Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

28 January 2025

समान नागरिक संहिता-यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया, जहां यह कानून लागू हुआ है। गोवा में औपनिवेशिक काल से यूसीसी के नियम लागू थे और 1961 में इसके भारत का हिस्सा बन जाने के बाद भी ये लागू रहे। इसके लागू होने से विवाह, तलाक, बिना विवाह के साथ रहने यानी लिव-इन रिलेशनशिप, लिव-इन से अलग होने, उत्तराधिकार आदि का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो जाएगा। अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य, साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों पर लागू। सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड- 2024’ को लागू किए जाने पर नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण किया। इस पोर्टल में पंजीकरण कराने वाले मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले नागरिक बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि 2022 के चुनाव से एक दिन पहले सीएम धामी ने यूसीसी की घोषणा की थी।

भारत-चीन संबंधों के 75 साल : इस साल फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा

भारत और चीन ने इस साल गर्मियों से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री की 26-27 जनवरी को चीन यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस दौरान विदेश सचिव ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से मुलाकात की। यह कदम 2025 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उठाया गया है। गौरतलब है मानसरोवर यात्रा 2020 से बंद थी। वहीं दोनों देशों ने सीधी हवाई सेवाओं को फिर शुरू करने की दिशा में काम करने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने यह माना कि 2025 में उनके राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर का उपयोग आपसी समझ और विश्वास बहाल करने के लिए किया जाना चाहिए।

बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति चुनाव जीता

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। वे 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के शुरूआती आंकड़ों से पता चलता है कि लुकाशेंको को 86 दशमलव आठ दो प्रतिशत वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी अन्य उम्मीदवारों, सर्गेई सिरानकोव, ओलेग गेदुकेविच, अन्ना कनोपत्सकाया और अलेक्जेंडर खिजन्याक ने क्रमशः तीन दशमलव दो एक प्रतिशत, दो दशमलव शून्‍य दो प्रतिशत, एक दशमलव आठ छह प्रतिशत और एक दशमलव सात चार प्रतिशत वोट हासिल किए। यह चुनाव प्रत्यक्ष चुनावों के माध्यम से होता है, और 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाता है।

लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के नए डायरेक्टर बने एम मोहन

26 जनवरी को ISRO चीफ वी. नारायणन ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के मौजूदा डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) और वैज्ञानिक एम. मोहन को ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। एम मोहन 2008 में चंद्रयान-1 मिशन में मून इम्पैक्ट प्रॉब (MIP) प्रोजेक्ट के सिस्टम लीडर थे। मोहन की उपलब्धियों को 2016 में ISRO परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड और 2010 में इसरो मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने GSLV प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया और 2018 में पूरे हुए दो मिशन - GSLV-F08/GSAT-6A और GSLV-F11/GSAT-7A - के मिशन डायरेक्टर रहे। वे क्रायोजेनिक अपर स्टेज (CUS) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, LPSC के मेटेरियल्स और मैन्युफैक्चरिंग एंटिटी के डिप्टी डायरेक्टर, और VSSC के स्पेस कैप्सूल रिकवरी प्रोजेक्ट (SRE-2) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहे हैं।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1320 मेगावाट के खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई की वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) घोषित करने के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

सार्वजनिक क्षेत्र के लघु रत्न उद्यम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1320 मेगावाट वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र (केएसटीपीपी) की पहली इकाई के वाणिज्यिक संचालन की तिथि (सीओडी) की घोषणा के साथ भारत की बिजली उत्पादन क्षमता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। केएसटीपीपी की 2x660 मेगावाट (1320 मेगावाट) की पहली इकाई की वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) 25 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि में घोषित की गई है। इस उपलब्धि के साथ खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र (केएसटीपीपी) उत्तर प्रदेश (64.7%), राजस्थान (21.3%), उत्तराखंड (3.9%) और गैर-आवंटित क्षेत्रों (10.1%) को पक्के तौर पर बिजली की आपूर्ति शुरू कर देगा।

भारतीय रेलवे ने रेल-नेटवर्क के 23,000 किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को किया अपग्रेड

भारतीय रेलवे ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति बढ़ाने के लिए रेल नेटवर्क के 23 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को अपग्रेड करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अतिरिक्त, एक सौ 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति के लिए 54 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक अपग्रेड किया गया है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि यह व्यवस्थित वृद्धि विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है और रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को बढ़ाती है। ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण में उच्च गति के संचालन के लिए पटरियों को मजबूत करना, सटीक संचार के लिए उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम का कार्यान्वयन और सुरक्षा बढ़ाने और जोखिमों को कम करने के लिए कमजोर स्थानों पर बाड़ लगाना शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उच्च-स्तरीय टीम तैनात की

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता के लिए पुणे, महाराष्ट्र में एक उच्च स्तरीय टीम तैनात की है। गिलियन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है जो मांसपेशियों में अचानक सुन्नता और कमजोरी दोनों का कारण बनती है, जिसमें अंगों में गंभीर कमजोरी, दस्त आदि शामिल हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने बनाया खास नैनोमटेरियल, मानव कोशिकाओं और पर्यावरण में आसानी से लगाएगा पारे का पता

आईआईटी गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने 27 जनवरी को बताया कि उन्होंने एक खास तरीके का नैनोमटेरियल विकसित किया है जो पारे जैसे खतरनाक धातु का सटीक तरीके से पता लगा सकता है। यह तकनीक न केवल मानव शरीर की कोशिकाओं में बल्कि पर्यावरण में भी पारे की मौजूदगी का पता लगाने में मदद करेगी। पारा एक जहरीला धातु है जो दूषित पानी, भोजन, हवा या त्वचा के संपर्क से शरीर में प्रवेश कर तंत्रिका तंत्र, किडनी और दिल जैसे अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने एक खास धातु हैलाइड पेरोवस्काइट नैनोक्रिस्टल्स तैयार किए हैं जो पारे की पहचान करने के साथ-साथ मानव कोशिकाओं को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते। नैनोक्रिस्टल्स बहुत संवेदनशील हैं और पारे की थोड़ी-सी मात्रा का भी पता लगा सकते हैं। ये नैनोक्रिस्टल्स एक खास तरह की हरी रोशनी उत्सर्जित करते हैं जिससे पारे का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

स्मृति मंधाना एक बार फिर आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी चुनी गईं और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह

स्मृति मांधना को 2024 के लिए आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी और पुरुषों में जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है। मांधना ने चौथी बार आईसीसी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है। बुमराह ने भी पिछले साल एकदिवसीय विश्‍वकप और कई महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट श्रृंखलाओं में शानदार गेंदबाजी की थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.