किया है। इस प्रणाली को 2 हजार 402 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है। कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में संजय प्रणाली मुख्‍य आकर्षण रहेगी। संजय एक स्वचालित प्रणाली है, जो सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से जानकारी को एकीकृत करती है और उन्हें सुरक्षित सेना डेटा नेटवर्क और सैटेलाइट संचार नेटवर्क पर युद्धक्षेत्र की निगरानी परिदृश्य बनाने के लिए संबद्ध करती है।

जॉन रेडक्लिफ अमरीका के खुफिया विभाग सीआईए के नये प्रमुख होंगे

जॉन रेडक्लिफ अमरीका के खुफिया विभाग-सीआईए के नये प्रमुख होंगे। अमरीकी संसद के उच्‍च सदन -सीनेट ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। श्री जॉन पहले नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुख रह चुके हैं।

WEF 2025 : दुनिया के 25 देश प्लास्टिक प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ हुए एकजुट

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2025 की वार्षिक बैठक में सात और देश ग्लोबल प्लास्टिक एक्शन पार्टनरशिप (GPAP) से जुड़ गए हैं। अब इस पहल में शामिल देशों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। नए सदस्य देशों में अंगोला, बांग्लादेश, गैबोन, ग्वाटेमाला, केन्या, सेनेगल और तंजानिया शामिल हैं। ये देश वैश्विक प्लास्टिक कचरे को कम करने, टिकाऊ सामग्रियों को बढ़ावा देने और रीसाइक्लिंग सिस्टम को मजबूत करने पर काम करेंगे ताकि पृथ्वी को स्वच्छ और हरित बनाया जा सके। ग्लोबल प्लास्टिक एक्शन पार्टनरशिप (GPAP) की निदेशक क्लेमेंस श्मिड हैं। GPAP अब तक 3.1 बिलियन डाॅलर का निवेश जुटा चुका है और कचरा प्रबंधन के अनौपचारिक कामगारों के लिए सुरक्षित नौकरियां बनाई हैं। यह पहल प्लास्टिक कचरे को कम करने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (जो हर साल 1.8 बिलियन टन होता है) को घटाने में भी देशों की मदद कर रही है। बता दें कि हर साल 6 मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक कचरा महासागरों में पहुंचता है जबकि उससे दोगुना जमीन को प्रदूषित करता है। यह प्लास्टिक कचरा पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता और मानव जीवन पर गंभीर प्रभाव डालता है।

भारत मानव पनडुब्बी ‘अंडरवाटर सबमर्सिबल’ को लॉन्च करेगा

भारत अपने ‘डीप ओशन मिशन’ के तहत समुद्र में 500 मीटर की गहराई पर अपने पहले मानवयुक्तअंडरवाटर सबमर्सिबल’ का लॉन्च करेगा। ‘अंडरवाटर सबमर्सिबल’ गहरे समुद्र में चलने वाला मानवयुक्त वाहन होता है। इस साल यह ‘सबमर्सिबल’ 500 मीटर की गहराई तक काम करेगा और अगले साल तक 6,000 मीटर की गहराई तक पहुंचने का लक्ष्य है। डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे गहरे समुद्री क्षेत्रों में रिसर्च और इनोवेशन के लिए लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य समुद्री (जलीय) संसाधनों का पता लगाना और देश की समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। साथ ही, जैव धातुओं का पता लगाना और समुद्री जैव विविधता के सतत विकास भी इसका उद्देश्य है। इस मिशन का प्रबंधन भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने

23 जनवरी को फियाना फेल पार्टी के नेता माइकल मार्टिन को दूसरे कार्यकाल के लिए आयरलैंड गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। आयरलैंड में 29 नवंबर, 2024 को हुए चुनाव में माइकल मार्टिन की पार्टी ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी, जो पूर्ण बहुमत से कम था। माइकल मार्टिन अगुवाई में फियाना फेल पार्टी के एलांयस के पक्ष में 95 और विपक्ष में 76 वोट मिले। मार्टिन अब एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसमें फियाना फेल उसके लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी फाइन गेल और स्वतंत्र सांसद शामिल होंगे।

ट्रम्प ने क्रिप्टोकरेंसी कार्यकारी समूह बनाने को मंजूदी दी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 जनवरी को क्रिप्टोकरेंसी कार्यकारी समूह बनाने को मंजूरी दी। कार्यकारी समूह मार्केट स्ट्रक्चर, कंज्यूमर प्रोटेक्शन और रिस्क मैनेजमेंट सहित विभिन्न मामलों पर रिपोर्ट देगा। यह समूह डिजिटल परिसंपत्ति से जुड़ी नीति पर सलाह देगा। साथ ही क्रिप्टो कानून के लिए संसद के साथ मिलकर काम करेगा। डिजिटल परिसंपत्ति में बिटकॉइन, डिजिटल टोकन और स्टेबलकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी शामिल होंगी।

मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इन धार्मिक स्थानों पर होगी शराबबंदी- 1. उज्जैन, 2. मैहर, 3. दतिया, 4. पन्ना, 5. मंडला, 6. मुलताई, 7. मंदसौर, 8. ओरछा, 9. चित्रकूट, 10. अमरकंटक, 11. महेश्वर, 12. ओंकारेश्वर, 13. मंडलेश्वर, 14. सलकनपुर, 15. बांदकपुर, 16. कुंडलपुर, 17. बरमानकला, लिंगा और बरमानखुर्द। हालांकि निमाड़ के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित महेश्वर और मंडलेश्वर नगर में पहले से शराब दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध है। 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले 2017 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने नर्मदा किनारे बसे शहरों को शराबबंदी क्षेत्र घोषित कर दिया था।

राकेश कादियान का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

जिला जेल नूंह (हरियाणा) पर कार्यरत एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने दो दिन के अंदर-अंदर विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करके भारतीय तिरंगा फहराया है। इस तरह से 45 वर्ष की आयु में विश्व का पहला पर्वतारोही बनने पर कादियान का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 21 साल की लगातार सर्विस और 45 की उम्र में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले वह विश्व के पहले पर्वतारोही हैं।

मनोज सिन्हा ने 'ब्रिक्स यूथ काउंसिल आंत्रप्रेन्योरशिप रनअप' कार्यक्रम का उद्घाटन किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 24 जनवरी को IIM जम्मू में 'ब्रिक्स यूथ काउंसिल आंत्रप्रेन्योरशिप रनअप' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच इनोवेशन और आंत्रप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित करना है। इसमें शामिल यूथ को ब्रिक्स देशों के विशेषज्ञों, निवेशकों और उद्यमियों से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के 50 से अधिक स्टार्टअप ने टूरिज्म, फूड टेक्नोलॉजी, हर्बल कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सेक्टर्स में अपने इनोवेशन्स और प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया।

RBI ने जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर मौद्रिक जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। नियमों का अनुपालन नहीं करने पर जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक पर तीन करोड 31 लाख रूपये, कैनरा बैंक पर एक करोड 60 लाख 60 हजार रूपये और बैंक ऑफ इंडिया पर एक करोड रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

हरियाणा: बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के ‘सम्मान संजीवनी’ ऐप का शुभारंभ किया

हरियाणा की महिला और बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के ‘सम्मान संजीवनी’ ऐप का शुभारंभ किया। ऐप में इस योजना में दी जा रही सुविधाओं को ट्रैक किया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ समय पर मिलता रहे।

जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में शामिल

24 जनवरी को ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है। जय शाह के अलावा सौरव गांगुली को भी इसमें शामिल किया गया है। वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होने वाली मीटिंग में खेल के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा करेगा। वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड में 13 मेंबर्स शामिल हैं। इसकी अध्यक्षता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा करेंगे। अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट शामिल हैं। MCC ने पिछले साल वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स फोरम का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा क्रिकेटर्स ने खेल के बारे में चर्चा करने के लिए भाग लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए माइकल क्लार्क

23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। क्लार्क ने 2015 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने 12 साल के करियर में उन्होंने टेस्ट में 8,643 और वनडे में 7,981 रन बनाए।

भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने मलेशिया में 9वांँ जोहोर अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता

भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में 9वां जोहोर अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। इनियन ने अंतिम दौर में वियतनाम के ग्रैंडमास्‍टर न्‍गुयेन वान हूये को हराया। तमिलनाडु में इरोड के 22 वर्षीय ग्रैंडमास्‍टर इनियन ने 9वें दौर में 8 दशमलव 5 अंक हासिल किए। इस टूर्नामेंट में आठ देशों के 84 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। इनि‍यन पन्‍नीरसेलवम ने टूर्नामेंट में चार अंतरराष्‍ट्रीय मास्‍टर्स और एक ग्रैन्‍ड मास्‍टर को मात दी।

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस

भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय बालिका दिवस, लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण पर फोकस करने के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण अवसर है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में शुरू किए गए इस दिवस का मक़सद, लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाना और एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां वे लिंग भेदभाव की बाधाओं के बग़ैर आगे बढ़ सकें। बालिकाओं की शिक्षा, उनके अधिकार और उन्‍हें विकास के सभी अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गयी थी। राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2025 का विषय है-उज्‍जवल भविष्‍य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.